21/10/2025
𝐑𝐉𝐃 𝐄𝐗 𝐌𝐋𝐀 𝐏𝐚𝐩𝐩𝐮 𝐊𝐡𝐚𝐧, राजद पर 𝟑 करोड़ में सीटें बेचने का आरोप लगाया है। अगर सही से हिसाब लगाया जाए तो राजद ने अब तक टिकट बेचकर 𝟒𝟐𝟔 करोड़ कमाए हैं। राजद ने कितना बड़ा धंधा खड़ा कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव जीतने के लिए नहीं, बल्कि पैसा कमाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजद की योजना मुसलमानों को डराकर भाजपा के नाम पर वोट लेने की है, न कि मुसलमानों के साथ सत्ता साझा करने की।
उन्होंने डॉ. अखलाक उर रहमान किदवई, डॉ. शहाब उद्दीन सीवान सांसद, अब्दुल वारी सिद्दीकी की याद दिलाते हुए कहा कि कैसे इन मुस्लिम नेताओं ने राजद को तब बचाया जब पार्टी टूटने वाली थी।
𝐑𝐉𝐃 को अपनी पुरानी बात याद करना चाहिए,, जब 𝐑𝐉𝐃 का उदय हुआ था तो 𝟕 सदस्य मे से 𝟒 सदस्य 𝐌𝐮𝐬𝐥𝐢𝐦 थे, उस सदस्य मे एक सदस्य बिहार शरीफ 𝐤𝐞 𝐒𝐚𝐲𝐞𝐝 𝐤𝐡𝐮𝐫𝐬𝐡𝐢𝐝 भी थे,,
दूसरी बात जब लालू जी की सरकार चारा घोटाला फस गई थी तो उस वक़्त राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने मे बिहार के डॉक्टर अख़लाक़ुर रहमान क़िदवाई ने मेहनत करके राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया,,
तीसरी बात जब झारखण्ड बटवारा हो रहा था उस वक़्त भी लालू की सरकार गिर रही थी तो उस वक़्त डॉक्टर शहाबउद्दीन ने मेहनत करके सरकर बचाई,,
चौथी बार जब 𝐍𝐢𝐭𝐢𝐬𝐡 𝐤𝐮𝐦𝐚𝐫 की सरकर 𝐉𝐃𝐔 पूरी तरह बिहार पर अधिकतर सीट पर जीत गई और लालू परिवार का पूरा परिवार इलेक्शन मे हार गए तो विपछ मे 𝐀𝐛𝐝𝐮𝐥 𝐁𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐢𝐝𝐝𝐢𝐪𝐮𝐢 कुछ ही 𝐌𝐋𝐀 के 𝐑𝐉𝐃 को संभाले रहे,, चाहते तो छोड़ देते तो 𝐑𝐉𝐃 का लुटिया गड़क हो जाता,, लेकिन ऐसा नहीं किया,,
हर प्रस्तिथि मे मुस्लिम ने साथ दिया और आज इसके साथ धोका तो कोई नहीं साथ देगा
#इंडिया_गठबंधन