पंचायती अखाड़ा

पंचायती अखाड़ा खेत किसानी

मावठ के बाद चने की शानदार फसल गांव चनान भादरा हनुमानगढ़
02/01/2026

मावठ के बाद चने की शानदार फसल गांव चनान भादरा हनुमानगढ़

नोहर मण्डी ग्वार भाव 6351 रू प्रति क्विंटल 27/12/2025
27/12/2025

नोहर मण्डी ग्वार भाव 6351 रू प्रति क्विंटल 27/12/2025

नोहर मण्डी ग्वार भाव 6280 रू प्रति क्विंटल 25/12/2025
25/12/2025

नोहर मण्डी ग्वार भाव 6280 रू प्रति क्विंटल 25/12/2025

जिले में गुजर रही सोलर ऊर्जा की  #हाइटेंशन बिजली लाईन में आने वाली  #कृषि_भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर आज दिनांक 16/12...
19/12/2025

जिले में गुजर रही सोलर ऊर्जा की #हाइटेंशन बिजली लाईन में आने वाली #कृषि_भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर आज दिनांक 16/12/2025 तहसील कार्यालय तारानगर में नायब तहसीलदार श्री बजरंग सिंह की अध्यक्षता में #पॉवर_ग्रीड के आधिकारियों के साथ अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों के बीच 7 वीं बैठक व वार्ता हुई हैं। वार्ता सकारात्मक रही हैं।
#वार्ता के अनुसार पॉवर ग्रीड कंपनी के किसान बिजली टावर बनने की जगह को चिन्हित कर करेंगे तत्पश्चात भारत सरकार की गाइडलाईन की sop के अनुसार किसान की जमीन का नाप व उसका बनने वाला मुआवजा का #नोटिस जारी करेंगे। मुआवजा किसानों के खाते में जमा होने के बाद टॉवर निर्माण शुरू करेंगे। बिजली के टॉवर के निर्माण के दौरान नष्ट होने वाली फसलों का मुआवजा क्षेत्र के नायब तहसीलदार,पटवारी, प्रभावित किसान व पॉवर ग्रीड कंपनी के प्रतिनिधि की मौजूदगी में मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
#वार्ता के अनुसार तहसील प्रशासन व प्रभावित किसान सभी आवश्यक दस्तावेज पॉवर ग्रीड कंपनी को उपलब्ध करवाएंगे। आज की वार्ता का ये मोटा मोटा सारांश है।।
#भारत_सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार पॉवर ग्रीड कंपनी द्वारा दिए गए नोटिस में लिखे मुआवजा राशी डीएलसी/ बाजार भाव से अगर किसान संतुष्ट नहीं होता हैं तो मध्यस्थ (आर्बिट्रेटर) जिला कलेक्टर के समक्ष अपील की जा सकती है।
आप का साथी
Nirmal Kumar
सदस्य,aiks चूरू।।
ChatGPT said:
यह रहा आपके दिए गए विवरण पर आधारित संक्षिप्त, सुस्पष्ट और समाचार शैली में तैयार न्यूज कंटेंट👇

तारानगर में सोलर हाईटेंशन लाइन मुआवजा मुद्दे पर 7वीं वार्ता, सहमति बनी
तारानगर (चूरू)।
जिले से गुजर रही सोलर ऊर्जा की हाईटेंशन बिजली लाइन से प्रभावित कृषि भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार 16 दिसंबर 2025 को तहसील कार्यालय तारानगर में अहम बैठक आयोजित की गई। नायब तहसीलदार श्री बजरंग सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पॉवर ग्रिड कंपनी के अधिकारियों एवं अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के पदाधिकारियों के बीच सातवीं दौर की वार्ता हुई, जो सकारात्मक रही।

वार्ता के अनुसार पॉवर ग्रिड कंपनी द्वारा सबसे पहले किसानों की भूमि पर प्रस्तावित बिजली टावरों की जगह चिन्हित की जाएगी। इसके बाद भारत सरकार की गाइडलाइन एवं SOP के अनुसार भूमि की नाप कर मुआवजे की राशि तय की जाएगी और किसानों को इसका नोटिस जारी किया जाएगा। मुआवजा राशि किसानों के खातों में जमा होने के बाद ही टावर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

