Char Line News

Char Line News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Char Line News, Media/News Company, Bikaneri.
(1)

कांग्रेस नेता मेवाराम मेघवाल का जन्मदिन आज, परिवारजनों, शुभचिंतकों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं, बज्जू पंचायत समिति के बरसल...
22/07/2025

कांग्रेस नेता मेवाराम मेघवाल का जन्मदिन आज, परिवारजनों, शुभचिंतकों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं, बज्जू पंचायत समिति के बरसलपुर से सदस्य, जिला देहात कांग्रेस SC विभाग के अध्यक्ष व राजस्थान मेघवाल समाज के प्रदेश सचिव हैं मेवाराम मेघवाल
#बीकानेर #बज्जू #बरसलपुर #मेवाराम_मेघवाल

https://charlinerajasthan.com/rajasthani-bhasha-bikaner/
22/07/2025

https://charlinerajasthan.com/rajasthani-bhasha-bikaner/

राजस्थानी भाषा के संवर्द्धन व उन्नयन के लिए चलकोई फाउंडेशन पिछले वर्ष एक मुहीम की शुरुआत की जिसके द्वारा राजस्था.....

नष्ट किये गए 2 करोड़ से ज्यादा के जब्त अवैध मादक पदार्थ, ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा एसपी सहित पुलिस अधिकारियों की मौजू...
22/07/2025

नष्ट किये गए 2 करोड़ से ज्यादा के जब्त अवैध मादक पदार्थ, ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा एसपी सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई नष्टीकरण की कार्यवाही

बीकानेर पुलिस द्वारा जब्त अवैध मादक पदार्थों की ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की उपस्थिति में नष्टीकरण की कार्यवाही की गई. इस दौरान 130 अभियोगों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो का नष्टीकरण किया गया. जिसकी 02 करोड़ 03 लाख 805 रूपये अनुमानित कीमत है. बीकानेर पुलिस द्वारा गठित ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा एसपी कावेन्द्रसिंह सागर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक) सुभाष बिजारणियां, उप निरीक्षक (रीडर) जगदीश सिंह एवं एस.आर. अनुभाग के हैड कानि. सुगनचंद, हैड कानि. लक्ष्मणसिंह, कानि. श्रवण कुमार व कानि. सुनिल कुमार की उपस्थिति में समस्त जिलें में पंजिबद्ध अभियोगों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई. जिसमें 1066.03 किग्रा डोडा पोस्त, 136.450 किग्रा अफीम के पौधे, 25.831 किग्रा गांजा, 233 ग्राम स्मैक, 431.25 ग्राम MD, 95 ग्राम M**A व 17,780 टेबलेट, 07 बोतल सीरप नशे की नष्ट की गई. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ 03 लाख, 805 रुपये थी.
#बीकानेर Bikaner Police Rajasthan Police

22/07/2025

पुलिस ने बताया...स्पा सेंटर पर छापेमारी में क्या-क्या मिला, वैश्यावृति के नए पैटर्न इस्तेमाल की कही बात, 4 युवतियों सहित पकड़े गए कई युवक
#बीकानेर Bikaner Police Rajasthan Police

22/07/2025

खाकी पर आरोप...बीकमपुर के ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय, प्रदर्शन कर मांगा न्याय, कहा - पुलिसकर्मियों ने घर से उठाकर की मारपीट, पीड़ित परेशान
#बीकानेर #बज्जू #बीकमपुर #ग्रामीण Bikaner Police Rajasthan Police

22/07/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अजमेर के केकड़ी में, कई विकास कार्यों की दी सौगात !

अजमेर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केकड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण, कहा - PM मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में सामाजिक सरोकारों को मजबूती मिल रही है. मुख्यमंत्री ने स्वच्छता, सिंचाई और कृषि क्षेत्र में राज्य की निरंतर प्रगति की भी कही बात, साथ ही कहा - बीसलपुर डैम अब पूरा भर चुका है, जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित, इस दौरान मुख्यमंत्री ने केकड़ी में विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित, साथ ही शिविर परिसर में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत किया पौधारोपण.
पेज को फॉलो जरूर करें -

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर जताया दुख, कहा - दुर्भाग्यपूर्ण ...
22/07/2025

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर जताया दुख, कहा - दुर्भाग्यपूर्ण हुआ दर्दनाक सड़क हादसा अत्यंत दु:खद, ईश्वर दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह व्यथा सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
#बीकानेर #अर्जुनराम_मेघवाल #हादसा #सड़क_हादसा #श्रीडूंगरगढ़ Arjun Ram Meghwal

22/07/2025

रेंज IG पासवान के सम्मान में विदाई समारोह, बीकानेर वासियों ने दी गरिमामय विदाई !

