Bikaner Live

Bikaner Live खबरों से रहे अपडेट इंस्टाल करे बीकानेरलाइव ऐप

दिनांक 9 अक्टू 2025, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कबीर सत्संग कार्यशाला के दौरान युवा संगीतकार संजय ...
09/10/2025

दिनांक 9 अक्टू 2025, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कबीर सत्संग कार्यशाला के दौरान युवा संगीतकार संजय झुंझ ने कबीर की निर्गुण वाणी ‘‘मोको कहां ढूंढे रे बंदे....’’ सुनाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कबीर दास जी कहते है कि ईश्वर तुम्हारे पास ही है, हर सांस में हैं, उसे बाहर ढूंढने की आवश्यकता नहीं है। झुंझ ने ‘‘ प्रार्थाना दाता से प्रार्थना......

दिनांक 9 अक्टू 2025, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कबीर सत्संग कार्यशाला के दौरान युवा संगीतकार स...

09/10/2025

ACB (Anti Corruption Bureau) ने SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

कोंग्रेस नेता रामनिवास कुकणा और अन्य को आज फिर किया गया कोर्ट में पेश....कुकणा ने कहा लड़ाई जारी रहेगी.!Ramniwas Kukna
09/10/2025

कोंग्रेस नेता रामनिवास कुकणा और अन्य को आज फिर किया गया कोर्ट में पेश....कुकणा ने कहा लड़ाई जारी रहेगी.!Ramniwas Kukna

चोर पैर काटकर ले गए चांदी का कड़ा,वृद्धा को तलाशती रही बहू-पड़ोसन #गंगापुरसिटी में बुधवार रात को वृद्ध महिला के दोनों पै...
09/10/2025

चोर पैर काटकर ले गए चांदी का कड़ा,वृद्धा को तलाशती रही बहू-पड़ोसन

#गंगापुरसिटी में बुधवार रात को वृद्ध महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज पांच घंटे में खुलासा कर दिया।

#सवाईमाधोपुर। गंगापुरसिटी में बुधवार रात को वृद्ध महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़ला लूटने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज पांच घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी रामोतार उर्फ काडू पुत्र पन्नालाल उर्फ कल्याण बैरवा निवासी खेडा बा़ढ़ रामगढ़ तथा उसकी महिला मित्र तनु उर्फ सोनिया पुजारी निवासी भैंसा, भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया। आरोपी रामोतार पूर्व में भी ऐसी वारदातों में शामिल रह चुका है और एक माह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर मजदूरी का झांसा देकर पीड़िता कमला पत्नी मूलचंद रैगर निवासी सीतौड़ की ढाणी, बामनवास को अपने किराए के कमरे पर ले या। फिर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच गंगाजी की कोठी से जाट बड़ौदा की रास्ते में सुनसान स्थान पर ले गए, जहां दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट कर फरार हो गए।

पुलिस को सुबह आठ बजे वारदात का पता लगा। इसके बाद पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया। मौके पर एसपी अनिल बेनीवाल, एएसपी राकेश राजौरा सहित सभी थानों की पुलिस पहुंच गई। गठित टीमों ने दोपहर एक बजे आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में लूट, चोरी, अपहरण के चार मामले दर्ज हैं। आरोपी की ओर से बेचे गए कड़े की राशि को जब्त कर लिया है। वहीं सुनार की भूमिका की जानकारी की जा रही है। कार्रवाई में छह थानों की पुलिस, दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीओ के अलावा एएसआइ रेवत सिंह की अहम भूमिका रही।

सड़क पर तड़पती रही वृद्ध महिला
पुलिस के अनुसार बामनवास के सीतौड़ गांव में एक व्यक्ति ठेकेदार बनकर गया और मजदूरी के लिए सम्पर्क किया। इस पर कमला देवी, उसकी बहू सीता तथा पड़ोसन उगंती देवी तैयार हो गई। उनसे बुधवार सुबह गंगापुरसिटी पहुंचने को कहा। इस पर सुबह करीब नौ बजे जयपुर बाइपास पर मानसिंह के तिराहे पर बस से उतर गई। वहां से आरोपी बहू तथा पड़ोसन को बाइक पर बैठा ले गया और वृद्धा को वहीं बैठा गया। बाद में दोनों महिलाओं को उदेई मोड़ पर एक निर्माणाधीन मकान के बाहर खड़ा कर दिया। साथ ही बहू का मोबाइल भी ले आया। बाद में बाइपास से वृद्धा को बाइक पर बैठा ले गया।

आरोपी ने उसे एक घर में रखा और खाना खिलाया। रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच महिला को जगाया और कहा कि उसके घर में मौत हो गई। अब तीन दिन तक काम नहीं चलेगा, उसे उसके गांव छोड़ देते हैं। इस पर महिला तैयार हो गई। उसे दोनों आरोपी गंगाजी की कोठी पर पेट्रोल पम्प के पास से जाट बड़ौदा गांव जाने वाले रास्ते पर ले गए। जहां धारदार हथियार से दोनों पैरों के पंजे काट कर करीब पौन किलो वजनी चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए। महिला की चप्पल भी वहीं पड़ी रही। सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को तड़पती हुई महिला दिखी तो उन्होंने फोटो वायरल किए। तब पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सवाईमाधोपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए।

