पंचायती अखाड़ा

पंचायती अखाड़ा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from पंचायती अखाड़ा, Digital creator, रानी बाजार, Bikaner.

02/12/2025

राजस्थान सरकार द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायतों के प्रथम चुनाव के लिए एक विशेष प्रावधान अधिसूचित किया गया है।

इसके अनुसारः - जिन नवसृजित ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति (SC) के मतदाता 15 प्रतिशत या उससे अधिक हैं, वहाँ प्रथम चुनाव में सरपंच का पद SC वर्ग हेतु आरक्षित रहेगा।

यह व्यवस्था केवल प्रथम चुनाव तक सीमित रहेगी। - द्वितीय चुनाव से पुनः पूर्ववर्ती रोस्टर प्रणाली ही लागू होगी।

यह प्रावधान राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 12(6) के तहत अधिसूचित किया गया है।


@हाइलाइट

*✍️राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2026-27 के लिए संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी👆**शैक्षणिक योग्यता : 12वीं पास/...
02/12/2025

*✍️राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2026-27 के लिए संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी👆*

*शैक्षणिक योग्यता : 12वीं पास/अध्यनरत*

*👉ऑनलाइन आवेदन 02 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक भरे जाएंगे।*

02/12/2025

5 दिसंबर से सोलर लगाने के लिए पोर्टल चालू 3 किलोवाट 5 किलोवाट और 10 किलोवाट के लगवाए सोलर पैनल सरकार देगी 90% सब्सिडी

सिम कार्ड निकालते ही मोबाइल के सारे एप्प बंद हो जायेंगे।
01/12/2025

सिम कार्ड निकालते ही मोबाइल के सारे एप्प बंद हो जायेंगे।

पंचायतों में काम बन्द 100 से ज्यादा प्रशासकों पर कार्रवाई।
01/12/2025

पंचायतों में काम बन्द 100 से ज्यादा प्रशासकों पर कार्रवाई।

दो से अधिक बच्चों वाले भी लड़ सकेंगे चुनाव।
01/12/2025

दो से अधिक बच्चों वाले भी लड़ सकेंगे चुनाव।

विद्यालय में विद्यार्थियों को वितरण किए बैगराजगढ़ तहसील के ग्राम बैरासर गुमाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैरासर गुमाना...
01/12/2025

विद्यालय में विद्यार्थियों को वितरण किए बैग

राजगढ़ तहसील के ग्राम बैरासर गुमाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैरासर गुमाना में आयोजित कार्यक्रम में स्व. मोहरसिंह डांगी की स्मृति में बिजली विभाग राजगढ़ में तकनीशियन प्रथम पद पर कार्यरत सोमवीर डांगी ने विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को बैग का वितरण किया गया भामाशाह सोमवीर डांगी ने कहा कि शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की नींव है और इसी सोच के तहत स्कूली बच्चों को बैग उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे पढ़ाई में और बेहतर कर सकें। विद्यालय स्टाफ प्रिया चौधरी व कविता पूनिया ने आभार जताते हुए शिक्षा दान के महत्व व सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन करवाने हेतु आहवान किया सभी विद्यार्थी बैग पाकर खुश नजर आए इस अवसर पर मानसिंह राहड़ घीसाराम खटाना, हवासिंह राहड़ अमरचंद झोथड़ा ईश्वर राहड़ सत्यवीर डांगी राजेन्द्र झोथड़ा नेकीराम झोथड़ा झोथड़ा देशराज राहड़ धर्मेन्द्र डांगी हरीश झोथड़ा रामकरण खटाना अक्षय झोथड़ा नरेन्द्र डांगी उपस्थित रहें

लाखलाण सादुलपुर चूरू
01/12/2025

लाखलाण सादुलपुर चूरू

मुन्दीताल सादुलपुर चूरू
01/12/2025

मुन्दीताल सादुलपुर चूरू

सादुलपुर चूरू सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ।
01/12/2025

सादुलपुर चूरू सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ।

01/12/2025

पीएम किसान पोर्टल बंद है, जिन किसानों के खातों में किस्त नहीं आई हैं वो ई-मित्र या तहसील के चक्कर ना काटे, जब भी पोर्टल शुरू होगा आप लोगो को सूचित कर दिया जाएगा🤗

01/12/2025

सरपंच पद के लिए लगभग 14 हज़ार वैकेंसी । परीक्षा अप्रैल में संभव । वेतन - 6072 रूपये प्रतिमाह । साथ में इज्जत और गांव के लिए कुछ करने का मौका - अगर करना चाहें तो । निशुल्क कोचिंग ऑनलाइन शुरू ! यहीं पर, समय समय पर । क्रांति हो ! बदलाव हो.

Address

रानी बाजार
Bikaner
334001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पंचायती अखाड़ा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share