Munna Siddiqie

Munna Siddiqie पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , आप सबकी आवाज "आसा"

क्या दरभंगा की तरह बिहारशरीफ (नालंदा) को ISBT की जरूरत नहीं है?बिहारशरीफ जैसे ऐतिहासिक और तेजी से विकसित हो रहे शहर को आ...
02/08/2025

क्या दरभंगा की तरह बिहारशरीफ (नालंदा) को ISBT की जरूरत नहीं है?

बिहारशरीफ जैसे ऐतिहासिक और तेजी से विकसित हो रहे शहर को आज एक व्यवस्थित और अत्याधुनिक ISBT (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) की नितांत आवश्यकता है। यह शहर नालंदा का मुख्यालय है, साथ ही नालंदा विश्वविद्यालय, एशिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय, और बौद्ध पर्यटन का अंतरराष्ट्रीय केंद्र भी यहां से नजदीक है। बावजूद इसके, यहां की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित है।

हर 10 मिनट पर पटना के लिए बसें चलती हैं, अब बोकारो और रांची के लिए भी सेवा प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन यात्रियों के बैठने के लिए एक बेंच तक नहीं, न छांव है, न प्रतीक्षालय, और ना ही साफ-सफाई। गंदगी, कीचड़ और अव्यवस्था के बीच लोग मजबूरी में बस पकड़ते हैं। यह किसी भी जिले के मुख्यालय के लिए शर्मनाक स्थिति है।

यह और भी पीड़ादायक तब हो जाता है जब हम जानते हैं कि बिहारशरीफ के वर्तमान विधायक, जो अब मंत्री पद पर आसीन हैं, पिछले 20 वर्षों से इस शहर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने ISBT के लिए ना कोई प्रस्ताव लाया, ना कभी सदन में मांग की, ना ही जनता की इस जरूरत पर गंभीरता दिखाई।

मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से विशेष अनुरोध करता हूँ कि जैसे आपने दरभंगा, पटना और अन्य स्थानों पर ISBT निर्माण की पहल की, उसी तरह बिहारशरीफ में भी रांची रोड या अन्य उपयुक्त स्थान पर अंतरराज्यीय बस अड्डा (ISBT) निर्माण की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करें। यहां कई एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध है, और इसकी रणनीतिक लोकेशन इस प्रोजेक्ट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

बिहारशरीफ की जनता अब और उपेक्षा नहीं सह सकती। यह शहर बदलना चाहता है, और आपके नेतृत्व से हम सभी बिहारशरीफ वासियों को उम्मीद है।
यह सिर्फ एक टर्मिनल नहीं, बल्कि नालंदा की पहचान और यात्री सुविधा के नए युग की शुरुआत होगी

29/07/2025

114 करोड़ बह गए, बस जनता की उम्मीदें नहीं बही!"

स्मार्ट सिटी के नाम पर बिहारशरीफ को सजाने-संवारने के दावे ज़मीन पर पानी में बहते नजर आ रहे हैं। ‘आनंद पथ’ जैसे करोड़ों के प्रोजेक्ट थोड़ी सी बारिश में ही अपने असली हालात बयां कर रहा है—सड़कें जलजमाव में डूबी हैं, गड्ढों में तब्दील हैं, और जनता की उम्मीदें हर बार की तरह फिर से छलनी हो रहा है। इधर हर गली में पोस्टर लगते हैं—"आपका साथी", "युवा जोश", "विकास की रफ्तार"—जैसे कोई प्रतियोगिता चल रही हो, लेकिन ज़मीनी सच्चाई यह है कि यह सब महज दिखावा बनकर रह गया है।

अब कुछ लोग सवाल टालते हैं कि नगर निगम की समस्याओं में विधायक का क्या काम? तो उन्हें समझना होगा कि सदर विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले हर योजना की गुणवत्ता की निगरानी के पदेन सदस्य होते हैं। निगम बोर्ड की बैठकों में उनकी उपस्थिति न केवल ज़रूरी है बल्कि उनकी संवैधानिक ज़िम्मेदारी भी है। लेकिन जब विधायक जी खुद ही क्षेत्र से गायब हो जाएं, न लोगों से मिलें, न समस्याएं सुनें, न कभी समाधान के लिए आगे आएं, तो विकास केवल भाषण और होर्डिंग तक सीमित रह जाता है।

बीस साल का वक्त कम नहीं होता। अगर थोड़ी भी सक्रियता और ईमानदारी रही होती, तो बिहारशरीफ आज एक विकसित, व्यवस्थित और आधुनिक शहर होता।

