BJS Rampuria Jain Law College Bikaner

BJS Rampuria Jain Law College Bikaner न्याय ही वकालत �
काले और सफेद में न्याय की भाषा को समझाना �

Admission Open LL.B., LL.M. Diploma in Labour Law,Diploma in Criminal Law Ravindra Singh Shekhawat Thimoli Vijay Maru Ma...
07/07/2025

Admission Open
LL.B.,
LL.M.
Diploma in Labour Law,
Diploma in Criminal Law
Ravindra Singh Shekhawat Thimoli Vijay Maru Maru Reetesh Vyas Anant Joshi BJS Rampuria Jain Law College Bikaner BalMukund Vyas Madan Maru Preety Golcha Kochar Piyush Kiradoo

18/06/2025
18/06/2025

Admission Open
LL.B.,
LL.M.
Diploma in Labour Law,
Diploma in Criminal Law
Ravindra Singh Shekhawat Thimoli Vijay Maru Maru Reetesh Vyas Anant Joshi BJS Rampuria Jain Law College Bikaner BalMukund Vyas Madan Maru

डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर के एलएलबी द्वितीय व तृतीय वर्ष , एलएलएम प्रथम व द्वितीय वर्ष, और पीजी डिप्लोम...
04/06/2025

डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर के एलएलबी द्वितीय व तृतीय वर्ष , एलएलएम प्रथम व द्वितीय वर्ष, और पीजी डिप्लोमा विद्यार्थीयो के मुख्य परीक्षा फॉर्म 26 मई 2025 से चालू है और बिना लेट फीस के 6 जून 2025 तक भर सकते है | अतः विधार्थी बिना अतिरिक्त शुल्क के अपना फॉर्म समय पर भर देवे |
Ravindra Singh Shekhawat Thimoli Vijay Maru Maru Reetesh Vyas Anant Joshi BJS Rampuria Jain Law College Bikaner BalMukund Vyas Madan Maru

डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर के एलएलबी द्वितीय व तृतीय वर्ष , एलएलएम प्रथम व द्वितीय वर्ष, और पीजी डिप्लोम...
25/05/2025

डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर के एलएलबी द्वितीय व तृतीय वर्ष , एलएलएम प्रथम व द्वितीय वर्ष, और पीजी डिप्लोमा विद्यार्थीयो के मुख्य परीक्षा फॉर्म 26 मई 2025 से चालू हो जायेगे और बिना लेट फीस के 6 जून 2025 तक भर सकते है |
Ravindra Singh Shekhawat Thimoli Vijay Maru Maru Reetesh Vyas Anant Joshi BJS Rampuria Jain Law College Bikaner Madan Maru BalMukund Vyas

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कल दिनाँक 02 मई 2025 को...
01/05/2025

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कल दिनाँक 02 मई 2025 को होने वाली परीक्षा स्थगित की जाकर 12 मई 2025 को 11:00 से 2:00 बजे आयोजित की जाएगी।
*बाकी सभी परीक्षाएं अपने पुराने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।*

 #भारतीय नववर्ष (विक्रम संवत् 2082) एवं चैत्र नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🙏🔱🚩 Ravindra Singh Shek...
30/03/2025

#भारतीय नववर्ष (विक्रम संवत् 2082) एवं चैत्र नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🙏🔱🚩
Ravindra Singh Shekhawat Thimoli BJS Rampuria Jain Law College Bikaner Anant Joshi Vijay Maru Maru Reetesh Vyas Madan Maru BalMukund Vyas

(राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ)‘राष्ट्र सेवा ही सच्चा धर्म’’यह कथन महाविद्यालय की राष्ट्रीय स...
25/01/2025

(राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ)