बैठक में यह भी सहमति बनी कि टावर निर्माण के दौरान यदि फसल को नुकसान होता है तो उसका मुआवजा नायब तहसीलदार, पटवारी, प्रभावित किसान एवं पॉवर ग्रिड कंपनी के प्रतिनिधि की संयुक्त मौजूदगी में मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करने के बाद दिया जाएगा।

वार्ता में तय हुआ कि तहसील प्रशासन एवं प्रभावित किसान सभी आवश्यक दस्तावेज पॉवर ग्रिड कंपनी को समय पर उपलब्ध कराएंगे।

इसके साथ ही भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यदि किसान नोटिस में दर्शाई गई मुआवजा राशि से संतुष्ट नहीं होता है और वह डीएलसी या बाजार भाव से कम प्रतीत होती है, तो किसान जिला कलेक्टर के समक्ष मध्यस्थ (आर्बिट्रेटर) के रूप में अपील कर सकता है।

बैठक के बाद किसान सभा ने वार्ता को सकारात्मक बताते हुए उम्मीद जताई कि तय प्रक्रिया के अनुसार किसानों को न्यायसंगत मुआवजा मिलेगा।

— रिपोर्ट: निर्मल कुमार
सदस्य, अखिल भारतीय किसान सभा, चूरू

भादरा से बड़ी खबर: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारभादरा उपखंड के छानी बड़ी गांव स्थित उप तहसील कार्यालय में गुरुवार...
18/12/2025

भादरा से बड़ी खबर: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भादरा उपखंड के छानी बड़ी गांव स्थित उप तहसील कार्यालय में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चुरू एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसीबी टीम ने झांसल बीरान पटवार सर्कल के पटवारी चरण सिंह को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पटवारी ने जमीन से जुड़े एक काम के बदले रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत एसीबी को की गई थी।

पूर्व नियोजित योजना के तहत एसीबी टीम ने ट्रैप लगाकर पटवारी को रिश्वत लेते ही दबोच लिया।
जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, उप तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मचारी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए।

फिलहाल एसीबी टीम पटवारी से पूछताछ कर रही है और रिश्वत से जुड़े दस्तावेजों व अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

👉 यह कार्रवाई एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े करती है।

हनुमानगढ़:  टिब्बी इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसान महापंचायत, टिब्बी में धरना जारी रखने का ऐलानहनुमानगढ़ जिले में प्र...
18/12/2025

हनुमानगढ़: टिब्बी इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसान महापंचायत, टिब्बी में धरना जारी रखने का ऐलान

हनुमानगढ़ जिले में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में टिब्बी क्षेत्र में किसान महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चली।

महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता मौजूद रहे। किसानों ने इथेनॉल फैक्ट्री का एमओयू रद्द करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर प्रशासन से वार्ता की।

प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर किसानों ने टिब्बी में धरना जारी रखने की घोषणा की। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और धान मंडी से कलेक्टर कार्यालय तक जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

चने की शानदार फसल किसान राजकुमार जी सुडा गांव गुलपुरा राजगढ़ चूरू
17/12/2025

चने की शानदार फसल किसान राजकुमार जी सुडा गांव गुलपुरा राजगढ़ चूरू

चने की शानदार फसल किसान नन्दलाल जी कस्वां गांव गोडास तारानगर चूरू
17/12/2025

चने की शानदार फसल किसान नन्दलाल जी कस्वां गांव गोडास तारानगर चूरू

राजस्थान हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा...
16/12/2025

राजस्थान हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में किसानों ने 17 दिसंबर को महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है।

किसान संगठनों के अनुसार, इस महापंचायत में केवल स्थानीय किसान ही नहीं, बल्कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में किसान और किसान नेता शामिल होंगे। किसानों का कहना है कि एथेनॉल फैक्ट्री से क्षेत्र के भूजल स्तर, पर्यावरण और खेती पर गंभीर असर पड़ेगा, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महापंचायत को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू की गई है। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

वहीं किसान संगठनों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और महापंचायत के माध्यम से आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

