Shubh Sanket News

Shubh Sanket News SHUBH SANKET NEWS
सच का पहरेदार
RNI.No-CHHHIN/2006/17536
(2)

कोरबा/शुभ संकेत: छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ कोरबा द्वारा 20 अक्टूबर को टैलेंट सर्च जिला...
18/10/2024

कोरबा/शुभ संकेत: छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ कोरबा द्वारा 20 अक्टूबर को टैलेंट सर्च जिला स्तरीय ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन दयानंद पब्लिक स्कूल, कोरबा मेें किया जा रहा है। छात्र छात्राओं के अलावा अन्य शतरंज में रुचि रखने वाले खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। जिला शतरंज के सचिव आर.एल. विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के खिलाड़ी अपने निरन्तर उत्कृष्ठ प्रदर्शन से स्कूल गेम में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होकर जिले और राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनको संघ के सौजन्य से विशेष उपलब्धता के लिए सम्मानित किया जाएगा।...

कोरबा/शुभ संकेत: छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ कोरबा द्वारा 20 अक्टूबर को टैलेंट सर्.....

मनोज राठौर की रिपोर्ट बिलासपुर - पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (MOEFCCPC) के द्वारा 17 अक्टूबर को छत्तीस...
18/10/2024

मनोज राठौर की रिपोर्ट बिलासपुर - पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (MOEFCCPC) के द्वारा 17 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से नामांकित हुए राज्य सदस्यों को परिषद् द्वारा नियुक्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिषद् के वाइस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ, केंद्रीय सचिव शिवम शर्मा, सेन्ट्रल मीडिया हेड जौहर ज़ैदी के अलावा परिषद के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर वहाँ परिषद् के कार्यों को देखते हुए देशभर से सदस्यों के जुड़ने की संख्या बढ़ती देखी जा रही है तो वही काउंसिल "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत जल्द देशभर में लगभग 5 करोड़ पेड़ लगाने की मुहिम में गंभीर दिख रहा है।...

मनोज राठौर की रिपोर्ट बिलासपुर – पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (MOEFCCPC) के द्वारा 17 अक्टूबर को छत्तीस.....

दुर्गा पंडालो मे पहुंच कर उरगा थाना प्रभारी अपने टीम के साथ कर रही लोगों को अलर्ट, साइबर व महिला संबंधी अपराध के प्रति क...
11/10/2024

दुर्गा पंडालो मे पहुंच कर उरगा थाना प्रभारी अपने टीम के साथ कर रही लोगों को अलर्ट, साइबर व महिला संबंधी अपराध के प्रति कर रहे जागरूक

Visit the post for more.

कोरबा: 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता राजनांदगांव में संपन्न हुआ। जिसमें कोरबा शहर के उदीयमान खिला...
09/10/2024

कोरबा: 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता राजनांदगांव में संपन्न हुआ। जिसमें कोरबा शहर के उदीयमान खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शालेय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान कायम रखा। सब जूनियर बालक वर्ग में प्रभमन सिंह 5 चक्रों में 4 अंक बना कर तृतीय स्थान के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ, प्रभमन इससे पहले आयु वर्ग अंडर-13 व अंडर-15 में स्टेट चैम्पियन रह चुके हैं।...

कोरबा: 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता राजनांदगांव में संपन्न हुआ। जिसमें कोरबा शहर के उदीय.....

कोरबा: निशुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार...
05/10/2024

कोरबा: निशुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोग हेतु निशुल्क आयुर्वेद- योग चिकित्सा परामर्श शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, जगत फार्मा आई हॉस्पिटल दिल्ली, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं विश्व हिंदु परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस-2, निहारिका में प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित है। शिविर में नेत्र की जांच …...

कोरबा: निशुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प....

