Bijnor TODAY Newspaper

Bijnor TODAY Newspaper Har khabar par bijnor today ki nazar

*फिशकैट के बच्चे को कुत्तों ने मार डाला*बिजनौर टुडे संवाददातानूरपुर। क्षेत्र के गांव बलदाना शफीपुर के जंगल में फिशकैट के...
23/07/2025

*फिशकैट के बच्चे को कुत्तों ने मार डाला*
बिजनौर टुडे संवाददाता
नूरपुर। क्षेत्र के गांव बलदाना शफीपुर के जंगल में फिशकैट के बच्चे को कुत्तो ने हमला कर जख्मी कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई। गुलदार के मारे की सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां फिशकैट के बच्चे को मरा देख राहत की सांस ली।
मंगलवार को सुबह करीब दस बजे रहीस नामक ग्रामीण के खेत के पास फिशकैट के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। वहां से गुजर रहे बच्चों ने घायल बच्चे के गले में रस्सी बांधकर खींचने लगे। घायल बच्चा बच्चों से छुटकर पेंड पर जा चढ़ा। बच्चों ने उसकी वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दी। वीडियो वन अधिकारियों पर पहुंची तो उनके हाथ पांव फूल गए। उसे गुलदार का बच्चा समझकर वन दारोगा मोतीलाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। उधर,पुलिस उप निरीक्षक रजत कुमार भी टीम के साथ वहां आ पहुंचे। इससे पहले पेड़ पर चढे घायल बच्चे की मौत हो गई। वह नीचे गिर गया। वन विभाग की टीम ने फिशकैट का बच्चा होने पर राहत की सांस ली। वन दारोगा मोतीलाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृत बच्चे के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बांसगांव कततरी गांव पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मददबिजनौर टुडे -राशिद ख़ान ब्यूरो गोरखपुर समाजवा...
22/07/2025

बांसगांव कततरी गांव पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद

बिजनौर टुडे -राशिद ख़ान ब्यूरो गोरखपुर

समाजवादी पार्टी के बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर संजय कुमार ने सपा बांसगांव विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामनिरंजन यादव तथा पार्टी नेताओं के साथ ग्राम कतरारी पहुंकर अक्षय कुमार भारती के परिवार से मिलकर 40000 हजार ब्राह्मभोज के लिए तथा 5000 एक बच्ची को शिक्षा हेतु मदद किया यहा हुई घटना जिसमें ग्राम कतरारी निवासी अक्षय कुमार भारती तथा अंगद कुमार भारती को रंजिशन लगभग एक दर्जन लोगों ने लाठी डण्डों से मारपीट किया था। अपने बचाव में गम्भीर रूप से घायल अक्षय कुमार भारती नदी में डूब गए थे।20 जुलाई को सपा प्रतिनिधिमंडल ने कतरारी पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया था। पूर्व सपा प्रत्याशी डाक्टर संजय कुमार ने आज पहुंचकर आर्थिक मदद देते हुए आगे भी मदद करते रहने का आश्वासन दिया इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ संजय कुमार पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बांसगांव,राम निरंजन यादव विधानसभा अध्यक्ष बांसगांव, मनोज कुमार जयप्रकाश यादव रामधारी सिंह रविंद्र यादव हरिश्चंद्र कुमार राम समुझ यादव विशाल दिपक दुर्ग विजय अजय देवेश धर्मेंद्र धर्मवीर अभिनाश नवीन साधु यादव संजय लारा राम जीत यादव शम्भू यादव अभिषेक गौरव बालकिशुन आदि मौजूद रहे

बसपा का डेलिगेशन पहुंच SSP कार्यालय ssp को पत्र देकर के दबंगों के ऊपर हो कार्रवाई निर्दोषों को छोड़ा जाएबिजनौर टुडे -राश...
22/07/2025

बसपा का डेलिगेशन पहुंच SSP कार्यालय ssp को पत्र देकर के दबंगों के ऊपर हो कार्रवाई निर्दोषों को छोड़ा जाए

