Bihar Sharif Nalanda

Bihar Sharif Nalanda Keep an eye on every activity happening in your area of ​​Biharsharif Nalanda.

Get Breaking News, Headline of Nalanda District including Biharsharif, Hilsa, Nalanda, Rajgir, Asthawan, and Harnaut.

Shout out to our newest followers! Excited to have you onboard! Satish Kumar, Md Abdullah Qasmi, Dev Raj, Deepak Kumar, ...
09/07/2025

Shout out to our newest followers! Excited to have you onboard!

Satish Kumar, Md Abdullah Qasmi, Dev Raj, Deepak Kumar, Kirani Raj, Md Meraj Alam, रोशन दामदर दामदर, Subhash Lal Yadav, Kajal Kumari, Sanjana Bharti, Basanti Gupta, Dippu Kumar, Amir Alam

Bihar Sharif Nalanda

06/07/2025

दोहरी हत्या : नालंदा में बदमाशों ने सिर में गोलियां मार युवती व बच्चे को मार डाला

नालंदा में बदमाशों ने सिर में गोलियां मार युवती व बच्चे को मार डाला दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में रविवार की देर शाम हुई वारदात घटना के बाद स्थनीय लोगों ने सड़क पर किया जमकर हंगामा बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव के पासवान टोला में रविवार की देर शाम बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों ने सिर में गोलियां मारकर युवती व किशोर की लाशें गिरा दीं। इस दोहरे हत्याकांड से नालंदा जिला दहल गया। किशोर की मौके पर जान चली गई थी। घटना के बाद परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल लाया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजन अस्पताल में समुचित इलाज नहीं किए जाने व पुलिस चौकसी पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों में डुमरावां गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान की 20 वर्षीया पुत्री अन्नू कुमारी और संतोष पासवान का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार थे।

परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शवों को लेकर गांव लौट रहे थे। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने की बात कहने पर लोग आक्रोशित हो गए। स्ट्रेचर पर दोनों शवों को सुभाष पार्क के पास लाकर आक्रोशितों ने अस्पताल चौक-बड़ी पहाड़ी मार्ग को जाम कर दिया। साढ़े नौ बजे रात के बाद तक सड़क जाम कर परिजन बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराने के प्रयास में जुटी रही।

मृतका के परिजन रंजन कुमार ने बताया कि गांव में अखंड-कीर्तन हो रहा था। वहां बच्चों का दूसरे टोले के बच्चों से विवाद हो गया। इससे आक्रोशित हो दूसरे टोले के लोग उनके टोले में आकर गोलीबारी करने लगे। युवती घर के पास खाना खा रही थी। लोगों ने बताया कि बदमाशों ने निशाना साध युवती के सिर में गोली मार दी। इसी तरह, किशोर भी अपने घर के पास था। बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उसकी भी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम दे बदमाश फरार हो गये। ग्रामीण अंधाधुंध फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं।

थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। वहीं एसपी भारत सोनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी सूरत में अपराधी बच नहीं पाएंगे।






Bihar Sharif Nalanda

04/07/2025

क्या आप जानते हैं कि कारखाने में ताले और चाबी कैसे बनाई जाती है?




Bihar Sharif Nalanda

04/07/2025

जब तुम वोट धार्मिक मुद्दे पर देते हो तो सरकार से बढ़िया शिक्षा, स्वास्थ, और रोजगार का उम्मीद कैसा करना ?

Bihar Sharif Nalanda

04/07/2025

जब 1 यूनिट खून के लिए फेसबुक पर पोस्ट करना पड़े तो दिखावे के लिए शादी या पार्टी में 400-500 लोगों को क्यों बुलाना ??......

Bihar Sharif Nalanda

आप प्रशांत किशोर की बातों से असहमत हो सकते हैं लेकिन जब आप गहराई से विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि उनकी चिंता जायज और वैध ...
03/07/2025

आप प्रशांत किशोर की बातों से असहमत हो सकते हैं लेकिन जब आप गहराई से विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि उनकी चिंता जायज और वैध है।

वे बिहार में 30 साल की सरकार की आलोचना कर रहे हैं जिसके कारण पलायन, व्यापार का खराब दायरा, खराब कानून व्यवस्था, खराब बुनियादी ढांचा, खराब स्वास्थ्य और खराब शिक्षा व्यवस्था है।

चाहे वह कांग्रेस हो या राजद या भाजपा या जनता दल यूनाइटेड, हर पार्टी ने बिहार की खराब स्थिति में योगदान दिया है, आप इससे असहमत नहीं हो सकते।

एक बात तो साफ है कि प्रशांत किशोर की वजह से दूसरी पार्टियों का रवैया बदल रहा है। बिहार के लोगों को इस बार वास्तविक मुद्दों के आधार पर वोट करना चाहिए न कि काल्पनिक मुद्दों पर।







Bihar Sharif Nalanda

मोहर्रम से संबंधित मुद्दों पर (भरकाव) आक्रामक भाषण देने के आरोप में    नेता शमीम अख्तर को सोहसराय थाने की पुलिस ने किया ...
03/07/2025

