Agni veer news

Agni veer news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Agni veer news, Media/News Company, nawada. ., Bihar Sharif.

16/09/2025

NDA कार्यकर्ता सम्मेलन Anant singh के आगमन से नज़ारा अद्भूत!

नवादा जिला अंतर्गत जिला अवधि पूर्ण पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक नवादा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के बीच भावपूर्ण व...
10/09/2025

नवादा जिला अंतर्गत जिला अवधि पूर्ण पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक नवादा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के बीच भावपूर्ण विदाई दी गई।

पुलिस कार्यालय में आयोजित इस विदाई समारोह में उनके द्वारा किए गए अथक सराहनीय कार्य को सराहा गया एवं उनके आने वाले उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।

27/08/2025

नवादा में मॉबलिंचिंग ,डायन बताकर भीड़ ने मारपीट कर पति का किया हत्या ,पत्नी की हालत गम्भीर

दोनों को नग्न किया ,सिर मुंडन कर पेशाब पिलाया और जूते -चप्पल का माला पहनाकर मुहल्ला घुमाया

112 पुलिस की मौजूदगी में हुआ वारदात ,रात्रि में छोड़कर निकल लिए

दीपक कुमार:-

नवादा : बिहार के नवादा से इस वक्त बड़ी घटना सामने आ रही है ,जहां एक पति -पत्नी को मुहल्लेवालों ने डायन बताकर मॉबलिंचिंग का अंजाम दिया गया है। जिसमें पति की मौत हो गयी है वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी है। यह पुरा मामला नवादा जिला के हिसुआ थानाक्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है। मुहल्ले के लोगों ने 60 वर्षीय गया मांझी एवं उनकी पत्नी को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया है। बताया गया है कि दोनों को सिर मुंडन कर सिर में चुना लगाया और पेशाब पिलाया ,फिर जूते चप्पल का माला पहनाया और बुरी तरह मारते -पीटते पुरा मुहल्ला घुमाया।

हालांकि इस घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को मंगलवार की रात्रि में हीं दिया गया। मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ को देख कार्रवाई और स्थानीय थाना को सूचना दिए बेग़ैर कन्नी कटाकर निकल लिए। बाद में मामला ईतना बिगड़ा कि मारपीट में पति की जान चली गयी ,वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी है। बताया गया है कि बुधवार की सुबह में मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर लिया गया था, तभी सूचना हिसुआ थाना को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा ,वहीं जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या कहती है एसआई : हिसुआ थाना में पदस्थापित एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि डायन बताकर मुहल्लेवासियों ने मारपीट किया और दोनों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। मारपीट में गया मांझी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गया वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है। मुहल्लेवासियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर लिया है। सूचना मिली की सिर मुंडन कर जूते -चप्पल का माला पहनाकर पुरे मुहल्ले में भी घुमाया गया। शव और जख्मी महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

नवराष्ट्र पुस्तकालय, नावाडीह, कौआकोल, नवादा: समाजसेवी उत्तम को मिला केशरी नंदन स्मृति सम्मान                  आज दिनांक ...
25/08/2025

नवराष्ट्र पुस्तकालय, नावाडीह, कौआकोल, नवादा:
समाजसेवी उत्तम को मिला केशरी नंदन स्मृति सम्मान
आज दिनांक 25/08/2925 सोमवार को भाकपा अंचल कमीटि की बैठक कुमुद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कर जनसेवी उत्तम कुमार को उन्हें जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मगही मंडप, नवादा की ओर से केशरी नंदन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह और पारस कुमार सिंहा ने कार्यकताओं की बैठक में समर्पित किया। इस बैठक में पार्टी की रणनीति तय की गई और जन सेवा की संस्थापना के माध्यम से महत्वपूर्ण आंदोलनों के क्रियान्वयन पर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। पारस कुमार सिंहा ने कहा कि हम मेहनतकशों की आवाज हैं और उनके लिए समेशा संघर्षरत रहेंगे। नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम गरीबों की मांग को गीत, नाम और नाटक के माध्यम से सत्ता तक पहुँचाएंगे। मौके पर उपस्थित कवि, कलाकार, लेखक और बुद्धिजीवियों की एक बड़ी जामात को उपेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, रामदेव राम, जगदीश पंडित, अरुण कुमार, पारस विश्वकर्मा, वासुदेव महतो, सूर्यदेव प्रसाद, कुमुद कुमार, रिनेन्दू सुमन सहित दर्जनाधिक लोगों की उपस्थित में यह बैठक दिवंगत साथियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर समाप्त हुई।
धन्यवाद ज्ञापन इप्टा के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने किया।
निवेदक
कुमुद कुमार
सचिव
भाकपा,शाखा सचिव, नावाडीह पंचायत
25/08/2025

बिना भाग दौड़ के👎👇📱फोन द्वारा घर बैठे अपना आईटीआर  फाइल कराएं | ** अपना आईटीआर कराने के लिए "TAXXHUB" से अभी संपर्क करें...
19/06/2025

