Adil Khan आदिल खान

Adil Khan आदिल खान Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Adil Khan आदिल खान, Digital creator, Bikramganj.

लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव... अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान...सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपी...
08/11/2025

लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव...
अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान...

सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

आपका एक वोट हमारे प्रदेश को विकसित बिहार और गरीब को समृद्ध बना सकता है, आपके जीवन में बदलाव ला सकता है।
स्वयं वोट करें और दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें।

Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar Bikramganj Calling Rohtas Administration

सासाराम विद्युत अंचल से सम्बंधित आज के समाचार पत्रों 🗞️ मे प्रकाशित ख़बरें।👇
08/11/2025

सासाराम विद्युत अंचल से सम्बंधित आज के समाचार पत्रों 🗞️ मे प्रकाशित ख़बरें।👇

बिहार विधान सभा निर्वाचन-2025 में सभी मतदान केन्द्रों एवं सभी मतगणना केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल स्तर पर गठित विद्युत नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित विद्युत अभियंताओं के मोबाईल नम्बर की सूची निम्नवत है 👇

सासाराम विद्युत अंचल से सम्बंधित आज के समाचार पत्रों 🗞️ मे प्रकाशित ख़बरें।

Important number 👇
07/11/2025

Important number 👇

🗳️⚡बिहार विधान सभा निर्वाचन-2025 ⚡🗳️ में सभी 🏫 मतदान केन्द्रों एवं 🏢 मतगणना केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित विद्युत अभियंताओं के मोबाइल नंबरों की सूची निम्नवत है : 👇👇

📞 किसी भी विद्युत समस्या की सूचना हेतु निचे दिए गए नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।💡 “आपका वोट, आपकी शक्ति — निर्बाध बिजली ...
06/11/2025

📞 किसी भी विद्युत समस्या की सूचना हेतु निचे दिए गए नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।
💡 “आपका वोट, आपकी शक्ति — निर्बाध बिजली हमारी जिम्मेदारी!” ⚡🇮🇳

🔌✨ चुनाव के दौरान वेबकास्टिंग को लेकर निर्बाध मिलेगी बिजली ⚡

🗳️ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है।
📹 चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी।

⚙️ इस दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा न आए, इसके लिए बिजली कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग का मुख्य लक्ष्य —
➡️ चुनाव के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना 🔋 है।

👷 विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ई. ब्रवीम ने बताया कि चुनाव के दिन बिजली की आपूर्ति में किसी भी तरह की रुकावट न हो, इसके लिए पहले से ही विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है।

🌳 सासाराम प्रमंडल अंतर्गत विद्युत तार के संपर्क में आ रहे पेड़ों की छंटाई 🌿, तार बदलने और लाइन मेंटेनेंस कार्य 🔧 पूरे कर लिये गये हैं।
📍 जिन इलाकों में पहले से बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

🏢 चुनाव के दिन किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निबटने के लिए बिजली कंपनी ने कंट्रोल रूम ⚡ बनाया है, जहां से हर मतदान केंद्र की स्थिति पर नजर रखी जायेगी।

📞 कंट्रोल रूम के नम्बर:
🔹 सासाराम कंट्रोल रूम – ☎️ 7033095842
🔹 सहायक विद्युत अभियंता (सासाराम शहरी) – 📱 7541814854
🔹 सहायक विद्युत अभियंता (बिक्रमगंज) – 📱 7763814621
🔹 सहायक विद्युत अभियंता (कोचस) – 📱 7763814739
🔹 सहायक विद्युत अभियंता (सासाराम ग्रामीण) – 📱 7763814410

💡 इन नंबरों पर मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी समस्या की तुरंत सूचना दी जा सकेगी।

🧑‍🔧 कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी अभियंताओं, कर्मचारियों और लाइनमैन की छुट्टियां रद्द 🚫 कर दी गयी हैं ताकि चुनाव के दिन पूर्ण स्टाफ उपलब्ध रहे 👨‍💼👩‍🔧।

📍 चुनाव के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र को प्राथमिकता सूची 🗂️ में रखा गया है।
🚨 किसी भी स्थान पर बिजली बाधित होने की स्थिति में टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर आपूर्ति बहाल करेंगी ⚡।