नरेश कुमार की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक बरपाली मे आयोजित की गई।बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राजू...
29/09/2024

नरेश कुमार की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक बरपाली मे आयोजित की गई।बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राजू खत्री संरक्षक घांसी गिरी गोस्वामी, बलराम वैष्णव, महासचिव फल्लेश पांडे, सचिव महेत्तर गिरी गोस्वामी,सह सचिव चित्रलेखा श्रीवास, मनोज राठौर योगेश साहू, सूर्यकांत राठौर, जगदीश पुरी, नरेश पटेल, संतोष रजक, मनहरण श्रीवास, शिवरतन कुर्रे, अशोक श्रीवास नील पटेल श्याम कंवर उपस्थित थे।...

नरेश कुमार की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक बरपाली मे आयोजित की गई।बैठक ब्लॉक अध्य...

पीएम जनमन आवास योजना पहाड़ी कोरवा सुमतरी बाई के लिए बना वरदान आवास का लाभ दिलाने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश ...
25/09/2024

पीएम जनमन आवास योजना पहाड़ी कोरवा सुमतरी बाई के लिए बना वरदान आवास का लाभ दिलाने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार का किया आभार जीवन की सबसे बड़ी जरूरत “पक्के मकान“ की आस योजना से हुई पूरी : हितग्राही सुमतरी कोरबा 25 सितंबर 2024/ टूटे-फूटे मकान में जैसे-तैसे करके अपनी जिंदगी गुजार रही राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा श्रीमती सुमतरी बाई के जीवन की सबसे बड़ी जरूरत “पक्के मकान“ की आस, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोककल्याणकारी योजना से साकार हुआ है। कोरबा जनपद के अजगरबहार पंचायत अंतर्गत ग्राम नरबदा की रहने वाली पहाड़ी कोरवा सुमतरी बाई ने बताया कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का पक्का मकान हो, जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। उनके सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के जरिए साकार हुई।...

पीएम जनमन आवास योजना पहाड़ी कोरवा सुमतरी बाई के लिए बना वरदान आवास का लाभ दिलाने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प...

नरेश कुमार पटेल की रिपोर्ट उपसंचालक महिला प्रशिक्षण संस्थान ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन सत्यापन कोरबा 24 सितंबर 2...
25/09/2024

नरेश कुमार पटेल की रिपोर्ट उपसंचालक महिला प्रशिक्षण संस्थान ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन सत्यापन कोरबा 24 सितंबर 2024/ उपसंचालक, क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान श्री किशन क्रांति टंडन द्वारा एकीकृत विकास परियोजना पाली के सेक्टर चैतमा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र छपराहीपारा, सेक्टर माखनपारा के आंगनबाड़ी केन्द्र भदरापारा तथा सेक्टर बक्साही के आंगनबाड़ी केन्द्र चेपा एवं पोंड़ी-उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघिया के नायकपारा में केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों के वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन किया। इस अवसर पर बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती माताओं की गोदभराई कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही हितग्राहियों को पोषण खानपान, स्वच्छता आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।...

नरेश कुमार पटेल की रिपोर्ट उपसंचालक महिला प्रशिक्षण संस्थान ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन सत्यापन कोरबा 24 स....

छत्तीसगढ़: अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने डॉ. सुनील कुमार किरण को छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया हैं...
25/09/2024

छत्तीसगढ़: अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने डॉ. सुनील कुमार किरण को छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया हैं युक्त जानकारी अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन चेयरमैन व संस्थापक डॉ. एच आर रहमान ने दी। साथ ही साथ बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सार्वजनिक विभाग मनोनित से संबंधित अप्वाइंटमेंट लैटर और संस्थान का परिचय पत्र (आईडी कार्ड) दी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ....

छत्तीसगढ़: अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने डॉ. सुनील कुमार किरण को छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोनित .....

