Face unlock

Face unlock Please Like and follow my Page

मुंबई पुलिस ने टॉप के चेन स्नैचर्स के नाम जारी किए ।जूम करके पढ़ लीजिए ।
06/10/2025

मुंबई पुलिस ने टॉप के चेन स्नैचर्स के नाम जारी किए ।
जूम करके पढ़ लीजिए ।



अलविदा किसान केशरीरामेश्वर लाल डूडी
04/10/2025

अलविदा किसान केशरी
रामेश्वर लाल डूडी

टाबरपणौ रमतां खद्दर रा गाभा पाटता ई भोत। मां थाप मारती, कैवती- रोजीनै कुहणी, गोडा पर सूं पाड़ ल्यावै। रोळा करती-करती मां ...
03/10/2025

टाबरपणौ रमतां खद्दर रा गाभा पाटता ई भोत।
मां थाप मारती, कैवती- रोजीनै कुहणी, गोडा पर सूं पाड़ ल्यावै।

रोळा करती-करती मां गरीबी रै कारी लगावंती,
पण इयां लीरांलीर कदैई कोनीं रैवण दिया!
आजकल तो टाबरी लीरा करोड़ा ही पेर।☺️

खेती में गुड़ को एक प्राकृतिक और प्रभावी जैविक सुधारक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। प्राचीन काल से ही कृषि में गु...
02/10/2025

खेती में गुड़ को एक प्राकृतिक और प्रभावी जैविक सुधारक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। प्राचीन काल से ही कृषि में गुड़ का उपयोग पौधों की वृद्धि और कीट नियंत्रण के लिए होता आया है। गुड़ मिट्टी में लाभदायक सूक्ष्मजीवों को बढ़ाता है
➡️ गुड़ के लाभ⬇️
गुड़ में कैल्शियम मैग्नीशियम आयरन और पोटैशियम जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं।
➡️ मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की संख्या और सक्रियता बढ़ाता है।
➡️ पौधों को पोषक तत्व बेहतर तरीके से सोखने में मदद करता है।
➡️पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और वृद्धि दोनों में सुधार करता है।
➡️गुड़ खाद के रूप में क्यों काम करता है ⬇️
➡️ इसमें प्राकृतिक शर्करा होती है, जो लाभकारी बैक्टीरिया व फफूंद के लिए ऊर्जा स्रोत का काम करती है।
➡️यह जैविक खाद और कम्पोस्ट में मिलकर नाइट्रोजन को सक्रिय करता है।
➡️ मिट्टी का माइक्रोबियल बैलेंस सुधारता है और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है।
➡️गुड़ के उपयोग के तरीके ⬇️
➡️जैविक खाद के रूप में
➡️सामग्री: 200 ग्राम गुड़ + 10 लीटर पानी + 1 किलो गोबर खाद
➡️विधि ⬇️
➡️ गुड़ को पानी में घोलें और 24 घंटे छायादार स्थान पर रखें।
➡️ फिर गोबर मिलाकर पौधों की जड़ों में डालें।
• लाभ:
➡️ मिट्टी में जैविक गतिविधि बढ़ती है।
➡️ पौधों की जड़ों को अधिक पोषण मिलता है।
➡️ गुड़ + छाछ का उपयोग⬇️
➡️ सामग्री: 200 ग्राम गुड़ + 2 लीटर छाछ + 10 लीटर पानी
➡️विधि ⬇️
➡️ गुड़ और छाछ को पानी में मिलाएं।
➡️ 3 से 4 दिन छोड़ दें ताकि बैक्टीरिया सक्रिय हो जाएं। ➡️फिर पौधों की जड़ों में डालें।
➡️लाभ⬇️
➡️ हानिकारक फफूंद व कीटों को दूर करता है।
➡️लाभकारी बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है।
➡️फसल की वृद्धि तेज होती है।
➡️गुड़ + जैविक खाद का मिश्रण ⬇️
➡️सामग्री: 200 ग्राम गुड़ + 500 मिलीलीटर पानी + 10 किलो गोबर खाद
➡️विधि: घोल बनाकर खाद में मिलाएं और मिट्टी में डालें।
➡️लाभ: मिट्टी की उर्वरता और उत्पादन क्षमता बढ़ती है।