‘राष्ट्र सेवा ही सच्चा धर्म’’यह कथन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश जी ने प्रकट किये। श्री ओमप्रकाश जी ने स्वयंसेवकों ने कहा कि विधि विद्यार्थी होने के नाते उनका वास्तविक ध्येय समाज में सेवा का ही है और रासेयो इसके लिए एक उचित माध्यम है। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि विधि व्यवसाय एक नोबेल प्रोफेशन है जिसमें वंचित, पीडि.त की सेवा करना ही एक विधि पेशे का वास्तविक ध्येय होता है और विधि विद्यार्थी काल में रासेयो के माध्यम से वह इस कार्य को यदि सच्ची लगन और निष्ठा से करता है तो निश्चित रूप से जब वह विधि व्यवसाय के लिए न्यायालय क्षेत्र में आएगा तो उसको इन कार्यो से पर्याप्त सहायता मिलेगी उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि विधि विद्यार्थी होने के नाते जब वे लोग आगे विधि व्यवसाय में आएंगे तब अपनी आत्मा की आवाज पर कार्य करें ताकि समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन भी वे अच्छे से कर पाएंगे। श्री ओमप्रकाश जी ने साथ ही स्वयंसेवकों से अपील की कि समाज में नशा एक सामाजिक बुराई के रूप में व्याप्त है जिसे सभी को साथ मिलकर भगाना है तथा रासेयो एक अच्छा माध्यम है जिससे समाज में नशे के विरूद्ध एक मुहिम चलाई जा सकती है। रासेयो स्वयंसेवक समाज के हर वर्ग, जाति, समुदाय तक जाकर इसके विरूद्ध एक अभियान चलाकर बीकानेर को नशा मुक्त करने में अपनी भागीदारी का निर्वहन कर सकते है जो कि राष्ट्र के प्रति एक सच्ची निष्ठा होगी।
विशेष शिविर के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश जी विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा तथा प्राचार्य डॉं. अनन्त जोशी ने मॉं सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित करके तथा प्रार्थना करके की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, अतिरिक्त कुलसचिव महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने स्वयंसेवकों को कहा कि वे अपने घर तक न सीमित रहकर स्वच्छता हेतु सम्पूर्ण देश के प्रति स्वच्छता हेतु संकल्पित हो । डॉ. बिस्सा ने विभिन्न उद्धरणों के माध्यम से स्वयंसेवकों को सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे अपने हुनर, अपनी कार्यकुशलता के माध्यम से समाज को प्रेरित करने कार्य करे और उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के द्वारा किये गए कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा का कार्य करते है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने स्वयंसेवकों को कहा कि महाविद्यालय की रासेयो इकाइयों का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और स्वयंसेवकों को इस गौरवमयी इतिहास से प्रेरणा लेकर कार्य करना है। उन्होंने स्वयंसेवकों को गोद लिए गांव में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि रासेयो न सिर्फ एक योजना है बल्कि यह स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व निर्माण का एक अच्छा साधन है। अतः स्वयंसेवकों को इस तरह के आयोजनों में बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए।
विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीतेश व्यास ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि रासेयो का यह सात दिवसीय विशेष शिविर घडसीसर गांव में आयोजित किया जाएगा। जिसका मुख्य विषयः- स्वच्छता, नशा मुक्ति तथा विधिक जागरूकता रहेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात द्वितीय सत्र में श्रमदान कार्य के अन्तर्गत स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी बालमुकुन्द व्यास ने आगन्तुकों तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच का संचालन रासेयो प्रभारी डॉ रीतेश व्यास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों का शॉल, साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा भारतीय संविधान की प्रस्तावना देकर सम्मानित किया गया। प्रथम दिवस के अन्त में अगले दिवस की कार्य की रूपरेखा के साथ दिन का समापन किया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. शराफत अली, डॉ. प्रीति कोचर, डॉ. पीयूष किराडू, श्रीमती सुनीता लूणिया, अन्जुमन उस्ता, राजश्री सुथार, चेतना ओझा, राकेश रंगा तथा रासेयो की दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
BalMukund Vyas Madan Maru

महाविद्यालय में आज सीनियर विद्यार्थियों द्वारा विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये फ्रेशर पार्टी ‘‘फे्रशर-2024‘‘ का...
24/01/2025

