Top Bikaner News

  • Home
  • Top Bikaner News

Top Bikaner News दैनिक खबरां डिजिटल अखबार (ई-पेपर)✅
दैनिक खबरां न्यूज़ पोर्टल✅
(पक्ष ना विपक्ष खबरां निष्पक्ष)©️

टैक्सी वाले चोर ने बीकानेर पुलिस को दी खुली चुनौती!, लगातार तीसरे दिन की सेंधमारी, देखें वीडियो बीकानेर, दैनिक खबरां। शह...
27/07/2025

टैक्सी वाले चोर ने बीकानेर पुलिस को दी खुली चुनौती!, लगातार तीसरे दिन की सेंधमारी, देखें वीडियो बीकानेर, दैनिक खबरां। शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस की मौजूदगी को भी चुनौती देने लगे हैं। जंहा हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें एक चोर ने लगातार तीसरी चोरी को अंजाम दिया। चोर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसके फुटेज अब सामने आए है। इस घटना के सामने आने के बाद इस चोर की शहर भर में चर्चा है तो वंही बीकानेर पुलिस की कार्यशैली पर आमजन सवाल उठने शुरू हो गए है। दरअसल,शहर के दो प्रमुख थाना क्षेत्रों मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चोर लगातार तीन दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। जिसमें पहली चोरी मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में रामपुरा बस्ती गली नंबर 2 में स्थित एमडी लैब में हुई। दूसरी चोरी मुक्ता प्रसाद काॅलोनी डिस्पेंसरी के पास श्रीसाई डिस्टिब्यूटर पर हुई और तीसरी चोरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लाल गुफ्फा रोड़ पर कपड़े की दुकान में हुई। मजेदार बात यह है कि सभी सेंधमारी दिन में हुई। चोर बड़ा शातिर है। ऑटो से आता है।और उसने सेंधमारी के लिए उन दुकानों और संस्थान को चुना जिसमे उस समय वंहा कोई ना हो। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस केवल खानापूर्ति में लगी है। बहराल टैक्सी वाले इस शातिर चोर की शहर भर में चर्चा बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि खाकी के हाथ कब इस टैक्सी वाले चोर तक पहुंचते है।

टैक्सी वाले चोर ने बीकानेर पुलिस को दी खुली चुनौती!, लगातार तीसरे दिन की सेंधमारी, देखें वीडियो

राशिफल: क्या कहते है आपके किस्मत के सितारे, कैसा रहेगा आज रविवार का दिन, क्या है खास, जाने एक क्लिक में... मेष🐐 आर्थिक द...
27/07/2025

राशिफल: क्या कहते है आपके किस्मत के सितारे, कैसा रहेगा आज रविवार का दिन, क्या है खास, जाने एक क्लिक में... मेष🐐 आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। आराम करने के लिए प्रयाप्त समय मिलेगा। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन लाभ होगा। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय दे सकोगे। संध्या का समय मनोरंजन वाला रहेगा। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानो़ं पर खर्च करना पड़ सकता है। किसी गुप्त चिंता के कारण बेचैनी भी रह सकती है। ध्यान देने से सेहत आज अच्छी बनी रहेगी।...

राशिफल: क्या कहते है आपके किस्मत के सितारे, कैसा रहेगा आज रविवार का दिन, क्या है खास, जाने एक क्लिक में...

बीकानेर: नशे के लिए रुपए नहीं देने पर युवक को पीटा,कार में की तोड़फोड़,घर पर फेंके पत्थर बीकानेर, दैनिक खबरां । शहर के बीछ...
27/07/2025

बीकानेर: नशे के लिए रुपए नहीं देने पर युवक को पीटा,कार में की तोड़फोड़,घर पर फेंके पत्थर बीकानेर, दैनिक खबरां । शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में नशे के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक के साथ उसके घर के आगे मारपीट करने, गाड़ी में तोड़फोड़ व घर पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। करणीनगर लालगढ़ निवासी परिवादी हर्षिद पुत्र गौरव अरोड़ा ने इस संबंध में पुलिस थाने में दो नामजद सहित चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 25 जुलाई की रात 11:15 बजे वह अपने घर के आगे खड़ा था इस दौरान आरोपीगण समीर भुट्टा,दिलीप अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और नशे के लिए उसने रुपए मांगे। पीड़ित ने बताया उसके द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और घर में घुसने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने घर के आगे ख़डी कार में तोड़फोड़ की और घर पर पत्थर फेंके। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर समीर भुट्टा,दिलीप अपने दो अन्य आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि लाभुराम को सोंपी है।