➡️ ग्रोथ बढ़ाना ⬇️

➡️विधि: 1 लीटर पानी में 100 ग्राम गुड़ मिलाकर पौधों की जड़ों में डालें।
➡️लाभ: पौधे तेजी से बढ़ते हैं।
➡️जैविक कीटनाशक⬇️
➡️विधि: 1 लीटर पानी + 50 ग्राम गुड़ + 10 मिलीलीटर नीम का तेल मिलाकर स्प्रे करें।
➡️लाभ: कीटों को दूर रखता है और पौधों को रोगों से बचाता है।गुड़ का फसलों को बहुत फायदा मिल रहा है ।
#किसान #जैविक #खेती #गुड़ #फसल
आपका अपना किसान मित्र Narpat Ram ✍️

25/09/2025

ये भी क्या वक्त था😄😄😄




जरूरी बात जो सभी को जानना चाहिए।
23/09/2025

जरूरी बात जो सभी को जानना चाहिए।

ये है 23 साल की एलिसा कार्सन जो मंगल ग्रह पर जाने वाली पहले इंसान बनने की तैयारी कर रही हैं। बचपन से ही एलिसा का सपना था...
23/09/2025

ये है 23 साल की एलिसा कार्सन जो मंगल ग्रह पर जाने वाली पहले इंसान बनने की तैयारी कर रही हैं। बचपन से ही एलिसा का सपना था कि वो नासा के पहले मंगल मिशन का हिस्सा बनें और मंगल की धरती पर कदम रखें। एलिसा अपनी कम उम्र में ही कई स्पेस कैंप्स में हिस्सा ले चुकी हैं और अंतरिक्ष विज्ञान में गहरी रुचि रखती हैं।

एलिसा ने नासा के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है और वह जानती हैं कि मंगल मिशन एकतरफा होगा, यानी वे मंगल ग्रह पर जाने के बाद वापस नहीं लौट पाएंगी। यही कारण है कि यह यात्रा उनके लिए समर्पण और बलिदान का प्रतीक है। उनके पिता और परिवार भी इस चुनौतीपूर्ण कदम के लिए उन्हें समर्थन दे रहे हैं।

बताया जा रहा है की 2030 में मंगल ग्रह पर जाने के लिए नासा ने 23 साल की लड़की एलिसा कार्सन को चुना है लेकिन वह मंगल ग्रह से वापस कभी नहीं आ पाएंगी फिर भी उनको इस बात का बिल्कुल दुख नहीं है। एलिसा की कहानी युवाओं को अपने सपनों को पाने के लिए साहसिक और समर्पित बनने की प्रेरणा देती है। 💐💐

#ट्रेडिंग

21/09/2025

एक कटु सत्य कथा,,,,,,
एक अंधेरी रात में एक काफिला एक रेगिस्तानी सराय में जाकर ठहरा। उस काफिले में १०० ऊंट थे। उन्होंने खूंटियां गाड़कर ऊंट बांधे, किंतु अंत में पाया कि एक ऊंट अनबंधा रह गया है। उनकी एक खूंटी और रस्सी कहीं खो गई थी। अब आधी रात वे कहां खूंटी-रस्सी लेने जाएं....?

काफिले के सरदार ने, वृद्ध सराय मालिक को उठाया - "बड़ी कृपा हो यदि एक खूंटी और रस्सी हमें मिल जाए। ९९ ऊंट बंध गए, एक रह गया - अंधेरी रात है, वह कहीं भटक सकता है।"

वृद्ध बोले - मेरे पास न तो रस्सी है, और न खूंटी, किंतु एक युक्ति है। जाओ, और खूंटी गाड़ने का नाटक करो, और ऊंट से कह दो, सो जाए।*

काफिले का सरदार बोला - अरे, ये क्या पागलपन है..?

*वृद्ध बोले - बड़े नासमझ हो, ऐसी खूंटियां भी गाड़ी जा सकती हैं जो न हों, और ऐसी रस्सियां भी बांधी जा सकती हैं जिनका कोई अस्तित्व न हो!*
*अंधेरी रात है, आदमी धोखा खा जाता है, ये तो एक ऊंट है!*
विश्वास तो नहीं था किंतु विवशता थी!
*उन्होंने गड्ढा खोदा, खूंटी ठोकी–जो नहीं थी। केवल आवाज़ हुई ठोकने की, ऊंट बैठ गया। उसके गले में उन्होंने हाथ डाला, रस्सी बांधी। रस्सी खूंटी से बांध दी गई–रस्सी, जो नहीं थी। ऊंट सो गया!*

*वे बड़े हैरान हुए,*
*एक अदभुत बात उनके हाथ लग गई!*
*सो गए! सुबह उठकर उन्होंने ९९ ऊंटों की रस्सियां निकालीं, खूंटियां निकालीं–वे ऊंट खड़े हो गए! किंतु सौवां ऊंट बैठा रहा। उसको धक्के दिए, पर वह नहीं उठा!*

