Awaaz sach news India

Awaaz sach news India news

18/09/2025

*खाजूवाला,*
*पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे तस्कर, गाड़ी में मिला अवैध डोडा पोस्त,*
*अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ दंतौर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई,*
*पुलिस ने 10 किलो 810 ग्राम डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपी पकड़े,*
*नाकाबंदी तोड़कर भगाई गई अर्टिगा गाड़ी को पुलिस ने पीछा कर किया जब्त,*
*8 PSD रावला निवासी पवन कुमार स्वामी,आकाशदीप,5 PSD निवासी गुरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार,*
*तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई,*
*दंतोर बल्लर सड़क पर नाकाबंदी के दौरान दंतोर थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में कार्रवाई,*
*DYSP अमरजीत चावला के सुपरविजन में सर्किल में लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई।*

18/09/2025

“बीकानेर की शेरनी” गिरफ्तार !

बीकानेर पुलिस की ठेला संचालक मां-बेटे से मारपीट में मामले में बड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित और कृष्णा राजपुरोहित को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ़्तार, पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दोनों को किया है गिरफ्तार, “बीकानेर की शेरनी” नाम से फैमस सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर है मोनिका राजपुरोहित, सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह चारण ने दी जानकारी.
#बीकानेर #बीकानेर_पुलिस #बीकानेरकीशेरनी

18/09/2025

Tonk : सिस्टम ने महिला को मार डाला ! जिंदा महिला कागजों में मृत घोषित, न्याय के लिए दर-दर भटक रही 82 वर्षीय मूली देवी पेंशन के लिए भटक रही बुजुर्ग महिला

18/09/2025

साली को लेकर फरार हुआ जीजा, अगली सुबह साला जीजा की बहन ले भागा...यूपी के बरेली में अजब-गजब लव स्टोरी!



यूपी के बरेली से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जो किसी रियलिटी शो से मेल खाता है....पहले जीजा साली को लेकर भाग गया तो इस रेस में साला भी पीछे नही रहा....दोनों के बीच भागमभाग की होड़ सी मच गई....और चौंकाने वाली बात ये है कि अगले ही दिन साला जीजा की बहन को लेकर भाग गया...घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया...लोग हैरान रह गए. घटना के बाद दोनों परिवार सदमें हैं आ गए...जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी को 6 साल हो गए थे...दो बच्चों का पिता केशव अपनी साली को लेकर फरार हो गया....इसके एक दिन बाद ही आरोपी का साला भी उसकी बहन को लेकर फरार हो गया. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई...जिसके बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ों के पकड़ लिया...पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच सुलह कराई...जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति बनी और किसी ने कानूनी कार्रवाई की मांग भी नहीं की

ग्रामीण सेवा कैंप पूरी तरह असफल,BREAKING NEWSरायसिंहनगर ग्रामीण सेवा कैंप पूरी तरह असफल, क्षेत्र के अधिकारियों से आमजन क...
18/09/2025

ग्रामीण सेवा कैंप पूरी तरह असफल,

BREAKING NEWS

रायसिंहनगर ग्रामीण सेवा कैंप पूरी तरह असफल,

क्षेत्र के अधिकारियों से आमजन का उठा विश्वास ,

सरकार द्वारा लगाए जा रहे कैंपों में नहीं पहुंच रहे ग्रामीण,

ग्रामीणों का कहना की अधिकारी करते हैं मात्र खाना पूर्ति

कैम्प मे नहीं होता कुछ काम, कैंप में जाना मात्र समय व पैसे की बर्बादी

17/09/2025

शहरों के संग अभियान 2025 में कब्जा नियमन के तहत पट्टे जारी करने की मांग

डी एल सारस्वतराजस्थान ब्यूरो अनूपगढ़

#अनूपगढ़
शहरों के संग अभियान 2025 के मुख्य कैम्प का शुभारंभ व आयोजन एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम नगरपालिका अनुपगढ़ में हुआ,
इस कैम्प में वार्ड नं 27 के पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट राकेश सारस्वत द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अनुपगढ़ के मार्फत-
माननीय मंत्री महोदय,नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर को एक मांग पत्र भेजा गया है,
मांग की गई है इस अभियान में वार्ड नं 27 व अन्य वार्डों में पूर्व अभियानों की भांति कब्जा नियमन के तहत 69A,व राजकीय आबादी भुमी के पट्टे जारी किये जायें,
इस सम्बन्ध में सरकार के स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं प्राप्त होने के कारण पुर्व में जमा लम्बित आवेदनों व नविन आवेदनों में कब्जा नियमन के तहत पट्टे जारी नहीं हो सकेंगे, जबकि पूर्व व नवीन आवेदनों में अधिकतर आवेदन कब्जा नियमन के तहत ही वार्डवासियों व शहरवासियों के द्वारा किये गये है व किये जा रहे हैं,
तथा पुर्व में भी तत्कालीन राज्य सरकारों के निर्देशों अनुसार पुर्व अभियानों में निवास दस्तावेजों-सबुतों के आधार पर कब्जा नियमन के तहत 69A,व राजकीय आबादी भुमी के पट्टे जारी हुए हैं व होते रहे हैं,
मांग की गई है की शहरों के संग अभियान 2025 में वार्डों के कब्जा नियमन के तहत 69A,व राजकीय आबादी भुमी के पट्टे जारी करने के दिशानिर्देश देते हुए आदेश प्रदान करें,
जिससे वार्डवासीयों व शहरवासीयों को इस जनकल्याणकारी अभियान का लाभ मिल सके व आमजन के लिए इस अभिमान की पुर्णत्य सार्थकता सिद्ध हो।।