बीकानेर: नशे के लिए रुपए नहीं देने पर युवक को पीटा,कार में की तोड़फोड़,घर पर फेंके पत्थर

अज़ीज़ भुट्टा एपी3आई के अध्यक्ष एवं मनीष पारीक महासचिव मनोनीत बीकानेर। फोटोग्राफर्स की प्रतिष्ठित संस्था एसोसिएशन ऑफ प्र...
26/07/2025

अज़ीज़ भुट्टा एपी3आई के अध्यक्ष एवं मनीष पारीक महासचिव मनोनीत बीकानेर। फोटोग्राफर्स की प्रतिष्ठित संस्था एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ऑफ़ इंडिया बीकानेर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर, इस वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन पूरे वर्ष किए जाएंगे। एपी3आई संस्था ने 25 साल पहले फोटोग्राफी को आमजन के बीच में प्रशिक्षण के रूप में शुरुआत की थी जिसमें लगातार हर वर्ष अनेक शिविरों में हजारों छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी की अनेक स्थलों पर कॉलेज में स्कूलों में ट्रेनिंग देकर तैयार किया था। शौकिया फोटोग्राफी के साथ बहुत सारे लोगों ने इसे रोजगार के रूप में भी अपनाया है जो आज स्टूडियो और वेडिंग फोटोग्राफी में अपना नाम ऊंचा कर रहे हैं।...

अज़ीज़ भुट्टा एपी3आई के अध्यक्ष एवं मनीष पारीक महासचिव मनोनीत

शनिवार को शहर में इन जगहों पर अतिक्रमणों पर चला पीला पंजा बीकानेर। जिला कलक्टर के सख्त निर्देशों के बाद अब प्रशासन जागा ...
26/07/2025

शनिवार को शहर में इन जगहों पर अतिक्रमणों पर चला पीला पंजा बीकानेर। जिला कलक्टर के सख्त निर्देशों के बाद अब प्रशासन जागा है। जिसके चलते आज जैसलमेर नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण तोडऩे का अभियान चलाया गया। निगम व एनएचएआई के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने करमीसर रोड व जैसलमेर रोड पर दुकानों के आगे बने छप्पर, सीढिय़ों व रैप को जेसीबी की मदद से तोड़ा। इस दौरान निगम और एनएचएआई के अधिकारी, होमगार्ड के जवान व थाना पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा। गौरतलब रहे कि बीते दिनों बीकानेर कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अतिक्रमण को लेकर सख्त नसीहत दी थी। कलक्टर ने कहा था कि अगर एनएचएआई कार्रवाई नहीं करता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। जिसके बाद प्रशासन जागा है और अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर पीला पंजा चलाया गया। टीमों द्वारा दुकानों के आगे बने रैंप, चौकियों सहित अन्य अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

शनिवार को शहर में इन जगहों पर अतिक्रमणों पर चला पीला पंजा

बीकानेर जिले में जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत की मांग बीकानेर। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी विद्या...
26/07/2025

बीकानेर जिले में जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत की मांग बीकानेर। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी विद्यालय में स्कूल भवन की छत गिरने से हुई दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। इस हादसे में 7 मासूम बच्चों की मौत तथा कई अन्य घायल हो गए। इस हृदय विदारक हादसे पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल जादुसंगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे प्रदेश के शिक्षा ढांचे की गंभीर खामी बताया और कहा कि बच्चों की अकाल मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। राहुल जादुसंगत ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से बीकानेर जिले के जर्जर स्कूल भवनों का तत्काल सर्वे कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर, ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में कई सरकारी विद्यालयों की इमारतें अत्यंत जर्जर एवं खस्ताहाल स्थिति में हैं, जो बच्चों की जान के लिए खतरा बन सकती हैं।"क्या हमारे सरकारी स्कूलों की सुरक्षा और संरचना पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है?"राहुल जादुसंगत ने मांग की कि सभी जर्जर स्कूल भवनों की तुरंत पहचान कर मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाए।उन्होंने जिला प्रशासन और शिक्षा निदेशालय से आग्रह किया कि इस ओर संवेदनशीलता से कदम उठाएं ताकि भविष्य में ऐसी कोई पीड़ादायक घटना न हो।

बीकानेर जिले में जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत की मांग

शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसजन ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन बीकानेर। आज शहर जि़ला कांग्रेस बी ...
26/07/2025

शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसजन ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन बीकानेर। आज शहर जि़ला कांग्रेस बी ब्लाक कमेटी के द्वारा झालावाड़ के सरकारी स्कूल में 7 मासूमों की मौत के मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफा की मांग को लेकर गोगागेट सर्किल पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेता बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित वल्ल्भ कोचर ने कहा सवाल सिर्फ स्कूल की छत गिरने और सिस्टम के ढहने का नहीं है। झालावाड़ के रोते-बिलखते परिवार और मां के आंसुओं पर जवाबदेही तय करने और नैतिक जिम्मेदारी से शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देने की मांग करते है। कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी ने कहा सिर्फ यही वो हादसा नहीं है जिसमें मासूमों की जिंदगियां काल के ग्रास में समां गईं। राज्य में अभी भी हजारों स्कूलें जर्जर हालत में संचालित हैं, जो कभी भी इस तरह के भयावह हादसों को जन्म दे सकती हैं। इसलिये आज हम विरोध कर रहे है। एसएमडी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जयदीपसिंह जावा ने कहा बच्चों की जिदंगी से खिलवाड़ करने वाले ये वो चुभते आंकड़ें हैं, जो भाजपा सरकार और शिक्षा विभाग की नाकामी पर कड़े सवाल खड़े करते हैं। आज के विरोध प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण व्यास, मुकेश जोशी, बलराम नायक, हंसराज विश्नोई, अब्दुल रहमान लोदरा सहित मेहबूब रमज़ान रंगरेज, दुर्गादत्त गहलोत, गोरधलाल मीणा,अकबर जोइया, पाबूराम नायक, एडवोकेट नवल पुरोहित, राजेश, चोरुलाल, राजेश स्वामी, प्रकाश नायक, विजय खत्री, लभुराम नायक, कौशल बाफना, सलिम भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसजन ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

राजीव दत्ता का रेड क्रॉस सोसायटी ने किया स्वागत,दत्ता के कार्यकाल में राजस्थान कुश्ती  के पहलवान  स्थापित करेंगे नए आयाम...
26/07/2025

राजीव दत्ता का रेड क्रॉस सोसायटी ने किया स्वागत,दत्ता के कार्यकाल में राजस्थान कुश्ती के पहलवान स्थापित करेंगे नए आयाम -विजय खत्री बीकानेर। राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता के बीकानेर आगमन पर शुक्रवार रात्रि को होटल लक्ष्मी निवास पैलेस पर रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रात्रि भोज और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रेड क्रॉस के स्टेट वाईस चेयरमैन विजय खत्री ने कहा कि राजीव दत्ता के कार्यकाल में राजस्थान कुश्ती के नए आयाम स्थापित करेंगे अगले ओलंपिक में राजस्थान देश में नंबर एक पर रहेगा ऐसा विश्वास है। कार्यक्रम में राजीव दत्ता का साफा बाँधकर कर शॉल ओढ़ाकर तथा उस्ता कला का फोटो फ़्रेम स्मृति चिह्न के रूप में देकर सम्मानित किया गया। डॉ तनवीर मालावत ने बताया कि राजीव दत्ता के कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के पश्चात कुश्ती के क्षेत्र में राजस्थान में नई उम्मीद जगी है। सम्मान करने वालो में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल कुम्हार समाज बीपीएचओ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,डॉ तनवीर मालावत, रेड क्रॉस के जिला अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र जोशी, आर ए एस उम्मेद सिंह रतनू,ख़ान मोहम्मद,जिला न्यायाधीश के एस चालना, भूपेंद्र शर्मा, पवन महनोत, अभिनव खत्री, अर्जुन कुमावत, पुलिस निरीक्षक राम किशन बिश्नोई, स्वरूप माहेश्वरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए ।

राजीव दत्ता का रेड क्रॉस सोसायटी ने किया स्वागत,दत्ता के कार्यकाल में राजस्थान कुश्ती के पहलवान स्थापित करेंगे न.....

बीकानेर: शहर भाजपा ने की कार्यकारिणी घोषित,पुराने के साथ नए चेहरों को मिला मौका बीकानेर। कई दिनों से बीकानेर शहर भाजपा म...
26/07/2025