*फिर वृद्ध से पूछा गया. वृद्ध बोले, "ऊंट, हिंदुओं की भांति बड़ा.... है! जाओ, पहले खूंटी निकालो! रस्सी खोलो!" सरदार बोले, "लेकिन रस्सी हो तब ना खोलूँ!*
*वृद्ध बोले - जैसा बांधने का नाटक किया था, वैसे ही खोलने का कर लो!"*

ऐसा ही किया गया, और ऊंट खड़ा हो गया !
*सरदार ने उस वृद्ध का धन्यवाद किया - "बड़े अदभुत हैं आप, ऊंटों के बाबत आपकी जानकारी बहुत गहरी है!"*

*वृद्ध बोले, "यह सूत्र, ऊंटों की जानकारी से नहीं, हिंदुओं की जानकारी से निकला है!"*

वह हिंदू, जिसको अंग्रेजों ने जाने से पहले, ...... खूंटे से बांध दिया था,
आज भी वहीं बंधा है!
वो आज भी मुगल और अंग्रेजी भाषा और संस्कृति की गुलामी कर रहा है.
उसे बार-बार बताने पर कि "तू स्वतंत्र हो गया है....",
खड़ा नहीं हो रहा!!
*700 वर्षों की गुलामी की रस्सी गले में लटका कर घूम रहा है! जो उसे धक्के देकर उठाना चाह रहा है, उसे शत्रु मान रहा है! फिर से परतंत्रता की राह पर बढ़ रहा है!*कड़वा है पर सत्य है । उठो और जागो, अपनी भाषा और संस्कृति का सम्मान करो ।
जय हिंद, जय भारत 🇮🇳
साभार,,,,

सही कहा न?   #मोदी
20/09/2025

सही कहा न?

#मोदी

19/09/2025

𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

19/09/2025

*🥲🥲*

*🙄ऑटो वाले ने 'मुंह मांगा' भाड़ा चाहा और 'ब्लैक-मेल' कर बाध्य किया "ओला-उबर" के लिए !*

*🙄BSNL 'कस्टमर केयर' वालों ने 2 -2 घण्टे 'होल्ड' पर रखकर मजबूर किया - एयरटेल,वोडाफोन के लिए!*

*🙄कुछ दुकानदारों ने दो-गुना, तीन-गुना कीमत वसूली और "नकली माल" देकर मजबूर किया - ऑनलाइन शॉपिंग के लिए!*

*🙄सरकारी अस्पतालों के 'लापरवाही' और 'ग़ैरजिम्मेदाराना व्यवहार' ने मजबूर किया - प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए,*

*🙄रोडवेज के धीमे,असुविधाजनक 'सफर' ने मजबूर किया - प्राइवेट बसों में डीलक्स कोच के लिए!*

*🙄सरकारी स्कूल में रिक्त-पद, लचर-पढ़ाई, 'अव्यवस्थित प्रबंध' और 'दायित्वबोध की कमी' ने मजबूर किया - प्राइवेट स्कूल के लिए!*

*🙄सरकारी बैंकों की 'दादागिरी' ने मजबूर किया - प्राइवेट बैंक में खाता खोलने को!*

*🥲अब रो रहे - 'BSNL बिक जाएगा',*

*तो होने दो!*

*👍प्रकृति 'योग्य' का वरण कर 'नालायकों' का मरण स्वयं निश्चित कर देती है...*

*😇प्रश्न -कितने लोगों को "भारत संचार निगम लिमिटेड" -BSNL की चिंता है?*

*उत्तर- सभी को ।*

*😇कितने लोग 'भारत संचार निगम लिमिटेड' की 'सिम' प्रयोग करते हैं?*

*उत्तर- कोई नहीं।*

*😇प्रश्न - सरकारी स्कूल की चिंता कितने लोग करते हैं?*

*उत्तर- सभी करते हैं!*

*😇प्रश्न - 'सरकारी स्कूल' में कितने लोगों के बच्चे पढ़ते हैं?*

*उत्तर- किसी के नहीं।*

*😇प्रश्न - कितने लोग 'पालीथीन मुक्त' वातावरण चाहते हैं?*

*उत्तर - सभी चाहते हैं!*

*😇प्रश्न - 'पालीथीन' का प्रयोग कौन नहीं करता?*

*उत्तर- सभी करते हैं।*

*😇प्रश्न - 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत' कौन-कौन चाहते हैं?*

