Raj saran

Raj saran सच्चे मित्र मुश्किल से मिलते हैं, कठिनता से छूटते हैं और भुलाए नहीं भूलते हैं..

हिंदी दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है। समस्त भारतीयों को एक सूत...
14/09/2025

हिंदी दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है। समस्त भारतीयों को एक सूत्र में पिरोती हमारी परंपराओं की संवाहिका हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है।

आइए, हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग व वैश्विक प्रसार हेतु संकल्पित हों, इसके विकास में भागीदार बनें और इसे डिजिटल युग की सबसे प्रभावी भाषा बनाएं।

09/09/2025

🇳🇵Gen-Z युवा आंदोलन| ||🙏

09/09/2025

एशिया कप का आगाज आज से हो रहा है। भारत का पहला मुकाबला कल यानी बुधवार को यूएई से होगा।

टीम इंडिया में आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन? कमेंट करके बताइये

कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस और अद्वितीय शौर्य का परिचय देते हुए माँ भारती की रक्षा हेतु प्राणों का सर्वोच्च बलिदान ...
09/09/2025

कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस और अद्वितीय शौर्य का परिचय देते हुए माँ भारती की रक्षा हेतु प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

आपका पराक्रम, बलिदान और अमर नारा – “ये दिल मांगे मोर” – सदैव आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा और राष्ट्रहित में समर्पित रहने की प्रेरणा देता रहेगा।

जय हिन्द।

20/07/2025

ऐसी हेड मास्टरनी अगर हर सरकारी स्कूल में हो तो शिक्षा का स्तर खुद बढ़ जाएगा और आलसी शिक्षक काम करेंगे- एक सरकारी स्कूल की प्राचार्या ने पहल कर दी की लाखों की तन्ख्वाह लेने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक मनमानी या वहाना नहीं लगा सकेंगे यहां गरीब और कमजोर परिवारों के बच्चे पढ़ने आते हैं । कीरडोली गांव के सरकारी स्कूल का मामला ।

11/07/2025

सीकर: खाटू श्यामजी में दुकानदार और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, बारिश से बचने दुकान में घुसे श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा, बहस के बाद बिगड़े हालात — घटना का वीडियो वायरल।

वसुंधरा सारण ने बढ़ाया नागड़ी (खींवसर) का मान, भारतीय टीम कबड्डी शिविर में हुआ चयन
10/07/2025

वसुंधरा सारण ने बढ़ाया नागड़ी (खींवसर) का मान, भारतीय टीम कबड्डी शिविर में हुआ चयन

10/07/2025

हरियाणा के हिसार ज़िले के भारत नगर में 16 वर्षीय गणेश वाल्मीकि के जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई। परिवार म्यूज़िक बजाकर जन्मदिन मना रहा था — यह किसी भी इंसान का मौलिक अधिकार है।

लेकिन शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी जबरन म्यूज़िक बंद करवाने आए, जातिसूचक गालियाँ दीं, कुछ और पुलिस कर्मी बुलवा कर मारपीट चालू कर दी महिलाओ को भी नहीं बक्शा।महिलाओं के साथ बदतमीज़ी की, अंततः जिस मासूम का जन्मदिन था, उसे पुलिसवालों ने छत से नीचे फेंक दिया — और गणेश की मौके पर ही मौत हो गई।

यह कोई हादसा नहीं, यह साफ़ तौर पर दलित विरोधी पुलिसिया हत्या है।

घटना अत्यंत दुखद और दण्डनीय है।मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है। प्रकृति उन्हें इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Address

Bikaner

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raj saran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share