Bihar Sharif Nalanda

Bihar Sharif Nalanda Keep an eye on every activity happening in your area of ​​Biharsharif Nalanda.

Get Breaking News, Headline of Nalanda District including Biharsharif, Hilsa, Nalanda, Rajgir, Asthawan, and Harnaut.

बेकिंग नालन्दा:- कुछ देर पहले बगल मे एक  शादी में गये परिवार के आते ही घर में हुई चोरी । एक धंटे के अन्दर चोरों ने किया ...
21/10/2025

बेकिंग नालन्दा:- कुछ देर पहले बगल मे एक शादी में गये परिवार के आते ही घर में हुई चोरी । एक धंटे के अन्दर चोरों ने किया घर के रखे लाखों के जेवरात पर हाथ साथ । लहेरी थाना क्षेत्र के पक्की तालाब की घटना ।

21/10/2025

बिहारवासियों, स्वागत के लिए हो जाइए तैयार!

24 अक्टूबर 2025 को राजनीति के चाणक्य, गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी आ रहे हैं बिहार।

सिवान और बक्सर विधानसभा से अपना चुनावी आह्ववान करेंगे, वह यह भी बताएँगे बिहार में कितने लोगो को रोजगार दिया, कितने कल कारखाने खुलवाए, कितने प्रतिशत पलायन को रोका, स्वस्थ विभाग को कितने दुरुस्त किया, शिक्षा में कितना क्रांति लाया है, अब वह हिन्दू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद की बात नहीं करेंगे , सिर्फ और सिर्फ विकास की बात करेंगे

जय अमित शाह जी
जय बीजेपी

अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा और आरएसएस दलितों से कितनी नफ़रत करते हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक आरएसएस कार...
21/10/2025

अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा और आरएसएस दलितों से कितनी नफ़रत करते हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा एक वृद्ध दलित व्यक्ति को पेशाब चाटने के लिए मजबूर करने की घटना शर्मनाक और घोर निंदनीय है।

भाजपा-आरएसएस केवल दलितों से वोट बटोरना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की इच्छाशक्ति उनमें नहीं है।

एक ओर, आरएसएस खुद को हिंदू समाज, हिंदुत्व और सनातन धर्म का "रक्षक" बताता है, वहीं दूसरी ओर, वह एक "भक्षक" की तरह व्यवहार करता है।

कई जगहों पर, उनके कार्यकर्ता दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं। यदि वे वास्तव में हिंदू धर्म की भावना का पालन करते हैं, तो आरएसएस को जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता के उन्मूलन और हीनता की भावना को समाप्त करने को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय एजेंडा बनाना चाहिए।

चाहे वह दलित मुख्य न्यायाधीश हो या कोई साधारण बुजुर्ग दलित, भाजपा शासन में कोई भी सुरक्षित नहीं है। दलितों पर अत्याचार के मामले में भाजपा शासित राज्य सबसे आगे हैं। उपरोक्त कथन अशोक गहलोत के हैं।

उत्तर प्रदेश: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा कर्मचारियों को दिवाली बोनस नहीं मिला तो नाराज कर्मचारियों ने सारे बैर...
21/10/2025

उत्तर प्रदेश: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा कर्मचारियों को दिवाली बोनस नहीं मिला तो नाराज कर्मचारियों ने सारे बैरियर उठा दिए, हजारों वाहन बिना टोल दिए निकल गए!

इनका नाम अनुपम है (𝐀𝐧𝐮𝐩𝐚𝐦)ये हैं बिहार चुनाव में सुपौल से कांग्रेस के कैंडिडेट, ( C𝐚𝐧𝐝𝐢𝐝𝐚𝐭𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐒𝐮𝐩𝐚𝐮𝐥)योग्यता:-  राहुल...
21/10/2025

इनका नाम अनुपम है (𝐀𝐧𝐮𝐩𝐚𝐦)
ये हैं बिहार चुनाव में सुपौल से कांग्रेस के कैंडिडेट, ( C𝐚𝐧𝐝𝐢𝐝𝐚𝐭𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐒𝐮𝐩𝐚𝐮𝐥)
योग्यता:- राहुल गांधी को डिजास्टर कहना , पप्पू कहना, राहुल गाँधी की माँ सोनिया गाँधी के अपशव्द कहना और मुसलमानों को आतंकी कहकर पुकारना

