Save animal save trees

Save animal save trees
Bishnoi means "twenty-nine" and refers to the 29 and commandments rules
(1)

विष्णू भण अजर जरिजे 🙏🙏..... Mukti Dham Mukam........ । । । Use 👉
13/07/2025

विष्णू भण अजर जरिजे 🙏🙏..... Mukti Dham Mukam........



Use 👉


दुखद समाचार 😭कुल्हाड़ी का वार कर हिरण के काटे पैरकल पीलीबंगा वनक्षेत्र के गाँव सुरावाली में कृष्ण मृग हिरण के पैर काटने क...
10/07/2025

दुखद समाचार 😭
कुल्हाड़ी का वार कर हिरण के काटे पैर
कल पीलीबंगा वनक्षेत्र के गाँव सुरावाली में कृष्ण मृग हिरण के पैर काटने की जानकारी मिलने पर मृत हिरण सहित सभी साक्ष्यों को प्रस्तुत करते हुए वन विभाग को शिकायत दर्ज करवा दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की

:
प्रकृति हमें अनेक प्रकार के जीव-जंतु, वनस्पति और प्राकृतिक संसाधन प्रदान करती है। इन सभी में हिरण एक सुंदर, शांत और निरपराध जीव है, जो वनों की शोभा बढ़ाता है। परंतु कुछ लालची और निर्दयी शिकारी इसे अपने स्वार्थ के लिए मारते हैं। ऐसे शिकारियों पर सख्त से सख्त कानून बनाना आज समय की माँग है।
हिरणों का शिकार अक्सर उनके मांस, खाल और सींग के लिए किया जाता है। कुछ जाहिल लोग सिर्फ शौक के लिए भी इन्हें मारते हैं। यह न केवल अमानवीय है बल्कि गैरकानूनी भी है। वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत हिरणों का शिकार प्रतिबंधित है, परंतु कानून के प्रभावी पालन की कमी के कारण अपराधी बच निकलते हैं।

क्यों ज़रूरी है सख्त कानून:
शिकारी आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर शिकार करते हैं, जिससे हिरणों की आबादी लगातार घट रही है। यदि जल्द ही सख्त और प्रभावी कानून नहीं बनाए गए और लागू नहीं किए गए, तो भविष्य में हिरणों को किताबों और तस्वीरों में ही देखना पड़ेगा।
प्रकृति की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। हिरण जैसे मासूम जीवों की रक्षा के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। तभी हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक समृद्ध और संतुलित पर्यावरण दे पाएंगे। हिरणों की रक्षा करना, प्रकृति की रक्षा करना है।

विष्णू विष्णू तूं भण रे प्राणी🙏Use 👉                                                      #363
06/07/2025

विष्णू विष्णू तूं भण रे प्राणी🙏
Use 👉


#363

05/07/2025

राजस्थान NCERT की
कक्षा 3,4 व 5 के
पाठ्यक्रम में खेजड़ली बलिदान को शामिल किया गया 🙏

विक्रम संवत् 2082 आषाढ़ मास अमावस्या🙏🙏
24/06/2025

विक्रम संवत् 2082 आषाढ़ मास अमावस्या🙏🙏

19/06/2025

एक सवाल समाज के प्रबुद्ध जन से ?

ये समाज में संत किस काम के हैं 🤔

ना तो ये समाज की आपसी फूट को मिटा पाते हैं सही गलत भी नहीं कह पाते हैं 🤔

ना ही ये जीवों, पेड़ पौधों के लिए चल रहे धरने में जाते हैं जबकि इनको को जाना चाहिए सबसे पहले ।🤔

और ना ही किसी धरने पर न्याय दिलाने के लिए आगे आते हैं ।🤔

तस्करों के घर पर, बड़ी बड़ी शादियों में जल्दी ही पहुंच जाते हैं ।

जब बात सम्मान और माला की आती है तो झट से फॉर्च्यूनर लेकर आ जाते हैं।


Use 👉


Dr.   को न्याय दो 🙏🙏
19/06/2025

Dr. को न्याय दो 🙏🙏

“शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा।”राजस्थान के रेगिस्तानी ज़िले बाड़मेर के एक दूरस्थ गाँव से ताल्लुक रखने वा...
15/06/2025

“शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा।”
राजस्थान के रेगिस्तानी ज़िले बाड़मेर के एक दूरस्थ गाँव से ताल्लुक रखने वाले श्रवण ने नीट परीक्षा पास कर बाबा साहेब के इस कथन को एक बार फिर जीवंत कर दिया है।
श्रवण के घर की माली हालात इतनी ख़राब है कि उसे 10 वीं करते ही भवन निर्माण मजदूरी जैसे कमरतोड़ मजदूरी कार्य में लगना पड़ा ।श्रवण के पिता के लिए बेटे को डॉक्टर बनते देखना किसी असंभव सपने के सच हो जाने जैसा है। लेकिन श्रवण की इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल उनके परिवार के लिए गरीबी से मुक्ति का रास्ता खोला है, बल्कि आने वाले समय में जब वह डॉ. श्रवण बनेंगे, तो वे अपने जैसे अनगिनत बच्चों और उनके श्रमिक माता-पिता के लिए एक जीवंत प्रेरणा बनेंगे।
यह सिर्फ एक परीक्षा पास करने की बात नहीं है—यह संघर्ष, श्रम, और शिक्षा की शक्ति से सामाजिक बदलाव लाने की शुरुआत है।
शिक्षा ही सच्ची क्रांति है।और 📚शिक्षा ही सबसे बड़ा समानता का साधन है इसलिए हमें चाहिए कि हम शिक्षा की समानता के लिए जितना हो सके उतना प्रयास करें क्योंकि शिक्षा की समानता से ही अवसरों की समानता का असल औचित्य है ।

मध्य प्रदेश के जबलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अजय जी बिश्नोई ( Ajay Vishnoi )को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ...
14/06/2025

मध्य प्रदेश के जबलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक
श्री अजय जी बिश्नोई ( Ajay Vishnoi )को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

 #खेजड़ी_बचाओ 🙏🙏
13/06/2025

#खेजड़ी_बचाओ 🙏🙏


जाको राखे साईया मार सके ना कोय   अहमदाबाद प्लेन हादसे में बचे विश्वास रमेश कुमार की पहली  तस्वीर 🙏🙏
12/06/2025

जाको राखे साईया मार सके ना कोय
अहमदाबाद प्लेन हादसे में बचे विश्वास रमेश कुमार की पहली तस्वीर 🙏🙏

Address

Bikaneri

Website

https://t.me/saveanimalsavetrees

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Save animal save trees posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share