Bikaner Live

Bikaner Live खबरों से रहे अपडेट इंस्टाल करे बीकानेरलाइव ऐप
(1)

रामझरोखा कैलाशधाम में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, रुद्र महायज्ञ में सैकड़ों ने दी आहुतियां सावन माह में भक्तों पर बरसत...
20/07/2025

रामझरोखा कैलाशधाम में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, रुद्र महायज्ञ में सैकड़ों ने दी आहुतियां सावन माह में भक्तों पर बरसती है महादेव की असीम कृपा : श्री सरजूदासजी महाराज बीकानेर। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम में रविवार को महादेव मंडल के भक्तों ने रुद्राभिषेक एवं रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। गुरुदेव श्री रामदासजी महाराज की कृपा से नर्बदेश्वर महादेव का अभिषेक और भव्य शृंगार किया गया तथा रुद्र महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर विश्व शांति और जन कल्याण की मनोकामना की। इस अवसर पर आशीर्वचन देते हुए राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि श्रावण मास केवल एक धार्मिक महीना नहीं है, बल्कि यह प्रकृति, ऊर्जा और अध्यात्म का संगम है। भोलेनाथ का विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक, व्रत, जप व तप करने से विशेष कृपा बरसती है। महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि महादेव की महिमा अपरम्पार है। ग्रह-नक्षत्रों के दुष्प्रभाव और काल से भी रक्षा करने वाला महाकाल का रूप है भगवान शिव। श्रावण माह व्रत रखने और सात्विक भोजन करने से स्वास्थ्य बना रहता है।

रामझरोखा कैलाशधाम में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, रुद्र महायज्ञ में सैकड़ों ने दी आहुतियां सावन माह में भक्तों प...

"वन एवं पर्यावरण अभियान" के तहत पुराना शहर मंडल भाजपा बीकानेर शहर में हुआ सघन वृक्षारोपण और तुलसी के पौधों का वितरण कार्...
20/07/2025

"वन एवं पर्यावरण अभियान" के तहत पुराना शहर मंडल भाजपा बीकानेर शहर में हुआ सघन वृक्षारोपण और तुलसी के पौधों का वितरण कार्यक्रम । बीकानेर 20 जुलाई 2025 वन एवं पर्यावरण अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" के संकल्प में भारतीय जनता पार्टी पुराना शहर मंडल बीकानेर शहर एवं डेरु माता मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में खेजड़ी,नीम, पीपल के छायादार पौधों एवं फलदार पौधों का सघन वृक्षारोपण एवं तुलसी के पौधों का वितरण का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, जिला संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गोपाल गहलोत एवं मंडल संयोजक मोतीलाल हर्ष मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पवन जी पुरोहित, श्री जेठमल जी पुरोहित की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष श्रीमती आशा आचार्य के नेतृत्व में डेरु माता मंदिर परिसर में किया गया।...

"वन एवं पर्यावरण अभियान" के तहत पुराना शहर मंडल भाजपा बीकानेर शहर में हुआ सघन वृक्षारोपण और तुलसी के पौधों का वितरण ...

अष्ट प्रातिहार्य महोत्सव में जैन धर्म के तीर्थंकरों के साथ जुड़े शुभ 8 लक्षणों (मंगल चिन्हों) की संगीतमय प्रस्तुति बीकाने...
20/07/2025

अष्ट प्रातिहार्य महोत्सव में जैन धर्म के तीर्थंकरों के साथ जुड़े शुभ 8 लक्षणों (मंगल चिन्हों) की संगीतमय प्रस्तुति बीकानेर, 20 जुलाई।गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी महाराज के आज्ञानुवर्ती गणिवर्य श्री मेहुल प्रभ सागर म.सा., मंथन प्रभ सागर, बाल मुनि मीत प्रभ सागर, बीकानेर की साध्वी दीपमाला श्रीजी व शंखनिधि के सान्निध्य में रविवार को ढढ्ढा कोटड़ी में भगवान के अष्ट प्रातिहार्य महोत्सव व दोपहर बच्चों का शिविर हुआ।...

अष्ट प्रातिहार्य महोत्सव में जैन धर्म के तीर्थंकरों के साथ जुड़े शुभ 8 लक्षणों (मंगल चिन्हों) की संगीतमय प्रस्तुति .....

