Face unlock

Face unlock Please Like and follow my Page

25/09/2025

ये भी क्या वक्त था😄😄😄




जरूरी बात जो सभी को जानना चाहिए।
23/09/2025

जरूरी बात जो सभी को जानना चाहिए।

ये है 23 साल की एलिसा कार्सन जो मंगल ग्रह पर जाने वाली पहले इंसान बनने की तैयारी कर रही हैं। बचपन से ही एलिसा का सपना था...
23/09/2025

ये है 23 साल की एलिसा कार्सन जो मंगल ग्रह पर जाने वाली पहले इंसान बनने की तैयारी कर रही हैं। बचपन से ही एलिसा का सपना था कि वो नासा के पहले मंगल मिशन का हिस्सा बनें और मंगल की धरती पर कदम रखें। एलिसा अपनी कम उम्र में ही कई स्पेस कैंप्स में हिस्सा ले चुकी हैं और अंतरिक्ष विज्ञान में गहरी रुचि रखती हैं।

एलिसा ने नासा के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है और वह जानती हैं कि मंगल मिशन एकतरफा होगा, यानी वे मंगल ग्रह पर जाने के बाद वापस नहीं लौट पाएंगी। यही कारण है कि यह यात्रा उनके लिए समर्पण और बलिदान का प्रतीक है। उनके पिता और परिवार भी इस चुनौतीपूर्ण कदम के लिए उन्हें समर्थन दे रहे हैं।

बताया जा रहा है की 2030 में मंगल ग्रह पर जाने के लिए नासा ने 23 साल की लड़की एलिसा कार्सन को चुना है लेकिन वह मंगल ग्रह से वापस कभी नहीं आ पाएंगी फिर भी उनको इस बात का बिल्कुल दुख नहीं है। एलिसा की कहानी युवाओं को अपने सपनों को पाने के लिए साहसिक और समर्पित बनने की प्रेरणा देती है। 💐💐

#ट्रेडिंग

21/09/2025

एक कटु सत्य कथा,,,,,,
एक अंधेरी रात में एक काफिला एक रेगिस्तानी सराय में जाकर ठहरा। उस काफिले में १०० ऊंट थे। उन्होंने खूंटियां गाड़कर ऊंट बांधे, किंतु अंत में पाया कि एक ऊंट अनबंधा रह गया है। उनकी एक खूंटी और रस्सी कहीं खो गई थी। अब आधी रात वे कहां खूंटी-रस्सी लेने जाएं....?

काफिले के सरदार ने, वृद्ध सराय मालिक को उठाया - "बड़ी कृपा हो यदि एक खूंटी और रस्सी हमें मिल जाए। ९९ ऊंट बंध गए, एक रह गया - अंधेरी रात है, वह कहीं भटक सकता है।"

वृद्ध बोले - मेरे पास न तो रस्सी है, और न खूंटी, किंतु एक युक्ति है। जाओ, और खूंटी गाड़ने का नाटक करो, और ऊंट से कह दो, सो जाए।*

काफिले का सरदार बोला - अरे, ये क्या पागलपन है..?

*वृद्ध बोले - बड़े नासमझ हो, ऐसी खूंटियां भी गाड़ी जा सकती हैं जो न हों, और ऐसी रस्सियां भी बांधी जा सकती हैं जिनका कोई अस्तित्व न हो!*
*अंधेरी रात है, आदमी धोखा खा जाता है, ये तो एक ऊंट है!*
विश्वास तो नहीं था किंतु विवशता थी!
*उन्होंने गड्ढा खोदा, खूंटी ठोकी–जो नहीं थी। केवल आवाज़ हुई ठोकने की, ऊंट बैठ गया। उसके गले में उन्होंने हाथ डाला, रस्सी बांधी। रस्सी खूंटी से बांध दी गई–रस्सी, जो नहीं थी। ऊंट सो गया!*

*वे बड़े हैरान हुए,*
*एक अदभुत बात उनके हाथ लग गई!*
*सो गए! सुबह उठकर उन्होंने ९९ ऊंटों की रस्सियां निकालीं, खूंटियां निकालीं–वे ऊंट खड़े हो गए! किंतु सौवां ऊंट बैठा रहा। उसको धक्के दिए, पर वह नहीं उठा!*

*फिर वृद्ध से पूछा गया. वृद्ध बोले, "ऊंट, हिंदुओं की भांति बड़ा.... है! जाओ, पहले खूंटी निकालो! रस्सी खोलो!" सरदार बोले, "लेकिन रस्सी हो तब ना खोलूँ!*
*वृद्ध बोले - जैसा बांधने का नाटक किया था, वैसे ही खोलने का कर लो!"*