बिजनौर टुडे -राशिद ख़ान ब्यूरो गोरखपुर

बेलीपार थाना क्षेत्र में पूर्व में दो लड़कों को जान से मारने की नीयत से कुछ दबंगों के द्वारा दौड़ा कर मर गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था और पुलिस के द्वारा इसमें लिपा पोती किया जा रहा था

इसके बाद आज बसपा का डेलिगेशन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचकर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और ज्ञापन के माध्यम से बसपा का डेलिगेशन ने बताया कि जिस तरीके से शहर में हत्याएं अपराध हो रहे हैं उसके रोकथाम के लिए गोरखपुर पुलिस को सत्य होना चाहिए

वही मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा के नेता बताते हैं कि मलाव मझगांव के दो व्यक्ति रहने वाले हैं जो कि निर्दोष हैं उन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है कौन निर्दोष लोगों को छोड़ जाए और जो कि अपराधी है जिन्होंने हत्या किया है उन्हें पुलिस को पकड़ना चाहिए और आज हम सब बसपा का डेलिगेशन बसपा सुप्रीमो मायावती के आवाहन पर आज हम सभी एकत्रित होकर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिए हैं और ज्ञापन के माध्यम से जो अपराधी हैं उनको पुलिस पकड़े और निर्दोषों को छोड़ें

निषाद समाज को आरक्षण ना दिला पाने वाले राज्यसभा सांसद व मंत्री दें इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद युवा वाहिनीबिजनौर टुड...
22/07/2025

निषाद समाज को आरक्षण ना दिला पाने वाले राज्यसभा सांसद व मंत्री दें इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद युवा वाहिनी

बिजनौर टुडे -राशिद ख़ान ब्यूरो गोरखपुर

पूर्वांचल की राजनीति निषाद समाज पर आकर सिमट जाती है निषाद समाज वर्षों से आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा है। जिसमें कुछ लोग अपनी रोटियां भी सेंक रहे हैं। निषाद समाज को अपने साथ मिलाकर मंत्री पद सहित विधायक और सांसद भी बन गए लेकिन आज भी सवाल वही है कि निषाद समाज का आरक्षण कहां है?
इसी को लेकर निषाद युवा वाहिनी ने एक मुहिम छेड़ा है जिसका स्लोगन उन्होंने रखा है पूछता है निषाद समाज, पूछता है निषाद युवा वाहिनी कहां है आरक्षण?
निषाद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चन्द्र साहनी ने बताया कि हम लगभग 27 जगह हर चौराहों पर पोस्टर के माध्यम से अपने उन समाज के माननीय से पूछना चाहते हैं कि क्या आरक्षण है निषाद समाज के लिए या फिर चुनाव का मुद्दा ही प्रमुख है।
उन्होंने अभी बताया कि जब भी चुनाव आता है तो आरक्षण का मुद्दा निषाद समाज के जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर आंदोलन करने की बात कहते हैं और सत्ता पाने के बाद आरक्षण का मुद्दा भूल कर अपने परिवार को आरक्षण दिलाने की होड़ में लग जाते हैं जिसमें प्रमुख रूप से एक निषाद पार्टी के रूप में बना निषाद पार्टी इस मुद्दे पर फेल होता हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि निषाद पार्टी के बैनर के तले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस समय कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में है उनका बेटा सरवन निषाद इस समय चौरी चौरा का विधायक है उनका एक और बेटा जो पूर्व सांसद है अपने कुनबे को बढ़ाया और निषाद समाज को भूल गए अब देखने वाली बात होगी क्योंकि 2027 का चुनाव आ रहा है क्या निषाद आरक्षण का मुद्दा फिर आएगा या निषाद समाज को भटका पाएगा या फिर निषाद समाज को आरक्षण मिल जाएगा।

