Bihar sharif

Bihar sharif *Dm for promotion
*Dm for collaboration
(1)

नालंदा। सिपाही भर्ती परीक्षा में एक बार फिर सॉल्वर गिरोह का चेहरा सामने आया है। नालंदा जिले के सोगरा हाई स्कूल परीक्षा क...
20/07/2025

नालंदा। सिपाही भर्ती परीक्षा में एक बार फिर सॉल्वर गिरोह का चेहरा सामने आया है। नालंदा जिले के सोगरा हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से पुलिस ने सॉल्वर, ऑपरेटर और असली अभ्यर्थी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बायोमेट्रिक जांच में गड़बड़ी के बाद यह खुलासा हुआ, जिसके बाद नगर थाना में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

#है #है #है

नालंदा। सिपाही भर्ती परीक्षा में एक बार फिर सॉल्वर गिरोह का चेहरा सामने आया है। नालंदा जिले के सोगरा हाई स्कूल परीक्षा क...
20/07/2025

नालंदा। सिपाही भर्ती परीक्षा में एक बार फिर सॉल्वर गिरोह का चेहरा सामने आया है। नालंदा जिले के सोगरा हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से पुलिस ने सॉल्वर, ऑपरेटर और असली अभ्यर्थी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बायोमेट्रिक जांच में गड़बड़ी के बाद यह खुलासा हुआ, जिसके बाद नगर थाना में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बायोमेट्रिक जांच ने खोली साजिश की परतें
पुलिस के अनुसार, परीक्षा के दौरान जब एक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक जांच की गई, तो फोटो का मिलान नहीं हो सका। तत्काल सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच शुरू की और पाया कि परीक्षार्थी असली नहीं, बल्कि सॉल्वर है।

गिरफ्तार तीनों की पहचान
प्रीतम प्रियदर्शी – मिर्जापुर, शंभूगंज (बांका) – सॉल्वर
अमन भारद्वाज – हवनपुरा, नालंदा – बायोमेट्रिक ऑपरेटर
विकास सिंह – श्रीपुर, आयर (भोजपुर) – असली अभ्यर्थी
पैसे के बदले परीक्षा देने की साजिश
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अभ्यर्थी विकास सिंह ने सॉल्वर प्रीतम को 50 हजार रुपये और ऑपरेटर अमन को 30 हजार रुपये दिए थे। इस लेन-देन के बाद पटना से सॉल्वर गिरोह के संपर्क में आकर प्रीतम को परीक्षा में बैठाया गया था।

गिरोह की जड़ तक पहुंचने में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सॉल्वर गिरोह पटना से संचालित हो रहा है। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की दिशा में छापेमारी कर रही है।

परीक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल
इस घटना के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय हैं, बल्कि पूरे सिस्टम की साख को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार रविवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हों...
20/07/2025

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार रविवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने पटना के महावीर मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और फिर आम लोगों से अपने पिता सीएम नीतीश को चुनाव में जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई अच्छे काम किए हैं.



बिहार में 80 हजार ई-रिक्शा चालक नाबालिग हैं। इतना ही नहीं, कई नाबालिग ई-रिक्शा चालक ओवरलोडिंग भी कर रहे हैं। परिवहन विभा...
20/07/2025

बिहार में 80 हजार ई-रिक्शा चालक नाबालिग हैं। इतना ही नहीं, कई नाबालिग ई-रिक्शा चालक ओवरलोडिंग भी कर रहे हैं। परिवहन विभाग की रिपोर्ट में खुलासा

ये है समस्तीपुर महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, 2018 बैच। केस दर्ज करने के लिए 20 हजार घूस लेते रंगे हाथों विजिलेंस द्वार...
19/07/2025

ये है समस्तीपुर महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, 2018 बैच। केस दर्ज करने के लिए 20 हजार घूस लेते रंगे हाथों विजिलेंस द्वारा पकड़ी गई है।

पीड़िता नेहा कुमारी से केस दर्ज करने के बदले 40 हजार की मांग की गई, पूछताछ के नामपर उससे मारपीट व अभद्र व्यवहार का भी आरोप है। विजिलेंस में शिकायत हुई तो ये घूसखोरीन और इसका ड्राइवर गिरफ्तार हुआ। हालांकि ड्राइवर मना कर रहा है, बोल रहा है जबरन इसने रुपए दिए थे रखने।

कहते हैं औरत ही औरत की सबसे बड़ी दुश्मन होती है… अब महिला थाना भी गवाह बन गया!