बीकानेर: शहर भाजपा ने की कार्यकारिणी घोषित,पुराने के साथ नए चेहरों को मिला मौका बीकानेर। कई दिनों से बीकानेर शहर भाजपा में चल रही गर्माहट सुहाने मौसम की आहट के साथ ही थम गई। जिसमें शहर भाजपा की नई टीम का गठन कर दिया गया है। इसमें दीपक पारीक,अशोक प्रजापत,मोतीलाल हर्ष,सरिता नाहटा,भूपेन्द्र शर्मा,किशन मोदी,सोहन लाल प्रजापत को उपाध्यक्ष,कौशल शर्मा,श्याम सिंह हाडलां,पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार को महामंत्री,धर्मेन्द्र सोलंकी,सुनीता हटिला,झमकू देवी मारू,किशन चौधरी,तरूण स्वामी,विनोद करोल,रामचंद्र सोनी,सुमन कंवर शेखावत को मंत्री बनाया गया है। इसी तरह गोपाल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष,कमल गहलोत को मीडिया संयोजक,घनश्याम कच्छावा को मीडिया सहसंयोजक,चन्द्र प्रकाश गहलोत को सोशल मीडिया संयोजक,चन्द्रशेखर शर्मा,मंजूषा भास्कर को सोशल मीडिया सहसंयोजक,सुनील आचार्य को आईटी सैल संयोजक,विजय बाफना आईटी सैल के सहसंयोजक,चोरूलाल सुथार को कार्यालय मंत्री,रघुवीर प्रजापत व रामकुमार व्यास को कार्यालय का सहमंत्री,जोगेन्द्र शर्मा,विनोद धवल,मुकेश शर्मा व दुष्यंत सिंह तंवर को प्रवक्ता बनाया गया है।

बीकानेर: शहर भाजपा ने की कार्यकारिणी घोषित,पुराने के साथ नए चेहरों को मिला मौका

बीकानेर के इस इलाके में बंद मकान में मिले दो बुजुर्गों के शव, क्षेत्र में सनसनी बीकानेर। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के सेक्टर-...
15/07/2025

बीकानेर के इस इलाके में बंद मकान में मिले दो बुजुर्गों के शव, क्षेत्र में सनसनी बीकानेर। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के सेक्टर-3 में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बंद मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान का दरवाज़ा तोड़ा तो भीतर बुजुर्ग महिला और पुरुष के शव मिले। बताया जा रहा है कि ये दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी थे और पिछले दो-तीन दिनों से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।...

बीकानेर के इस इलाके में बंद मकान में मिले दो बुजुर्गों के शव, क्षेत्र में सनसनी

डूंगर कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र नेताओं का आक्रोश, स्टोर इंचार्ज को हटाने की मांग, देखें वीडियो बीकानेर। डूंगर ...
02/07/2025

डूंगर कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र नेताओं का आक्रोश, स्टोर इंचार्ज को हटाने की मांग, देखें वीडियो बीकानेर। डूंगर कॉलेज में कथित भ्रष्टाचार को लेकर छात्र नेताओं का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज के स्टोर इंचार्ज पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, जिसे लेकर कई बार लिखित और मौखिक रूप से कॉलेज प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रों का आरोप है कि स्टोर इंचार्ज को हटाने में देरी दर्शाती है कि कॉलेज प्रशासन की मंशा भी सवालों के घेरे में है। छात्र नेताओं ने मंगलवार को कॉलेज प्रशासन को एक और ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने स्टोर इंचार्ज को हटाने सहित कॉलेज से जुड़ी अन्य मांगों को भी उठाया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। छात्रों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर कॉलेज में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाकर रहेंगे।...

डूंगर कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र नेताओं का आक्रोश, स्टोर इंचार्ज को हटाने की मांग, देखें वीडियो

बीकानेर: डॉ. राजेंद्र शर्मा को मिली मनोविज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि.. ~गणेश सेवगबीकानेर@दैनिक खबरां। पीपल फोरम ऑफ़ इंडिय...
28/06/2025

बीकानेर: डॉ. राजेंद्र शर्मा को मिली मनोविज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि.. ~गणेश सेवगबीकानेर@दैनिक खबरां। पीपल फोरम ऑफ़ इंडिया भारत सेवक समाज के तत्वाधान में अमेरिका की GHP यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेलावेयर स्टेट की तरफ से उन्हें पिछले 10 वर्षो में शिक्षा एंव मनोविज्ञान के क्षेत्र में किये गये नवाचरों एंव sucide is not the solution national campaign में सहभागिता के चलते प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रूप से कई जीवन को नयी दिशा देने का प्रेरणादायी काम करने पर उन्हें ये उपाधि प्रदान की गयी।...

बीकानेर: डॉ. राजेंद्र शर्मा को मिली मनोविज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि..

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Top Bikaner News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Top Bikaner News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

News Portal

अब बीकानेर रहेगा अपडेट । हर ख़बर आप तक सबसे पहले .......

ताजा ओर नई खबरों के लिए आप टॉप बीकानेर न्यूज़ पोर्टल को फॉलो करना ना भूले ।