लेकिन अब बहुत हो चुका। अब बिहारशरीफ बदलाव चाहता है। ऐसा नेतृत्व चाहता है जो दिखावे से नहीं, अपने काम और मौजूदगी से लोगों का विश्वास जीते। अब ये शहर खुद जाग गया है, और अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेगा। इस बार बिहारशरीफ वो प्रतिनिधि चुनेगा जो वाकई उसके साथ हो—हर समय, हर परिस्थिति में।

पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , आप सबकी आवाज "आसा"

क़मरुद्दीनगंज निवासी अधिवक्ता श्री शैलेश कुमार सिन्हा जी की पोती ईशान्वी के पहले जन्मदिन के अवसर पर सावित्री पैलेस में श...
13/07/2025

क़मरुद्दीनगंज निवासी अधिवक्ता श्री शैलेश कुमार सिन्हा जी की पोती ईशान्वी के पहले जन्मदिन के अवसर पर सावित्री पैलेस में शामिल होकर उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामनाएं प्रकट की।

ईशान्वी को ढेर सारा प्यार एवं आशीर्वाद।
संपूर्ण परिवार को इस शुभ अवसर पर ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ।

भारतीय लोकतंत्र में संसद जनता की सर्वोच्च संस्था है। ‘अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस’ की समस्त जनप्रतिनिधियों को हार्दिक शुभक...
30/06/2025

भारतीय लोकतंत्र में संसद जनता की सर्वोच्च संस्था है।

‘अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस’ की समस्त जनप्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस्लामिक नव वर्ष 1447 हिजरी की आप सभी को दिली मुबारकबाद।अल्लाह तआला से दुआ है कि यह नया साल आपके लिए रहमत, बरकत, सेहत और...
27/06/2025

इस्लामिक नव वर्ष 1447 हिजरी की आप सभी को दिली मुबारकबाद।
अल्लाह तआला से दुआ है कि यह नया साल आपके लिए रहमत, बरकत, सेहत और कामयाबी लेकर आए।

हिजरी साल 1447 मुबारक!

आप सभी को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं। रथ यात्रा का यह पर्व सभी के जीवन में शान्ति, समृद्धि व वैभव लाये...
27/06/2025

आप सभी को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं। रथ यात्रा का यह पर्व सभी के जीवन में शान्ति, समृद्धि व वैभव लाये।
#रथयात्रा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन ।
25/06/2025

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन ।

भारत की माननीय राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।आपकी सादगी, समर्पण और सेवा ...
20/06/2025

भारत की माननीय राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपकी सादगी, समर्पण और सेवा का मार्गदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

1857 के स्वतंत्रता संग्राम की अग्रणी वीरांगना, शौर्य, साहस और नारी शक्ति की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर को...
18/06/2025

1857 के स्वतंत्रता संग्राम की अग्रणी वीरांगना, शौर्य, साहस और नारी शक्ति की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।

सिटी पैलेस में बिहार शरीफ के लहेरी मोहल्ला निवासी जनाब नोशाद साहब के पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होकर परिवार को दिली मु...
14/06/2025

सिटी पैलेस में बिहार शरीफ के लहेरी मोहल्ला निवासी जनाब नोशाद साहब के पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होकर परिवार को दिली मुबारकबाद प्रेषित किया।

आप सभी को ईद-उल-अज़हा के मौक़े पर तहेदिल से मुबारकबाद पेश करता हूँ।इस मुबारक मौक़े पर देश-प्रदेश की तरक़्क़ी और ख़ुशहाली...
07/06/2025

आप सभी को ईद-उल-अज़हा के मौक़े पर तहेदिल से मुबारकबाद पेश करता हूँ।

इस मुबारक मौक़े पर देश-प्रदेश की तरक़्क़ी और ख़ुशहाली की दुआ करता हूँ।

आज बिहार शरीफ़ के होटल एलिट में माफ़ो ग्राम निवासी इंजीनियर विक्रम जी के भाई के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर परिवारजनो...
05/06/2025

आज बिहार शरीफ़ के होटल एलिट में माफ़ो ग्राम निवासी इंजीनियर विक्रम जी के भाई के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर परिवारजनों को शुभकामनाएं प्रेषित किया !!

Address

Bihar Sharif
803101

Telephone

+916206341282

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Munna Siddiqie posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Munna Siddiqie:

Share