विभिन्न न्यूज सूत्र

बिहारशरीफ: लहेरी थाना चौराहा 21 से 28 जुलाई तक रहेगा बंद। भरावपर फ्लाईओवर निर्माण के तहत चौराहे का होगा चौड़ीकरण। - लोगो...
19/07/2025

बिहारशरीफ: लहेरी थाना चौराहा 21 से 28 जुलाई तक रहेगा बंद। भरावपर फ्लाईओवर निर्माण के तहत चौराहे का होगा चौड़ीकरण।

- लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्मार्ट सिटी ने लिया फैसला।

संवेदक को 7 दिन में काम पूरा करने की सख्त मोहलत।

मोतिहारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को दी कई सौगात
18/07/2025

मोतिहारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को दी कई सौगात


बीती संध्या,बिहार शरीफ के प्रख्यात बाबा मणिराम अखाड़ा मेले की आखिरी संध्या को अखाड़ा परिसर स्थित तालाब में भव्य गंगा आरत...
18/07/2025

बीती संध्या,बिहार शरीफ के प्रख्यात बाबा मणिराम अखाड़ा मेले की आखिरी संध्या को अखाड़ा परिसर स्थित तालाब में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। 🌇🛕⛲

हर हर गंगे। 🌊
District Administration, Nalanda Urban Development & Housing Dept, Govt. of Bihar Jibesh Kumar Ministry of Housing and Urban Affairs

Credit:- Bihar sharif nagar nigam

आज बिहारशरीफ के उप नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित वार्ड - सलेमपुर, आशा नगर और हवीवपुरा क...
17/07/2025

आज बिहारशरीफ के उप नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित वार्ड - सलेमपुर, आशा नगर और हवीवपुरा क्षेत्र में निरीक्षण किया गया।

District Administration, Nalanda Urban Development & Housing Dept, Govt. of Bihar Jibesh Kumar

Credit:- sharif nagar nigam

बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत श्री कुंदन कुमार,जिला पदाधिकारी, नालंदा के निर्देशानुसार  सभी संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा अपने अ...
17/07/2025

बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत श्री कुंदन कुमार,जिला पदाधिकारी, नालंदा के निर्देशानुसार सभी संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा अपने अपने बाढ संभावित क्षेत्रों में माईकिंग के माध्यम से लोगों को बाढ़ से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।

लोकाईन, जीराईन, सकरी एवं कुम्भरी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण दिनांक-16.07.2025 के रात्रि एवं दिनांक-17.07.2025 को हिलसा, एकंगरसराय, करायपरसुराय, अस्थावां एवं बिन्द अंचल अंतर्गत कुल-10 स्थानों यथा ग्राम-कोरथू, लालाविगहा, धूरीविगहा, गुलडिया विगहा, सदरपुर, बरहोग, गोविन्दपुर, जैतीपुर, मोहद्दीपुर एवं रसलपुर में नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ है।

आये बाढ़ से अबतक लगभग कुल 3500 जनसंख्या एवं 560 पशुधन प्रभावित हुए हैं। अबतक कुल 02 सामुदायिक रसोई का संचालन प्रारम्भ किया गया है। प्रभावित परिवारों के बीच अबतक 150 पॉलिथीन शीट्स एवं 955 सूखा राशन पैकेट का वितरण किया गया है। पशु मालिकों के बीच अबतक कुल 214.04 क्वींटल पशुचारा का वितरण किया गया है, पशु चिकित्सा कैंप में पशुओं का इलाज भी किया जा रहा है ।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित मेडिकल कैंप में मरीज का मुफ्त इलाज किया जा रहा है ।

कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, बिहारशरीफ, एकंगरसराय / बख्तियारपुर को जमींदारी बाँध / तटबंध की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में श्रमिक एवं एन०सी० बैग की सहायता से मरम्मति हेतु निदेश दिया गया है।

मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार अगले कुछ घंटों में भारी बारिश, तेज हवा चलने की संभावना है , इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जिलेवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है ।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Disaster Management Department Govt. of Bihar
Water Resources Department, Government of Bihar
Bihar Health Department
State Health Society, Bihar
Food & Consumer Protection Dept., Govt. of Bihar

आर पी एस स्कूल ,मकनपुर का लेखापाल गिरफ्तार ! सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ कराया था मुहैयासिपाही भर्ती परीक्षा में पर...
17/07/2025

आर पी एस स्कूल ,मकनपुर का लेखापाल गिरफ्तार ! सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ कराया था मुहैया

सिपाही भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी को कराया था ब्लूटूथ डिवाइस मुहैया, एग्जाम सेटर ए टू जेड केमिस्ट्री कोचिंग के संचालक मनोज सर सहित चार गिरफ्तार
आर पी एस स्कूल के निदेशक की भूमिका की पुलिस कर रही है जांच



अखाड़ा पर,लंगोटा मेला (बिहारशरीफ)
16/07/2025

अखाड़ा पर,लंगोटा मेला (बिहारशरीफ)



Address

Bihar Sharif

Telephone

+919304494236

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar sharif posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar sharif:

Share