महाविद्यालय में आज सीनियर विद्यार्थियों द्वारा विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये फ्रेशर पार्टी ‘‘फे्रशर-2024‘‘ का आयोजन रखा गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे डांस, गायन, गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बढ चढ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिताओं के विभिन्न राउण्ड तथा व्यक्तित्व विकास के लिये आवश्यक मापदण्डों के आधार पर विजेता विद्यार्थीयों में प्रथम वर्ष के छात्र माणक पुरी को मिस्टर फ्रेशर तथा प्रथम वर्ष की छात्रा सुमन दुग्गल को मिस फे्रशर घोषित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने मिस्टर तथा मिस. फे्रशर को ताज तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास हेतु आवश्यक है कि विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ चढ कर हिस्सा ले।
इससे पूर्व प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रेम्प वाॅक किया तथा अपना परिचय दिया तथा गायन एवं नृत्य के द्वारा सभागार में शमां बांध दी। सभी विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह के साथ हुटिंग करके प्रतिभगीयों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों नें रेंगिग न करने का संकल्प लेकर फ्रेशर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
मिस्टर चार्मिग व मिस चार्मिग प्रथम वर्ष की छात्रा छवि किराडू तथा छात्र नवनीत सुथार रहे। इसके साथ ही विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में से छात्र कबीर खान को मिस्टर पर्सनेलिटी तथा छात्रा कोमल राठौड. को मिस पर्सनेलिटी चुना गया।
प्रथम राउन्ड इन्टरो, द्वितीय राउन्ड डेयर राउन्ड तीसरा क्विज राउन्ड के आधार पर मि. फ्रेसर एवं मिस फे्रसर एवं मि. चार्मिंग एवं मिस चार्मिंग का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया व्यास, इशिका परिहार, मोनिका सैनी और साक्षी सिंह ने किया। महाविद्यालय के छात्र दीक्षा सारस्वत, सोएब अख्तर, शुभम सुथार, तोशिफ शाह, भारतभूषण, कुशाल सोनी, पंकज सुथार, गोविन्द, सुनील विश्नोई, विक्रम विश्नोई, अंजली, गे्रसी इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल में महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. पीयूष किराडू, श्रीमती अन्जुमन उस्ता तथा श्री राकेश रंगा थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. रीतेश व्यास, डाॅ. बालमुकुन्द व्यास, डाॅ. शराफत अली, श्रीमती सुनीता लूणिया, श्रीमती चेतना ओझा, सुश्री राजश्री सुथार, श्री पवन सारस्वत, श्री श्याम नारायण उपस्थित थे।
BalMukund Vyas Madan Maru

संविधान एक दस्तावेज नहीं बल्कि देश की आत्मा है जो जीवन्त है - राजवीमहाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों ...
26/11/2024

संविधान एक दस्तावेज नहीं बल्कि देश की आत्मा है जो जीवन्त है - राजवी

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आज संविधान दिवस कार्यक्रम पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिसकी शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व ADJ श्रीमती मानवी राजवी के द्वारा माॅं सरस्वती के तैलिय चित्र पर दिप प्रज्वलीत कर की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व ADJ श्रीमती मानवी राजवी द्वारा स्वयंसेवकों तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान के निर्माण के समय संविधान निर्माताओं ने आजादी के समय की परिस्थितियों के साथ ही भविष्यकालीन परिस्थितियों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय पर महिलाओं पर बढते योन शोषण से कैसे बचाव किया जा सकता है और इसके क्या कानूनी प्रावधान है जिससे ना केवल महिलाएं अपना बचाव कर सकती है बल्कि अन्य महिलाओं को भी किस प्रकार से विद्यी विद्यार्थी न्याय दिला सकते है तथा उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, पिछडे वर्ग किस प्रकार से सवैंधानिक प्रावधानों के तहत न्याय दिलाया जा सकता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने अपने उद्बोधन में संवैधानिक मूल्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्राचार्य महोदय ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं ने निसंदेह समाज में अपना योगदान दिया है इससे हमारा देश महिला सशक्तिकरण की ओर बढ रहा है। लेकिन वास्तवीक महिला सशक्तिकरण के लिये अभी और भी प्रयासों की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय के विधार्थीयों को आहवान करते हुए कहा कि आप अपने आस पास गरीब अशिक्षित लोगों के लिये स्वयं सेवक के रूप में कार्य कर सकते है। जैसे बच्चों को स्कूल भेजने हेतू प्रेरित करना, गरीब महिलाओं को कुटिर उद्योग के लिये प्रेरित करना नारी शिक्षा हेतू प्रेरित करना आदि।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. रीतेश व्यास ने संविधान दिवस पर संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विधि विधार्थी विधि का अध्ययन करते हुए किस प्रकार से संविधान के द्वारा दिये गये अधिकारों का प्रयोग समाज में किया जा सकता है उसकी जानकारी दें साथ ही सवैंधानिक कर्तव्यों की भी जानकारी समाज को प्रदान करें।
जिसके प्रथम सत्र में एक संविधान कल और आज विषय पर विधि विधार्थीयों द्वारा परिचर्चा की गई जिसमें प्रियाक्षी व्यास, सोनू भादाणी, छवी किराडू, नकुल सेवग, सत्यम, कैलाश, रविन्द्र ने संविधान के विभिन्न पहलुओं पर अपने अपने विचार रखे।
द्वितीय सत्र में संविधान के सामान्य ज्ञान पर आधारित एक क्विज प्रतियोगीता एवं रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज प्रतियोगीता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से पुजा जाखड, सुरेश सुथार, भरत भूषण द्वितीय स्थान पर नकुल सेवग, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से मनोहर राम भील व तनीषा पुरोहित रही इनको महाविद्यालय के प्राचार्य तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मानवी राजवी ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। रंगोली प्रतियोगीता में सोनू भादाणी ने प्रथम स्थान, हर्षिता मोदी एवं प्रियांक्षी व्यास द्वितीय स्थान व सत्यम त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर दिव्या द्वारा कविता वाचन और शिक्षा शेखावत द्वारा सरस्वती वंदना भी की गई।
अंतिम सत्र में महिलाओं पर कार्यस्थल पर यौन शौषण पर एक सतर्कता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारत सरकार द्वारा जारी किये गये सी-बाॅक्स तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी महिला स्वयंसेवकों एवं कार्यरत महिला व्याख्याताओं को दी गई। अतिथियों को प्राचार्य द्वारा संविधान की प्रस्तावना भेंट कर सम्मानीत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुरेश कुमार भाटीया जी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Ravindra Singh Shekhawat Thimoli Vijay Maru Maru Reetesh Vyas Anant Joshi BJS Rampuria Jain Law College Bikaner

