Apna News Rohtas - अपना न्यूज़ रोहतास

Apna News Rohtas - अपना न्यूज़ रोहतास ज़िद है सच दिखाने की..

रोहतास का विश्वसनीय खबर. गांव से शहर तक से पहले अपना न्यूज़ रोहतास...
(1)

08/07/2025

देवघर से बाबा वैद्यनाथ के दर्शन, LIVE ।

03/07/2025

सासाराम स्टेशन पर खतरे से खेलते यात्री, सुरक्षा व्यवस्था लापता।

रेलवे स्टेशन पर यात्री प्लेटफार्म छोड़कर पटरी के साइड से ट्रेन में चढ़ते देखे जा रहे हैं, जो गंभीर खतरे का संकेत है।

यात्रियों को किसी भी दुर्घटना की चिंता नहीं है, वे बेधड़क नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।

सबसे बड़ी लापरवाही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की है — न कोई पुलिसकर्मी दिख रहा, न ही कोई रोकने वाला अधिकारी।

RPF के अधिकारी अपने चेंबर में आराम फरमा रहे हैं, जबकि स्टेशन पर सुरक्षा की जरूरत सबसे ज्यादा है।

स्थिति चिंताजनक है और रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

रोहतास के जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू का स्थानांतरण कर दिया गया है।उन्हें मधुबनी का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है...
30/06/2025

रोहतास के जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू का स्थानांतरण कर दिया गया है।

उन्हें मधुबनी का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है।

रोहतास जिला परिवहन कार्यालय, जो लंबे समय से लूट और भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था, अब रामबाबू के स्थानांतरण के बाद सुधार की उम्मीद की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्यालय दलालों का अड्डा बन चुका था, जहां हर काम के लिए बिचौलियों का दबदबा था।

अब देखना होगा कि नए पदाधिकारी के आने के बाद क्या सच में व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी।

30/06/2025

रोहतास की शान – इंद्रपुरी बराज का दिलकश नज़ारा ‘अपना न्यूज़ रोहतास’ पर LIVE

पटना में पूर्व मंत्री एवं विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के आवास पर चोरी हुई है। चोरों ने सरकारी आवास से कूलर, पंखा, टोंटी सम...
24/06/2025

पटना में पूर्व मंत्री एवं विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के आवास पर चोरी हुई है।

चोरों ने सरकारी आवास से कूलर, पंखा, टोंटी समेत कई अन्य सामान चुरा लिए।

सचिवालय थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

उपेन्द्र सिंह “जिला पंचायत राज पदाधिकारी“ और सुनील कुमार को “अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी” नियुक्त क...
21/06/2025

उपेन्द्र सिंह “जिला पंचायत राज पदाधिकारी“ और सुनील कुमार को “अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी” नियुक्त किया गया ॥

21/06/2025

LIVE - राकेश टिकट किस नेता पहुंचे बक्सर किसान पंचायत सभा।

20/06/2025

LIVE -- बक्सर वीर कुँवर सिंह सेतु से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, कई लोग थे सवार, खोजबीन जारी !

Address

अपना न्यूज़ रोहतास हेड ऑफिस सासाराम , रोहतास बिहार
Bikramganj
821115

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna News Rohtas - अपना न्यूज़ रोहतास posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna News Rohtas - अपना न्यूज़ रोहतास:

Share