ऐसे लोगों को टिकट देकर ही कांग्रेस 𝟕𝟎 में 𝟏𝟗 ही ला पाती है और जो 𝟏𝟗 किसी तरह जीत पाते हैं वो भाजपा के 𝐅𝐃 के तौर पर 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 में बने रहते हैं।

#𝐛𝐢𝐡𝐚𝐫𝐞𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝟐𝟎𝟐𝟓 #इंडिया_गठबंधन #𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 #𝐓𝐞𝐣𝐚𝐬𝐡𝐰𝐢𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯 #𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢

𝐑𝐉𝐃 𝐄𝐗 𝐌𝐋𝐀 𝐏𝐚𝐩𝐩𝐮 𝐊𝐡𝐚𝐧, राजद पर 𝟑 करोड़ में सीटें बेचने का आरोप लगाया है। अगर सही से हिसाब लगाया जाए तो राजद ने अब तक टिक...
21/10/2025

𝐑𝐉𝐃 𝐄𝐗 𝐌𝐋𝐀 𝐏𝐚𝐩𝐩𝐮 𝐊𝐡𝐚𝐧, राजद पर 𝟑 करोड़ में सीटें बेचने का आरोप लगाया है। अगर सही से हिसाब लगाया जाए तो राजद ने अब तक टिकट बेचकर 𝟒𝟐𝟔 करोड़ कमाए हैं। राजद ने कितना बड़ा धंधा खड़ा कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव जीतने के लिए नहीं, बल्कि पैसा कमाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजद की योजना मुसलमानों को डराकर भाजपा के नाम पर वोट लेने की है, न कि मुसलमानों के साथ सत्ता साझा करने की।

उन्होंने डॉ. अखलाक उर रहमान किदवई, डॉ. शहाब उद्दीन सीवान सांसद, अब्दुल वारी सिद्दीकी की याद दिलाते हुए कहा कि कैसे इन मुस्लिम नेताओं ने राजद को तब बचाया जब पार्टी टूटने वाली थी।

𝐑𝐉𝐃 को अपनी पुरानी बात याद करना चाहिए,, जब 𝐑𝐉𝐃 का उदय हुआ था तो 𝟕 सदस्य मे से 𝟒 सदस्य 𝐌𝐮𝐬𝐥𝐢𝐦 थे, उस सदस्य मे एक सदस्य बिहार शरीफ 𝐤𝐞 𝐒𝐚𝐲𝐞𝐝 𝐤𝐡𝐮𝐫𝐬𝐡𝐢𝐝 भी थे,,

दूसरी बात जब लालू जी की सरकार चारा घोटाला फस गई थी तो उस वक़्त राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने मे बिहार के डॉक्टर अख़लाक़ुर रहमान क़िदवाई ने मेहनत करके राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया,,

तीसरी बात जब झारखण्ड बटवारा हो रहा था उस वक़्त भी लालू की सरकार गिर रही थी तो उस वक़्त डॉक्टर शहाबउद्दीन ने मेहनत करके सरकर बचाई,,

चौथी बार जब 𝐍𝐢𝐭𝐢𝐬𝐡 𝐤𝐮𝐦𝐚𝐫 की सरकर 𝐉𝐃𝐔 पूरी तरह बिहार पर अधिकतर सीट पर जीत गई और लालू परिवार का पूरा परिवार इलेक्शन मे हार गए तो विपछ मे 𝐀𝐛𝐝𝐮𝐥 𝐁𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐢𝐝𝐝𝐢𝐪𝐮𝐢 कुछ ही 𝐌𝐋𝐀 के 𝐑𝐉𝐃 को संभाले रहे,, चाहते तो छोड़ देते तो 𝐑𝐉𝐃 का लुटिया गड़क हो जाता,, लेकिन ऐसा नहीं किया,,

हर प्रस्तिथि मे मुस्लिम ने साथ दिया और आज इसके साथ धोका तो कोई नहीं साथ देगा

#इंडिया_गठबंधन

इनको वोट करने से बेहतर चुल्लू भर पानी में डूब मरना.. चुनावी माहौल में आरके सिंह ने फोड़ा 'सम्राट बम𝐑𝐊 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡: 𝐁𝐉𝐏 के 𝐄𝐗 𝐌...
21/10/2025

