Agni veer news

Agni veer news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Agni veer news, Media/News Company, nawada. ., Bihar Sharif.

10/04/2025

सदन में सीतामढ़ी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में बनाने की मांग पर mlc अशोक यादव का हुआ अभिनंदन!

*नवादा में बेलगाम चोरों का आतंक नवादा DEO का गाड़ी को उड़ा ले गया चोर*😱🤭🤭😱नवादा के  रामनगर इलाके से चोरी हुई इस गाड़ी पर श...
13/03/2025

*नवादा में बेलगाम चोरों का आतंक नवादा DEO का गाड़ी को उड़ा ले गया चोर*😱🤭🤭😱

नवादा के रामनगर इलाके से चोरी हुई इस गाड़ी पर शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) का बोर्ड लगा था। गाड़ी के मालिक रोह प्रखंड की तेलरी गांव निवासी आकाश कुमार ने बताया कि उन्होंने रात में गाड़ी रामनगर के पास खड़ी की थी।

सुबह जब वे देखने आए तो गाड़ी गायब थी। यह स्कॉर्पियो शिक्षा विभाग के कार्यालय में उपयोग की जाती थी और इसमें शिक्षा पदाधिकारी यात्रा करते थे।हालांकि मिली जानकारी के अनुसार रोह प्रखंड की तेलरी गांव के आकाश कुमार इस गाड़ी के मालिक हैं और खुद ही वो इस गाड़ी को चलाते हैं. उसने अपनी इस स्कॉर्पियो को शिक्षा विभाग कार्यालय में सौंपा था.वही इस इस मामले को पुलिस जाँच में जुट गई है।

12/03/2025

गोलू कुमार और रंजन कुमार..मोटरसाइकिल पे सवार थे. दोनों मंनझवे के निवासी है, एक का हालत खराब है...दोनों अपने भाई थे..

08/03/2025

आज महिला दिवस के दिन मेंसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के मुखिया ने दी सभी महिलाओं को बधाई

नाम-मीना देवी , घर-कटघरा,  पति- वाल्मीकि सिंह,,,जिला- नवादा,,प्रयाग- राज गए थे .नहीं  मिल रहे..please contact 9523993741...
30/01/2025

नाम-मीना देवी , घर-कटघरा, पति- वाल्मीकि सिंह,,,जिला- नवादा,,प्रयाग- राज गए थे .नहीं मिल रहे..please contact 9523993741, घरवालों का रो कर बुरा हाल हो गया है..

पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर अभी कुछ देर पहले अपराधी सोनू-मोनू ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है।हालांकि इस हमले में...
22/01/2025

पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर अभी कुछ देर पहले अपराधी सोनू-मोनू ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है।

हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, इस घटना का अंजाम उस समय दिया गया है जब अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र के हि नौरंगा गांव के दौरे पर थे।

नौरंगा गांव का हि रहने वाला है अपराधी सोनु मोनू।
गिरोह के लोगों ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर करके ताला लगा दिया था। जब इस बात की खबर अनंत सिंह को हुई तो वे अपराधी के घर पहुंचे........ ऐसा बताया जा रहा है कि, अनंत सिंह को घर पर देखकर दोनों भाई सोनू-मोनू फायरिंग करने लगे।

हालांकि इस गोलीबारी में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए हैं। गोलीबारी के बाद सोनू-मोनू फरार हो गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

गोलीबारी की घटना के बाद नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

महाकुंभ में सेक्टर 19 तुलसी मार्ग स्थित विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के शिविर में लगी भीषण आग। 20-25 गैस सिलिंडर लगातार ...
19/01/2025

महाकुंभ में सेक्टर 19 तुलसी मार्ग स्थित विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के शिविर में लगी भीषण आग। 20-25 गैस सिलिंडर लगातार ब्लास्ट हुए।
अत्यंत दुखद घटना मेले में आए सभी श्रद्धालुओं की ईश्वर रक्षा करें।

18/01/2025

कौआकोल के दुमुहान गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार (राजस्व अधिकारी) समेत सिरदला के अंचल नाजिर अनुज कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत😭😭

09/01/2025

नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत..

02/01/2025

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर 2 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया कि वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे!

02/01/2025

नवादा में रहस्मय तरीके से गायब हुई 05 वर्षीय बच्ची ,परिजनों में मचा कोहराम

मामले की जांच में पहुंची पुलिस!

मेसकौर. सहवाजपूर सराय !
02/01/2025

मेसकौर. सहवाजपूर सराय !

Address

Nawada. .
Bihar Sharif
805129

Telephone

+919523993741

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agni veer news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Agni veer news:

Share