News Apni Aawaz

News Apni Aawaz News and Media

21/09/2025

पैतृक गांव झंडूता पहुंची शहीद हवलदार बलदेव चन्द की पार्थिव देह, गमगीन हुआ माहौल

21/09/2025

किस्तवाड में आतंक वादी मुठभेड़ में बिलासपुर के शहीद वीर सपूत हवलदार बलदेव चन्द के लिए मांडवा पुल से निकाली गई तिरंगा यात्रा

*जुखाला महाविद्यालय में पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन* राजकीय महाविद्यालय जुखाला में शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारि...
21/09/2025

*जुखाला महाविद्यालय में पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन*

राजकीय महाविद्यालय जुखाला में शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 2025- 26 के लिए किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यकारिणी का गठन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ध्रुव पाल सिंह जी के अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ पीटीए सचिव प्रो वीरेंद्र शर्मा द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए पीटीए के गठन को विद्यार्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्र के वित्तीय विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया, पीटीए से प्राप्त धनराशि का उपयोग पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ छात्र हित में किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ध्रुव पाल सिंह जी जो पीटीए के संरक्षक हैं, ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा का स्वरूप व्यापक हो चुका है, जिसमें केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावक यदि एकजुट होकर कार्य करें, तो विद्यार्थियों को एक सशक्त व सकारात्मक वातावरण मिल सकता है। बैठक में उन्होंने महाविद्यालय में पिछले तीन वर्षों से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताई और विद्यार्थियों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।
( सर्वसम्मति से निर्वाचित पीटीए सदस्य का विवरण)

अध्यक्ष: श्री नरेंद्र कुमार
उपाध्यक्ष : श्री अश्वनी कुमार
मुख्य सलाहकार: श्री रामस्वरूप
कोषाध्यक्ष : श्री मनोहर लाल
संयुक्त सचिव: श्री जगदीश कुमार
सचिव: प्रो राजेंद्र सिंह
सदस्यगण : तकनीकी विशेषज्ञ दुर्गाराम, सदस्य संजीव कुमार, प्रेम,वीर चंद्र,

हिमाचली मुंडा श्याम का भजन बहुत जल्द होगा रिलीज....
20/09/2025

हिमाचली मुंडा श्याम का भजन बहुत जल्द होगा रिलीज....

हवलदार बलदेव चन्द सुपुत्र हवलदार विशन दास (रिटायर) गांव - थेह, डा०- गंगलोह, तह - झण्डुता, जिला - बिलासपुर (हि. प्र.) की ...
20/09/2025

हवलदार बलदेव चन्द सुपुत्र हवलदार विशन दास (रिटायर) गांव - थेह, डा०- गंगलोह, तह - झण्डुता, जिला - बिलासपुर (हि. प्र.) की कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहादत हो गई है ।

ईश्वर दिवंगत शहीद सैनिक को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।

20/09/2025

Nitesh Garla's Next Bhajan Releasing Soon ♥️
Project by Kapil Music Studio ♥️

19/09/2025
19/09/2025

कांगड़ा जिला के चांदड़ बमियाल होला कलेहड गांव में पैतालिस सालों के बाद दूधला से दूध निकला। इस जगह को दूधला इसलिए कहा जाता था क्योंकि पैतालिस से चालीस साल पहले यहां पर दूध निकलता था। मंदिर, मंदिर था इधर शिव भगवान का। चालीस- पचास साल के बाद फिर से यह चमत्कार हुआ।

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के विधानसभा सुलह के चांदड़ में रहस्यमयी दूध की तरह दिखने बाले पानी को देखने के लिए उमड़ी भीड़ ! आ...
19/09/2025

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के विधानसभा सुलह के चांदड़ में रहस्यमयी दूध की तरह दिखने बाले पानी को देखने के लिए उमड़ी भीड़ ! आस्था के चलते लोग चढ़ाबा और प्रसाद चढ़ा रहे और बोतलें आदि भर कर इस दूध जैसे पानी को लेकर अपने घरों को जा रहे

Address

Bilaspur
174031

Telephone

+919418072750

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Apni Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share