21/09/2025
*जुखाला महाविद्यालय में पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन*
राजकीय महाविद्यालय जुखाला में शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 2025- 26 के लिए किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यकारिणी का गठन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ध्रुव पाल सिंह जी के अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ पीटीए सचिव प्रो वीरेंद्र शर्मा द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए पीटीए के गठन को विद्यार्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्र के वित्तीय विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया, पीटीए से प्राप्त धनराशि का उपयोग पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ छात्र हित में किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ध्रुव पाल सिंह जी जो पीटीए के संरक्षक हैं, ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा का स्वरूप व्यापक हो चुका है, जिसमें केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावक यदि एकजुट होकर कार्य करें, तो विद्यार्थियों को एक सशक्त व सकारात्मक वातावरण मिल सकता है। बैठक में उन्होंने महाविद्यालय में पिछले तीन वर्षों से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताई और विद्यार्थियों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।
( सर्वसम्मति से निर्वाचित पीटीए सदस्य का विवरण)
अध्यक्ष: श्री नरेंद्र कुमार
उपाध्यक्ष : श्री अश्वनी कुमार
मुख्य सलाहकार: श्री रामस्वरूप
कोषाध्यक्ष : श्री मनोहर लाल
संयुक्त सचिव: श्री जगदीश कुमार
सचिव: प्रो राजेंद्र सिंह
सदस्यगण : तकनीकी विशेषज्ञ दुर्गाराम, सदस्य संजीव कुमार, प्रेम,वीर चंद्र,