रमक झमक बीकानेरी

  • Home
  • रमक झमक बीकानेरी

रमक झमक बीकानेरी "आपणो देश आपणी संस्कृति"
धर्म, संस्कृति, परम्परा और इतिहास Follow Us - On Social Media channels- type /ramakjhamak
www.ramakjhamak.com

धर्म - संस्कृति - सेवा - समाज - संस्थाएं - संस्कार - परंपरा
राजस्थान - मारवाड़ - बीकाणा
आप इस पेज के लिए फोटो मैसेज में भेज सकते है ..

'Bank of Baroda में खाता खुलवाओ' गाना ट्रेंड में छाया हुआ है, इसके पीछे की कहानी जानिए..यह सॉन्ग मूल रूप से राजस्थान के ...
16/07/2025

'Bank of Baroda में खाता खुलवाओ' गाना ट्रेंड में छाया हुआ है, इसके पीछे की कहानी जानिए..

यह सॉन्ग मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले से नवलगढ़ तहसील में चिराना गांव निवासी बलवीर सैनी के द्वारा गाया गया है।

यह होली पर राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में चंग की थाप पर गाए जाने वाला लोकगीत है, जिसे धमाल कहा जाता है. इस धमाल में संयुक्त परिवार में रहने वाली देवरानी अपनी जेठानी को चिढ़ा रही है।
इस धमाल का हिंदी अर्थ इस प्रकार है...

मेरा पति इराक (परदेश) गया है, अब जेठानी (पति के बड़े भाई की पत्नी) तुझे मैं क्या समझूं क्योंकि मेरा पति अब वहां बहुत ज्यादा पैसे कमाते है, विदेश से जो पति पैसे भेजेंगे उनको रिसीव और बचत करने के लिए मैने बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाया है, साथ ही मेरे लड़के लड़की के नाम भी अकाउंट खुलवाया है,

विदेश से पति के द्वारा भेजा गया 10 लाख का ड्रॉफ्ट आया है, अब जेठानी तुझे मैं क्या समझूं....मतलब मेरे सामने आपकी क्या हैसियत

मेरा पति लड़के (बेटे)के लिए जूते लेकर आया है मेरे लिए सूट लेकर आया है, बेटी (पिंकी) के लिए फ्रॉक पहनने के लिए लेकर आए है. जेठानी तुझे मैं क्या समझूं...

#बैंकबड़ौदा ❤️

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं ...सभी गुरुजनों व संतो के चरणों में कोटि कोटि नमन           ❣️🙏
10/07/2025

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं ...
सभी गुरुजनों व संतो के चरणों में कोटि कोटि नमन

❣️🙏

🕉️ सनातन संस्कृति के प्रहरी – गीताप्रेस गोरखपुर और ऋषिकेश गीता भवन 🕉️📚 गीताप्रेस, गोरखपुर1923 से अब तक, श्रद्धा और सेवा ...
04/07/2025

🕉️ सनातन संस्कृति के प्रहरी – गीताप्रेस गोरखपुर और ऋषिकेश गीता भवन 🕉️

📚 गीताप्रेस, गोरखपुर
1923 से अब तक, श्रद्धा और सेवा की भावना से जुड़ी यह संस्था रामायण, भगवद्गीता, उपनिषद, पुराण, और अन्य हजारों ग्रंथों को सुलभ मूल्य पर हर घर तक पहुँचा रही है।
यह भारत ही नहीं, पूरे विश्व में सनातन धर्म का सबसे बड़ा प्रकाशन केंद्र है।

🛕 गीता भवन, ऋषिकेश (स्वर्गाश्रम)
ऋषियों की तपोभूमि पर स्थित यह आश्रम सिर्फ एक धर्मस्थल नहीं, बल्कि वेद, गीता और उपनिषद के जीवंत अध्ययन का केंद्र है।
यहाँ सत्संग, वेदपाठ, प्रवचन, सेवा कार्य और आत्मचिंतन का संगम होता है।

📖 मूल उद्देश्य:
"धर्म का प्रचार बिना लाभ की भावना के, जनकल्याण के लिए।"

🌿 संस्कृति को जोड़ने वाला सेतु,
📜 ज्ञान का अक्षय भंडार,
🙏 सनातन धर्म की आत्मा — यही है गीताप्रेस और गीता भवन।

---

🔁 अगर आप भी चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ धर्म, संस्कृति और मूल्यों से जुड़ी रहें — तो इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें।

#गीता_प्रेस #गोरखपुर #गीता_भवन #ऋषिकेश #सनातन_धर्म #भारतीय_संस्कृति #धर्म_का_दीपक

