19/06/2025
ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री और पैसे डबल करने के मामले पर पुलिस का खुलासा,
पूरे मामले अब तक मुख्य सरगना तांत्रिक के साथ 8 लोग गिरफ्तार,
बीकानेर SP कावेंद्र सिंह सागर ने खाजूवाला थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा,
मर्डर केस और 50 लाख की लुट प्रकरण में तांत्रिक बाबा गिरफ्तार,
तेलंगाना से मुख्य सरगना बी शिवा को पुलिस लेकर पहुंची खाजूवाला,
यूपी व दिल्ली नंबर की दो कार भी पुलिस ने की जब्त,
वही लूट के 50 लाख भी किए बरामद,
SP कान्वेंद्र सागर ने कहा-
खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया घटना को अंजाम,
तंत्र विद्या के नाम पर पैसे डबल करने का खेल रचा,
50 हज़ार से एक लाख ऐसे करते हुए 50 लाख तक रुपये को डबल करने तक का ढोंग रचा गया,
पूरे प्रकरण में सलमान ने 50 लाख किए गायब,
40 लाख सलमान और 10 लाख मुस्ताक से बरामद किए,
मामले की गंभीरता को देखते हुए बहुत बड़ी टीमे बनाई गई,
एएसपी कैलाश सांधु, सीओ अमरजीत सिंह चावला, बीकानेर साइबर टीम और कई SHO सहित टीमों को लगाया गया,
यूपी के आजमगढ़ और बनारस की पुलिस ने किया सहयोग,
ऐसे में अभी तक 8 लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है,
पूरे प्रकरण की चल रही है जांच
#लूट #हत्या #तंत्र #मंत्र #जहर #हलवा #तांत्रिक #लालच #रुपए #डबल #जुर्म #क्राइम #खाजूवाला #पुलिस #बीकानेर #राजस्थान