बादे खेड़ा प्राथमिक विद्यालय को  ढाई किलोमीटर दूर मर्ज किए जाने से अभिभावक काफी नाराजबिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान सरो...
22/07/2025

बादे खेड़ा प्राथमिक विद्यालय को ढाई किलोमीटर दूर मर्ज किए जाने से अभिभावक काफी नाराज

बिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान

सरोजनीनगर लखनऊ। सरोजनी नगर ब्लॉक के भटगाँव स्थित बादे खेड़ा प्राथमिक विद्यालय को करीब ढाई किलोमीटर दूर हसन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में मर्ज किए जाने से अभिभावक काफी नाराज हैं। बादे खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावक किसी भी कीमत पर अपने बच्चों को ढाई किलोमीटर दूर हसन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय भेजने को तैयार नहीं है। इसको लेकर गांव के सम्भ्रान्त लोगों ने बीते दिनों एक बैठक की। उसके बाद करीब चार दर्जन हस्ताक्षर युक्त पत्र भी विधायक को दे चुके हैं। वहीं सोमवार को हसन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय और अब तक बादे खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहे अध्यापक अध्यापिकाएं बादे खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में इकट्ठा हुए और उन्होंने छात्र-छात्राओं को हसन खेड़ा विद्यालय ले जाने के लिए अभिभावकों को बुलाकर बातचीत की। लेकिन ना तो बच्चे तैयार हुए और ना ही उनके अभिभावक हसन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में अपने बच्चों को भेजने को तैयार हुए। अभिभावकों का कहना है कि जो सरकारी नियम अनुसार 50 से ऊपर की संख्या वाले विद्यालय को मर्ज नहीं किया जाएगा। तो ऐसे में यहां अब तक 46 बच्चे हैं, लेकिन हम लोग यहां की संख्या बढ़ाकर 60 करने को तैयार हैं। पर अपने बच्चों को हसन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय भेजने को कत्तई नहीं तैयार हैं। उनका कहना था कि छोटे-छोटे नौनिहाल ढाई किलोमीटर दूर पैदल कैसे जाएंगे। उधर बादे खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में इसको लेकर काफी देर तक अध्यापकों और अभिभावकों के बीच वार्ता चली। लेकिन बादे खेडा के लोग विद्यालय बंद करने से सहमत नहीं नजर आए। उन्होंने सोमवार को अपने बच्चों के साथ बादे खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में नारेबाजी करते हुए कहा कि वह इसी विद्यालय में पढ़ेंगे और कहीं नहीं जाएंगे। उनका कहना था कि अगर इस विद्यालय को बंद कर दिया गया तो बच्चे दूसरी जगह कहीं नहीं पढ़ने जाएंगे। भले ही वह अशिक्षित रह जाएं। बादे खेद के रहने वाले अरुण कुमार और सूरज सिंह का कहना है कि उन्होंने इसको लेकर पूरे गांव वालों के साथ बैठक कर सरोजनी नगर विधायक को पत्र दे दिया है। उनका कहना था कि विधायक अभी बाहर हैं। उनके लौटकर आने पर सभी ग्रामीण उनसे मिलेंगे। अगर इसके बावजूद भी इस मामले में कुछ नहीं हुआ तो वह डीएम के पास भी जाकर गुहार लगाएंगे।

समस्याओं का निस्तारण न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने की भूख हड़तालबिजनौर टुडे संवाददाता इदरी...
22/07/2025

समस्याओं का निस्तारण न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने की भूख हड़ताल

बिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान

सरोजनीनगर लखनऊ। डीएम और एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के बाद समस्याओं का निस्तारण न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ता सोमवार को सरोजनी नगर तहसील में भूख हड़ताल पर बैठ गए। संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में बैठे संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि कुसम्भी से नदउन्हा को जाने वाली नहर पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी है। साथ ही रहीम नगर पड़ियाना में वर्ष 2008 से 2023 तक चकबंदी ग्राम सभा घोषित होने के बाद सरोजनी नगर तहसील के राजस्व अभिलेखों में ऑनलाइन खतौनी दर्ज नहीं हो पाई। जिससे भूमि का क्रय और विक्रय नहीं हो हो पा रहा है। क्रेडिट कार्ड नहीं बन पा रहे और किसान सम्मान निधि का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या अत्यधिक होने की वजह से किसानों की फसल लगातार पशुओं द्वारा नष्ट की जा रही है। जिन्हें पकड़वा कर गौशालाओं में बंद करने के साथ तहसील क्षेत्र के ज्यादा ग्राम पंचायत भवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना ही नियमित डॉक्टर आते हैं और ना ही नर्स। ज्यादातर भवन बंद पड़े हैं। जिनको खुलवाने और विभिन्न गांवों में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर जारी अवैध कब्जे को हटाने सहित कई मांगों को लेकर बीते दिनों डीएम और सरोजनी नगर एसडीम को ज्ञापन देकर उक्त समस्याएं निस्तारित करने की मांग की गई थी। जिस पर अब तक नहीं ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि इसको लेकर 3 दिन पहले डीएम को भी लिखित पत्र देकर सचेत किया गया था कि अगर समस्याओं पर ध्यान ना दिया गया तो 21 जुलाई को वह सरोजनी नगर एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चित भूख हड़ताल करेंगे। इसी के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सरोजनगर तहसील में अनिश्चित भूख हड़ताल शुरू कर दी। दिन भर चली भूख हड़ताल के बाद शाम करीब 5 बजे एसडीएम सचिन वर्मा ने किसान नेताओं के पास बैठकर उनसे वार्ता की। इसके बाद एसडीएम ने एक माह के अंदर उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का लिखित आश्वासन देने के साथ ऋषि मिश्रा को बूंदी खिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करा दी। इस भूख हड़ताल में संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अनिल वर्मा, जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध गौतम, इंद्रसेन, नीरज रावत, इरफान, सुरेंद्र, सद्गुरु व समर बहादुर उर्फ गोविंद रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

भीम आर्मी का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया,बिजनौर टुडे संवाददाता किरतपुर ।भीम आर्मी भारत एकता मिशन का 10 वां स्...
22/07/2025

भीम आर्मी का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया,
बिजनौर टुडे संवाददाता
किरतपुर ।भीम आर्मी भारत एकता मिशन का 10 वां स्थापना दिवस नगर के मोहल्ला वलीपुरा स्थित धर्मशाला में गरिमापूर्ण वातावरण में बड़े हर्ष उल्लास व धूमधाम से मनाया गया। भीम आर्मी स्थापना दिवस का ये कार्यक्रम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों, सामाजिक न्याय, और एकता के संघर्ष को समर्पित रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येंद्र कुमार – जिला अध्यक्ष, आज़ाद समाज पार्टी, एस के
हल्दिया मंडल महासचिव
धर्मेंद्र जिला पंचायत सदस्य,अधिवक्ता अशरफ जमी़ल समाजसेवी एवं युवा प्रेरक,फहद ख़ान विधानसभा अध्यक्ष, मुस्लिम भाईचारा कमेटी,सरफ़राज़ मालिक विधानसभा अध्यक्ष,सुमित कुमार नगर अध्यक्ष भीम आर्मी, सोनू कुमार नगर उपाध्यक्ष, भीम आर्मी,फैलसूफ़ ज़मा ख़ान नगर अध्यक्ष, दानिश कुरैशी, नवनीत कुमार, इजहार भाई, ओसामा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व युवा साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारणी सदस्य बंटी कुमार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने की।

उद्यमशीलता नवाचार के लिए एआई आवश्यक : प्रदीप अरोड़ा सहयोग परिवार परिसर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम आधारित पश्नोत्तरी प्र...
21/07/2025

उद्यमशीलता नवाचार के लिए एआई आवश्यक : प्रदीप अरोड़ा

सहयोग परिवार परिसर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम आधारित पश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

बिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान

सरोजनीनगर लखनऊ। विश्व युवा कौशल दिवस सप्ताह के तहत रविवार को सरोजनीनगर की देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम आधारित पश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) के मुख्य परामर्शदाता प्रदीप कुमार अरोड़ा ने कहा कि तकनीक ने हमारे जीवन को बेहद आसान बना दिया है। एक समय बेहद कठिन माने जाने वाले कार्य अब एआई की बदौलत कम समय में बेहद सरलता से किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एआई व्यावसायिक सफलता और उद्यमशीलता नवाचार के लिए एक बुनियादी आवश्यकता बनता जा रहा है। वहीं निसबड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दीक्षा यादव, मीठी रावत, अदिति दुबे, पूजा कुमारी, संकल्प, देवेन्द्र गौतम, अभय कुमार व सूरज कुमार ने 20 में से सभी 20 प्रश्नों के सही जवाब दिए और पहले स्थान पर रहे। जबकि वर्षा राजपूत व आरती रावत ने 19-19 प्रश्नों का सही जवाब देकर दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि आरती सोनकर, पायल, मोहिनी तथा अजय कुमार यादव ने 20 में से 18-18 प्रश्नों के सही जवाब देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उधर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर एक से अधिक प्रतिभागियों के होने पर लॉटरी द्वारा विजेता का चयन किया गया। जिसमें पहले स्थान पर दीक्षा यादव, दूसरे पर वर्षा राजपूत और तीसरे स्थान पर पायल रही। बाद में सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहयोग परिवार के अध्यक्ष अंकुर राज किशोर पासी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जबकि कार्यक्रम में प्रशिक्षक अतुल राय एवं शशिकला सहित तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे।

सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी का कावड़ यात्रा के दौरान सराहनीय योगदानशिवभक्तों की सुरक्षा में दिन-रात जुटे अधिकारी, शिविरों...
21/07/2025

सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी का कावड़ यात्रा के दौरान सराहनीय योगदान

शिवभक्तों की सुरक्षा में दिन-रात जुटे अधिकारी, शिविरों में पहुंचकर कर रहे संवाद

बिजनौर टुडे ब्यूरो श्रीकान्त सिंह शाक्य

लखीमपुर खीरी। सावन माह के पावन अवसर पर निकाली जा रही कावड़ यात्रा को सफल व सुरक्षित संपन्न कराने हेतु सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। उन्होंने न केवल क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों का लगातार भ्रमण किया, बल्कि ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा।

सीओ रमेश कुमार तिवारी द्वारा अपने सर्किल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न थाना क्षेत्रों में कावड़ यात्रा के मार्गों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने स्वयं रात के समय मार्गों का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की तैनाती की स्थिति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था ही नहीं, रमेश कुमार तिवारी शिविरों में पहुंचकर शिवभक्त कावड़ियों से सीधे संवाद भी कर रहे हैं। वह न केवल उन्हें यात्रा के दौरान सतर्क रहने की समझाइश दे रहे हैं, बल्कि उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुन रहे हैं।

क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं ने भी सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी की सक्रियता और संवेदनशीलता की खुले दिल से सराहना की है। लोगों का कहना है कि अधिकारी अगर इसी तरह से जमीनी स्तर पर उतरकर काम करें, तो किसी भी आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाना संभव है।

इस दौरान रमेश कुमार तिवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या श्रद्धालुओं को असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है और चौकसी में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

कुल मिलाकर, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के प्रयासों से न केवल श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा मिला है, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर आमजन के बीच विश्वास भी और गहरा हुआ है।

*कांग्रेस किसान मोर्चा ने किसानो को फलदार बृक्ष बितरण किए* *बिकास खण्ड संग्रामपुर  में 10 हज़ार पौधे लगवाने का लक्ष्य एव...
21/07/2025