इनको वोट करने से बेहतर चुल्लू भर पानी में डूब मरना.. चुनावी माहौल में आरके सिंह ने फोड़ा 'सम्राट बम

𝐑𝐊 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡: 𝐁𝐉𝐏 के 𝐄𝐗 𝐌𝐏 आरके सिंह ने बिहार चुनाव में आपराधिक और भ्रष्ट उम्मीदवारों को वोट न देने की अपील की है। उन्होंने एनडीए के अनंत सिंह और सम्राट चौधरी समेत 𝟖 उम्मीदवारों को 'चुल्लू भर पानी में डूब मरने' लायक बताते हुए जनता से नोटा चुनने का आग्रह किया है। उनके इस बयान ने एनडीए गठबंधन में हलचल मचा दी है।

अपने राज्य तथा परिवार का भविष्य तय करने का समय आ गया है। आपका मत तय करेगा बिहार का और हमलोगों के बाल बच्चों का भविष्य। यदि आप बिहार और अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल देखना चाहते है तो मेरा निवेदन है की किसी भी अपराधिक पृष्ट्भूमि वाले अथवा भ्रष्ट व्यक्ति को वोट ना दे , भले ही वो आपके जाति का ही क्यों ना हो। यदि आपके सामने जितने प्रत्याशी है सभी भ्रष्ट या अपराधिक प्रक्रिति के है तो अपना वोट नोटा को दे दे।
यदि आप अपराधिक पृष्ट्भूमि अथवा भ्रष्ट को चुनियेगा तो अपराध और भ्रष्टाचार का बिहार में बोलबाला रहेगा और बिहार का कभी विकास नहीं होगा।

कुछ ज्वलंत उदाहरण मैं आप के सामने रख रहा हूँ।

𝟏. मोकामा से 𝐍𝐃𝐀 प्रत्याशी अनंत सिंह हैं - इनपर हत्या , नरसंहार तथा अपहरण जैसे गंभीर आरोप रहे है। जब मैं 𝟏𝟗𝟖𝟓 में पटना का जिलाधिकारी था तो यह व्यक्ति अपने भाई दिलीप सिंह और विवेका सिंह के साथ अनुमंडल के सामने उपद्रव कर रहा था तो मै पटना से वहा पहुंच कर उनको पीट कर भगाया था।

मोकामा से 𝐑𝐉𝐃 प्रत्याशी सूरजभान सिंह की पत्नी हैं - सूरजभान सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते है अंतः अपने पत्नी के माध्यम से खड़े है। इनपर 𝟐-𝟑 राज्यों में ह्त्या इत्यदि के आरोप रहे है। जब मैं बिहार का गृह सचिव था तो यह बिहार क नं. 𝟏 डॉन था तथा मैंने नालंदा के तत्कलिन आरक्षी अधीक्षक को किसी भी परिस्थिति में इनको गिरफ्तार करने का आदेश दिया था ।

𝟐. नवादा से 𝐍𝐃𝐀 प्रत्याशी राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी हैं - राजबल्लभ यादव बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिये 𝐏𝐎𝐂𝐒𝐎 एक्ट के आरोपी है।और खुद चुनाव नहीं लड़ सकते है अंतः अपने पत्नी विभा देवीके माध्यम से चुनाव लड़ रहे है। सुनते है की लोगो ने गया के मंच पर प्रधानमंत्री जी को अँधेरे में रख कर उनसे राजबल्लभ यादव की पत्नी का माल्यापर्ण उनसे करा दिया।

𝟑. रघुनाथपुर से 𝐑𝐉𝐃 प्रत्याशी शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा हैं - शाहबुद्दीन एक दुर्दांत अपराधी थे जिनपर ह्त्या के कई आरोप थे।


𝟒. तारापुर से 𝐍𝐃𝐀 प्रत्याशी सम्राट चौधरी हैं - इनपर हत्या का आरोप और उम्र के सर्टिफिकेट फोर्जरी कर के बेल पर बाहर होने का आरोप एक पार्टी ने खुलेआम लगाया जिसका जवाब आज तक नहीं दे सके ।
𝟓. जगदीशपुर (आरा) से 𝐍𝐃𝐀 प्रत्याशी भगवन सिंह कुशवाहा हैं - ये इचरी में सात व्यक्तियों के नरसंहार के आरोपी रहे है।

