MyCity DilSe

MyCity DilSe welcome our channel Through this channel in
, I will endeavor to give all kinds of spec

विश्व फार्मासिस्ट दिवस आज **************************हर साल 25 सितंबर को दुनिया भर में विश्व फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है...
25/09/2025

विश्व फार्मासिस्ट दिवस आज
**************************
हर साल 25 सितंबर को दुनिया भर में विश्व फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है। ये पहल विश्व फार्मासिस्ट दिवस इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) ने की थी, जिसे साल 2000 में इस्तांबुल में एक सम्मेलन में मान्यता दी गई थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य फार्मेसियों पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके अलावा हर कोने-कोने में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश है।

इतिहास
============
विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत 2009 में हुई थी। इस्तांबुल, तुर्की में फार्मेसी और फार्मास्युटिकल साइंस की विश्व कांग्रेस में एफआईपी के द्वारा बनाया गया था। 25 सितंबर का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन 1912 में FIP की स्थापना हुई थी। इस दिन को मनाने का मकसद है स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में फार्मासिस्टों की भूमिका को प्रोत्साहित करना है।
एक फार्मासिस्ट लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अपने सभी काम करता है, जिसमें दवा की पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, एक्सपायरी डेट आदि शामिल है, ताकि किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न हो। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एफआईपी ने सभी फार्मासिस्टों के सम्मान में इस दिन को मनाने का समर्थन किया।

25 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं?
==============================
अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) के सदस्यों ने इस तारीख को सुझाया, क्योंकि इसी तारीख पर एफआईपी (FIP) की 1912 में स्थापना हुई थी।

इसका उद्देश्य क्या है?
===================
विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का मकसद है दुनिया भर के फार्मेसिस्टों को उनके द्वारा दिए गए योगदानों को सम्मान देना है और इसके साथ ही फार्मेसी के पेशे को बढ़ावा देना है।

आज का राशिफल व पंचांग**********************25 सितम्बर, 2025, गुरुवार=====================आज और कल का दिन खास************...
25/09/2025

आज का राशिफल व पंचांग
**********************
25 सितम्बर, 2025, गुरुवार
=====================

आज और कल का दिन खास
***********************
25 सितम्बर 2025 : अंत्योदय दिवस आज।
25 सितम्बर 2025 : विश्व फार्मासिस्ट दिवस आज।

26 सितम्बर 2025 : माना चतुर्थी कल।
26 सितम्बर 2025 : उपांग ललिता व्रत कल।

आज का राशिफल
*****************
25 सितम्बर, 2025, गुरुवार
====================
मेष राशि : आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। अपनों का सुख व सहयोग मिलने से कार्य आसानी से पूरे होंगे। ननिहाल से शुभ समाचार मिल सकते हैं। निवेश से लाभ मिलना संभव है। सुख-साधन बढ़ सकता है।

वृषभ राशि : आज का दिन परिवार के लिए महत्वपूर्ण दिन रहेगा। धन की स्थिति मजबूत होगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा व मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। शुभ व अनुकूल समाचार प्राप्त होंगे। माता का स्वास्थ बिगड़ सकता है।

मिथुन राशि : कार्यस्थल पर सहकर्मियों से संबंधों में मधुरता आएगी। सजगता से कार्य करें। सफलता व उद्देश्यों की पूर्ति होगी। समय उत्तम रहेगा। पारिवारिक सुख प्राप्त होगा।

कर्क राशि : आज के दिन कई अधूरे काम पूरे होंगे। घर-परिवार में शुभ व धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे। सुख-साधन बढ़ेगा। अपनों की सफलता से हर्ष व मन में प्रसन्नता होगी। जीवनसाथी से अनबन के कारण स्वभाव में स्थिरता आएगी।

सिंह राशि : आपकी मेहनत से बौद्धिक क्षेत्र से लाभ होगा। समय की अनुकूलता से लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में उ'च अभिलाषाओं की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। राजनीति में आपकी ख्याति बढ़ेगी।

कन्या राशि : आप जो बोलते हैं, उस बात से मुकर जाते हैं। बोलने में बहुत सावधानी रखें। अपनों से आशा न करें। समय मध्यम है। मन में आलस्य व निराशा के भाव होंगे। आप के कार्य-व्यवसाय आदि में रुचि नहीं होगी।

तुला राशि : कार्यस्थल पर किसी के प्रति आकर्षित होंगे। मन में किसी बात को लेकर दुविधा होगी। साहसिक कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है। सकारात्मक सोच के बेहतर परिणाम आएंगे। कार्यक्षेत्र का विस्तार संभव है।

वृश्चिक राशि : आपके लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखने से अ'छा लाभ होगा। प्रतिस्पर्धा व द्वेष का सामना करना पड़ सकता है। पुराने निवेश का फल अ'छा मिलेगा। संतान की चिंतान आप को व्याकुल कर सकती है।

धनु राशि : आलस का त्याग करें। धर्म में श्रद्धा बढ़ेगी। भौतिक ऐश्वर्य के साधनों में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। कामकाज में लाभ मिलेगा। नए अनुबंध होने से सोच में परिवर्तन होगा।

