Pawan Sai News Himachal

Pawan Sai News Himachal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pawan Sai News Himachal, News & Media Website, Sai Photo Studio Ghumarwin, Bilaspur.

नमस्कार, मैं हूं घुमारवीं से पवन चंदेल । आप सब मुझे पवन साईं के नाम से भी जानते होंगे ।आज मैंने अपना एक नया चैनल शुरू किया है जिसका नाम है पवन साईं न्यूज़ हिमाचल । आपको इस चैनल के माध्यम से देश, विदेश, प्रदेश व आसपास के समाचार व उनका अपडेट उपलब्ध रहेगा।

नमस्कार, मैं हूं घुमारवीं से पवन चंदेल । आप सब मुझे पवन साईं के नाम से भी जानते होंगे । मैंने अपना एक नया चैनल शुरू किया...
03/09/2025

नमस्कार, मैं हूं घुमारवीं से पवन चंदेल । आप सब मुझे पवन साईं के नाम से भी जानते होंगे । मैंने अपना एक नया चैनल शुरू किया है जिसका नाम है पवन साईं न्यूज़ हिमाचल । आपको इस चैनल के माध्यम से देश, विदेश, प्रदेश व आसपास के समाचार व उनका अपडेट उपलब्ध रहेगा। Pawan Sai News Himachal

03/09/2025

नितिन गडकरी ने कुल्लू-मनाली क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के बाद सड़कें नष्ट होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा था कि सड़क निर्माण में जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही है। Pawan Sai News Himachal

02/09/2025

When it’s about Mountains of India 🇮🇳 every where 🧿❤️🙏

02/09/2025

नहीं रहे हिमाचल पुलिस पूर्व महानिदेशक श्री आईं डी भंडारी। आईजीएमसी में ली अन्तिम सांस उनके पैतृक गांव
भगेड सहित घुमारवीं उपमंडल में शोक की लहर।

01/09/2025

पवन चंदेल घुमारवीं

घुमारवीं बार एसोसिएशन की आपात बैठक सोमवार को बार एसोसिएशन घुमारवीं के प्रधान लेख राम नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें
चंबा बार एसोसिएशन से संबंधित वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ उपायुक्त चंबा द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में बार संघ के सदस्यों द्वारा जिलाधीश चंबा द्वारा मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी बारिश से रास्ते बंद होने के चलते फंसे यात्रियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता टेक चंद के साथ हाथापाई तथा दुर्व्यवहार को कड़ा रोष व्यक्त किया गया। बार एसोसिएशन घुमारवीं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिलाधीश चंबा के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर निष्पक्ष छानबीन की मांग की है संघ ने प्रस्ताव में प्रदेश सरकार से उपयुक्त चंबा के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की भी मांग की है उन्होंने कहा कि जिलाधीश जैसे पद पर आसीन अधिकारी द्वारा किया गया कृत्य और निंदनीय है संघ ने कहा की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति के बावजूद चंबा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच न करना निंदनीय है बार एसोसिएशन घुमारवीं ने चंबा बार की मांग के समर्थन में सोमवार को अदालती कामकाज का बहिष्कार किया। तथा उपायुक्त चंबा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता प्रदेश समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष लेखराम नड्डा ने कहा कि प्रदेश की विभिन्न बार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश भर में चंबा बार एसोसिएशन की मांग को लेकर विरोध करने का निर्णय लिया है।

27/08/2025

पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग पर गंभीर आरोप,

पवन चंदेल घुमारवीं
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग पर राजनीतिक बयानबाज़ी के ज़रिए सुर्खियों में बने रहने के आरोप लगाए गए हैं। एपीएमसी के चेयरमैन एवं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतपाल, ने कहा कि गर्ग अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाए रखने के लिए गैर-जिम्मेदाराना और तथ्यहीन बयान दे रहे हैं।
नेताओं ने आरोप लगाया कि घुमारवीं शहर में पुराने बस अड्डे के पास जो मकान भूस्खलन की जद में आए हैं, उसके लिए सीधे तौर पर राजेंद्र गर्ग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान सीर खड्ड पुल से मेला मैदान तक सड़क निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा भूमालिकों को बांट दिया गया,।
"न डंगे लगाए, न पुलिया बनाई"
इन नेताओं का कहना है कि इतने संवेदनशील क्षेत्र में न तो डंगे (सुरक्षा दीवारें) बनाई गईं और न ही कल्वर्ट, जिससे आज कई परिवार संकट में आ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि गर्ग ने अस्पताल के पास 90 लाख रुपये की लागत से ओवरब्रिज बनाने की बजाय इस सड़क पर डंगे बनाए होते, तो स्थिति आज अलग होती।