🚔 इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल (रैपिड रिस्पांस टीम) 🚨 गठित की गयी है।
🔍 ट्रांसफॉर्मर और तारों की स्थिति का परीक्षण किया जा रहा है ताकि वेबकास्टिंग और मतदान दोनों बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके ✅।

Energy Department, Bihar Bikramganj Calling Bihar State Power Holding Company Limited Surajpura Rohtas Blocks Rohtas Administration Rohtas District Sasaram Ki Galiyan Sasaram Mirror दिनारा दर्पण Bikramganj City APNA BIKRAMGANJ Sub Divisional Administration, Bikramganj Nagar Parishad Bikramganj

📞 किसी भी विद्युत समस्या की सूचना हेतु निचे दिए गए नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।💡 “आपका वोट, आपकी शक्ति — निर्बाध बिजली ...
05/11/2025

📞 किसी भी विद्युत समस्या की सूचना हेतु निचे दिए गए नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।
💡 “आपका वोट, आपकी शक्ति — निर्बाध बिजली हमारी जिम्मेदारी!” ⚡🇮🇳

📢 बिहार विधान सभा निर्वाचन – 2025 🗳️
⚡ निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विशेष व्यवस्था

📍 विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, सासाराम व भभुआ द्वारा बिहार विधान सभा निर्वाचन–2025 के दौरान सभी मतदान केन्द्रों 🏫 एवं मतगणना केन्द्रों 🧾 पर 24×7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति 🔌 सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंड स्तर पर विद्युत नियंत्रण कक्ष ☎️ गठित किया गया है।

निचे संबंधित प्रखंडवार नियंत्रण कक्षों के मोबाइल नम्बर 📱 दिए गए हैं 👇

Bikramganj Calling Energy Department, Bihar Bihar State Power Holding Company Limited Rohtas Administration Surajpura Rohtas Blocks Rohtas District Sasaram Ki Galiyan दिनारा दर्पण Sasaram Mirror Bikramganj City APNA BIKRAMGANJ Sub Divisional Administration, Bikramganj Nagar Parishad Bikramganj Bhabhua(kaimur) District Administration, Kaimur

02/11/2025
02/11/2025

✨⚡ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का मना 13वां स्थापना दिवस ⚡✨
___________________________________________
📍 सासाराम (रोहतास)।
विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम के प्रांगण में विद्युत विभाग का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता 👨‍💼 सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) रंजन कुमार ने की तथा 🎤 मंच संचालन आदिल खान द्वारा किया गया।

💬 विद्युत अधीक्षण अभियंता सासाराम श्री इंद्रदेव कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि बिहार राज्य विद्युत बोर्ड से कंपनी एक्ट के तहत पाँच इकाइयों का गठन नवम्बर 2012 में किया गया था।
इसी उपलक्ष्य में हम सभी प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर को कंपनी का स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं। 🎉

⚙️ विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ई. ब्रवीम ने बताया कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अथक प्रयास से निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है,
जिसके परिणामस्वरूप 🌾 ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 20 से 22 घंटे एवं 🏙️ शहरी क्षेत्रों में 23 से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है।

🔋 लो-वॉल्टेज की समस्या से निबटने के लिए उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

👥 इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता डेहरी संतोष कुमार,
सहायक विद्युत अभियंता (परियोजना) उत्तम कुमार,
सहायक अभियंता (सासाराम ग्रामीण) उज्जवल कुमार,
सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व) समरजीत कुमार
तथा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम एवं डेहरी के सभी कनीय अभियंता एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 🙏

#स्थापना_दिवस #सासाराम #बिजलीविभाग ⚡✨

Energy Department, Bihar Bikramganj Calling Bihar State Power Holding Company Limited Rohtas Administration Rohtas District Sasaram Ki Galiyan Sasaram Mirror Sub Divisional Administration, Bikramganj Nagar Parishad Bikramganj Bikramganj City Surajpura Rohtas Blocks

Congratulations to all of you on the thirteen foundation day (01.11.2025) of South Bihar Power Distribution Company Limi...
01/11/2025

Congratulations to all of you on the thirteen foundation day (01.11.2025) of South Bihar Power Distribution Company Limited, Patna.