बिना भाग दौड़ के👎👇
📱फोन द्वारा घर बैठे अपना आईटीआर फाइल कराएं |
** अपना आईटीआर कराने के लिए "TAXXHUB" से अभी संपर्क करें।
☎ कॉल/व्हाट्सएप: 7827665561
** शेयर जरूर करें🙏

आवश्यक सूचना।Leshi SinghInformation & Public Relations Department, Government of Bihar
18/06/2025

आवश्यक सूचना।

Leshi Singh
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

नवादा ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पखवारा पूर्व  शनिवार को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) , नवादा के प्रांगण म...
07/06/2025

नवादा ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पखवारा पूर्व शनिवार को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) , नवादा के प्रांगण में प्रातः 6 बजे से निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डायट के प्राचार्य विनय कुमार सिंह चौधरी ने किया । योग प्रशिक्षक डॉ. राजू रंजन कुमार के निर्देशन में प्रारंभ योग प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन विभिन्न आसनों , प्राणायामों एवं मुद्राओं का परिचय कराया गया और असाध्य से असाध्य रोगों पर काबू पाने के तरीके बताये गए । खासकर डायविटीज , ब्लड्प्रेसर , साइटिका , थायरायड , गैस्टिक , जोड़ों का दर्द , रीढ़ की बीमारी आदि के लिए अलग-अलग आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया । गीत-संगीत से भरपूर इस योग प्रशिक्षण का लाभ हर उम्र के महिला पुरुष और बच्चों ने उठाया । योग का प्रारंभ डायट प्राचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और उपस्थित योगाभ्यासियों को स्वस्थ सुंदर , दीर्घायु एवं क्रियाशील होने की कामना की । नामचीन चिकित्सक डॉ सुनीति कुमार ने कहा कि डॉ . राजू रंजन कुमार के निर्देशन में चलने वाले इस शिविर का लाभ प्रत्येक लोगों को उठाना चाहिए क्योंकि इनकी संप्रेसनियता, ग्येयता और कलात्मकता से सभी आसन सुलभ और प्रभावी हो जाते हैं । योग का अभ्यास करने वालों में मुख्य रूप से अवधेश कुमार , रामलखन प्रसाद , रामबिलास प्रसाद , रामरूप प्रसाद यादव , मथुरा पासवान , चन्द्रिका प्रसाद , राकेश कुमार , सुरेश प्रसाद , विशाल कुमार , सुमन कुमारी वर्मा , अंकिता कुमारी , प्रतिमा कुमारी , सुप्रिया कुमारी , कुमारी किरण प्रभात , डॉ राजेश रंजन समेत दर्जनों लोग शामिल हुए ।

06/06/2025

पकरीबरावां के कचना मोड़ पर पर भीषण सड़क हादसा तीन की मौत। मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ से जुड़ा है जहां गुरुवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई बताया जाता है कि पकरीबरावां के शांति नगर के दशरथ मिस्त्री के पुत्र राजू कुमार एवं भरत मिस्त्री के पुत्र अमित कुमार अपने एक अन्य दोस्त शेखपुरा जिले के शुंभका गांव निवासी रविन्द्र शर्मा के पुत्र विकास कुमार के साथ अपनी दोपहिया पल्सर बाइक से विशनपुर गांव गए थे वापस लौटने के दौरान लगभग 11 बजे रात्रि को तीखे मोड़ पर ट्रक में सीधा टक्कर मार दिया जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई मृतक की पहचान दशरथ मिस्त्री के पुत्र राजू कुमार एवं भरत मिस्त्री के इकलौते पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इधर मृतक की पहचान घंटों देर से होने के बाद लगभग 12 बजे रात्रि को हुई इधर घटना की सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को मिली परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां पहुंचे जहां परिजनों के करुण चीत्कार से स्वास्थ्य केंद्र का माहौल गमगीन हो गया हर कोई दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की नसीहत देते दिखाई दिए वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया बतादे की मृतक राजू दशरथ मिस्त्री का बड़ा पुत्र था जबकि अमित अपनी मां का दुलारा इकलौता पुत्र था वहीं विकास भी भाइयों में सबसे बड़ा था जवान बेटे की मौत के बाद परिवार के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है हर कोई ईश्वर की इस लीला पर कोसते नजर आ रहे हैं।

05/06/2025

नवादा में रास्ते को लेकर दो सगे भाईयों में खूनी संघर्ष , एक पक्ष के 3 लोग घायल ।

नवादा, मेसकौर.मध्य विद्यालय कटघरा में गुरुवार को बाल संसद का चुनाव किया गया. यह प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक रही. एचएम...
29/05/2025