*उत्तर-सभी चाहते हैं!*

*😇प्रश्न - अपने व्यक्तिगत काम के लिए कितने लोगों ने 'रिश्वत' नहीं दी?*

*उत्तर - सभी ने अपने "व्यक्तिगत काम" के लिए किसी-न-किसी को किसी-न-किसी रूप में 'रिश्वत' जरूर दी है।*

*😇प्रश्न- 'गिरते रुपये' की चिंता कितने लोग करते हैं?*

*उत्तर- सभी करते हैं ।*

*😇प्रश्न- कितने लोग सिर्फ 'स्वदेशी सामान' खरीदते हैं?*

*उत्तर- कोई नहीं ।*

*😇प्रश्न- यातायात की 'बिगड़ी हालात' से कौन-कौन दु:खी है?*

*उत्तर - सभी दु:खी ।*

*😇प्रश्न- 'यातायात के नियमों' का 100% पालन कौन कौन करता है?*

*उत्तर- कोई नहीं ।*

*😇प्रश्न- 'बदलाव' कौन-कौन चाहते हैं?*

*उत्तर- सभी चाहते।*

*😇प्रश्न- खुद कितने लोग 'बदलना' चाहते हैं?*

*उत्तर - कोई नहीं ।*

*🔔संभलने की जरूरत है !!🔔*

*1. चोटियां छोड़ी ,*

*2. टोपी, पगड़ी छोड़ी ,*

*3. तिलक, चंदन छोड़ा*

*4. कुर्ता छोड़ा ,धोती छोड़ी ,*

*5. यज्ञोपवीत छोड़ा ,*

*6. संध्या वंदन छोड़ा ।*

*7. रामायण-पाठ, गीता-पाठ छोड़ा ,*

*8. महिलाओं, लड़कियों ने साड़ी छोड़ी, बिछिया छोड़ी, चूड़ी छोड़ी , दुपट्टा, चुनरी छोड़ी, मांग बिन्दी छोड़ी।*

*9. पैसे के लिये, बच्चे छोड़े (आया पालती है)*

*10. संस्कृत छोड़ी, हिन्दी छोड़ी,*

*11. श्लोक छोड़े, लोरी छोड़ी ।*

*12. बच्चों के सारे संस्कार (बचपन के) छोड़े ,*

*13. सुबह शाम मिलने पर 'राम-राम' छोड़ी ,*

*14. पांव लागूं, चरण स्पर्श, पैर छूना छोड़े ,*

*15. घर परिवार छोड़े - (अकेले सुख की चाह में संयुक्त परिवार टूटे)।*

*अब कोई रीति या परंपरा बची है?*
*ऊपर से नीचे तक गौर करो,*
*तुम कहां पर हिन्दू हो, भारतीय हो, सनातनी हो, ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य हो या कुछ और हो!*

*कहीं पर भी उंगली रखकर बता दो कि हमारी परंपरा को मैंने ऐसे जीवित रखा है।*

*जिस तरह से हम धीरे-धीरे बदल रहे हैं- जल्द ही समाप्त भी हो जाएंगे।*

*"बौद्धों" ने कभी 'सर मुंड़ाना' नहीं छोड़ा!*

*"सिक्खों" ने भी सदैव 'पगड़ी' का पालन किया!*

*"मुसलमानों" ने न 'दाढ़ी' छोड़ी और न ही '5 बार नमाज पढ़ना'!*

*"ईसाई" भी संडे को 'चर्च' जरूर जाता है!*

*फिर 'हिन्दू' अपनी*
*पहचान 'संस्कारों' से क्यों दूर हुआ?*

*कहां 'लुप्त' हो गयी- गुरुकुल की शिखा, यज्ञ, शस्त्र-शास्त्र, नित्य मंदिर जाने का संस्कार ?*

*हम अपने संस्कारों से विमुख हुए, इसी कारण हम विलुप्त हो रहे हैं।*

*👍अपनी पहचान बनाओ!👍*

*अपने मूल-संस्कारों को अपनाओ!!!*
🌹 वेदों और वैदिक परंपराओं की ओर लौटो 🌹 वरना नष्ट हो जाओगे।

*समय मिले तो जरूर पढ़ें और चिंतन करें...*ओर लागू करो,,,,,,
पहले खुद पर शासन,
अनूशासान 🙏

🙏 *जय हिन्द* 🙏
🙏 *जय भारत* 🙏

Address

Bikaner

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Face unlock posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share