
16/07/2025
'Bank of Baroda में खाता खुलवाओ' गाना ट्रेंड में छाया हुआ है, इसके पीछे की कहानी जानिए..
यह सॉन्ग मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले से नवलगढ़ तहसील में चिराना गांव निवासी बलवीर सैनी के द्वारा गाया गया है।
यह होली पर राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में चंग की थाप पर गाए जाने वाला लोकगीत है, जिसे धमाल कहा जाता है. इस धमाल में संयुक्त परिवार में रहने वाली देवरानी अपनी जेठानी को चिढ़ा रही है।
इस धमाल का हिंदी अर्थ इस प्रकार है...
मेरा पति इराक (परदेश) गया है, अब जेठानी (पति के बड़े भाई की पत्नी) तुझे मैं क्या समझूं क्योंकि मेरा पति अब वहां बहुत ज्यादा पैसे कमाते है, विदेश से जो पति पैसे भेजेंगे उनको रिसीव और बचत करने के लिए मैने बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाया है, साथ ही मेरे लड़के लड़की के नाम भी अकाउंट खुलवाया है,
विदेश से पति के द्वारा भेजा गया 10 लाख का ड्रॉफ्ट आया है, अब जेठानी तुझे मैं क्या समझूं....मतलब मेरे सामने आपकी क्या हैसियत
मेरा पति लड़के (बेटे)के लिए जूते लेकर आया है मेरे लिए सूट लेकर आया है, बेटी (पिंकी) के लिए फ्रॉक पहनने के लिए लेकर आए है. जेठानी तुझे मैं क्या समझूं...
#बैंकबड़ौदा ❤️