पीबीएम अस्पताल: डॉक्टर डेस्क मॉड्यूल की हुई शुरुआत बीकानेर, 18 जुलाई। पीबीएम अस्पताल में डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्व...
20/07/2025

पीबीएम अस्पताल: डॉक्टर डेस्क मॉड्यूल की हुई शुरुआत बीकानेर, 18 जुलाई। पीबीएम अस्पताल में डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (पीएमआर) विभाग में डॉक्टर डेस्क मॉड्यूल को लागू किया गया है। इस पहल में प्रबंधन प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के साथ अस्पताल की कार्यप्रणाली को डिजिटल बनाने पर जोर दिया गया है। एसीपी पंकज छींपा ने इस कार्य में प्रबंधन इंटर्न्स दानिश खान और रुतुराज गंगवाल को शामिल किया। पीएमआर विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ....

पीबीएम अस्पताल: डॉक्टर डेस्क मॉड्यूल की हुई शुरुआत बीकानेर, 18 जुलाई। पीबीएम अस्पताल में डिजिटलीकरण की दिशा में एक ....

वित्तीय सेवा पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे बीकानेर। वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार क...
20/07/2025

वित्तीय सेवा पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे बीकानेर। वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार के जीविकोपार्जन में उलझा रहता है वहीं दूसरी और श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को इस बदलते परिवेश में वित्तीय सेवा उपलब्ध करवाकर माताओं को अपने निजी खर्चे खुद वहन करने का आत्मविश्वास दिला रहा है जो कि निश्चय ही सराहनीय कदम है यह भाव धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित त्रेमासिक वित्तीय सेवा समारोह में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने कहे ।...

वित्तीय सेवा पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे बीकानेर। वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने पर.....

मेघावी बच्चे होंगे सम्मानित,पोस्टर का हुआ विमोचन श्री माधव महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा तृतीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम...
20/07/2025

मेघावी बच्चे होंगे सम्मानित,पोस्टर का हुआ विमोचन श्री माधव महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा तृतीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन आज भालचन्द्र गणेश मंदिर में हुआ।संस्था अध्यक्ष उमेश पुरोहित ने बताया कि पोस्टर का विमोचन नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश चुरा एवं कबड्डी संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी प.महेंद्र व्यास ने किया।...

मेघावी बच्चे होंगे सम्मानित,पोस्टर का हुआ विमोचन श्री माधव महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा तृतीय जिला स्तरीय प्.....

जिला अस्पताल में प्रतीक्षालय और जल मंदिर का लोकार्पणजोशीवाड़ा निवासी गौरीशंकर व्यास का सामाजिक सरोकारआठ लाख रुपये की लाग...
20/07/2025

जिला अस्पताल में प्रतीक्षालय और जल मंदिर का लोकार्पणजोशीवाड़ा निवासी गौरीशंकर व्यास का सामाजिक सरोकारआठ लाख रुपये की लागत से प्रतीक्षालय का निर्माणबीकानेर, 20 जुलाई। जोशीवाड़ा निवासी श्री गौरीशंकर व्यास एवं उनके परिवार ने अपने माता-पिता स्व. श्री फकीर चंद व्यास एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी व्यास की स्मृति में एसडीएम जिला अस्पताल मेंआठ लाख रुपये से अधिक की लागत से मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय हॉल एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए जल मंदिर का निर्माण करवाया। जिसका लोकार्पण वयोवृद्ध पं....

जिला अस्पताल में प्रतीक्षालय और जल मंदिर का लोकार्पणजोशीवाड़ा निवासी गौरीशंकर व्यास का सामाजिक सरोकारआठ लाख रु.....

पूनिया ने 202 किलो स्नैच और क्लीन जर्क में सबसे अधिक वजन उठाया बीकानेर, 19 जुलाई 2025। जिला भारोतोलन संगम द्वारा बीकानेर...
20/07/2025

