MyCity DilSe

MyCity DilSe welcome our channel Through this channel in
, I will endeavor to give all kinds of spec
(1)

RCB क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का केस दर्ज, गाजियाबाद की युवती ने लगाए थे गंभीर आरोपhttps://whatsapp.com/channel/0029V...
09/07/2025

RCB क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का केस दर्ज, गाजियाबाद की युवती ने लगाए थे गंभीर आरोप
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
आरसीबी क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद में यौन शोषण के आरोप में केस दर्ज किया गया है। एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह पिछले पांच सालों से क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में थी।

*राजस्थान हाईकोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर**इंजीनियर हर्षाधिपति के साथ पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा मारपीट प्र...
08/07/2025

*राजस्थान हाईकोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर*

*इंजीनियर हर्षाधिपति के साथ पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा मारपीट प्रकरण*
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई
प्रकरण को धौलपुर एससी-एसटी कोर्ट से जयपुर जिला कोर्ट में ट्रांसफर के आदेश
साथ ही अदालत ने धौलपुर एसपी को गवाह तलबी में सहयोग के भी दिए आदेश
केस ऑफिसर्स स्कीम के तहत एक एसआई और दो एएसआई के भी निर्देश
जयपुर पुलिस कमिश्नर को भी सुनवाई के दौरान अव्यवस्था नहीं होने के दिए निर्देश
जस्टिस उमाशंकर व्यास की एकलपीठ ने दिए आदेश
अदालत ने अपने आदेश में कहा-'जमानत के बाद धौलपुर में जुलूस निकालने से लगता है'
'जूलूस ऐसा प्रतीत होता है कि शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है'
'साथ ही लोक सेवकों के साथ मारपीट के भी कई मामले है
हर्षाधिपति की क्रिमिनल ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए आदेश
याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट अखिल सिमलोट और मालती ने की पैरवी।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

रोकी गई केदारनाथ यात्रा, भूस्खलन का खतराभारी बारिश का असर केदारनाथ यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को...
08/07/2025

रोकी गई केदारनाथ यात्रा, भूस्खलन का खतरा

भारी बारिश का असर केदारनाथ यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। यात्री सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में अलर्ट जारी किया गया है।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

*🚨 अनूपगढ़ में हाईटेक ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़!*चलती स्कॉर्पियो बनी जुए का अड्डा, दो आरोपी गिरफ्तारअनूपगढ़ पुलिस ने ...
08/07/2025

*🚨 अनूपगढ़ में हाईटेक ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़!*

चलती स्कॉर्पियो बनी जुए का अड्डा, दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में संचालित हो रहे हाईटेक जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है।

*🔍 गिरफ्तार आरोपी:*

दीपक (आयु 21 वर्ष)

कपिल पुनिया (आयु 26 वर्ष)

*🚔 कार्रवाई का तरीका:*

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर ऑनलाइन सट्टेबाजी के उपकरण मिले, जिनके जरिए आरोपी चलते वाहन में ही जुआ संचालित कर रहे थे।

*📱 बरामद सामान:*

7 मोबाइल फोन

1 लैपटॉप

1 टैबलेट

2 डायरी, 1 कॉपी

1 चेकबुक

ऑनलाइन सट्टे से जुड़े कई डिजिटल सबूत

*🌐 प्रमुख खुलासे:*

मोबाइल में ag.allowexch999 नामक वेबसाइट खुली मिली।

वेबसाइट अकाउंट में ₹72,607 जमा राशि और 31 यूजर आईडी मिलीं।

WhatsApp और PhonePe से जुड़े लाखों रुपये के लेन-देन के स्क्रीनशॉट और QR कोड भी बरामद किए गए।

*🗣️ पूछताछ में खुलासा:*

आरोपियों ने कबूल किया कि वे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और ताश के गेम के जरिए जुआ चला रहे थे।

👮‍♂️ पुलिस टीम:

एसएचओ ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

➡️ पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

*✴ राजस्थान की सरकारी कॉलेजों में UG सेमेस्टर-I (सत्र 2025-26) में प्रवेश वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए...
08/07/2025

*✴ राजस्थान की सरकारी कॉलेजों में UG सेमेस्टर-I (सत्र 2025-26) में प्रवेश वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ज़रूरी सूचना*
https://whatsapp.com/channel/0029VazXTAxA2pLF1pNQPj2E
*📂 दस्तावेज जमा करवाने का क्रम :*
1. बधाई पत्र
2. मूल आवेदन पत्र
3. मूल स्थानांतरण पत्र
4. मूल चरित्र प्रमाण पत्र
5. 12th marksheet (फोटो कॉपी पर signature)
6. 10th Marksheet (फोटो कॉपी पर signature)
7. जाति प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी पर signature)
8. बोनस प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी पर signature) यदि लागू हो तो
9. परिशिष्ट-ड यदि आवश्यक हो तो
10. EWS लागू हो तो (फोटो कॉपी पर signature)
11. अंतराल प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो

*💠 महाविद्यालय में दस्तावेज और E-mitra पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम दिनांक 11 जुलाई हैं.*

📡 *ई-मित्र व सरकारी नौकरी से सबन्धित अपडेट पाने के लिये व्हाट्सएप चैनल को Follow करें* 👇
*DK digital and company*,*Near Shanti Tower Bikaner*
https://whatsapp.com/channel/0029VazXTAxA2pLF1pNQPj2E