मकर राशि : आपकी जिद के कारण साझेदारी के व्यवसाय में घाटा व धोखा मिलना संभव होगा। सितारों की चाल प्रतिकूल होगी। मानसिक तनाव बढ़ सकता है व शारीरिक कष्ट संभव है। आज आप पर आलस हावी रहेगा।

कुम्भ राशि : दिन की शुरुआत में आलसी रवैये के कारण कार्य विलंब से पूरा होगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद होगा। माता-पिता के फैसले के विरुद्ध जा कर कार्य करेंगे। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलने के योग हैं।

मीन राशि : सही समय पर निर्णय लेना आपके लिए उचित रहेगा। ऋण के लेन-देन में सतर्क रहें। संपर्क का लाभ होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। सुख-ऐश्वर्य बढ़ेगा। अपने काम में वापसी होगी।

आज का पंचांग
==========
25 सितम्बर 2025, गुरुवार
************************
तिथि तृतीया 07:07 AM
नक्षत्र स्वाति 07:08 PM
करण गर, 07:07 PM,
वणिज 08:19 PM
पक्ष शुक्ल
योग वैधृति 09:53 PM
वार गुरुवार
सूर्योदय 06:10 AM
सूर्यास्त 06:14 PM
चन्द्रमा तुला
राहुकाल 01:43 - 03:13 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत आश्विन
मास पूर्णिमांत आश्विन
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:48 - 12:36 PM

*✳️पहलगाम हमला: लश्कर का आतंकी मोहम्मद कटारिया गिरफ्तार..!*१. सुरक्षाबलों ने इसे दो दिन पहले ही हिरासत में लिया था।२. उस...
24/09/2025

*✳️पहलगाम हमला: लश्कर का आतंकी मोहम्मद कटारिया गिरफ्तार..!*

१. सुरक्षाबलों ने इसे दो दिन पहले ही हिरासत में लिया था।

२. उससे पूछताछ की गई और फिर अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

३. लश्कर के इस आतंकी का नाम मो. कटारिया बताया जा रहा है।

*कटारिया कुलगाम का रहने वाला है. इस पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है।*

गैर-हिन्दुओं का आना सख्त मना है !!*✳️गरबा प्रांगण में गैर हिन्दुओं  का आना सख्त मना है, मूर्ति पूजा को ना मानने वाले मूर...
24/09/2025

गैर-हिन्दुओं का आना सख्त मना है !!

*✳️गरबा प्रांगण में गैर हिन्दुओं का आना सख्त मना है, मूर्ति पूजा को ना मानने वाले मूर्तिपूजा से दूर रहें..!*

१. मध्यप्रदेश के रतलाम में गरबा पंडालों के बाहर लगे बैनर।

२. रतलाम में नवरात्रि पर गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर बैनर लगाए गए हैं।

*आयोजकों का कहना है कि असामाजिक तत्वों से बचाव के लिए यह फैसला लिया गया है।*

*✳️भारत में काम करने के लिए कानून का पालन करना होगा', कर्नाटक हाईकोर्ट से 'एक्स' को झटका..!*१. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ए...
24/09/2025

*✳️भारत में काम करने के लिए कानून का पालन करना होगा', कर्नाटक हाईकोर्ट से 'एक्स' को झटका..!*

१. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को कर्नाटक हाईकोर्ट से झटका लगा है।

२. हाईकोर्ट ने एक्स द्वारा केंद्र सरकार के टेकडाउन ऑर्डर को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

*कोर्ट से साफ कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भारत में काम करने के लिए देश के कानून का पालन करना होगा।*

BIG BREAKING *✳️जल्द मिल सकती है खुशखबरी..!*PM मोदी की स्ट्रैटेजी का असर। अमेरिकी मंत्री रुबियो बोले_👇🏼👇🏼*ट्रंप प्रशासन ...
24/09/2025

BIG BREAKING

*✳️जल्द मिल सकती है खुशखबरी..!*

PM मोदी की स्ट्रैटेजी का असर।

अमेरिकी मंत्री रुबियो बोले_👇🏼👇🏼

*ट्रंप प्रशासन 25% टैरिफ पर पुनर्विचार कर सकता है।*

24/09/2025

वंदे भारत के लिए 1125 और 2140 रुपए का टिकट

मोहन भागवत जी का बड़ा बयान !!*✳️इंग्लैंड बंटने की स्थिति में आ रहा है, लेकिन हमें नहीं बंटना है..!*चर्चिल ने कहा था भारत...
24/09/2025

मोहन भागवत जी का बड़ा बयान !!

*✳️इंग्लैंड बंटने की स्थिति में आ रहा है, लेकिन हमें नहीं बंटना है..!*

चर्चिल ने कहा था भारत स्वतंत्र होने के बाद टिकेगा नहीं, लेकिन हम बढ़ते गए।

: डॉ मोहन भागवत जी

24/09/2025

Address

IND
Bikaneri
334006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MyCity DilSe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MyCity DilSe:

Share