अपनी राय जरुर दे
17/09/2025

अपनी राय जरुर दे

15/09/2025

श्रीगंगानगर में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर की अदला-बदली, तकनीकी गलती बनी कारण

*डी एल सारस्वत राजस्थान ब्यूरो अनूपगढ़*

श्रीगंगानगर। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दिन जिले में गड़बड़ी सामने आई। रविवार को आयोजित परीक्षा की पहली पारी में प्रश्नपत्र बॉक्स की अदला-बदली से परीक्षा केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार तकनीकी गलती के चलते गुरुनानक खालसा स्कूल और एसजीएन खालसा कॉलेज के प्रश्नपत्र बॉक्स आपस में बदल गए।
गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब गुरुनानक खालसा स्कूल में 408 परीक्षार्थियों और एसजीएन खालसा कॉलेज में 600 परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र बांटे जाने लगे, लेकिन पेपर कम पड़ गए। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की कमी को रिजर्व पेपर से पूरा किया गया। बाद में नियमानुसार सीलिंग और वीडियोग्राफी की प्रक्रिया पूरी कर अतिरिक्त पेपर दूसरे केंद्र भेजे गए।
इस दौरान दोनों केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से शुरू हुई और परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमृत दुहन ने स्पष्ट किया कि पेपर बदलने की स्थिति जरूर बनी, लेकिन प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुरक्षित रही। उन्होंने बताया कि यह पूरी स्थिति प्रश्नपत्र बॉक्स पर लेबल कोड में आई तकनीकी गलती के कारण हुई। परीक्षा के संचालन के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर मौजूद रहे और सभी कार्यवाही को नियमानुसार पूरा करवाया गया।
गड़बड़ी के बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई।

बाईट.. एसपी डॉ अमृता दुहन

14/09/2025

Tonk: पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में गूगल मैप बना परेशानी, परीक्षा केंद्र के लिए भटकते रहे 2 अभ्यर्थी बाद में पुलिस की मदद से दोनों अभ्यर्थीयो को सही परीक्षा केंद्र पहुंचाया पुलिस ने Top News

14/09/2025

झझु में युवक की जेब में फटा मोबाइल, हाथ और कपड़े जले, मोबाइल के पीछे डाल रखा था आधार कार्ड !

बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के झझू गांव में फटा मोबाइल, भूराराम कुमावत का मोबाइल जेब में अचानक हुआ ब्लास्ट, हाथ और कपड़े जले, गनीमत रही कि नहीं आई ज्यादा चोटें, मोबाइल के पीछे डाल रखा था आधार कार्ड, जिसके चलते संभवत: गर्म होकर फटा मोबाइल, मोबाइल में होती है लीथियम-ऑयन बैटरी, जो गर्म होकर लीक होने पर फट जाती है, चार्जिंग में लगाकर भी नहीं करें मोबाइल का इस्तेमाल, ना ही चार्ज लगाकर तकिये या किसी के नीचे दबाकर रखें मोबाइल, वर्ना आप भी हो सकते हैं हादसे का शिकार
#बीकानेर #झझू #कोलायत #मोबाइल #मोबाइल_फटा

अब “बीकानेरी शेरनी” की बहन “बीकानेरी गर्ल और उसके दोस्तो पर ठेले वाले की लठ से पिटाई करने के आरोपबीकानेर, सोशल मीडिया पर...
14/09/2025

अब “बीकानेरी शेरनी” की बहन “बीकानेरी गर्ल और उसके दोस्तो पर ठेले वाले की लठ से पिटाई करने के आरोप

बीकानेर, सोशल मीडिया पर “बीकानेरी गर्ल” के नाम से फेमस मोनिका राजपुरोहित एवं अन्य लड़को पर एक गरीब ठेले वाले को पीटने के लगे आरोप! युवक को ले जाया गया पीबीएम।
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले चर्चा में आई बीकानेर की शेरनी के बाद अब उसकी बहन “बीकानेरी गर्ल” “बीकानेरी क्विन चर्चा में। कुछ दिन पहले बीकानेर की शेरनी के नाम से फेमस युवती जोधपुर में खुद की पिटाई से चर्चा में आई थी और उसकी बहन एक ठेले वाले की पिटाई कर चर्चा में है । जिसकी लिखित शिकायत सदर थाने में दी है। मामला ढोला मारू के पास का। लिखित शिकायत में मरुधर नगर में रहने वाली पीड़ित की माँ पत्नी पत्नी संजय सुखेजा ने बताया की में और मेरा बेटा अभिनव होटल ढोला मारू के पास फास्टफूड का गाड़ा लगाते है। पास में ही एक लड़का भी ठेला लगता है जो उनका कजन भाई लगता है,कल शनिवार रात करीब 11:15 बजे मेरे बेटे की किसी बात को लेकर बहस हो गयी और झगड़ा होने लगा। मेने जब पूछा कि झगड़ा क्यों कर रहे हो तो उस लड़के ने मोनिका राजपुरोहित “बीकानेरी की गर्ल” और बीकानेरी क्वीन को बुला लिया। उसके बाद उन्होंने मेरे बेटे पर लठ से वार किया और मुझे भी चाटा मारा और मेरे बाल खिंचे। उसके साथ दो लड़के भी थे। बाद में हम मेरे घायल बेटे को पीबीएम लेकर गए। प्राथि में पुलिस से निवेदन किया है कि इन को पकड़कर सख्त कार्यवाही की जाए।

13/09/2025

Address

Bikaner
334808

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaaz sach news India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awaaz sach news India:

Share