20/05/2022
बिहटा नगर परिषद विकास माॅडल
#कर्मचारी_निधि_योजना
#कर्मचारी_निधि_योजना__बिहटा_नगर_परिषद_विकास_माॅडल
1) कर्मचारी निधि योजना का शुभारंभ
2) नगर परिषद में काम करने वाला हर कर्मचारी इस योजना का अनिवार्य हिस्सा होगा
3) दूकान, गाड़ी चलाने वाले, मिठाई दुकान, सैलून, दवा दुकान अथवा किसी भी प्रतिष्ठान में कार्यरत सेवा दे रहा कर्मी निधि योजना से जोड़ा जायेगा
4) विपरीत परिस्थितियों मे कर्मी को निधि योजना से आर्थिक सहायता/लोन दी जायेगी
5) सभी नगर परिषद कर्मियों का पंजीकरण किया जायेगा ताकि योजना का हिस्सा बन सके
ऐसा देखा गया है कि दैनिक काम करने वाले अथवा आम कर्मी अपनी आमदनी को बचाने में असफल रहते हैं! पी एफ (कर्मचारी निधि योजना) के जरिये कुछ राशि हर माह इस निधि योजना में कर्मचारी की जायेगी और उतनी ही व्यवसायी की! देखते ही देखते कुछ वर्षों में इतनी राशि हो जायेगी जिससे अपना खुद का काम अथवा शादी ब्याह अथवा महत्वपूर्ण समय के लिए यह धनराशि काम आयेगी! इस योजना को कड़ाई से लागू की जायेगी ताकि सभी आम कर्मचारी लाभांवित हों!
#बिहटा_नगर_परिषद_विकास_माॅडल #बिहटा_नगर_परिषद
#क्षेत्र_के_समग्र_विकास_हेतू_आप_अपने_सुझाव_अवश्य_दें