"बजट बिना टेंडर करवाकर किया घोटाला"
पूर्व नेताओं ने यह भी कहा कि सत्ता से जाते-जाते गर्ग ने बिना बजट के टेंडर करवा दिए, जबकि सड़क निर्माण के लिए आया अधिकांश पैसा पहले ही अपनों में बांट चुके थे। वहीं, कांग्रेस सरकार के आने के बाद इस सड़क पर फिर से काम शुरू हुआ है और जो भी डंगे व पुलिया बनी हैं, वह तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की देन हैं।

सीर खड्ड चैक डैम को बताया वरदान
सीर खड्ड पर बने चैक डैम को शहर के लिए वरदान बताते हुए नेताओं ने कहा कि इस बरसात में पानी की कोई किल्लत नहीं हुई है और इस काम के लिए उन्होंने मंत्री राजेश धर्माणी का आभार जताया। उनका कहना है कि चैक डैम न केवल उपयोगी साबित हुआ है बल्कि घुमारवीं की सुंदरता में भी इज़ाफा हुआ है।

"बिना वजह विरोध कर रहे हैं गर्ग"
स्थानीय नेताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री गर्ग इन कार्यों की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं, और इसी कारण बिना सिर-पैर की बयानबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि गर्ग उन परिवारों से माफ़ी मांगें जो आज उनके फैसलों के चलते परेशानी से जूझ रहे हैं।

हैलो घुमारवीं
27/08/2025

हैलो घुमारवीं

हैलो घुमारवीं
26/08/2025

हैलो घुमारवीं

24/08/2025

---

पवन चंदेल, घुमारवीं:
उपमंडल घुमारवीं में रविवार दोपहर बाद से जारी तेज़ बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। लगातार हो रही मूसलधार वर्षा ने क्षेत्र की अधिकांश सड़कें अवरुद्ध कर दी हैं, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन गई है। कई ग्रामीण संपर्क मार्गों पर मलबा आने से वाहन फंसे हुए हैं और लोग घंटों तक रास्तों में ही फंसे रहे।
स्थिति को देखते हुए लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा है और सार्वजनिक गतिविधियाँ ठप हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटों में और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

---

पनोह गांव में गुगा मेले का भव्य समापन, विशाल दंगल में मुकेश धवाल ने जीती मालीपवन चंदेल घुमारवीं घुमारवीं उपमंडल के गांव ...
24/08/2025

पनोह गांव में गुगा मेले का भव्य समापन, विशाल दंगल में मुकेश धवाल ने जीती माली
पवन चंदेल घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के गांव पनोह में पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ गुगा मेले का समापन हुआ। समापन अवसर पर विशाल दंगल का
केआयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के नामी पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में मुकेश धवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माली का खिताब अपने नाम किया, जबकि समहो के प्रिंस उपविजेता रहे।
समापन समारोह में पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन पर गुगा मंडली और ग्रामवासियों को बधाई दी। गर्ग ने मंडली प्रमुख 83 वर्षीय रामदास को 5100 रुपए की सम्मान राशि भेंट कर आभार प्रकट किया।
गुगा मंडली प्रमुख रामदास ने सभी मेहमानों और पहलवानों का आभार जताया। कार्यक्रम में कमेटी प्रधान सुरजीत कंवर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मेले की सफलता में सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।
दंगल और मेले ने क्षेत्र में पारंपरिक खेलों और संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया, जिसे देखने सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Address

Sai Photo Studio Ghumarwin
Bilaspur
174021

Telephone

+919816493878

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan Sai News Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pawan Sai News Himachal:

Share