बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस जनपद की हर छोटे बड़े कस्बे शहरो से जुड़ी खबर सबसे पहले बिजनौर एक्सप्रेस पर पाए I

15/08/2025

नजीबाबाद अल नजीब मिल्ली म्युचुअल बेनिफिट्स निधि लिमिटेड (मुस्लिम फंड) के हेड ऑफिस पर परचम कुशाई कर जश्ने यौमे आज़ादी मनाया गया। वतन के शहीदों को खिराजे अक़ीदत पेश की गई।

15/08/2025

चेयरमैन नगरपंचायत साहनपुर एवं आज़ाद समाज पार्टी के मंडलाध्यक्ष ख़ुर्शीद मंसूरी की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

14/08/2025

विधान सभा में गूंजा डायलिसिस यूनिट में हुई मौत का मामला
नगीना विधायक मनोज पारस ने उठाए कई मुद्दे।

14/08/2025

नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम ने विधानसभा में मुग़लुशाह के जलभराव का मुद्दे सहित उठायी नजीबाबाद की समस्याएँ।

हाजी तसलीम अहमद

बिजनौर@ ब्रेकिंगबिजनौर प्रशासन ने दी लोगो को राहतबिजनौर से लेकर बैराज तक चलेगी रोडवेज की बसेंबैराज मार्ग पर गुरुवार सुबह...
14/08/2025

बिजनौर@ ब्रेकिंग

बिजनौर प्रशासन ने दी लोगो को राहत

बिजनौर से लेकर बैराज तक चलेगी रोडवेज की बसें

बैराज मार्ग पर गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू होगा बसों का संचालन

बिजनौर से हर आधा घंटे में बैराज के लिए चलाई जाएगी बस

रोडवेज एआरएम अशोक कुमार ने दी बसों के संचालन की जानकारी

जबकि इसी तरह मुजफ्फरनगर से गंगा बैराज तक आएगी बसें

यात्रियों को बैराज पुल को पैदल अभी भी पैदल ही करना होगा पार

बैराज पुल का बेरिंग खबर होने के बाद बंद कर दिया गया था आवागमन

14/08/2025

बिजनौर मे फिर से मिली गायब युवक की लाश। 4 दिन से गायब युवक अर्जुन जोशी लाश नाले में पड़ी मिली। परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप।

14/08/2025

नगर पालिका परिषद नजीबाबद द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली का उपजिलाधिकारी नजीबाबाद श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।

13/08/2025

ब्रेकिंग @बिजनौर

बिजनौर में डॉक्टर व स्टाफ ने पत्रकारों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर मोबाईल छीने।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की रात 8:30 बजे हुए विवाद में कई पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

पत्रकारों को अस्पताल से जबरन बाहर निकाला गया। कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के मोबाइल छीन लिए गए।

हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ. चहल पर स्टाफ/सहयोगियों द्वारा कवरेज करने पहुंचे लगभग 15 से 20 पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप

पत्रकार संगठनों ने की तत्काल कार्रवाई की मांग कर दी आंदोलन की चेतावनी।

पत्रकारों ने प्रशासन से दोषी डॉक्टर के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

नजीबाबाद हरिद्वार रोड पर स्थित लाईफ लाईन हॉस्पिटल का मामला।



13/08/2025

बिजनौर पुलिस उत्कृष्ट विवेचना और कड़ी पैरवी के चलते रचित हत्याकांड में शारिक समेत 11 दोषियों को उम्रकैद की सज़ा।

13/08/2025

बिजनौर में दो पक्षों में हुई मारपीट। एक पक्ष पर चाकूओ से हमला कर कहे जातिसूचक शब्द। डॉक्टर पर मेडिकल करने के लिए पैसे लेने का आरोप , मंडावली पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर सीओ नजीबाबाद से लगाई कार्यवाही की गुहार।

13/08/2025

बिजनौर बैराज पुल में तीन जगह खराबी, सिर्फ पैदल यात्री होंगे पार। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग और एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ किया पुल का निरीक्षण।

12/08/2025

बिजनौर में फैरी लैंड वाटर पार्क पर कब्जा करने पहुंची राजस्व टीम। पार्क स्वामी अब्दुल व परिजनों ने किया हंगामा। किस्त ना चुकाने पर बैंक ने किया था नीलाम।

Address

Bijnor

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिजनौर एक्सप्रेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बिजनौर एक्सप्रेस:

Share