28/09/2025
#गुप्त सूचना पर लदनिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार और चोरी की छह बाइक बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी जिले की लदनिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन अपराधी हथियार लहराते हुए तेनुआही चौक से पथलगढ़ा की ओर तेज रफ्तार में जा रहे हैं और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही लदनिया थानाध्यक्ष अनूप कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महेश यादव (पिता - पवन यादव, निवासी - डाढ़ा, थाना - खजौली, जिला - मधुबनी) को एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के दौरान महेश यादव को छुड़ाने के प्रयास में अपराधियों ने पुलिस बल पर पथराव किया, जिसमें हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे, जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दूसरे अभियुक्त की पहचान अमन दास (पिता - बिरेन्द्र दास, निवासी - पथलगढ़ा, थाना - लदनिया) के रूप में हुई है।इस घटना के संबंध में लदनिया थाना कांड संख्या-333/25, दिनांक-26.09.2025 के तहत धारा 25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।इसके बाद, पुलिस को एक और गुप्त सूचना के आधार पर पथलगढ़ा निवासी अरविंद दास (पिता - स्व. दिनेश दास) के घर पर छापेमारी की गई, जहां से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस संबंध में लदनिया थाना कांड संख्या-335/25, दिनांक-27.09.2025 के तहत धारा 317(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने टीम की तत्परता की सराहना की है और आम जनता से भी आग्रह किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
Basopatti Tak