13/12/2025
भारतीय सैनिकों का सादुलपुर क्षेत्र का दौरा, 22 फरवरी 2026 को चूरू में होने वाली रैली से पूर्व जानकारी सत्यापित की
सादुलपुर । तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को भारतीय फौजी सैनिकों का दौरा दर्जनों गाँवों में रहा। हरियाणा सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र भाकरां, राधा बड़ी, बीसलान सहित विभिन्न गाँवों में पहुंचे सैनिकों ने ग्रामीणों, सेवानिवृत्त सैनिकों, सूबेदारों और हवलदारों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।सैनिक दल ने बताया कि आर्मी ऑफिस जवान, चूरू में 22 फरवरी 2026 को रैली/मीटिंग आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों से जुड़े रिकॉर्ड जैसे बच्चों के दस्तावेज, पत्नी के कागजात, पेंशन संबंधी रिकॉर्ड—की जाँच और आवश्यक सुधार किए जाएंगे।सैनिकों ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि यदि किसी भी सैनिक या उनके परिवार के रिकॉर्ड में त्रुटि है, तो वे इस रैली में उपस्थित होकर आसानी से अपना कार्य करवा सकते हैं। इसी उद्देश्य से सेना के प्रतिनिधि गाँवों में पहुँचकर सभी नामों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और सेवानिवृत्त सैनिकों एवं उनके परिजनों को सेवा से संबंधित दस्तावेज़, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य आदि की जानकारी सामूहिक बैठकों के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं।ग्रामीणों ने भारतीय सैनिकों का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान सूबेदार गोपीराम मितड़, सूबेदार धर्मवीरसिंह मितड़, हवलदार रामस्वरूप भाकर, एक्स आर्मी संजय मितड़ सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।गाँव बीसलान में भारतीय फौजियों ने एक्स आर्मी रमेश पूनिया से विशेष मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कृष्णा पूनिया, सत्यवीर नायक, लीलू नायक, लीला राम पूनिया, एक्स आर्मी जले सिंह कादयान, चंद्रभान नायक सहित अनेक सेवानिवृत्त सैनिक उपस्थित थे।