06/11/2025
📞 किसी भी विद्युत समस्या की सूचना हेतु निचे दिए गए नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।
💡 “आपका वोट, आपकी शक्ति — निर्बाध बिजली हमारी जिम्मेदारी!” ⚡🇮🇳
🔌✨ चुनाव के दौरान वेबकास्टिंग को लेकर निर्बाध मिलेगी बिजली ⚡
🗳️ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है।
📹 चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी।
⚙️ इस दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा न आए, इसके लिए बिजली कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग का मुख्य लक्ष्य —
➡️ चुनाव के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना 🔋 है।
👷 विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ई. ब्रवीम ने बताया कि चुनाव के दिन बिजली की आपूर्ति में किसी भी तरह की रुकावट न हो, इसके लिए पहले से ही विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है।
🌳 सासाराम प्रमंडल अंतर्गत विद्युत तार के संपर्क में आ रहे पेड़ों की छंटाई 🌿, तार बदलने और लाइन मेंटेनेंस कार्य 🔧 पूरे कर लिये गये हैं।
📍 जिन इलाकों में पहले से बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
🏢 चुनाव के दिन किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निबटने के लिए बिजली कंपनी ने कंट्रोल रूम ⚡ बनाया है, जहां से हर मतदान केंद्र की स्थिति पर नजर रखी जायेगी।
📞 कंट्रोल रूम के नम्बर:
🔹 सासाराम कंट्रोल रूम – ☎️ 7033095842
🔹 सहायक विद्युत अभियंता (सासाराम शहरी) – 📱 7541814854
🔹 सहायक विद्युत अभियंता (बिक्रमगंज) – 📱 7763814621
🔹 सहायक विद्युत अभियंता (कोचस) – 📱 7763814739
🔹 सहायक विद्युत अभियंता (सासाराम ग्रामीण) – 📱 7763814410
💡 इन नंबरों पर मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी समस्या की तुरंत सूचना दी जा सकेगी।
🧑🔧 कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी अभियंताओं, कर्मचारियों और लाइनमैन की छुट्टियां रद्द 🚫 कर दी गयी हैं ताकि चुनाव के दिन पूर्ण स्टाफ उपलब्ध रहे 👨💼👩🔧।
📍 चुनाव के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र को प्राथमिकता सूची 🗂️ में रखा गया है।
🚨 किसी भी स्थान पर बिजली बाधित होने की स्थिति में टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर आपूर्ति बहाल करेंगी ⚡।
🚔 इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल (रैपिड रिस्पांस टीम) 🚨 गठित की गयी है।
🔍 ट्रांसफॉर्मर और तारों की स्थिति का परीक्षण किया जा रहा है ताकि वेबकास्टिंग और मतदान दोनों बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके ✅।
Energy Department, Bihar Bikramganj Calling Bihar State Power Holding Company Limited Surajpura Rohtas Blocks Rohtas Administration Rohtas District Sasaram Ki Galiyan Sasaram Mirror दिनारा दर्पण Bikramganj City APNA BIKRAMGANJ Sub Divisional Administration, Bikramganj Nagar Parishad Bikramganj