12/09/2025
हापुड़ ज़िले के थाना कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम सिरोधन निवासी भाई इसरार के बेटे सुफियान की अधजली लाश 07 सितम्बर 2025 को देवराला, पहासु रोड, थाना शिकारपुर से बरामद होने की खबर अत्यंत दुखद और जाँच का विषय है।
परिवार के अनुसार “05 सितम्बर की सुबह सुफियान नोएडा जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद लगातार उसके मोबाइल से मैसेज आते रहे और फोन एक्टिव दिखता रहा, जिससे परिवार गुमराह होता रहा और किसी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका।”
ध्यान देने योग्य है कि 18 अप्रैल 2025 को गाँव के कुछ दबंग कैन्टीन पर पहुँचे और खाने-पीने के बाद अपनी दबंगई दिखाते हुए बिना पैसे दिए जाने को लेकर विवाद करने लगे। उन्होंने इसरार जी की कैन्टीन पर हमला किया, पथराव और फायरिंग की तथा जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिवार का आरोप है “कि इन्हीं लोगों ने षड्यंत्र रचकर सुफियान का अपहरण कर क्रूर हत्या की है।”
अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होना, प्रशासन की निष्क्रियता और प्रदेश की कानून व्यवस्था की विफलता को उजागर करता है।
हमारी संवेदनाएँ परिजनों के साथ हैं। प्रकृति से प्रार्थना है कि वह उन्हें इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
Government of UP से हमारी माँग हैं कि—
1.आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
2.पूरे मामले की जाँच SIT से कराई जाए।
3.पीड़ित परिवार को सुरक्षा व उचित मुआवज़ा दिया जाए।
यह हत्या सिर्फ एक परिवार पर नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज पर हमला है। हम हर हाल में न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।
Chief Minister Office Uttar Pradesh
MYogiAdityanath