Rohtas Administration Bihar State Power Holding Company Limited Energy Department, Bihar

⚡️ बकायेदार उपभोक्ताओं से विद्युत विपत्र की राशि जमा करने की अपील ⚡️_________________________________________
31/10/2025

⚡️ बकायेदार उपभोक्ताओं से विद्युत विपत्र की राशि जमा करने की अपील ⚡️
_________________________________________

⚡️ बकायेदार उपभोक्ताओं से विद्युत विपत्र की राशि जमा करने की अपील ⚡️
___________________________________________
🏢 विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है।

🚨 विभाग ने बिजली कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान चलाया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले अधिकतम बकाया राशि वसूली जा सके।

👷‍♂️ बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी लगातार उन उपभोक्ताओं के परिसरों में जा रहे हैं जिन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।
💬 विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं को उनकी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

⚠️ अगर उपभोक्ता निर्धारित समय तक बिल जमा नहीं करते हैं, तो उनके विद्युत कनेक्शन अस्थायी रूप से काट दिए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह मुहिम नियमित रूप से चलती रहेगी और जिन उपभोक्ताओं का बकाया अधिक होगा, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

💡 विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. ब्रवीम ने जानकारी दी कि ऐसे उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो एकमुश्त राशि जमा करने में असमर्थ हैं।
📞 उपभोक्ता संबंधित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में संपर्क कर किस्तीकरण की सुविधा ले सकते हैं।
यह सुविधा उनके लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिनके ऊपर बड़ी राशि का बकाया है और एक बार में पूरी राशि का भुगतान करना कठिन है।

🔌 विभाग ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उन्हें पुनः कनेक्शन (री-कनेक्शन) बहाली के लिए शुल्क जमा करना होगा –
➡️ सिंगल फेज उपभोक्ताओं के लिए ₹100
➡️ एलटीआईएस (छोटे उद्योगों) के लिए ₹900

यह शुल्क जमा करने के बाद ही उनका कनेक्शन पुनः जोड़ा जाएगा।

🚫 अगर कोई उपभोक्ता कनेक्शन कटने के बाद भी बिना भुगतान किए बिजली का उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।

📢 विभाग ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ता अपने कनेक्शन को कानूनी तरीके से बहाल करा सकते हैं, लेकिन अनधिकृत रूप से बिजली उपयोग करने वालों पर विभाग को कार्रवाई का पूरा अधिकार है।

🙏 विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बकाया बिल का समय पर भुगतान करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

🎯 इस अभियान का उद्देश्य है —
✅ उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के प्रति जागरूक करना
✅ विभाग के राजस्व को सुनिश्चित करना

⚡️ समय पर बिल जमा करें — बिजली सेवा निर्बाध बनाए रखें! ⚡️

Bikramganj Calling Energy Department, Bihar Bihar State Power Holding Company Limited Surajpura Rohtas Blocks Rohtas Administration Rohtas District Sasaram Ki Galiyan दिनारा दर्पण Sasaram Mirror Bikramganj City APNA BIKRAMGANJ Sub Divisional Administration, Bikramganj Nagar Parishad Bikramganj

लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपलोग भी दिनांक 11.11.2025 को अपने बूथ जाकर मतदान को सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव...
30/10/2025

लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपलोग भी दिनांक 11.11.2025 को अपने बूथ जाकर मतदान को सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव मनाइए।

मेरा वोट, मेरा अधिकार।
पहले मतदान, फिर जलपान।

30/10/2025

✨⚡ विधानसभा चुनाव में होगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति : ईईई, सासाराम⚡✨
___________________________________________

🏛️ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम अंतर्गत सभी अवर प्रमंडलों व प्रशाखाओं में विगत दीपावली 🪔 एवं छठ पूजा 🌅 के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी।

🔌 विद्युत कार्यपालक अभियंता, सासाराम श्री ब्रवीम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 🗳️ में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल रखने हेतु सभी अभियंता एवं कर्मी पूर्णतः प्रतिबद्ध 💪 हैं।

विस्तृत ख़बरें समाचार पत्रों 🗞️ में 👇

Energy Department, Bihar Bikramganj Calling Bihar State Power Holding Company Limited Rohtas Administration Rohtas District Sasaram Ki Galiyan Sub Divisional Administration, Bikramganj Bravim Bravim

Address

Bikramganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adil Khan आदिल खान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adil Khan आदिल खान:

Share