08/07/2025
*🚨 अनूपगढ़ में हाईटेक ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़!*
चलती स्कॉर्पियो बनी जुए का अड्डा, दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में संचालित हो रहे हाईटेक जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है।
*🔍 गिरफ्तार आरोपी:*
दीपक (आयु 21 वर्ष)
कपिल पुनिया (आयु 26 वर्ष)
*🚔 कार्रवाई का तरीका:*
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर ऑनलाइन सट्टेबाजी के उपकरण मिले, जिनके जरिए आरोपी चलते वाहन में ही जुआ संचालित कर रहे थे।
*📱 बरामद सामान:*
7 मोबाइल फोन
1 लैपटॉप
1 टैबलेट
2 डायरी, 1 कॉपी
1 चेकबुक
ऑनलाइन सट्टे से जुड़े कई डिजिटल सबूत
*🌐 प्रमुख खुलासे:*
मोबाइल में ag.allowexch999 नामक वेबसाइट खुली मिली।
वेबसाइट अकाउंट में ₹72,607 जमा राशि और 31 यूजर आईडी मिलीं।
WhatsApp और PhonePe से जुड़े लाखों रुपये के लेन-देन के स्क्रीनशॉट और QR कोड भी बरामद किए गए।
*🗣️ पूछताछ में खुलासा:*
आरोपियों ने कबूल किया कि वे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और ताश के गेम के जरिए जुआ चला रहे थे।
👮♂️ पुलिस टीम:
एसएचओ ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
➡️ पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।