नरेश कुमार पटेल की रिपोर्ट कोरबा जनदर्शन में निवेदन लेकर पहुंचे ग्रामीण करतला ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुपातर...
25/09/2024

नरेश कुमार पटेल की रिपोर्ट कोरबा जनदर्शन में निवेदन लेकर पहुंचे ग्रामीण करतला ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुपातराई के ग्रामीणों ने कलेक्टर जन दर्शन में निवेदन लेकर पहुंचे थे ग्रामीणों का कहना है 15/04/2023 को ग्राम सभा आयोजित किया गया जिसमें पात्र हितग्राही का वन अधिकार भूमि पट्टा हेतु प्रस्तावित किया गया और आवेदन को विभागीय अधिकारियों के पास जमा कर दिया गया पिछले 1 साल से ऊपर हो जाने के बाद भी अभी तक पट्टा का वितरण नहीं किया गया है जिसकी ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन मे निवेदन किया है दिनांक 23/09/2024 दिन सोमवार को किया गया है कलेक्टर ने इसकी परीक्षण करने की बात कही

नरेश कुमार पटेल की रिपोर्ट कोरबा जनदर्शन में निवेदन लेकर पहुंचे ग्रामीण करतला ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचाय...

मनोज राठौर की रिपोर्ट - सक्ति जिले के ग्राम गुंजियाबोड (जैजैपुर) से उदित कुमार ज्वाला जी ने किया अपने मृत्यु पश्चात किया...
24/09/2024

मनोज राठौर की रिपोर्ट - सक्ति जिले के ग्राम गुंजियाबोड (जैजैपुर) से उदित कुमार ज्वाला जी ने किया अपने मृत्यु पश्चात किया मेडिकल कॉलेज को देह दान करने का कराया पंजीयन उदित ज्वाला जी निःस्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के सदस्य हैं और संस्थान से जुड़ कर उदित ज्वाला ने 21बार अपना 🅱️➕बार जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान कर चुके हैं उदित ज्वाला की पत्नी श्रीमती बिमला उदित ज्वाला जनपद पंचायत सभापति जी से चर्चा विमर्श करने पर श्रीमती ज्वाला ने अपने पति उदित ज्वाला के देह दान करने पर गौरवान्वित हु अपने पति पर की मेरे पति ने देश और समाज के लिए अपना देह दान किया और उदित ज्वाला से चर्चा विमर्श के दौरान डॉ.श्री ज्वाला जी ने कहा -: सामाजिक कार्य में तन मन धन से समर्पित होने के वजह से इस ईश्वरीय कार्य में हिस्सा लेने की इच्छा हुई …...

मनोज राठौर की रिपोर्ट – सक्ति जिले के ग्राम गुंजियाबोड (जैजैपुर) से उदित कुमार ज्वाला जी ने किया अपने मृत्यु पश्चा.....

मनोज राठौर की रिपोर्ट raigarh news। जिले में डीजे साउंड यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमवार को मिनी स्टेडियम में धर...
24/09/2024

मनोज राठौर की रिपोर्ट raigarh news। जिले में डीजे साउंड यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमवार को मिनी स्टेडियम में धरना प्रदर्शन किया। डीजे पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि डीजे साउंड सिस्टम बंद होंगे, तो शराब व्यवसाय भी बंद हो। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर CM के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान डीजे साउंड यूनियन ने कहा कि साउंड और धुमाल वालों के सामानों को जब्त किया जा रहा है। राजसात कर जुर्माना लगाने की धमकी दी जा रही है। आदेश में 55 डीबी में साउंड और धुमाल को बजाने कहा गया है, लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि एक बार का हार्न 90 डीबी से ज्यादा बजता है। डीजे संचालकों ने विरोध जताया और इस आदेश के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने अपने हाथों में रखे तख्ती में यह लिख रखा था कि डीजे धुमाल बंद होगा तो शराब व्यवसाय भी बंद होना चाहिए। भगवान से बड़ा क्या प्रशासन है। प्रशासन को अपना आदेश वापस लेना होगा। उनका कहना था कि साउंड सिस्टम, धुमाल के बंद होने से कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे। Dj Sound Union

मनोज राठौर की रिपोर्ट raigarh news। जिले में डीजे साउंड यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमवार को मिनी स्टेडियम में धरन....

Address

KORBA
Bilaspur
495447

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shubh Sanket News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shubh Sanket News:

Share