Top Bikaner News

Top Bikaner News दैनिक खबरां डिजिटल अखबार (ई-पेपर)✅
दैनिक खबरां न्यूज़ पोर्टल✅
(पक्ष ना विपक्ष खबरां निष्पक्ष)©️

कोलायत में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, दिनेश पंचारिया बने प्रखंड अध्यक्ष–संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा कोलायत, दैनिक खबरां। व...
07/08/2025

कोलायत में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, दिनेश पंचारिया बने प्रखंड अध्यक्ष–संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा कोलायत, दैनिक खबरां। विश्व हिन्दू परिषद बीकानेर ग्रामीण की जिला बैठक रविवार को कोलायत के गौतम भवन में आयोजित की गई, जहां संगठनात्मक मजबूती और विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में सबसे अहम निर्णय कोलायत प्रखंड अध्यक्ष के रूप में दिनेश पंचारिया की मनोनयन को लेकर रहा, जिन्होंने क्षेत्र में हिन्दू समाज और संगठन के प्रति अपनी निष्ठा व सक्रिय भूमिका से अलग पहचान बनाई है।...

कोलायत में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, दिनेश पंचारिया बने प्रखंड अध्यक्ष–संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा

जाटेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को विशेष पूजा, रात्रि जागरण में गूंजे शिव भजनों के स्वर बीकानेर, दैनिक खब...
04/08/2025

जाटेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को विशेष पूजा, रात्रि जागरण में गूंजे शिव भजनों के स्वर बीकानेर, दैनिक खबरां । सावन मास के अंतिम सोमवार को शहर के गजनेर रोड़ डूडी पेट्रोल पम्प स्थित जाटेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के साथ विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। पवित्र अवसर पर पंडित भगवानाराम उपाध्याय के सान्निध्य में दिन भर वेद मंत्रों और रुद्राभिषेक के साथ महादेव का अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक एवं बेलपत्र अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया। रात्रि में विशेष पूजन पंडित भगवानाराम उपाध्याय के सान्निध्य में यजमान जीयाराम मुंड,ईश्वर दुसाद, नरेंद्र सारण, मोहन कुलड़िया, जसराम कुकना, हीरालाल सारण, कानाराम नींबडिया द्वारा पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर परिसर में रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न भजन कलाकारों ने शिव महिमा का गुणगान करते हुए एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, मंदिर परिसर 'बोल बम', 'हर-हर महादेव' और 'ऊँ नम: शिवाय' के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। श्रद्धालुओं ने देर रात तक जागरण में भाग लेकर नृत्य-गान के साथ शिव भक्ति में लीन रहकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। आयोजन में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया और सावन के अंतिम सोमवार को बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। देखें फोटो

जाटेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को विशेष पूजा, रात्रि जागरण में गूंजे शिव भजनों के स्वर

आज का राशिफलदिनांक 01अगस्त 2025विक्रम संवत् 2082 श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी मेष🐐 आज का दिन भी आपके अनुकूल रहने वाला है आज ...
01/08/2025

आज का राशिफलदिनांक 01अगस्त 2025विक्रम संवत् 2082 श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी मेष🐐 आज का दिन भी आपके अनुकूल रहने वाला है आज कार्य सफलता के साथ ही मनोरंजन के लिए भी समय निकाल लेंगे। कार्य व्यवसाय में आज अचानक वृद्धि होगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे आलस्य भी आज हद से ज्यादा रहेगा जल्द से किसी कार्य को करने के लिये तैयार नही होंगे परन्तु मध्यान के समय तक अधूरे कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे। तुरंत फल देने वाले कार्यो में निवेश शुभ रहेगा इसके अतिरिक्त कार्यो में धन फंस सकता है। नौकरी वाले लोग आज एकांत में आराम की जिंदगी बिताना पसंद करेंगे लेकिन घरेलू कार्य आने से इच्छा पूर्ण नही हो सकेगी। महिलाये आज मनोकामना पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगी। सेहत आलस्य को छोड़ सामान्य ही रहेगी।...