पूनिया ने 202 किलो स्नैच और क्लीन जर्क में सबसे अधिक वजन उठाया बीकानेर, 19 जुलाई 2025। जिला भारोतोलन संगम द्वारा बीकानेर में प्रथम अस्मिता वेट लिफ्टिंग लीग 2025 का आयोजन प्रोफेसर रंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट में रखा गया प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राम विनोद शर्मा ने बताया कि आज इस प्रतियोगिता में यूथ जूनियर एवं सीनियर वेटलिफ्टिंग के मुख्य अतिथि श्रीमान विश्राम मीणा संभागीय आयुक्त बीकानेर श्रीमान मोहनलाल बिजानिया (सुप्रीम डेंट पोस्ट ऑफिस बीकानेर ) एवं राम गोपाल शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर प्रेम सिंह एवं अनिल कुमार व्यास शिक्षा विभाग ने किया अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया गया राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रवि शर्मा ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताया की खेलो इंडिया की तर्ज पर राष्ट्रीय राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जिला स्तर पर भी इस प्रतियोगिता का हर वर्ष होगा पूरे राजस्थान में यह अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 प्रथम बार बीकानेर में आयोजित की गई है आगामी तीन प्रतियोगिता और अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी यह प्रतियोगिता आठ वेट ग्रुप में आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाली बालिकाओं को मेरिट सर्टिफिकेट दिया गया है पप्रतियोगिता में लगभग 70 बालिकाओं ने भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिता में बीकानेर जोधपुर अलवर गंगानगर एवं चूरू की बालिकाओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकिता पूनिया ने 202 किलो स्नैच एवं क्लीन जर्क में सबसे अधिक वजन उठाया । समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान विश्राम मीणा ने खिलाड़ियों को केंद्र सरकार द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं होने पर महिला खिलाड़ियों को बहुत फायदा मिलेगा जिससे कि वह नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले सके और देश का नाम रोशन कर सके बीकानेर जिला वेटलिफ्टिंग संगम के सचिव नवरतन रंगा ने राजस्थान के सभी ऑफिशल रेफरी को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया। सत्यनारायण माली अजय वैष्णव अरविंद सैनी चंद्र प्रकाश सैनी आशीष भुवनेश्वर व्यास प्रतियोगिता का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

पूनिया ने 202 किलो स्नैच और क्लीन जर्क में सबसे अधिक वजन उठाया बीकानेर, 19 जुलाई 2025। जिला भारोतोलन संगम द्वारा बीकानेर ....

"वन एवं पर्यावरण अभियान" के तहत पुराना शहर मंडल भाजपा बीकानेर शहर में हुआ सघन वृक्षारोपण और तुलसी के पौधों का वितरण कार्...
20/07/2025

"वन एवं पर्यावरण अभियान" के तहत पुराना शहर मंडल भाजपा बीकानेर शहर में हुआ सघन वृक्षारोपण और तुलसी के पौधों का वितरण कार्यक्रम । बीकानेर 20 जुलाई 2025 वन एवं पर्यावरण अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" के संकल्प में भारतीय जनता पार्टी पुराना शहर मंडल बीकानेर शहर एवं डेरु माता मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में खेजड़ी,नीम, पीपल के छायादार पौधों एवं फलदार पौधों का सघन वृक्षारोपण एवं तुलसी के पौधों का वितरण का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, जिला संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गोपाल गहलोत एवं मंडल संयोजक मोतीलाल हर्ष मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पवन जी पुरोहित, श्री जेठमल जी पुरोहित की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष श्रीमती आशा आचार्य के नेतृत्व में डेरु माता मंदिर परिसर में किया गया। …...

"वन एवं पर्यावरण अभियान" के तहत पुराना शहर मंडल भाजपा बीकानेर शहर में हुआ सघन वृक्षारोपण और तुलसी के पौधों का वितरण ...

20/07/2025

मथुरा जी जमना जी की आरती

बीकानेर 20 जुलाई 2025 भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा वृद्ध भ्रमण पथ पर वृक्ष वितरण का कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्...
20/07/2025

बीकानेर 20 जुलाई 2025 भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा वृद्ध भ्रमण पथ पर वृक्ष वितरण का कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम रीजनल संयोजक महिला गतिविधि श्रीमती शशि चुग के नेतृत्व में किया गया l आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए नीम ,शीशम, पापड़ी, केसियोसामा, पीपल, बड़ , जामुन, मीठा नीम ,बेल पत्र, गुलमोहर आदि के 500 वृक्ष वितरण किए गए l…...

बीकानेर 20 जुलाई 2025 भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा वृद्ध भ्रमण पथ पर वृक्ष वितरण का कार्यक्रम किया गया । यह कार्य.....

20/07/2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bikaner Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bikaner Live:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share