बीकानेर रेंज IG ओमप्रकाश पासवान का भव्य विदाई समारोह, First India News के रेजिडेंट एडिटर लक्ष्मण राघव ने आयोजित किया विदाई समारोह, रेंज में सबसे अधिक समय तक IG रहे पासवान, प्रशासनिक और राजनीतिक जगत ने किया सम्मान, IG पासवान के पुलिस पब्लिक पंचायत, नशे और गैंगस्टर्स के ख़िलाफ़ अभियान रहे चर्चा में, भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने कार्यशैली की प्रशंसा की, अब जोधपुर पुलिस कमिश्नर की संभालेंगे कमान, IG ओमप्रकाश पासवान ने कहा - मैं ख़ुद से दिमाग़ से बात करता हूँ पर लोगों से दिल से, समारोह में विधायक सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, SP कावेन्द्र सिंह सागर, निगम आयुक्त मयंक मनीष, स्टेट GST में एडिशनल कमिश्नर कांति लाल जसोल, पत्रकार रमजान मुगल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, पूर्व UIT चेयरमैन महावीर रांका, भाजपा नेता दीपक पारीक, मीना असोपा रही मौजूद, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, SSB अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी, पीबीएम के पूर्व अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, सिंथेसिस के मनोज बजाज, LG के गौरव शर्मा, किशोर सर, GST के सुनील रिनवा सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद.
पेज को फॉलो जरूर करें -
#बीकानेर

22/07/2025

स्पा सेंटर पर पर पुलिस की कार्यवाही एंजल टच स्पा पर की गई कार्यवाही पुलिस ने तीन युवतियों सहित कई युवकों को हिरासत में लिया है। स्पा से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अचानक पुलिस पहुंची स्पा सेंटर, 3 युवतियों सहित कई युवकों को लिया हिरासत में, जोशीवाड़ा क्षेत्र में छापेमारी से मचा हड़कं...
22/07/2025

अचानक पुलिस पहुंची स्पा सेंटर, 3 युवतियों सहित कई युवकों को लिया हिरासत में, जोशीवाड़ा क्षेत्र में छापेमारी से मचा हड़कंप
पढ़ें पूरी खबर - https://charlinerajasthan.com/police-action-at-spa-center/
#बीकानेर Bikaner Police Rajasthan Police

बीकानेर पुलिस ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जोशीवाड़ा में संचालित एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की है....

22/07/2025

उप राष्ट्रपति का इस्तीफा चौकाने वाला, आश्यर्यचकित करने वाला व दुखद - गहलोत !

अचानक उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा दिए गए इस्तीफे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, गहलोत ने कहा - मैंने पहले ही कहा था कि राज्यसभा और लोकसभा के चेयरमैन दबाव में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई मामूली घटना नहीं है, बीजेपी-RSS का ऐसा कोई कदम तो नहीं लेने जा रही, जो देश से छुपा रही हो, प्रधानमंत्री को प्रयास कर अगर संभव हो तो उपराष्ट्रपति का इस्तीफा वापस करवाना चाहिए.
पेज को फॉलो जरूर करें -
#जगदीप_धनखड़ #राज्यसभा #उपराष्ट्रपति Ashok Gehlot

22/07/2025

कांग्रेस का स्मार्ट मीटर के विरोध में पैदल मार्च, प्रदर्शन कर सरकारी को दी चेतावनी !

बीकानेर शहर व देहात कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर लगाने व बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, बिश्नोई धर्मशाला से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च, निकाय चुनाव टालने, करंट से हुई मौत के विरोध में भी नारेबाजी कर किया जबरदस्त प्रदर्शन, बीकानेर कांग्रेस प्रभारी व अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, गोविंद राम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, PCC महासचिव जिया-उर-रहमान आरिफ, डॉ. राजेंद्र मूड़, जिला प्रमुख मोडाराम, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिवर, कांग्रेस नेता हरिराम बाना, लक्ष्मण कड़वासरा, प्रहलाद सिंह मार्शल, नितिन वत्स, राहुल जादुसंगत, महिपाल सारस्वत, भंवर कुकणा, महिला अध्यक्ष शशिकला राठौड़, विक्रम स्वामी, मकसूद अहमद, आजम अली, अरुण व्यास, मनोज चौधरी सहित कई नेता व पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ता रहे मौजूद.
#बीकानेर #कांग्रेस Siyag Yashpal Gahlot Govind Ram Meghwal Ashok Gehlot Rahul Gandhi Rameshwar Dudi Govind Singh Dotasra Tika Ram Jully

Address

Bikaneri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Char Line News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Char Line News:

Share