17/07/2025
बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत श्री कुंदन कुमार,जिला पदाधिकारी, नालंदा के निर्देशानुसार सभी संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा अपने अपने बाढ संभावित क्षेत्रों में माईकिंग के माध्यम से लोगों को बाढ़ से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
लोकाईन, जीराईन, सकरी एवं कुम्भरी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण दिनांक-16.07.2025 के रात्रि एवं दिनांक-17.07.2025 को हिलसा, एकंगरसराय, करायपरसुराय, अस्थावां एवं बिन्द अंचल अंतर्गत कुल-10 स्थानों यथा ग्राम-कोरथू, लालाविगहा, धूरीविगहा, गुलडिया विगहा, सदरपुर, बरहोग, गोविन्दपुर, जैतीपुर, मोहद्दीपुर एवं रसलपुर में नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ है।
आये बाढ़ से अबतक लगभग कुल 3500 जनसंख्या एवं 560 पशुधन प्रभावित हुए हैं। अबतक कुल 02 सामुदायिक रसोई का संचालन प्रारम्भ किया गया है। प्रभावित परिवारों के बीच अबतक 150 पॉलिथीन शीट्स एवं 955 सूखा राशन पैकेट का वितरण किया गया है। पशु मालिकों के बीच अबतक कुल 214.04 क्वींटल पशुचारा का वितरण किया गया है, पशु चिकित्सा कैंप में पशुओं का इलाज भी किया जा रहा है ।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित मेडिकल कैंप में मरीज का मुफ्त इलाज किया जा रहा है ।
कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, बिहारशरीफ, एकंगरसराय / बख्तियारपुर को जमींदारी बाँध / तटबंध की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में श्रमिक एवं एन०सी० बैग की सहायता से मरम्मति हेतु निदेश दिया गया है।
मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार अगले कुछ घंटों में भारी बारिश, तेज हवा चलने की संभावना है , इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जिलेवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है ।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Disaster Management Department Govt. of Bihar
Water Resources Department, Government of Bihar
Bihar Health Department
State Health Society, Bihar
Food & Consumer Protection Dept., Govt. of Bihar