ऐसा ही किया गया, और ऊंट खड़ा हो गया !
*सरदार ने उस वृद्ध का धन्यवाद किया - "बड़े अदभुत हैं आप, ऊंटों के बाबत आपकी जानकारी बहुत गहरी है!"*

*वृद्ध बोले, "यह सूत्र, ऊंटों की जानकारी से नहीं, हिंदुओं की जानकारी से निकला है!"*

वह हिंदू, जिसको अंग्रेजों ने जाने से पहले, ...... खूंटे से बांध दिया था,
आज भी वहीं बंधा है!
वो आज भी मुगल और अंग्रेजी भाषा और संस्कृति की गुलामी कर रहा है.
उसे बार-बार बताने पर कि "तू स्वतंत्र हो गया है....",
खड़ा नहीं हो रहा!!
*700 वर्षों की गुलामी की रस्सी गले में लटका कर घूम रहा है! जो उसे धक्के देकर उठाना चाह रहा है, उसे शत्रु मान रहा है! फिर से परतंत्रता की राह पर बढ़ रहा है!*कड़वा है पर सत्य है । उठो और जागो, अपनी भाषा और संस्कृति का सम्मान करो ।
जय हिंद, जय भारत 🇮🇳
साभार,,,,

सही कहा न?   #मोदी
20/09/2025

सही कहा न?

#मोदी

19/09/2025

𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

19/09/2025

*🥲🥲*

*🙄ऑटो वाले ने 'मुंह मांगा' भाड़ा चाहा और 'ब्लैक-मेल' कर बाध्य किया "ओला-उबर" के लिए !*

*🙄BSNL 'कस्टमर केयर' वालों ने 2 -2 घण्टे 'होल्ड' पर रखकर मजबूर किया - एयरटेल,वोडाफोन के लिए!*

*🙄कुछ दुकानदारों ने दो-गुना, तीन-गुना कीमत वसूली और "नकली माल" देकर मजबूर किया - ऑनलाइन शॉपिंग के लिए!*

*🙄सरकारी अस्पतालों के 'लापरवाही' और 'ग़ैरजिम्मेदाराना व्यवहार' ने मजबूर किया - प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए,*

*🙄रोडवेज के धीमे,असुविधाजनक 'सफर' ने मजबूर किया - प्राइवेट बसों में डीलक्स कोच के लिए!*

*🙄सरकारी स्कूल में रिक्त-पद, लचर-पढ़ाई, 'अव्यवस्थित प्रबंध' और 'दायित्वबोध की कमी' ने मजबूर किया - प्राइवेट स्कूल के लिए!*

*🙄सरकारी बैंकों की 'दादागिरी' ने मजबूर किया - प्राइवेट बैंक में खाता खोलने को!*

*🥲अब रो रहे - 'BSNL बिक जाएगा',*

*तो होने दो!*

*👍प्रकृति 'योग्य' का वरण कर 'नालायकों' का मरण स्वयं निश्चित कर देती है...*

*😇प्रश्न -कितने लोगों को "भारत संचार निगम लिमिटेड" -BSNL की चिंता है?*

*उत्तर- सभी को ।*

*😇कितने लोग 'भारत संचार निगम लिमिटेड' की 'सिम' प्रयोग करते हैं?*

*उत्तर- कोई नहीं।*

*😇प्रश्न - सरकारी स्कूल की चिंता कितने लोग करते हैं?*

*उत्तर- सभी करते हैं!*

*😇प्रश्न - 'सरकारी स्कूल' में कितने लोगों के बच्चे पढ़ते हैं?*

*उत्तर- किसी के नहीं।*

*😇प्रश्न - कितने लोग 'पालीथीन मुक्त' वातावरण चाहते हैं?*

*उत्तर - सभी चाहते हैं!*

*😇प्रश्न - 'पालीथीन' का प्रयोग कौन नहीं करता?*

*उत्तर- सभी करते हैं।*

*😇प्रश्न - 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत' कौन-कौन चाहते हैं?*

*उत्तर-सभी चाहते हैं!*

*😇प्रश्न - अपने व्यक्तिगत काम के लिए कितने लोगों ने 'रिश्वत' नहीं दी?*

*उत्तर - सभी ने अपने "व्यक्तिगत काम" के लिए किसी-न-किसी को किसी-न-किसी रूप में 'रिश्वत' जरूर दी है।*