अब सभी की निगाहें 17 दिसंबर की महापंचायत पर टिकी हैं, जहां से इस आंदोलन की दिशा तय हो सकती है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि आज एक प्रमुख समाचार पत्र में विधायक निधि में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित हुई है। यह...
14/12/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि आज एक प्रमुख समाचार पत्र में विधायक निधि में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित हुई है। यह अत्यंत गंभीर और चिंताजनक विषय है। किसी भी लोकसेवक द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार की नीति पूर्णतः जीरो टॉलरेंस की है। कोई भी व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, यदि भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

इस प्रकरण में मुख्य सचिव एवं महानिदेशक, पुलिस को राज्य के मुख्य सतर्कता आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह) की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति से जाँच करवाने के निर्देश दिये हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के MLA LAD के खाते भी फ्रीज कर दिये गये हैं।

भारतीय सैनिकों का सादुलपुर क्षेत्र का दौरा, 22 फरवरी 2026 को चूरू में होने वाली रैली से पूर्व जानकारी सत्यापित कीसादुलपु...
13/12/2025

भारतीय सैनिकों का सादुलपुर क्षेत्र का दौरा, 22 फरवरी 2026 को चूरू में होने वाली रैली से पूर्व जानकारी सत्यापित की

सादुलपुर । तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को भारतीय फौजी सैनिकों का दौरा दर्जनों गाँवों में रहा। हरियाणा सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र भाकरां, राधा बड़ी, बीसलान सहित विभिन्न गाँवों में पहुंचे सैनिकों ने ग्रामीणों, सेवानिवृत्त सैनिकों, सूबेदारों और हवलदारों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।सैनिक दल ने बताया कि आर्मी ऑफिस जवान, चूरू में 22 फरवरी 2026 को रैली/मीटिंग आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों से जुड़े रिकॉर्ड जैसे बच्चों के दस्तावेज, पत्नी के कागजात, पेंशन संबंधी रिकॉर्ड—की जाँच और आवश्यक सुधार किए जाएंगे।सैनिकों ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि यदि किसी भी सैनिक या उनके परिवार के रिकॉर्ड में त्रुटि है, तो वे इस रैली में उपस्थित होकर आसानी से अपना कार्य करवा सकते हैं। इसी उद्देश्य से सेना के प्रतिनिधि गाँवों में पहुँचकर सभी नामों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और सेवानिवृत्त सैनिकों एवं उनके परिजनों को सेवा से संबंधित दस्तावेज़, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य आदि की जानकारी सामूहिक बैठकों के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं।ग्रामीणों ने भारतीय सैनिकों का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान सूबेदार गोपीराम मितड़, सूबेदार धर्मवीरसिंह मितड़, हवलदार रामस्वरूप भाकर, एक्स आर्मी संजय मितड़ सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।गाँव बीसलान में भारतीय फौजियों ने एक्स आर्मी रमेश पूनिया से विशेष मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कृष्णा पूनिया, सत्यवीर नायक, लीलू नायक, लीला राम पूनिया, एक्स आर्मी जले सिंह कादयान, चंद्रभान नायक सहित अनेक सेवानिवृत्त सैनिक उपस्थित थे।

📢 बड़ी खबर — हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर बवाल, हालात बेकाबूहनुमानगढ़ ज़िले के टिब्बी क्षेत्र में एथे...
11/12/2025

📢 बड़ी खबर — हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर बवाल, हालात बेकाबू

हनुमानगढ़ ज़िले के टिब्बी क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध को लेकर हालात बुधवार को बेकाबू हो गए। राठीखेड़ा में किसानों की महापंचायत के बाद स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई।

महापंचायत के बाद बड़ी संख्या में किसान फैक्ट्री परिसर की ओर बढ़े, जहां पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प हुई। देखते ही देखते फैक्ट्री परिसर में आगजनी हो गई — दस कारें और एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कई अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और हवा में रबर बुलेट दागे। कई जगहों पर किसान और पुलिस आमने-सामने डटे रहे।

इस झड़प में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है।

तनाव के चलते टिब्बी और आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं स्कूलों और दुकानों को एहतियातन बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

👉 प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जबकि किसान संगठनों ने एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण रद्द करने की मांग दोहराई है। #किसानआंदोलन #किसान_एकता_जिंदाबाद #किसान

Address

रानी बाजार
Bikaner
334001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पंचायती अखाड़ा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share