बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस जनपद की हर छोटे बड़े कस्बे शहरो से जुड़ी खबर सबसे पहले बिजनौर एक्सप्रेस पर पाए I

"अव्वल अल्लाह नूर उपाया , क़ुदरत के सब बन्दे,एक नूर ते सब जग उपज्या,कौन भले कौन मंदे " आप सभी जनपदवासियों को गुरु नानक ज...
05/11/2025

"अव्वल अल्लाह नूर उपाया , क़ुदरत के सब बन्दे,
एक नूर ते सब जग उपज्या,कौन भले कौन मंदे "

आप सभी जनपदवासियों को गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां।।

| | | | |

05/11/2025

बिजनौर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से से फैली सनसनी। परिजनों ने दहेज के लिए पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया।

05/11/2025

ब्रेकिंग@बिजनौर

बिजनौर मे कार्तिक गंगा स्नान पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा। विदुर कुटी, गंगा बैराज और बालावाली गंगा घाट पर लगी भक्तो की भारी भीड़। बिजनौर जिले के सभी गंगा घाटों पर करीब 10 लाख भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी। बिजनौर विदुर कुटी गंगा घाट पर करीब 7 लाख भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी। सभी गंगा घाटों पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम।

04/11/2025

बिजनौर के गंज दारानगर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मोक्ष दायिनी गंगा में दूध की धार प्रवाहित कर गंगा स्नान के मेले का भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

04/11/2025

बिजनौर में बाईक सवार युवकों की बाईक कुत्ते से टकराई बाइक सवार युवक शुऐब की हुई मौत,दूसरा युवक साकिब हुआ घायल।

04/11/2025

ब्रेकिंग@ बिजनौर

दहेज लोभियों ने विवाहिता की गला घोंटकर हत्या लटका मिला दो बच्चों की माँ का शव परिजनों का आरोप। 26 वर्षीय रितु की मौत से उसके परिजनों में मचा कोहराम। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ससुरालियों पर लगा दहेज उत्पीड़न का आरोप। बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र की साकेत कॉलोनी का मामला।

मुरादाबाद लोक सभा सांसद रुचि वीरा ने गंगा एक्सप्रेस–वे को बिजनौर से निकालने की मांग को लेकर मांग पत्र सीएम योगी आदित्यना...
04/11/2025

मुरादाबाद लोक सभा सांसद रुचि वीरा ने गंगा एक्सप्रेस–वे को बिजनौर से निकालने की मांग को लेकर मांग पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नाम प्रेषित किया जिसमें उन्होंने बताया सब बिजनौर वासियों की दिली इच्छा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे का मार्ग ज़िला बिजनौर से होकर गुज़रे, ताकि गंगा किनारे बसे जनपद बिजनौर के लोगों को भी विकास रोजगार और बेहतर संपर्क सुविधाओं का लाभ मिले।

#बिजनौर_मांगे_गंगा_एक्सप्रेस_वे
#योगी_जी_अपना_वादा_पूरा_करे
#गंगा_जहां_गंगा_एक्सप्रेस_वे_वहां

मण्डावर पुलिस ने स्टंट व पटाखे छोड़ते हुए रेस करने पर दो बुलेट सीज मोटर साईकिल HR 51 BE 8361 का चालक अनस पुत्र इजहार नि०...
04/11/2025

मण्डावर पुलिस ने स्टंट व पटाखे छोड़ते हुए रेस करने पर दो बुलेट सीज

मोटर साईकिल HR 51 BE 8361 का चालक अनस पुत्र इजहार नि० ग्राम इनामपुरा थाना मण्डावर बिजनौर 2. बुलट मोटर साईकिल CH 01 BW 6632 का चालक अब्दुल्लाह पुत्र अय्यूब नि० सेक्टर 29बी चण्डीगढ द्वारा मण्डावर बिजनौर रोड पर स्टंट करते हुए मोटर साईकिल से पटाखे छोडते हुए रेस की जा रही थी।

04/11/2025

ये बिजनौर है साहेब.....

यहाँ उड़द चावल पर देगें पलट दी जाती हैं, ये तो फिर भी चिकन फ्राई का मामला है!🤣

आपको बता दे बिजनौर के एक शादी समारोह में चिकन फ्राई को लेकर हुई बारातियों के बीच मारपीट।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही निकाह पूरा हुआ बारातियों ने शिकायत की थी कि उन्हें चिकन फ्राई कम परोसा जा रहा है।शिकायत के बाद बारातियों की पूरी प्लेट को चिकन फ्राई से भर दिया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।मारपीट में घायल 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।नगीना क्षेत्र में मझेड़ा तीबड़ी स्थित फलक मैरिज हॉल में गांव कोटरा से बारात पहुंची थी।

03/11/2025

बिजनौर में 6 दिन पहले घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका के शव कृषि फार्म में मिले। आशंका है कि मरने के बाद किसी जानवर ने दोनों हाथ खा लिए।

03/11/2025

बिजनौर में कानपुर IIT से बीटेक कर चुकी छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग तड़के सुबह चाचा की बेटी के साथ घर से निकली थी 13 अक्टूबर को दिए UPPCS एक्जाम को क्लियर नहीं कर पाई थी।

03/11/2025

बिजनौर में चिकन फ्राई खाने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच 3 बार हुई मारपीट हुई, करीब15 लोग हुए घायल। हालात ये हो गए कि पुलिस की मौजूदगी में करना पड़ा निकाह।

Address

Bijnor

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिजनौर एक्सप्रेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बिजनौर एक्सप्रेस:

Share