वृद्धा को तलाशती रही बहू-पड़ोसन
बहू सीता ने बताया कि आरोपी उन दोनों को उदेई मोड़ पर छोड़ गया। लेकिन जब उसकी सास को लेकर नहीं पहुंचा तो उन्होंने तलाश करना शुरू कर दिया। लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर वह वापस गांव चली गई। वहां से लोगों को लेकर आए, तब शाम को सदर थाने में महिला के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

वृंदावन पार्क, सेक्टर 4, बीकानेर। करवा चौथ के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करव...
09/10/2025

वृंदावन पार्क, सेक्टर 4, बीकानेर। करवा चौथ के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल ने एक बार फिर अपने अनूठे कारनामे से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने विश्व की सबसे लंबी मेहंदी की कुप्पी (कोण) तैयार की, जिसकी लंबाई रही 7 फुट 7 इंच। इस विशेष मेहंदी की कुप्पी को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।...

वृंदावन पार्क, सेक्टर 4, बीकानेर। करवा चौथ के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज...

बीकानेर की प्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट डॉ. शेफाली दाधीच, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, आज जून...
09/10/2025

बीकानेर की प्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट डॉ. शेफाली दाधीच, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, आज जूनागढ़ के सामने दीपक बेचने वाले स्थानीय कारीगरों के समर्थन में पहुंचीं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और दीपक विक्रेताओं से उनके कार्य और मेहनत के बारे में जानकारी ली। डॉ. शेफाली ने कहा कि “हम सभी को त्योहारों के समय बड़े ब्रांड या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सामान खरीदने की बजाय अपने स्थानीय विक्रेताओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। यही सच्चे अर्थों में ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना है।” उन्होंने यह भी अपील की कि लोग दीपावली जैसे पावन त्योहारों पर स्थानीय रूप से बनाए गए दीयों और सजावटी सामानों को खरीदकर न केवल भारतीय परंपरा को जीवित रखें बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करें।...

बीकानेर की प्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट डॉ. शेफाली दाधीच, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, आ....

बीकानेर;- सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार,निवासी सोनगिरि वेल,बीकानेर द्वारा एक प्रतिवेदन श्रीमान अश्वनी वैष्णव, रेल मं...
09/10/2025

बीकानेर;- सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार,निवासी सोनगिरि वेल,बीकानेर द्वारा एक प्रतिवेदन श्रीमान अश्वनी वैष्णव, रेल मंत्री,भारत सरकार,नई दिल्ली को प्रेषित कर उसकी प्रतिलिपि यहां के सभी जनप्रतिनिधियों व रेलवे के उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर अवगत कराया कि राजस्थान राज्य के बीकानेर रियासत काल मे बीकानेर रेलवे स्टेशन का निर्माण बीकानेर रियासत काल के तत्कालीन महाराजा स्वर्गीय श्री गंगा सिंह जी के कार्यकाल में 1891 में यहां के राय बहादुर दीवान सर कस्तूरचंद डागा द्वारा रेलवे स्टेशन के निर्माण हेतु गिफ्ट की गई राशि ₹ 3.46 लाख से करवाया गया था। 1891 में जोधपुर और बीकानेर के दोनों राज्यो में राजपुताना एजेंसी के भीतर संयुक्त रूप से रेलवे विकास को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर-बीकानेर रेलवे का गठन किया गया । 1891 में 1000 मि.मी....

बीकानेर;- सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार,निवासी सोनगिरि वेल,बीकानेर द्वारा एक प्रतिवेदन श्रीमान अश्वनी वैष्ण....

बीकानेर। विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर का आगामी कार्यक्रम 12 अक्टूबर की शाम को स्थानीय टाउन हॉल में लाखों त...
09/10/2025

बीकानेर। विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर का आगामी कार्यक्रम 12 अक्टूबर की शाम को स्थानीय टाउन हॉल में लाखों तारे आसमान में एक मगर ढूंढे ना मिला के गीत संगीत सदाबहार फिल्मी गीतों का कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन का आज गुरुवार की शाम को भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी के निवास स्थान पर किया गया। इस अवसर पर सखा संगम के अध्यक्ष एन....

बीकानेर। विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर का आगामी कार्यक्रम 12 अक्टूबर की शाम को स्थानीय टाउन हॉल में ल...

09/10/2025
09/10/2025

▫️बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर हुई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा की मुलाकात
▫️डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा से बोला, "अब ये चर्चा का विषय बन जाएगा...."
▫️पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा अब जा रही किसान केसरी रामेश्वर डूडी के निवास, डूडी के निधन पर शोक संवेदना करेंगी व्यक्त
▫️तो वहीं PCC चीफ डोटासरा शोक संवेदना व्यक्त कर एयरपोर्ट से जा रहे दिल्ली

Address

Bikaner, RJ, India
Bikaner
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bikaner Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bikaner Live:

Share