
23/07/2025
उड़ान ज़िंदगी की हो, नशे की नहीं!”
(राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नशे को किया ना और नशा न करने की शपथ ली)
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा नशा मुक्ति एवं जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रमों की कड़ी में आज इण्डिपेंडेंट लीगल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय विचार गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुलिस सेवा के युवा अधिकारी एवं सीओ सदर श्री विशाल जांगिड. थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड. तथा इण्डिपेंडेंट लीगल सोसायटी के राज्य उपाध्यक्ष श्री प्रखर मित्तल थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का युवा लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहा है और समाज को नई दिशा देने तथा राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक युवा को स्वयं आगे आना होगा तथा प्रशासन, राजनैनिक दलों एवं शिक्षण संस्थाओं तथा विभिन्न एनजीओ को आगे आकर कार्य करना होगा। डाॅ. जोशी ने बताया कि इसी संदर्भ में महाविद्यालय की रासेयो इकाईयों द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वयंसेवक नुक्कड. नाटक, जागरूकता रैली तथा पोस्टर पैम्पलेट के माध्यम से समाज में नशे के दुष्परिणामों को बताकर उससे दूर रहने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के रासेयो प्रभारी डाॅ. रीतेश व्यास ने मंच संचालन किया तथा महाविद्यालय की व्याख्याता डाॅ. प्रीति कोचर ने आगन्तुकों तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Ravindra Singh Shekhawat Thimoli Vijay Maru Maru Reetesh Vyas Anant Joshi BJS Rampuria Jain Law College Bikaner BalMukund Vyas Madan Maru Preety Golcha Kochar