Rajasthani chirag

Rajasthani chirag news Bikaner's one and only evening newspaper.

08/10/2025

राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई आज (मंगलवार) दोपहर 3:30 बजे बीकानेर आएंगे।
वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होंगे।

जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे मंगलवार रात फिर आग से दहल उठा। सावरदा पुलिया के पास देर रात एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को अज...
08/10/2025

जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे मंगलवार रात फिर आग से दहल उठा। सावरदा पुलिया के पास देर रात एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को अजमेर की तरफ से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। लगातार हुए धमाकों से करीब दस किलोमीटर तक हाईवे दहल उठा।

https://rajasthanichirag.com/if-you-use-upi-you-will-now-get-this-new-feature/
08/10/2025

https://rajasthanichirag.com/if-you-use-upi-you-will-now-get-this-new-feature/

आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑप.....

https://rajasthanichirag.com/businessmans-wife-murdered/
07/10/2025

https://rajasthanichirag.com/businessmans-wife-murdered/

हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर, दीवार पर सिर पटक-पटकर मारा बाड़मेर में हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी...

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर मलकीसर बस स्टैण्ड के समीप मंगलवार को दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत के बाद दो...
07/10/2025

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर मलकीसर बस स्टैण्ड के समीप मंगलवार को दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत के बाद दोनों में आग लग गई। हादसे में एक ट्रक के चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हिमाचल के बिलासपुर में बल्लू ब्रिज के पास लैंडस्लाइड हुआ है. इसमें एक बस भारी मलबे के नीचे दब गई. अब तक 18 लोगों की मौत ...
07/10/2025

हिमाचल के बिलासपुर में बल्लू ब्रिज के पास लैंडस्लाइड हुआ है. इसमें एक बस भारी मलबे के नीचे दब गई. अब तक 18 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. अब तक 3 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

07/10/2025

कलेक्ट्रेट में आज आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग के बीच में हंगामा हो गया। प्रदर्शनकारी लगातार कई घंटे से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच देर शाम को प्रतिनिधि मंडल की प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद मामला गर्मा गया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों के चोटें आयी है।

https://rajasthanichirag.com/bikaner-crime-news-15/
07/10/2025

https://rajasthanichirag.com/bikaner-crime-news-15/

राजस्थानी चिराग रिपोर्टर बीकानेर। शहर के नामी भू-माफिया मोहन लाल राठी के फर्जी दस्तावेजों में हजारों करोड़ की सर.....

https://rajasthanichirag.com/rajasthan-news-17/
07/10/2025

https://rajasthanichirag.com/rajasthan-news-17/

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मंत्री का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिं....

https://rajasthanichirag.com/bikaner-news-43/
07/10/2025

https://rajasthanichirag.com/bikaner-news-43/

बीकानेर से बड़ी खबर: इस जगह मालगाड़ी हुई डी रेल कई डिब्बे पलटे बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है ....

07/10/2025

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह का सोमवार रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया।

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोपड़ा ब...
07/10/2025

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोपड़ा बाड़ी और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शीतला गेट का उद्घाटन किया। इन जनता क्लीनिक पर चिकित्सक, दवा, जांच, नर्सिंग सेवा, गर्भवती जांच, टीकाकरण व मौसमी बीमारियों के सर्विलांस जैसी सेवाएं क्षेत्र के लोगों को घर के नजदीक उपलब्ध होगी।

Address

Bikaner
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthani chirag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthani chirag:

Share