
27/07/2025
टैक्सी वाले चोर ने बीकानेर पुलिस को दी खुली चुनौती!, लगातार तीसरे दिन की सेंधमारी, देखें वीडियो बीकानेर, दैनिक खबरां। शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस की मौजूदगी को भी चुनौती देने लगे हैं। जंहा हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें एक चोर ने लगातार तीसरी चोरी को अंजाम दिया। चोर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसके फुटेज अब सामने आए है। इस घटना के सामने आने के बाद इस चोर की शहर भर में चर्चा है तो वंही बीकानेर पुलिस की कार्यशैली पर आमजन सवाल उठने शुरू हो गए है। दरअसल,शहर के दो प्रमुख थाना क्षेत्रों मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चोर लगातार तीन दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। जिसमें पहली चोरी मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में रामपुरा बस्ती गली नंबर 2 में स्थित एमडी लैब में हुई। दूसरी चोरी मुक्ता प्रसाद काॅलोनी डिस्पेंसरी के पास श्रीसाई डिस्टिब्यूटर पर हुई और तीसरी चोरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लाल गुफ्फा रोड़ पर कपड़े की दुकान में हुई। मजेदार बात यह है कि सभी सेंधमारी दिन में हुई। चोर बड़ा शातिर है। ऑटो से आता है।और उसने सेंधमारी के लिए उन दुकानों और संस्थान को चुना जिसमे उस समय वंहा कोई ना हो। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस केवल खानापूर्ति में लगी है। बहराल टैक्सी वाले इस शातिर चोर की शहर भर में चर्चा बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि खाकी के हाथ कब इस टैक्सी वाले चोर तक पहुंचते है।
टैक्सी वाले चोर ने बीकानेर पुलिस को दी खुली चुनौती!, लगातार तीसरे दिन की सेंधमारी, देखें वीडियो