
19/07/2025
चाकू लेकर 40 लुटेरों से भिड़ा जवान
भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट के वीर जवान विष्णु श्रेष्ठ ने अदम्य साहस दिखाते हुए केवल एक चाकू के सहारे 40 लुटेरों से अकेले मुकाबला किया। इस दौरान उन्होंने 8 लुटेरों को घायल और 3 को मार गिराया, जबकि बाकी भाग गए। उन्होंने एक लड़की को रेप से भी बचा लिया।