*😇प्रश्न- 'गिरते रुपये' की चिंता कितने लोग करते हैं?*

*उत्तर- सभी करते हैं ।*

*😇प्रश्न- कितने लोग सिर्फ 'स्वदेशी सामान' खरीदते हैं?*

*उत्तर- कोई नहीं ।*

*😇प्रश्न- यातायात की 'बिगड़ी हालात' से कौन-कौन दु:खी है?*

*उत्तर - सभी दु:खी ।*

*😇प्रश्न- 'यातायात के नियमों' का 100% पालन कौन कौन करता है?*

*उत्तर- कोई नहीं ।*

*😇प्रश्न- 'बदलाव' कौन-कौन चाहते हैं?*

*उत्तर- सभी चाहते।*

*😇प्रश्न- खुद कितने लोग 'बदलना' चाहते हैं?*

*उत्तर - कोई नहीं ।*

*🔔संभलने की जरूरत है !!🔔*

*1. चोटियां छोड़ी ,*

*2. टोपी, पगड़ी छोड़ी ,*

*3. तिलक, चंदन छोड़ा*

*4. कुर्ता छोड़ा ,धोती छोड़ी ,*

*5. यज्ञोपवीत छोड़ा ,*

*6. संध्या वंदन छोड़ा ।*

*7. रामायण-पाठ, गीता-पाठ छोड़ा ,*

*8. महिलाओं, लड़कियों ने साड़ी छोड़ी, बिछिया छोड़ी, चूड़ी छोड़ी , दुपट्टा, चुनरी छोड़ी, मांग बिन्दी छोड़ी।*

*9. पैसे के लिये, बच्चे छोड़े (आया पालती है)*

*10. संस्कृत छोड़ी, हिन्दी छोड़ी,*

*11. श्लोक छोड़े, लोरी छोड़ी ।*

*12. बच्चों के सारे संस्कार (बचपन के) छोड़े ,*

*13. सुबह शाम मिलने पर 'राम-राम' छोड़ी ,*

*14. पांव लागूं, चरण स्पर्श, पैर छूना छोड़े ,*

*15. घर परिवार छोड़े - (अकेले सुख की चाह में संयुक्त परिवार टूटे)।*

*अब कोई रीति या परंपरा बची है?*
*ऊपर से नीचे तक गौर करो,*
*तुम कहां पर हिन्दू हो, भारतीय हो, सनातनी हो, ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य हो या कुछ और हो!*

*कहीं पर भी उंगली रखकर बता दो कि हमारी परंपरा को मैंने ऐसे जीवित रखा है।*

*जिस तरह से हम धीरे-धीरे बदल रहे हैं- जल्द ही समाप्त भी हो जाएंगे।*

*"बौद्धों" ने कभी 'सर मुंड़ाना' नहीं छोड़ा!*

*"सिक्खों" ने भी सदैव 'पगड़ी' का पालन किया!*

*"मुसलमानों" ने न 'दाढ़ी' छोड़ी और न ही '5 बार नमाज पढ़ना'!*

*"ईसाई" भी संडे को 'चर्च' जरूर जाता है!*

*फिर 'हिन्दू' अपनी*
*पहचान 'संस्कारों' से क्यों दूर हुआ?*

*कहां 'लुप्त' हो गयी- गुरुकुल की शिखा, यज्ञ, शस्त्र-शास्त्र, नित्य मंदिर जाने का संस्कार ?*

*हम अपने संस्कारों से विमुख हुए, इसी कारण हम विलुप्त हो रहे हैं।*

*👍अपनी पहचान बनाओ!👍*

*अपने मूल-संस्कारों को अपनाओ!!!*
🌹 वेदों और वैदिक परंपराओं की ओर लौटो 🌹 वरना नष्ट हो जाओगे।

*समय मिले तो जरूर पढ़ें और चिंतन करें...*ओर लागू करो,,,,,,
पहले खुद पर शासन,
अनूशासान 🙏

🙏 *जय हिन्द* 🙏
🙏 *जय भारत* 🙏

14/09/2025

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 💚🩵
अ आ इ ई उ ऊ ऋ ए ऐ ओ औ अं अ: क ख ग घ ड च छ ज झ ट ठ ड ढ ण त थ द ध न प फ भ ब म य र ल व श ष स ह क्ष त्र ज्ञ.
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है, और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है उसके पीछे कुछ कारण है |
___________________
क, ख, ग, घ, ङ-
कंठव्य कहे गए हैं, क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है। एक बार बोल कर देखिये।

च, छ, ज, झ,ञ-
तालव्य कहे गए हैं, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ तालू से लगती है। एक बार बोल कर देखिये।

ट, ठ, ड, ढ, ण-
मूर्धन्य कहे गए हैं, क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है। एक बार बोल कर देखिये।

त, थ, द, ध, न-
दंतीय कहे गए हैं, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है। एक बार बोल कर देखिये।

