06/06/2025
संविधान सुरक्षा सम्मेलन के पूर्व निकाली गयी बाइक रैली
आर्यन्स न्यूज़ संवाददाता.
राजगीर के अंतरराष्ट्रीय समागम केंद्र में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. गुरुवार को राजगीर में कांग्रेस की भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व युवा कांग्रेस नेता अमर आजाद पासवान ने किया.भव्य बाइक रैली से दिखा जोशसर्किट हाउस से निकली इस रैली में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता हाथों में झंडे, पोस्टर और संविधान बचाओ के नारे लिए शामिल हुए. रैली पूरे शहर में घूमते हुए जनसमर्थन जुटाने का माध्यम बनी. अमर आजाद पासवान ने कहा, राहुल गांधी बुद्ध, शांति और ज्ञान की धरती पर आ रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा ऐतिहासिक साबित होगा.सम्मेलन में उठेंगे आरक्षण और जातीय जनगणना जैसे मुद्देइस सम्मेलन में आरक्षण, जातीय जनगणना, संविधान की रक्षा, और सामाजिक न्याय जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. कांग्रेस नेता अमर आजाद पासवान ने कहा कि, बिहार में दलितों, पिछड़ों और वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए यह सम्मेलन मील का पत्थर बनेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे खुद राजगीर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और जनता का आशीर्वाद चाहते हैं.सुरक्षा व्यवस्था सख्त, कांग्रेस दिखा रही दमकार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. प्रशासनिक अमला सतर्क है और कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी पूरी तैयारी में जुटे हैं. यह सम्मेलन कांग्रेस के लिए आगामी चुनावों से पहले जनता से सीधे संवाद का महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है.