Apna News Rohtas - अपना न्यूज़ रोहतास

Apna News Rohtas - अपना न्यूज़ रोहतास ज़िद है सच दिखाने की..

रोहतास का विश्वसनीय खबर. गांव से शहर तक से पहले अपना न्यूज़ रोहतास...
(1)

25/08/2025

रोहतास के दुर्गावती जलाशय में हाउसबोट क्रूज सेवा शुरू।

दो बोट में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं, 4-6 लोगों को ले जाने की क्षमता।

चेनारी प्रखंड स्थित दुर्गावती जलाशय में रविवार को हाउसबोट क्रूज सेवा की शुरुआत हुई।

✨ दुर्गावती डैम पर अब ‘हाउसबोट’ की सवारी ✨🚤 पर्यटन प्रेमियों के लिए सुनहरा तोहफ़ा📅 24 अगस्त को होगा भव्य शुभारंभरोहतास क...
22/08/2025

✨ दुर्गावती डैम पर अब ‘हाउसबोट’ की सवारी ✨

🚤 पर्यटन प्रेमियों के लिए सुनहरा तोहफ़ा
📅 24 अगस्त को होगा भव्य शुभारंभ

रोहतास का प्रसिद्ध दुर्गावती डैम (करमचट डैम) अब पर्यटकों के लिए और भी ख़ास बनने जा रहा है। पहली बार यहां आधुनिक हाउसबोट सेवा शुरू हो रही है। उद्घाटन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार करेंगे।

हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के बीच यह हाउसबोट बनेगी रोमांच और सुकून का संगम। 🚤 पर्यटक यहाँ पाएँगे सभी आधुनिक सुविधाएँ, जिससे उनका सफ़र बनेगा और भी यादगार।

👉 हाउसबोट की खासियत:

एसी युक्त कमरा 🛏️

बाथरूम और किचन 🚿🍳

8–10 लोगों के बैठने की क्षमता 👨‍👩‍👧‍👦

स्वादिष्ट खानपान की व्यवस्था 🍲

अभी ट्रायल चल रहा है, उद्घाटन के बाद आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी।

डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस पहल से इलाके में पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी। न केवल प्राकृतिक धरोहरों का महत्व बढ़ेगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, गाइड, परिवहन और हस्तशिल्प से जुड़े व्यवसाय को भी गति मिलेगी।

🌿 करमचट डैम अब सिर्फ़ दर्शनीय स्थल नहीं, बल्कि बिहार का नया टूरिस्ट हॉटस्पॉट बनेगा।

📍 काराकाट लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह और आरा के पूर्व बीजेपी सांसद आर.के. सिंह की मुलाक़ातलो...
18/08/2025

📍 काराकाट लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह और आरा के पूर्व बीजेपी सांसद आर.के. सिंह की मुलाक़ात

लोकसभा चुनाव के दौरान काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और आरा से बीजेपी उम्मीदवार आर.के. सिंह के बीच काफी दूरी आ गई थी। आर.के. सिंह ने कई बार खुले मंच से अपनी हार का कारण पवन सिंह के चुनाव लड़ने को बताया था।

लेकिन आज तस्वीर बदली दिखी—दोनों नेताओं की सामने-सामने मुलाक़ात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ कर दी है।

👉 क्या यह मुलाक़ात रिश्तों की पुरानी खटास मिटाने की शुरुआत है.....?

👉 या फिर आने वाले समय में बिहार की राजनीति की नई पटकथा लिखने का संकेत.....?

14/08/2025

रोहतास — राजद सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बताया आतंकवादी।

गिरिराज सिंह अपने बयानों से बिहार के अंदर करते हैं आग लगाने का काम — सुधाकर।

मंत्री गिरिराज सिंह समाज को तोड़ने के लिए करते हैं राजनीति।

भाजपा के लोगों में समाज को तोड़ने वाले बयानों को लेकर मची है होड़।

राहुल गांधी के बिहार दौरा से घबरा गए हैं भाजपा के लोग।

Breaking News —रोहतास पुलिस ने बदले सभी सरकारी मोबाइल नंबर, अब एयरटेल नेटवर्क से होगी बेहतर कनेक्टिविटीरोहतास: जिले में ...
14/08/2025

Breaking News —

रोहतास पुलिस ने बदले सभी सरकारी मोबाइल नंबर, अब एयरटेल नेटवर्क से होगी बेहतर कनेक्टिविटी

रोहतास: जिले में पुलिस अधिकारियों से संपर्क अब और आसान होगा। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रोहतास एसपी, एसडीपीओ से लेकर सभी थानाध्यक्षों तक के सरकारी मोबाइल नंबर बदल दिए गए हैं। अब तक उपयोग हो रहे बीएसएनएल नंबरों की जगह एयरटेल नेटवर्क के नए नंबर जारी किए गए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि एयरटेल का नेटवर्क जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपेक्षाकृत बेहतर है, जिससे कॉल कनेक्टिविटी और संवाद क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा। नई व्यवस्था से पुलिस-जनता के बीच संपर्क और त्वरित कार्रवाई में तेजी आने की उम्मीद है।

"सचिन के घर बजी शहनाई, अर्जुन तेंदुलकर ने थामा सानिया चंडोक का हाथ"भारत के पूर्व क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर...
14/08/2025

"सचिन के घर बजी शहनाई, अर्जुन तेंदुलकर ने थामा सानिया चंडोक का हाथ"

भारत के पूर्व क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि गई की पोती सानिया चंडोक के साथ हुई है।

हालांकि, अभी तक अर्जुन या सानिया के परिवार की ओर से इस सगाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस और घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं।

13/08/2025

रोहतास के तुतला भवानी वाटरफॉल का रौद्र रूप देखिए, आवाज सुनकर कलेजा कांप उठेगा।

रोहतास: मोहनिया के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह बने रोहतास के नए जिला परिवहन पदाधिकारी।
12/08/2025

रोहतास: मोहनिया के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह बने रोहतास के नए जिला परिवहन पदाधिकारी।

11/08/2025

का भव्य काफिला, घर वापसी पर हर चौक-चौराहे पर उमड़ा चाहने वालों का सैलाब 🚩🏏

इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप पहुंचे अपने गृह जिला रोहतास।

लोगों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वागत, हर सड़क पर गूंजे जयकारे।

05/08/2025

बक्सर-मोहनिया स्टेट हाइवे पर तीन फीट तक पानी।

बैरिकेडिंग कर रोका गया वाहनों का परिचालन, नाव से हो रही आवाजाही।

बक्सर में बाढ़ की विकराल स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

बक्सर-मोहनिया स्टेट हाइवे पर तीन फीट से अधिक पानी चढ़ गया है। इसके कारण वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।

पथ निर्माण विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से सड़क को बांस-बल्ला लगाकर पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी है।

Address

अपना न्यूज़ रोहतास हेड ऑफिस सासाराम , रोहतास बिहार
Bikramganj
821115

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna News Rohtas - अपना न्यूज़ रोहतास posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna News Rohtas - अपना न्यूज़ रोहतास:

Share