‘वर्तमान में नशा न केवल युवाओं के विनाश का कारण है अपितु नशे की लत परिवार, समाज तथा पूरे राष्ट्र को क्षति पहुंचा रही है।...
20/11/2024

‘वर्तमान में नशा न केवल युवाओं के विनाश का कारण है अपितु नशे की लत परिवार, समाज तथा पूरे राष्ट्र को क्षति पहुंचा रही है।’ ये कथन महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा आयोजित नशा मुक्ति प्रयास एवं समाधान पर एक रैली निकाली गई जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने रैली में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में इस बात को लेकर संकल्पित होना चाहिए कि वे किसी भी प्रकार के नशे से अपने आप को दूर रखेंगे। रैली में महाविद्यालय की चारो दिशाओं में 100 मीटर की परीधी में स्वयंसेवको ने बाजार में, दुकानों में जाकर दुकानदारों एवं उनके परिवार वालों को नशा न करने के लिये प्रेरीत किया ।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रीतेश व्यास ने स्वयंसेवकों को नशे के कारणों, लक्षण तथा रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया तथा बताया कि समय रहते जागरूक होकर चिकित्सकीय सलाह से नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों से बचा जा सकता है तथा अन्त में डाॅ. बालमुकुन्द व्यास ने सभी स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों तथा उपस्थित व्यक्तियों को नशा न करने तथा लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई ।

रामपुरिया जैन  विधि  महाविद्यालय, बीकानेर के राजस्थान न्यायिक सेवा RJS में चयनित छात्राएं :-1. देवयानी शर्मा 26 वीं रैंक...
27/10/2024

रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय, बीकानेर के राजस्थान न्यायिक सेवा RJS में चयनित छात्राएं :-
1. देवयानी शर्मा 26 वीं रैंक
2. शैली आचार्य 57 वीं रैंक
3. महिमा दुग्गड़ 91 वीं रैंक
4. भूमिका पारिक
5. पूजा जनागल
रामपुरिया विधि महाविद्यालय इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करता है ।

Address

Bikaneri

Opening Hours

Monday 9am - 4pm
Tuesday 9am - 4pm
Wednesday 9am - 4pm
Thursday 9am - 4pm
Friday 9am - 4pm
Saturday 9am - 4pm

Telephone

+918952046651

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BJS Rampuria Jain Law College Bikaner posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share