आज का राशिफलदिनांक 01अगस्त 2025विक्रम संवत् 2082 श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी

यूथ आइकॉन से नवाज़े जायेगे युवा समाज सेवी रविन्द्र जाजड़ा बीकानेर। यूथ संकल्प समूह एवं PAVM पॉवर एज्युकेशन सर्विस प्राइवेट...
31/07/2025

यूथ आइकॉन से नवाज़े जायेगे युवा समाज सेवी रविन्द्र जाजड़ा बीकानेर। यूथ संकल्प समूह एवं PAVM पॉवर एज्युकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की और से देश के दिल दिल्ली में सेमिनार एवं यूथ संकल्प आइकॉन अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसमे देश भर से 51 विशिष्ठ प्रतिभाओ को यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2025 से नवाजा जाएगा वही राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार का आयोजन होगा जिसमें नामचीन हस्तियां शिरकत करेगी ।यूथ संकल्प आइकॉन अवॉर्ड समारोह 2025 की निदेशक डॉ माया सिंह ने बताया कि इस आयोजन में देश भर से प्रतिभाओ का आगमन होगा वही विशिष्ठ हस्तियों के हाथों प्रतिभाओ का होगा सम्मान । समाज सेवा और पर्यावरण के क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने के लिए बीकानेर के युवा समाज सेवी रविंद्र जाजड़ा के नाम का चयन मोटीवेशनल स्पीकर गोपाल जोशी की अनुसंसा पर किया गया है , रविन्द्र जाजड़ा को दिल्ली में होने वाले इस भव्य समारोह में यूथ आइकॉन अवार्ड 2025 से नवाजा जाएगा ।...

यूथ आइकॉन से नवाज़े जायेगे युवा समाज सेवी रविन्द्र जाजड़ा

बीकानेर में शुक्रवार को इन इलाकों में तीन घंटे से अधिक रहेगी बिजली कटौती बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छ...
31/07/2025

बीकानेर में शुक्रवार को इन इलाकों में तीन घंटे से अधिक रहेगी बिजली कटौती बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 01 अगस्त को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एम.एस....

बीकानेर में शुक्रवार को इन इलाकों में तीन घंटे से अधिक रहेगी बिजली कटौती

भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने की केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से संगठनात्मक चर्चा बीकानेर/दिल्ली। नवनियुक्त तीस...
31/07/2025

भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने की केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से संगठनात्मक चर्चा बीकानेर/दिल्ली। नवनियुक्त तीसरी बार के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के निवास पर मिलकर संगठनात्मक चर्चा की। किसान मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष किशन प्रजापत ने बताया कि भाजपा नेता अशोक प्रजापत भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के निवास पर पहुंच कर उनका आभार व्यक्त किया फिर लोकसभा में उनके कक्ष में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर के पुत्र सांसद नीरज शेखर से भी मुलाक़ात की प्रतिनिधि मंडल में भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष शिव रतन अग्रवाल, किशन मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष किशन प्रजापत, मुक्त प्रसाद मंडल के उपाध्यक्ष अर्जुन कुमावत, त्रिलोक चंद गेधर, अरविंद कुमार कुमावत, गोपाल चरण सहित अनेक लोग शामिल रहे।

भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने की केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से संगठनात्मक चर्चा

बीकानेर देहात भाजपा जिला मीडिया संयोजक बने मनीष सोनी बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुस...
31/07/2025

बीकानेर देहात भाजपा जिला मीडिया संयोजक बने मनीष सोनी बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार बीकानेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने मनीष सोनी को भाजपा बीकानेर देहात जिला मीडिया संयोजक नियुक्त किया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि भाजपा एक संगठनात्मक पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं की निष्ठा और कार्यकुशलता को सदैव मान देती है। मनीष सोनी लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं और मीडिया प्रबंधन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। संगठन ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।...

बीकानेर देहात भाजपा जिला मीडिया संयोजक बने मनीष सोनी

भारी बारिश की चेतावनी के चलते बीकानेर में स्कूल और कोचिंग संस्थान दो दिन रहेंगे बंद बीकानेर, दैनिक खबरां । राजस्थान मौसम...
31/07/2025

भारी बारिश की चेतावनी के चलते बीकानेर में स्कूल और कोचिंग संस्थान दो दिन रहेंगे बंद बीकानेर, दैनिक खबरां । राजस्थान मौसम विभाग, जयपुर द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के मद्देनज़र बीकानेर जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। जिला कलक्टर कार्यालय से जारी आदेशानुसार बीकानेर जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों, कक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 1 और 2 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।...