प, फ, ब, भ, म,-
ओष्ठ्य कहे गए हैं, क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है। एक बार बोल कर देखिये ।

इतनी वैज्ञानिक दुनिया की कोई भाषा नही है ।

14/09/2025


゚viralシfypシ゚viralシalシ

12/09/2025

क्या है GEN -G
-----------------
आजकल देश विदेश के हर न्यूज़ चैनल, अखबार और सोशल मीडिया पर एक ही खबर छाई है कि, नेपाल के "Gen-Z" ने आंदोलन करके सत्ता ही पलट दिया।

अब आपके दिमाग में भी सवाल आ रहा होगा – ये Gen-Z आखिर कौन सी बला है? चलिए, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से समझते हैं कि Gen-Z क्या हैं:

क्या है Gen Z
--------------
Gen Z यानी Generation Z एक पीढ़ी है, जिसे आम तौर पर उन बच्चों एवं युवाओं के लिए कहा जाता है जिनकी उम्र आज 13 से 28 वर्ष के बीच हैं। मतलब – ये वो पहली पीढ़ी है जो बचपन से ही इंटरनेट, स्मार्टफोन, सोशल मीडिया और डिजिटल तकनीक के बीच बड़ी हुई। जिनके लिए रील, इंस्ट्राग्राम, शॉर्ट वीडियोस, टिकटॉक एवं अन्य सोशल साइट्स इनके जीवन का प्रमुख हिस्सा हैं। यही वो पीढ़ी है जो पारंपरिक सोच को आसानी से चुनौती देती है। ये इंटरनेट और सोशल मीडिया की वजह से दुनिया भर की खबरों, फैशन और ट्रेंड्स से हमेशा जुड़े रहते हैं।

Gen Z सहित पूरी पीढ़ी का हिसाब
-----------------------------
01 – Generation Z (Gen-Z)
• जन्म: 1997 से 2012
• उम्र: 13 से 28 साल
• नोट: नेपाल का आंदोलन दिखाता है कि ये अब सिर्फ रील और मीम बनाने वाले नहीं, बल्कि सिस्टम बदलने वाले भी हो चुके हैं।

02 – Millennials (Gen-Y)
• जन्म: 1981 से 1996
• उम्र: 29 से 44 साल
• नोट: इंटरनेट और सोशल मीडिया की पहली असली पीढ़ी, जो फेसबुक/ ऑरकुट/ फ्रेंजो से डिजिटल क्रांति की शुरुआत कर चुकी है।

03 – Generation X (Gen-X)
• जन्म: 1965 से 1980
• उम्र: 45 से 60 साल
• नोट: टीवी और कंप्यूटर के बीच पली-बढ़ी व्यावहारिक और संतुलित सोच वाली पीढ़ी।

04 – Baby Boomers
• जन्म: 1946 से 1964
• उम्र: 61 से 79 साल
• नोट: युद्ध के बाद की “बेबी-बूम” पीढ़ी, जिसने समाज और परिवार की बुनियाद मजबूत की।

05 – Silent Generation
• जन्म: 1928 से 1945
• उम्र: 80 से 97 साल
• नोट: मेहनती, अनुशासित और ज़्यादा आवाज़ न उठाने वाली पीढ़ी, जिसने गुलामी का कठिन दौर झेला।

06 – The Greatest Generation
• जन्म: 1901 से 1927
• उम्र: 98 से 124 साल
• नोट: वही लोग जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं किया और देश के आजादी में मुख्य भूमिका निभाई।

07 – Generation Alpha
• जन्म: 2013 से 2025
• उम्र: 1 से 12 साल
• नोट: मोबाइल, टैबलेट और AI के बीच पली सबसे तकनीकी समझ वाली नन्ही पीढ़ी।

08 – Generation Beta (Future)
• जन्म: 2025 से 2039
• नोट: आने वाली AI और मेटावर्स वाली पीढ़ी, जो वर्चुअल दुनिया में पलेगी-बढ़ेगी।

निष्कर्ष: नेपाल के Gen-Z आंदोलन ने साबित कर दिया , उन्होंने कम्युनिस्ट सत्ता को उखाड़ फेंका । हर पीढ़ी का अपना वक्त और योगदान होता है। जिस तरह आज नेपाल के बदलाव की बागडोर Gen-Z के हाथ में है। ठीक उसी तरह भारत देश के आजादी में असली योगदान The Greatest जनरेशन का था।

11/09/2025

#जयभीम

゚viralシfypシ゚viralシalシ

Good morning 🌅🌄
10/09/2025

Good morning 🌅🌄



Address

Bikaner

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Face unlock posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share