*कांग्रेस किसान मोर्चा ने किसानो को फलदार बृक्ष बितरण किए*

*बिकास खण्ड संग्रामपुर में 10 हज़ार पौधे लगवाने का लक्ष्य एवं संकल्प है*

*बिजनौर टुडे, खुर्शीद अहमद अमेठी ब्यूरो*

अमेठी। ओमप्रकाश द्विवेदी कांग्रेस किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अमेठी ने अपने निजी निधि से बृक्षारोपण के लिए पौधो का बितरण किया। जिले के बिकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत तारापुर मे अपने निवास से 3000 फलदार वृक्ष बाटे। जिसमें करौंदा, नींबू अनार, अमरूद, बेल जामुन, सहजन के वृक्षो के पौधों को रविवार को वितरित किया । उन्होने कहा कि जिले की बिकास खण्ड संग्रामपुर में 10000 पौधे लगवाने का लक्ष्य एवं संकल्प है। ताकि लोगो को खाने के लिए बृक्षारोपण के पौष्टिक फल मिले। और पर्यावरण का संरक्षण भी हो। क्योकि पौधो के बिना वर्षा नही होगी। वर्षा के बिना जन जीवन कैसे सुरक्षित रहेगा। कांग्रेस सदैव किसान के साथ रही। किसान के हित के लिए फलदार बृक्षो के पौध कर वितरण किया जा रहा है। किसान पौध लगायेंगे और उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लेकर पौधारोपण कर रहे है।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे डा जगदीश प्रसाद पाण्डेय, अरुण कुमार कश्यप,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संग्रामपुर बृजेश कुमार मिश्र,सभाजीत शुक्ल आदि मौजूद रहे।

*सुरक्षा की दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन**अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी ...
21/07/2025

*सुरक्षा की दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन*

*अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी।*

*बिजनौर टुडे, खुर्शीद अहमद अमेठी ब्यूरो*

अमेठी पुलिस कार्यालय गौरीगंज सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा व्यापारी बंधुओं के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें जनपद अमेठी के व्यापारी बन्धु उपस्थित हुए । मीटिंग में व्यापारी बन्धुओं को “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत जागरुक कराते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु अपील की गई एवं व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में आश्वस्त किया गया ।

*गांव लौटते ही दबंगों ने युवक को किया लहूलुहान* *दबंगों ने परदेश से आए युवक पर बरसाए लाठी-डंडे**बिजनौर टुडे, खुर्शीद अहम...
21/07/2025

*गांव लौटते ही दबंगों ने युवक को किया लहूलुहान*

*दबंगों ने परदेश से आए युवक पर बरसाए लाठी-डंडे*

*बिजनौर टुडे, खुर्शीद अहमद अमेठी ब्यूरो*

अमेठी,जनपद में दो दिन पहले प्रदेश से लौटे युवक पर दबंगो ने बीच रास्ते जानलेवा हमला कर दिया.गंभीर रूप से घायल युवक का अभी भी अस्पताल में।इलाज चल रहा है।पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही न करने से नाराज बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण थाने पहुँचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की।फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के गौरा गांव का है जहा की रहने वाली सुराजवती का बेटा शिवम अहमदाबाद में रहता था और दो दिन पहले ही गांव आया था।जिस दिन सूरज गांव आया उसी दिन जामो मार्ग के सुनसान स्थानों पर दबंगो ने उस पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल शिवम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ अभी भी उसका इलाज चल रहा है.
मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन थाने पहुँचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे.पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर किसी तरह ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कार्यवाया।बताया जा रहा है शिवम द्वारा विपक्षियों के घर की लड़कियों को फोन किया जाता था इसी बात को लेकर विपक्षियों ने उस पर हमला किया.

Address

Bijnor
246701

Telephone

+919412416662

Website

https://www.youtube.com/@bijnortoday3951

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bijnor TODAY Newspaper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bijnor TODAY Newspaper:

Share