Bijnor Voice

Bijnor Voice This is a digital media platform, here you will be able to see all the news of Bijnor district. Thankyou for connecting us

बद्रीनाथ के खुले कपाट,15 क्विंटल फूलो से की गई मंदिर की सजावट।
27/04/2023

बद्रीनाथ के खुले कपाट,15 क्विंटल फूलो से की गई मंदिर की सजावट।

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के पिता से इश्क लड़ा बैठी और ...
26/04/2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के पिता से इश्क लड़ा बैठी और उसके साथ फरार हो गई. लड़की के घरवालों ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है लेकिन लड़की का कहना है कि वो बॉयफ्रेंड के पिता के साथ ही रहना चाहती है. बताया जा रहा है कि लड़का जब घर पर नहीं होता तो लड़की और लड़के के पिता नजदीक आ गए थे.

25/04/2023

इंतज़ार हुआ खत्म, खुले केदार धाम के कपाट

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा हाल ही में बनकर तैयार हुई है. यह उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा ...
09/04/2023

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा हाल ही में बनकर तैयार हुई है. यह उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा में बनी है. अब नाथद्वारा में ही एक और ऐतिहासिक पल आया है. यहां अब एक और विशाल प्रतिमा बनाई जा रही है. इसका शिलान्यास भी हो गया है. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 20 किलोमीटर दूर से दिखाई देती है. लेकिन, अब बनने वाली हनुमान जी की प्रतिमा 25 किलोमीटर दूर से दिखाई दे जाएगी. इस प्रतिमा को मुम्बई के एक व्यापारी द्वारा बनवाया जा रहा है

18/10/2022

Breaking news
रुद्रप्रयाग केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश 6 लोगो की मौत

केदारनाथ के पास हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश ।केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुण चट्टी में हुआ हादसा ।हादसे में 6 की मौत होने की ...
18/10/2022

केदारनाथ के पास हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश ।
केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुण चट्टी में हुआ हादसा ।
हादसे में 6 की मौत होने की आशंका।
निजी कंपनी का बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर।

कोतवाली में नवनिर्मित आदर्श रसोई का विधिवत फीता काटकर व नारियल तोड़कर उद्घाटन किया गया अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्...
05/10/2022

कोतवाली में नवनिर्मित आदर्श रसोई का विधिवत फीता काटकर व नारियल तोड़कर उद्घाटन किया गया

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने कोतवाली में नवनिर्मित आदर्श रसोई का विधिवत फीता काटकर व नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने चांदपुर थाने पहुंचे। जहां उन्हें सलामी गारद ने सलामी दी। उसके बाद उन्होंने कोतवाली परिसर में स्थित आदर्श रसोई का का फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि नवनिर्मित रसोई में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराते हुए आराम से बैठकर खाना खाने की सुविधा उपलब्ध है। आदर्श रसोई का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह को करना था किन्हीं कारणवश उनके नहीं आने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इसका उद्घाटन किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने महिला पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए पिंक शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में धनुष स्थापित किया गया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, सिटी इंचार्ज सुमित राठी सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

04/10/2022

थाना मंडावर क्षेत्र की चंदक पुलिस चौकी के गांव किशनपुर में अज्ञात चोरो ने जोगेन्द्र पुत्र लाखन सिह के यहां दीवार फादकर दुमंजिले पर जाकर उनकी सेफ में रखी नगदी व सोने चांदी के लाखो रूपये आभूषण चोरी कर ले गये। जाने पर उन्हे अपने घर में चोरी होने का पता चला। दूसरी घटना गांव निवासी हरविन्दर उर्फ छोटू पुत्र चतर सिह के यहां घटी। उनका मकान चारो और से घिरा है। लेकिन चेारो ने उसे भी असुरक्षित कर दिया। चोरो ने उनके दुमंजिले पर जाकर घर की सैफ से हजारो की नगदी व लोखो के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गये। एक ही रात्री में दो सुरक्षित मकानो में चोरी होने से गांव में हडकम्प मच गया। पूर्व में अज्ञात चोरो ने गांव भवानीपुर में राजेन्द्र पुत्र भुदेव के घर निशाना बनाकर लाखो की चोरी की थी।गांव दौलतपुर में एक ही रात्री में विकास पुत्र यशपाल, संजीव के घरो में नगदी व ज्वेैलरी सहित लाखो की चोरी की थी । यह सिलसिला थम नही रहा है। इसे पुलिस की नाकामयाबी ही कहा जायेगा जैसा ग्रामीणों का कहना है। चोरी की सूचना पर सीओ बिजनौर अनिल कुमार, थाना प्रभारी मंडावर संजय कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गहनता से जांच की। थाना प्रभारी मंडावर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और चोरो की तलाश जारी है।

गुरुग्राम सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीरपिछले 3 दिनों से मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराबकल शाम से  मुलायम सिं...
03/10/2022

गुरुग्राम सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर
पिछले 3 दिनों से मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब
कल शाम से मुलायम सिंह को मेदांता आईसीयू में कराया गया भर्ती
मेदांता में विशेषज्ञों की निगरानी में मुलायम सिंह

01/10/2022

केदारनाथ में भारी हिमस्खलन

01/10/2022

आज से देश में 5G क्रांति की शुरुआत।
देश में 5G सेवा की शुरुआत होगी।
देश में 5G मोबाइल सर्विस की लॉन्चिंग।
1 से 4 अक्टूबर तक होगा आयोजन।
दिवाली तक चार महानगरों में होगी शुरुआत।
पहले चरण में 13 शहरों में होगी 5G की शुरुआत।

01/10/2022

ब्रेकिंग न्यूज़
रुद्रप्रयाग केदारनाथ के पास हुआ भारी हिमस्खलन।
हिमस्खलन मंदिर परिसर को कोई नुकसान नहीं।

Address


Telephone

+918077321852

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bijnor Voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bijnor Voice:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share