24/01/2025
महाविद्यालय में आज सीनियर विद्यार्थियों द्वारा विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये फ्रेशर पार्टी ‘‘फे्रशर-2024‘‘ का आयोजन रखा गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे डांस, गायन, गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बढ चढ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिताओं के विभिन्न राउण्ड तथा व्यक्तित्व विकास के लिये आवश्यक मापदण्डों के आधार पर विजेता विद्यार्थीयों में प्रथम वर्ष के छात्र माणक पुरी को मिस्टर फ्रेशर तथा प्रथम वर्ष की छात्रा सुमन दुग्गल को मिस फे्रशर घोषित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने मिस्टर तथा मिस. फे्रशर को ताज तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास हेतु आवश्यक है कि विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ चढ कर हिस्सा ले।
इससे पूर्व प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रेम्प वाॅक किया तथा अपना परिचय दिया तथा गायन एवं नृत्य के द्वारा सभागार में शमां बांध दी। सभी विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह के साथ हुटिंग करके प्रतिभगीयों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों नें रेंगिग न करने का संकल्प लेकर फ्रेशर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
मिस्टर चार्मिग व मिस चार्मिग प्रथम वर्ष की छात्रा छवि किराडू तथा छात्र नवनीत सुथार रहे। इसके साथ ही विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में से छात्र कबीर खान को मिस्टर पर्सनेलिटी तथा छात्रा कोमल राठौड. को मिस पर्सनेलिटी चुना गया।
प्रथम राउन्ड इन्टरो, द्वितीय राउन्ड डेयर राउन्ड तीसरा क्विज राउन्ड के आधार पर मि. फ्रेसर एवं मिस फे्रसर एवं मि. चार्मिंग एवं मिस चार्मिंग का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया व्यास, इशिका परिहार, मोनिका सैनी और साक्षी सिंह ने किया। महाविद्यालय के छात्र दीक्षा सारस्वत, सोएब अख्तर, शुभम सुथार, तोशिफ शाह, भारतभूषण, कुशाल सोनी, पंकज सुथार, गोविन्द, सुनील विश्नोई, विक्रम विश्नोई, अंजली, गे्रसी इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल में महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. पीयूष किराडू, श्रीमती अन्जुमन उस्ता तथा श्री राकेश रंगा थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. रीतेश व्यास, डाॅ. बालमुकुन्द व्यास, डाॅ. शराफत अली, श्रीमती सुनीता लूणिया, श्रीमती चेतना ओझा, सुश्री राजश्री सुथार, श्री पवन सारस्वत, श्री श्याम नारायण उपस्थित थे।
BalMukund Vyas Madan Maru