नवादा, मेसकौर.
मध्य विद्यालय कटघरा में गुरुवार को बाल संसद का चुनाव किया गया. यह प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक रही. एचएम राकेश कुमार राजेश ने चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी. दीपक कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया. विद्याभूषण कुमार, रोहित कुमार, रिंकू कुमार, सुनील कुमार, रविरंजन कुमार, अनुपम कुमारी और शीतल कुमारी को निर्वाचन, पीठासीन, मतदान और मतगणना पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी. अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अहम भूमिका निभायी. बच्चों को लोकतंत्र की जानकारी दी. कक्षा पांच से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने मतदाता बनकर मतपत्र से मतदान किया. बच्चों ने पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा. बताते चलें कि मध्य विद्यालय कटघरा में गुरुवार को बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ. प्रधानाध्यापक राकेश कुमार राजेश और शिक्षक दीपक कुमार एवं विद्याभूषण कुमार की निगरानी में मतदान शांतिपूर्वक कराया गया. प्रचार-प्रसार, मतदाता सूची, मतदान सामग्री और छात्रों की अर्धसैनिक बल जैसी भूमिका ने चुनाव को विशेष बना दिया. रवि कुमार, निशाकर कुमार, अरुण कुमार, कौशल कुमार व सुहानी कुमारी ने सुरक्षा कर्मी की भूमिका निभायी. विभा कुमारी को प्रधानमंत्री और नेहा कुमारी को उपप्रधानमंत्री चुना गया. अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों में शिक्षा मंत्री अंशु कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री रिंकी कुमारी, स्वच्छता एवं जल मंत्री आयुषी कुमारी, पर्यावरण मंत्री अमित कुमार, खेलकूद मंत्री ब्यूटी कुमारी शामिल हैं. चुनाव केंद्र को तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था, जिससे बच्चों में देशभक्ति और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का संचार हुआ. मतदान के बाद विजयी छात्र-छात्राओं को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया. सभी शिक्षकों ने विजेताओं को बधाई दी.

24/05/2025

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शनिवार अहले सुबह हुए ताबड़तोड़ गोलीकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. सूत्रों के मुताबिक दोपहर बाद वाराणसी में इलाज के दौरान 35 वर्षीय मंटू सिंह की मौत हो गई. इससे पहले व्यवसायी विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, जबकि वीरेंद्र सिंह यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस वारदात में एक ही परिवार के छह लोग निशाना बने, जिनमें कई की हालत अब भी गंभीर है!

19/05/2025

: नवादा:चिमनी भट्टे पर काम करने वाला मजदूर पर जीते 4 करोड़ रुपये ,खुशी में रो पड़ी माँ ,
किस्मत का ताला खोलने के लिए प्रयास जरूरी है, इसी प्रयास ने बिहार के नवादा के अमीपुर गांव के रहने वाले एक युवक को करोड़पति बना दिया है। युवक का नाम मिथुन कुमार है जिसने रविवार को ड्रीम-11 में टीम बनाकर ये रुपये जीते हैं। आसपास के लोगों को पता चला तो सोमवार (19 मई, 2025) को लड़के को घर से हटाना पड़ा।
ईंट-भट्टे पर काम किया, ट्रक भी चलाया : फिलहाल मिथुन कुमार का परिवार खुशी में है। मिथुन की मां जरिया देवी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उनका बेटा पिछले करीब सात सालों से ड्रीम-11 खेल रहा था। वह ईंट-भट्टे पर काम करता था। बाद में ट्रक चलाने लगा। उन्होंने ड्रीम-11 खेलने से कई बार बेटे को मना भी किया था। हालांकि वह चुपचाप गेम खेलता रहा।

अकेले की बच्चों की परवरिश : जरिया देवी एक तरफ चार करोड़ रुपये को लेकर खुश थीं, तो दूसरी ओर वे भावुक भी नजर आईं। उन्होंने बताया कि 15 साल पहले ही उनके पति का देहांत हो गया था। पति के जाने के बाद उन्होंने अकेले ही किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश की। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। ईंट-भट्टे पर काम करके घर चल रहा था।

तीन बेटों में सबसे छोटा है मिथुन : अब बेटे की इस जीत से इस परिवार की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। मां ने कहा कि तीन बेटे हैं जिसमें से मिथुन सबसे छोटा है। बताया जाता है कि मिथुन ने रविवार (18 मई, 2025) को राजस्थान और पंजाब की टीम बनाई थी। इस टीम ने मिथुन की तकदीर बदल दी। नवादा के रहने वाले मिथुन टीम बनाने में तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 1183.5 अंक मिले। मैच समाप्ति के बाद पता चला कि उन्होंने चार करोड़ रुपये जीत लिए हैं। अब इस खबर के आने के बाद गांव में लोग मिथुन से मिलने पहुंच रहे हैं। हालांकि परिजनों ने मिथुन को कहीं दूसरे जगह भेज दिया है।

Address

Nawada. .
Bihar Sharif
805129

Telephone

+919523993741

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agni veer news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Agni veer news:

Share