मोहर्रम से संबंधित मुद्दों पर (भरकाव) आक्रामक भाषण देने के आरोप में नेता शमीम अख्तर को सोहसराय थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार ।





Bihar Sharif Nalanda

स्पेस टेक्नॉलजी द्वारा बनाई जा रही सड़कों के अन्दर ही अन्दर सुरंग हैं.....ताकि अधिक ट्रैफिक होने पर लोग सड़कों के साथ साथ...
02/07/2025

स्पेस टेक्नॉलजी द्वारा बनाई जा रही सड़कों के अन्दर ही अन्दर सुरंग हैं.....ताकि अधिक ट्रैफिक होने पर लोग सड़कों के साथ साथ नीचे सुरंग से भी आना जाना कर सकें।




Bihar Sharif Nalanda

चिराग पासवान पहले बिहारी हैं जो सत्तू पीने के लिए स्ट्रॉ और लिट्टी खाने के लिए कांटे का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें न्यूटन...
02/07/2025

चिराग पासवान पहले बिहारी हैं जो सत्तू पीने के लिए स्ट्रॉ और लिट्टी खाने के लिए कांटे का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें न्यूटन और एडिसन की तरह उनके आविष्कारों के लिए याद किया जाएगा क्योंकि सत्तू का स्ट्रॉ से पीना और लिट्टी का कांटा से खाना अपने आप में एक बड़ा अविष्कार है , बिहार के लोग उनके इस अभूतपूर्व अविष्कार के लिया हमेसा एहसानमंद रहेगा

Bihar Sharif Nalanda

बिहार का मगध इलाक़ा यानी गया शहर 1895 में कुछ इस तरह दिखता था। तस्वीर उस समय की है जब अप्रैल 1895 में वायसराय Victor Ale...
01/07/2025

बिहार का मगध इलाक़ा यानी गया शहर 1895 में कुछ इस तरह दिखता था। तस्वीर उस समय की है जब अप्रैल 1895 में वायसराय Victor Alexander Bruce बौद्ध गया स्थित महाबोधि मंदिर के दर्शन को आए थे।

Bihar Sharif Nalanda

कोलकाता से 4 तो बिहारशरीफ से 1 शूटर गिरफ्तार, नालंदा में प्रॉपर्टी डीलर को भून दिया थाएसपी भारत सोनी ने बताया कि 19 जून ...
30/06/2025

कोलकाता से 4 तो बिहारशरीफ से 1 शूटर गिरफ्तार, नालंदा में प्रॉपर्टी डीलर को भून दिया था

एसपी भारत सोनी ने बताया कि 19 जून को नालंदा थाना क्षेत्र के पन्हेसा गांव के मस्जिद के समीप रजी अहमद उर्फ नन्नू की चार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार के नालंदा जिले के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड मामले में नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में शामिल चार बदमाशों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस के पार्क स्ट्रीट थाना और साउथ डिविजन मॉनिटरिंग टीम के सहयोग से की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद राजा, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद औरंगज़ेब और मोहम्मद दानिश और मोहम्मद नाजिश उर्फ अज्जू हैं।

गिरफ्तारी को लेकर एसपी भारत सोनी ने बताया कि 19 जून को नालंदा थाना क्षेत्र के पन्हेसा गांव के मस्जिद के समीप रजी अहमद उर्फ नन्नू को चार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राजगीर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इनकी अन्य किन वारदातों में संलिप्तता है।

जांच के दौरान पता चला कि मृतक का मोहम्मद साकिब और मोहम्मद समीर के साथ गांव में जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। हालांकि दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं। एसपी ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दोनों को जल्द दबोच लिया जाएगा।

Bihar Sharif Nalanda


पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लोहे की बनी एक पिस्टल तथा पिस्टल के मैगजीन से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। छापेमारी टीम में डीएसपी सुनील कुमार सिंह ,सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार , डीआईयू ड प्रभारी आलोक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार , नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ,सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान, गिरियक थानाध्यक्ष दीपक कुमार, छबीलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद, वेन थानाध्यक्ष रवि कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

30/06/2025

अपने जिगर के टुकड़े को गली मोहल्ले के कुत्ते से बचाये और कुत्ता काट ले तो उसे फ़ौरन कुत्ते का इंजेक्शन लगाए अन्यथा मामला बिगड़ सकता है .

इस वीडियो में बच्चे को कुत्ता ने काटा देखिये यह नन्हा मासूम बच्चा पर कुत्ता का असर दिख रहा है , इस वीडियो से आपलोग एक सबक ले और अपने बच्चे को कुत्ते से बचाये , लोगो में जागरूकता फैलाये, वीडियो को शेयर करे ताकि माँ बाप को पता चले की कुत्ता काटने से कितना नुकसान होता है और समय पर इलाज न होने पर बच्चा कुत्ता ही बन जाता है

जनहित में जारी

Bihar Sharif Nalanda


Address

Biharsharif
Bihar Sharif
803101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Sharif Nalanda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Sharif Nalanda:

Share