26/06/2025

राजस्थान के पाँच पीर – लोक आस्था के प्रतीक

राजस्थान की धरती वीरों, लोकदेवताओं और सूफी संतों की भूमि रही है। यहां के जनमानस में इन पाँच पीरों के प्रति गहरी श्रद्धा है:

🕌 1. गोगाजी (गोगा वीर) – नागों के देवता, हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक। इनका प्रमुख स्थान गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में है।

🕌 2. बाबा रामदेव जी (रामदेवरा) – गरीबों के मसीहा और समरसता के प्रतीक। इनकी समाधि रामदेवरा (जैसलमेर) में स्थित है।

🕌 3. पाबूजी – लोक देवता और पशु रक्षक के रूप में पूजे जाते हैं। इनका प्रमुख स्थान कोलू (जोधपुर) में है।

🕌 4. हडबू जी – यह पीर भी लोकविश्वास में अत्यंत पूज्य हैं, विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में। इन्हें संकटमोचक माना जाता है।

🕌 5. मेहा पीर (शेख मेहंदी पीर) – करुणा और इंसानियत के प्रतीक, इनका सम्मान हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय करते हैं।

✨ इन पाँच पीरों की गाथाएं आज भी राजस्थान की लोककथाओं, लोकगीतों और आस्था में जीवित हैं।
🙏

शहर के चकाचौंध में वो बात कहाँ,जो गाँव की हरियाली और मिट्टी के घरों में है 🌳
20/06/2025

शहर के चकाचौंध में वो बात कहाँ,
जो गाँव की हरियाली और मिट्टी के घरों में है 🌳

12/06/2025

हे ईश्वर🙏🏻
दुखद प्लेन हादसे में जान गवाने वालों की आत्मा को शांति प्रदान करें इस दुखद घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे ... 🙏🏻

क्या है बर्बरीक कुंड की महिमा...??भारत में एक ऐसा मंदिर है, जिसके रहस्य के बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है, ये मंदिर...
04/06/2025

क्या है बर्बरीक कुंड की महिमा...??

भारत में एक ऐसा मंदिर है, जिसके रहस्य के बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है, ये मंदिर देश से लेकर विदेश तक अपने कुंड के लिए मशहूर है।भारत में एक ऐसा मंदिर है, जिसके रहस्य (Secret) के बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है, ये मंदिर देश से लेकर विदेश तक अपने कुंड के लिए मशहूर है, दरअसल इस मंदिर में एक ऐसा कुंड है जो हमेशा ही पानी से भरा रहता है, और इस कुण्ड में नहाने के लिए साल भर लोगों का तांता लगा रहता है,बर्बरीक कुंड यानि श्याम कुंड के बारे में, जो भारत के राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर(Jaipur) में स्थित एक मशहूर मंदिर खाटू श्याम बाबा के मंदिर का हिस्सा है,
कौन थे बर्बरीक..?

खाटू वाले बाबा के मंदिर में स्थित ये कुंड अपने अंदर बहुत से रहस्यों को दबाए हुए है। बाबा श्याम के इस विख्यात मंदिर की कई मान्यताएं और कहानियां (Stories) है, बाबा के मंदिर में मौजूद ये कुंड अपनी उत्पत्ति को लेकर भी कई रहस्य छिपाए हुए है, कहा जाता है कि आज से हजारों साल पहले जब यहां केवल मिट्टी ही थी, तब यहां रोज गाय आया करती थी, और जानवर आया करते थे और इस स्थान पर पहुंचने के बाद गाय का अपने आप दूध देने लगती थी, रोज हो रहे इस घटनाक्रम को देखने के बाद आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों ने वहां खुदाई का काम शुरू कर दिया,और जब उन्होंने गड्ढा खोदना शुरू किया तो उनका सामना एक गजब रहस्य से हुआ, दरअसल, खुदाई करते हुए जब वो लगभग 30 फीट(Feet) तक नीचे पहुंचे तो उन्हें एक बक्सा मिला जिस पर लिखा था, बर्बरीक कथाओं की माने तो इस बक्से के अंदर महाभारत काल के बर्बरीक का असली सिर मौजूद था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस बक्से को लेजाकर उस समय के राजा रतन सिंह को दिया, चौकाने वाली बात तो ये रही कि जिस स्थान से वो शीश प्रकट हुआ ठीक उसी स्थान से पानी का तेज प्रभाव शुरू हो गया जिसे आगे जाकर श्याम कुंड कहा गया, हर साल लगने वाले मेले में आने वाले भक्त पहले इसकुंड में आकर नहाते हैं, और फिर जाकर बाबा के दर्शन कर सके।












































Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रमक झमक बीकानेरी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रमक झमक बीकानेरी:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share