Bikaner Hulchul Dot Com

Bikaner Hulchul Dot Com Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bikaner Hulchul Dot Com, Media/News Company, Bikaner.

10/09/2025
06/09/2025

कोडमदेसर मंदिर मेले में आरती के दर्शन

02/09/2025

बीकानेर सुजान्देसर स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव जी की दशम को दर्शन के लिए श्रधालुओं की भीड़
Video- S N Joshi

31/08/2025

बीकानेर में भारी बारिश के कारण कई वाहन बहें
देंखें वाइरल वीडियो..

31/08/2025

काले घने बादलों के साथ शुरू हुई उमड़-घुमड़ कर झमाझम बारिश…

पूनरासर मेले में आस्था का उमड़ा सैलाब, बारिश में भी डटे रहे श्रद्धालुपूनरासर हनुमानजी के दरबार में इन दिनों आस्था का सैल...
30/08/2025

पूनरासर मेले में आस्था का उमड़ा सैलाब, बारिश में भी डटे रहे श्रद्धालु

पूनरासर हनुमानजी के दरबार में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। हाथों में लाल ध्वजा और मुख पर “बाबा की जयकार”, कोई दंडवत चलता हुआ तो कोई नंगे पाँव बाबा को धोक लगाने पहुंच रहा है। किसी के हाथ में चूरमे का थाल है तो किसी के हाथ में लड्डुओं की भेंट। हजारों परिवार पैदल पहुंचे, सैकड़ों पैदल संघ जुड़े और लाखों श्रद्धालु वाहनों से बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी देने पहुंचे।

गांव के हर रास्ते पर श्रद्धा और भक्ति का यही नज़ारा नजर आ रहा है। पूनरासर का प्रसिद्ध भादवा मेला तीन दिनों तक चलता है और आज शनिवार को इसका मुख्य दिवस रहा। पुजारी ट्रस्ट के अनुसार शाम तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के धोक लगाएंगे।

खेजड़ी बालाजी मंदिर में भी महाआरती का आयोजन हुआ, जहाँ भक्तों ने नारियल चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जात झडूलों की रस्म निभाई। वहीं, श्रीपूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट की ओर से श्रीराम भोजनालय, पुजारी ट्रस्ट की ओर से जयराम धर्मशाला, आचार्यों का चौक और टेर मंडल की ओर से भंडारे आयोजित किए गए।

महिलाओं और पुरुषों के लिए स्नान की अलग-अलग व्यवस्था मारुति जनसेवा ट्रस्ट ने की। मंदिर परकोटे के अंदर और बाहर लगे शिविरों में श्रद्धालुओं को चाय-नाश्ता, पेयजल, मालिश व दवाइयों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

अलसुबह बाबा का दिव्य श्रृंगार हुआ और छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती संपन्न की गई। फूलों और रोशनी से मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया है। देर रात बीकानेर के तनाणी परिवार द्वारा विशेष श्रृंगार व ज्योत होगी, जिसके बाद परंपरा अनुसार पुजारी परिवार की बारी बदलेगी।

गुरुवार सुबह ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ मेला अब तक लगातार चल रहा है। शुक्रवार पूरी रात श्रद्धालु कतारों में लगे रहे और दर्शन किए। शनिवार को मेले के मुख्य दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

बारिश के बीच भी श्रद्धालु कतारों में टिके रहे और दर्शन के लिए अपनी आस्था बनाए रखी।

29/08/2025

Siyana bherv mele ki jalkiya report by s n joshi

Siyana bherv mele ki jalkiya  report by s n joshi
29/08/2025

Siyana bherv mele ki jalkiya report by s n joshi

28/08/2025

पूनरासर मेले के रास्ते में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब पूनरासर धाम मेला, बीकानेर की भक्ति और अपनायत की अनूठी मिसाल :
, राजस्थान का वह शहर, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर और भक्ति-भाव के लिए जाना जाता है, हर साल पूनरासर धाम मेले के दौरान एक अनूठे रंग में रंग जाता है। पूनरासर धाम, हनुमान जी का पवित्र तीर्थ स्थल, जहाँ हर साल लाखों भक्त अपनी श्रद्धा और उत्साह के साथ उमड़ते हैं। इस मेले का मुख्य आकर्षण है अलमस्त हनुमान भक्तों का पैदल यात्रा करना। ये भक्त झूमते-नाचते, भजनों में डूबे हुए पूनरासर धाम की ओर बढ़ते हैं, और रास्ते भर उनकी सेवा में तत्पर रहती हैं विभिन्न सेवा समितियाँ।

ये सेवा समितियाँ भक्तों की आवभगत इस तरह करती हैं, मानो कोई अपने घर आए अतिथि का स्वागत कर रहा हो। रास्ते में जगह-जगह ठंडे पानी, शरबत, भोजन, और विश्राम की व्यवस्था की जाती है। भक्तों के पैरों की मालिश से लेकर उनके लिए छायादार पंडाल तक, हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा जाता है। यह अपनायत और आतिथ्य-सत्कार बीकानेर की संस्कृति का अभिन्न अंग है।

इस मेले में भक्ति और मस्ती का संगम देखते ही बनता है। ढोल-नगाड़ों की थाप, भजनों की स्वरलहरियाँ, और भक्तों का जोश हनुमान जी के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। यह मेला न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है।

बरसों से चली आ रही यह परंपरा बीकानेर की पहचान कोऔर भी निखारती है।

Address

Bikaner
334001

Telephone

+919414431240

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bikaner Hulchul Dot Com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share