𝟔. सन्देश से 𝐍𝐃𝐀 प्रत्याशी राधा चरण साह हैं- ये एक बालू माफिया हैं जो अभी हाल में ही जेल से छूटे है। 𝐄𝐃 की रेड के बाद 𝟏𝟎 महीने जेल में रहे।

सन्देश (आरा) से 𝐑𝐉𝐃 प्रत्याशी अरुण यादव के बेटे दीपु सिंह है - अरुण यादव 𝐏𝐎𝐂𝐒𝐎 एक्ट के आरोपी है। अंतः खुद चुनाव नहीं लड़ सकते है

इन लोगो को वोट करने से बेहतर होगा चुल्लू भर पानी में डूब मरना।

अपराधी और भ्रष्ट नेता जनता का खून चूस रहे हैं। उन्हें भगा कर ही हम अपने बिहार को रौशन कर सकते हैं।

Bihar Sharif Nalanda

इंडिया गठबंधन चुनावी कार्यालय का शुभ उद्घाटन आज! 🔥अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में📍 कतरीसराय — दोपहर 01:00 बजे📍 सरमेरा — दो...
21/10/2025

इंडिया गठबंधन चुनावी कार्यालय का शुभ उद्घाटन आज! 🔥

अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में
📍 कतरीसराय — दोपहर 01:00 बजे
📍 सरमेरा — दोपहर 03:00 बजे
📍 बिंद — दोपहर 03:30 बजे

इस अवसर पर इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रविरंजन कुमार उर्फ़ "छोटू मुखिया" की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

🙏🏻 आप सभी सम्मानित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और देवतुल्य जनता से निवेदन है कि ससमय पहुँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ और बदलाव के इस संकल्प को मज़बूत करें।

#अस्थावां_से_छोटू_मुखिया
#इंडिया_गठबंधन
#जनता_का_विश्वास #बदलाव_की_बयार ✊🏻🇮🇳

Bihar Sharif Nalanda

त्यौहार सभी के लिए एक जैसे नहीं होते।
20/10/2025

त्यौहार सभी के लिए एक जैसे नहीं होते।

गोविंद शरण, जिन्हें उनके अनुयायी प्रेमानंद महाराज जी या केवल प्रेमानंद बाबा के नाम से जानते हैं, एक भारतीय हिंदू तपस्वी ...
20/10/2025

गोविंद शरण, जिन्हें उनके अनुयायी प्रेमानंद महाराज जी या केवल प्रेमानंद बाबा के नाम से जानते हैं, एक भारतीय हिंदू तपस्वी और गुरु हैं। वह राधावल्लभ संप्रदाय से हैं। सबसे बड़ी बात इन्हे किसी भी धर्म या जाती के लोग से नफरत नहीं है, इनका व्यापार सिर्फ प्यार का प्रदान करना है, इन्हे हर समुदाय और धर्म के लोग प्यार करते है, भगवान से प्राथना करे की इन्हे लम्बी आयु दे

Bihar Sharif Nalanda

भारतीय संस्कार काशी में मुस्लिम महिलाओं ने की भगवान राम की आरती, उर्दू में गाया आरती गीतBihar Sharif Nalanda
20/10/2025

भारतीय संस्कार

काशी में मुस्लिम महिलाओं ने की भगवान राम की आरती, उर्दू में गाया आरती गीत

Bihar Sharif Nalanda

20/10/2025

अमित शाह जी बिहार के मजदूर को फैक्ट्री की जरुरत है जहा वह रोजगार पा सके, सिर्फ गुजरात और महाराष्ट्र में कल कारखाने नहीं रहेंगे, हमे भी अपना हक़ दिज्ये

आप हवा में सपना मत दिखाइए, बिहारवासियों को बहलाने के लिए आप AI का झुनझुना थमा दिया है! लोभ से इसे बजाते रहिए!

जिस केंद्र सरकार ने 11 साल से बिहार में IT, ITeS के क्षेत्र में एक काम नहीं किया, वह लोग आज AI का सपना बिहार को दिखाकर फिर से मूर्ख बना रहे हैं!

Address

Biharsharif
Bihar Sharif
803101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Sharif Nalanda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Sharif Nalanda:

Share