भारी बारिश की चेतावनी के चलते बीकानेर में स्कूल और कोचिंग संस्थान दो दिन रहेंगे बंद

शहर की इस बड़ी समस्या को लेकर आज निगम आयुक्त का होगा घेराव बीकानेर। शहर में सीवरेज चॉक की समस्या आमजन के लिये जी का जंजाल...
31/07/2025

शहर की इस बड़ी समस्या को लेकर आज निगम आयुक्त का होगा घेराव बीकानेर। शहर में सीवरेज चॉक की समस्या आमजन के लिये जी का जंजाल बनती जा रही है। जिसके चलते न केवल राहगीर बल्कि कॉलोनियों व मोहल्लों में रहने वाले लोग भी परेशान है। इसकी शिकायतें निगम अधिकारियों को करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए है। बिगड़ते सीवरेज सिस्टम से आहत लोग अब आन्दोलन करने के मूड में है। इससे परेशान सादुलगंज क्षेत्र के निवासियों ने पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई की अगुवाई में शुक्रवार को आयुक्त का घेराव करने का फैसला किया है। विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम फेल हो चुका है। सीवरेज चॉक होने के कारण इस रिहायशी पॉश कॉलोनी के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। रही सही कसर सीवरेज कंपनी पूरी कर रही है। सीवरेज कंपनी की ओर से तय समय पर काम पूरा नहीं किया जा रहा है। जिस वजह से सड़के गढ्ढ़ों में तब्दील हो गई है। मंजर यह है कि टूटी सड़कों के कारण आएं दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। विश्नोई ने चेतावनी दी है कि अगर निगम के अधिकारी दो दिनों में चॉक सीवरेज की सफाई और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो कॉलोनियोंवासी निगम आयुक्त का घेराव करेंगे। …...

शहर की इस बड़ी समस्या को लेकर आज निगम आयुक्त का होगा घेराव

दिनाँक 31/07/2025,गुरुवारसप्तमी, शुक्ल पक्ष,श्रावण,विक्रम संवत-2082 आज का राशिफल 🐏मेषपुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से म...
31/07/2025

दिनाँक 31/07/2025,गुरुवारसप्तमी, शुक्ल पक्ष,श्रावण,विक्रम संवत-2082 आज का राशिफल 🐏मेषपुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। 🐂वृषमेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।...

दिनाँक 31/07/2025,गुरुवारसप्तमी, शुक्ल पक्ष,श्रावण,विक्रम संवत-2082

बीकानेर में गुरुवार को विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में तीन से चार घंटे रहेगी बिजली बंद बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव क...
30/07/2025

बीकानेर में गुरुवार को विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में तीन से चार घंटे रहेगी बिजली बंद बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव को पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरुवार 31 जुलाई को प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ....

बीकानेर में गुरुवार को विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में तीन से चार घंटे रहेगी बिजली बंद

शिशु रोग डॉक्टर से फिरौती मामला: एक आरोपी पकड़ा, मास्टरमाइंड की तलाश जारी बीकानेर। वरिष्ठ शिशु रोग डॉक्टर डॉ. श्याम अग्र...
30/07/2025

शिशु रोग डॉक्टर से फिरौती मामला: एक आरोपी पकड़ा, मास्टरमाइंड की तलाश जारी बीकानेर। वरिष्ठ शिशु रोग डॉक्टर डॉ. श्याम अग्रवाल से 25 लाख की फिरौती मांगने के मामले में नयाशहर पुलिस ने एक आरोपी भवानी को पकड़ा है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि भवानी, मास्टरमाइंड विष्णु साध का रिश्तेदार है। इस मामले में विष्णु साध और अभिषेक पंवार भी नामजद हैं, जिनकी तलाश जारी है।...

शिशु रोग डॉक्टर से फिरौती मामला: एक आरोपी पकड़ा, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

Address

Bikaner
334004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Top Bikaner News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Top Bikaner News:

Share

News Portal

अब बीकानेर रहेगा अपडेट । हर ख़बर आप तक सबसे पहले .......

ताजा ओर नई खबरों के लिए आप टॉप बीकानेर न्यूज़ पोर्टल को फॉलो करना ना भूले ।