Bijnor UP-20

Bijnor UP-20 धर्म कभी सत्ता की चापलूसी नही करता, सत्ता हमेशा धर्म के सम्मुख दण्डःवत रहती है। सत्य सनातन धर्म की जय 🙏

07/06/2025
26/03/2025

पति के 15 टुकड़े करने वाली पत्नी का सच ?
देखिए कैसे प्रेमी के साथ पत्नी मिलकर अपने ही पति का 15 टुकड़े करवा दिया.

14/03/2025

This page available for sale

चलो इस बार सही बात कही है कोर्ट ने ीहाद
07/02/2025

चलो इस बार सही बात कही है कोर्ट ने
ीहाद

बिजनौर में सभी लोगों से निवेदन है। कि रात में किसी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजे ना खोले ये चार - पांच व्यक्ति हैं जो कि क...
24/01/2025

बिजनौर में सभी लोगों से निवेदन है। कि रात में किसी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजे ना खोले ये चार - पांच व्यक्ति हैं जो कि कैमरा या व्यक्तियों को देख कर लंगड़ा चलने लगते हैं इन पर नाजायज़ हथियार है और लूट करते हैं ।
इन्होने फिलहाल में जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मानियावाला, मनोहरवाली व गांव हरपुर सहित उत्तराखंड क्षेत्र के कस्बा जसपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदातें कल परसों में की है।
कृपया सावधान रहें सतर्क रहें 🙏🏻 उ, प्र, पुलिस

बिजनौर में सभी लोगों से निवेदन है। कि रात में किसी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजे ना खोले ये चार - पांच व्यक्ति हैं जो क....

18/01/2025

फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए सभी संपर्क करें 👏

Vishvas Chauhan

महाकुंभ 2013 में इसी अखिलेश यादव ने आजम खान जैसे जेहादी को मेला प्रभारी बना दिया था , आजम खान ने हिंदूओं के त्योहार को ख...
30/12/2024

महाकुंभ 2013 में इसी अखिलेश यादव ने आजम खान जैसे जेहादी को मेला प्रभारी बना दिया था , आजम खान ने हिंदूओं के त्योहार को खून से रंगने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया और मौनी अमावस्या के स्नान के दिन जिस समय लगभग पांच करोड़ हिंदू श्रृद्धालु इलाहाबाद में स्नान के लिए आए थे उसी दिन शहर में सिविल लाइंस और जीरो रोड के बस अड्डे को हटाकर शहर से बीस किलोमीटर दूर कर दिया गया चौबीस घंटे पहले , नतीजा संगम क्षेत्र में दिन भर में लगभग तीस से चालीस किलोमीटर का पैदल सफर करके थके-हारे हिंदू श्रृद्धालुओं के पास इतनी ताकत नहीं थी कि वापस जाने के लिए वो बीस किलोमीटर का पैदल सफर करें , पैदल इसलिए की उस दिन शहर के सारे आटो रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया गया था

सभी श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर जमा होने लगे , पुलिस से लगाएं एलाऊ तक ने मेला प्रभारी आजम खान को बताया कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर इतनी क्षमता नहीं है कि वो दस-बीस लाख लोगों को रोक लें मगर जेहादी आजम खान के मन में तो कुछ और चल रहा था , इसी दौरान एक सिपाही ने रेलवे स्टेशन पर बेतहाशा भीड़ में अंधाधुंध लाठियां चलाईं और भगदड़ करा दिया

देखते ही देखते सैकड़ों लोग कुचलकर मारे गए जिनमें ज्यादातर बुढ़े बच्चे और महिलाएं थी

प्रशासन ने मृतकों की संख्या सैंतीस बताई और बाकी सैकडों शवों को रातों-रात कौशांबी में गंगा के किनारे रेत में दफन कर दिया

उन गुमनाम शवों के मृत्यु का राज गंगा भी दबा नहीं पाईं और उसी साल उत्तराखंड में गंगा का तांडव हुआ , कौशांबी में दफन की गई लाशें जो आधी सड़ी थी वो निकलने लगी गंगा के प्रबल धारा में , तब इसी अखिलेश यादव ने सफाई दी थी कि वो उत्तराखंड की लाशें है जबकि उत्तराखंड और इलाहाबाद के बीच में दर्जनों बैराजों पर कहीं भी वो लाशें नहीं दिखाई पड़ी थी

हिंदु श्रृद्धालुओं के खून से संगम पूरा करने के बाद अखिलेश और आजम खान अमेरिका गए थे अपनी पीठ थपथपाने , लेकिन अमेरिकन सरकार को आजम खान के आतंकवादियों से रिश्तों के बारे में पता था नतीजा अमेरिका के एअरपोर्ट पर एंडिसकोपी मशीन लगाकर पैजामा उतरवाकर नंगा करके इस जेहादी की तलाशी ली गई और ये जेहादी वहां से भाग खड़ा हुआ ...

नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में ठोका पहला शतक, पिता की आंखें हुईं नम, जोड़े हाथ!नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न...
30/12/2024

नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में ठोका पहला शतक, पिता की आंखें हुईं नम, जोड़े हाथ!

नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच में अपने इंटरनैशनल करियर का पहला शतक ठोक दिया है।

उनका यह शतक लंबे समय तक याद किया जाने वाला है।

नीतीश के पिता स्टैंड्स में मौजूद थे और अपने बेटे का शतक देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारत माता के अनमोल रत्न..🙏🙏
29/12/2024

भारत माता के अनमोल रत्न..🙏🙏

Address

Bijnor

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bijnor UP-20 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share