*धन्यवाद्!*

MyCity DilSe गुसाईंसर बड़ा टोल पर हादसा – युवक गंभीर घायलगुसाईंसर बड़ा के पास टोल प्लाजा पर हुए हादसे में लोढेरा निवासी ...
08/07/2025

MyCity DilSe
गुसाईंसर बड़ा टोल पर हादसा – युवक गंभीर घायल

गुसाईंसर बड़ा के पास टोल प्लाजा पर हुए हादसे में लोढेरा निवासी भोजूराम गोदारा (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो सवार भोजूराम टोल के पास लगे बिना रेडियम बोर्ड व लोहे के टीन शेड से टकरा गए। गर्दन पर गहरी चोट लगने से उनकी हालत चिंताजनक हो गई।
आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने तुरंत घायल को उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया।
👨‍⚕️ डॉ. ओपी स्वामी और टीम ने तत्काल उपचार कर गले पर 8 टांके लगाए।
परिजनों को सूचना मिलते ही भाई मौके पर अस्पताल पहुंच गए।

लापरवाह टोल प्रबंधन पर ग्रामीणों में आक्रोश। श्री डुंगरगढ़ न्यूज़

08/07/2025

MyCityDilse
बात श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा संघर्ष समिति की…
पूर्व विधायक गिरधारी महिया का बयान
पुलिस ने संघर्ष समिति के कुछ लोगो लो हिरासत में लिया
जबकि हम शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देना चाहते थे
लोकतंत्र में इस तरह की तानाशाही का हम विरोध करेंगे

08/07/2025
Happy Birthday Mahendra Singh Dhoni
07/07/2025

Happy Birthday Mahendra Singh Dhoni

📜 07 जुलाई 📜🌹 सफल क्रिकेट कप्तान 'महेंद्र सिंह धोनी' // जन्मदिवस 🌹जन्म : 07 जुलाई 1981https://whatsapp.com/channel/0029V...
07/07/2025

📜 07 जुलाई 📜

🌹 सफल क्रिकेट कप्तान 'महेंद्र सिंह धोनी' // जन्मदिवस 🌹

जन्म : 07 जुलाई 1981
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
* महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान हैं।
* महेंद्र सिंह धोनी का जन्म झारखंड के रांची में पान सिंह और देवकी देवी के यहां 07 जुलाई 1981 को हुआ था।
* बचपन में धोनी का ज्यादातर समय खेल खेलने में ही बीत जाता था, उन्हें बैडमिंटन और फुटबॉल ज्यादा अच्छा लगता था।
* धोनी को उनकी माँ, बहन और उनके दोस्तों ने क्रिकेट में बहुत सपोर्ट किया।
* धोनी ऐसे पहले भारतीय खिलाडी हैं जिन्हें ICC ODI Player Of The Year 2008 सम्मान प्राप्त हुआ।
* धोनी ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में खेला जिसमें वे First ball पर ही Run out हो गए थे।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
* धोनी ने IPL में अपनी टीम Chennai Super Kings को 2010 & 2011 में जीत दिलवाई और इसके साथ ही Champions League T-20 भी 2010 & 2014 जीतवाई।
* धोनी ने रणजी ट्रॉफी 1999 – 2000 में 18 वर्ष की उम्र में Debut किया।
* धोनी ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक मात्र चौथे मैच में ही लगा दिया था।
* धोनी की कप्तानी में 2007 में भारत ने पहला ICC T20 वर्ल्ड कप जीता था।
* धोनी की कप्तानी में भारत पहली बार ICC की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आया था।
* 2013 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
* धोनी दुनिया के ऐसे पहले कप्तान हैं जिनके नाम ICC के सभी Cup और Trophy है।
* धोनी को राजीव गांधी खेल रत्न के साथ पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।
* Forbes के अनुसार धोनी की Net Worth 30 मिलियन डॉलर है जो कि सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा है।
* धोनी ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बैट्समैन एडम गिलक्रिस्ट के बहुत बड़े फैन हैं।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
* धोनी बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन, गीतकार लाता मंगेशकर और किशोर कुमार के भी बड़े फैन हैं।
* धोनी को अपना वक्त सैनिकों के बीच बिताना अच्छा लगता है।
* धोनी को नवंबर 2011 में भारतीय सेना द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से भी सम्मानित किया जा चूका है।
* धोनी को तेज बाइक चलाना पसंद है।
* धोनी स्कूल टाइम में अपने स्कूल के फुटबॉल टीम में गोलकीपर थे।
* धोनी का अपना Perfume Brand भी है जिसका नाम “7 By MS Dhoni” है।
* धोनी Railway में Train Ticket Examiner ( TTE ) खड़कपुर में 2001 से 2003 तक Employee भी रहे हैं।
* 03 July 2010 को धोनी की शादी उनके बचपन की दोस्त साक्षी के साथ हुई।
* हर मैच को जीतने के बाद Stumps याददाश्त के तोर पर Collect करना धोनी का सबसे बड़ा शौक है।
* धोनी झारखंड में सबसे ज्यादा आयकर देने वाले व्यक्ति हैं।
* धोनी शाहरुख खान के बाद दूसरे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं।
* हेलीकॉप्टर शॉट धोनी का ही है, उन्होंने इसे इजाद किया है।
* 2012 में फोर्ब्स पत्रिका ने धोनी को सबसे अमीर क्रिकेटर बताया।
* धोनी के जीवन के ऊपर बनी ‘MS DHONI The untold Story’ Movie बहुत प्रसिद्ध और चर्चित रही।
* धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है।
* 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

➡️JOIN🔜 https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Address

IND
Bikaneri
334006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MyCity DilSe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share