16/09/2025
गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा ने भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के सुधार के जो भी काम हुए उसमें गोपालगंज के सुनील कुमार जी की बतौर शिक्षा मंत्री भी शानदार भूमिका है, यह गोपालगंज के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि 2005 में जनता के फैसले के कारण बिहार काफी आगे बढ़ा है। लेकिन 2025 में जो जनता फैसला होगा वो बिहार बच्चों के भविष्य के लिए फैसला होगा। यदि भूल हो गई तो बिहार बहुत पीछे चला जाएगा।
हमारी पार्टी बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। बाबा साहब के खुद दिखाया था कि शिक्षा के दम पर आदमी कितना आगे बढ़ सकता है। हमारी सरकार ने भी शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है।
बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली हो रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी योजना पूरे देश में नहीं हैं। नीतीश जी की सरकार वंचितों के लिए कमिटेड है।
बिहार में जैसे सड़कों बिजली स्वास्थ्य पर काम हुआ है वैसे ही अब उद्योगों पर काम होगा। नीतीश सरकार ने पिछले 5 साल में 10 लाख से अधिक नौकरी और 38 लाख रोजगार सृजित किए हैं। इस बार नीतीश जी का संकल्प है कि अगले पांच साल में एक करोड़ रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे। देश में ऐसे नेता बहुत कम है जो कहते हैं वो करते हैं, नीतीश जी उनमें से एक हैं। भरोसा रखिए कि एक करोड़ से भी अधिक रोजगार देंगे।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री रामसूरत राय, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधायक अमरेंद्र पांडेय, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष मंटू गिरी ने किया।