
23/12/2023
"शहीद अनिल महतो अमर रहें"💐
"शहीद पहलवान काशीनाथ यादव अमर रहें"💐
"शहीद टाटी नरसंहार के आठो शहीदों अमर रहें"💐
~:टाटी नरसंहार शहीदों का शहादत दिवस:~
दिनांक~26 दिसम्बर 2023,
स्थान~इंटर विद्यालय ससबहना, ग्राम-ससबहना, शेखपुरा
मुख्य अतिथि- आदरणीय अशोक महतो जी
इस कार्यक्रम में आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं।🙏
सरदार अशोक महतो जी के आह्वान पर आप सभी लोग इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ।
इन शहीदों का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है। इनके विचारों पर चर्चा होनी चाहिए। इनके अधूरे सपनों को साकार करने की आवश्यकता है। जिससे कि "निर्भीक जनता, विकसित शेखपुरा" का सपना साकार हो सके। खासकर युवा वर्ग के लोगों को भी अपनी भागीदारी दिखानी होगी। सभी लोग एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएँ।
जय भारत, जय बिहार, जय सरदार 🙏
Ashok Mahto Ranjeet Kumar 🙏🙏