Bilaspur Today News

Bilaspur Today News छोटी बडी खबरों के लिए जुड़े रहे बिलासपुर टुडे न्यूज के साथ
व्हाट्स ऐप पर आप हमे भेज सकते है न्यूज़
(1)

Reporters Are Responsible for Delivering Updates And Analysis On Current Happening With Main Goal To Keep Public Updated. They Create Stories And Breaking News Through Different Channels Such As Radio, Television, Online News Sites, And Printed News Papers Electronics Media And Magazines.

06/09/2025

गोविंद सागर झील का जलस्तर बढ़ा

06/09/2025

बिलासपुर-चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास हादसा

06/09/2025

भारी बारिश से पूर्व प्रधान का मकान क्षतिग्रस्त, परिवार बेघर

06/09/2025

हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर सुनील शर्मा ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

05/09/2025

छडोल गांव में बारिश से निर्मल सिंह के मकान में आई बड़ी बड़ी दरारें

05/09/2025

झंडूता विधानसभा क्षेत्र के गांव सरगल में भारी बरसात ने तबाही मचाई है

05/09/2025

पंचायतों में 12 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके 14 जल रक्षकों को जल शक्ति विभाग ने नियमित करके बनाया पंप अटेंडेंट, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

05/09/2025

एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने किया वर्षा प्रभावित पंचायतों का निरीक्षण

05/09/2025

बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की अहम भूमिकाः राहुल कुमार

05/09/2025

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों मंडयाली, सलोआ, भाखड़ा सहित अन्य क्षेत्रों के लगभग 38 प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से आपदा राहत राशि प्रदान की गई।

वर्षा प्रभावित 28 परिवारों के 130 लोगों को किया है सुरक्षित किराए के आवासों में शिफ्ट : डी.सी. बिलासपुर ब्यूरो जिला में ...
05/09/2025

वर्षा प्रभावित 28 परिवारों के 130 लोगों को किया है सुरक्षित किराए के आवासों में शिफ्ट : डी.सी.

बिलासपुर ब्यूरो

जिला में वर्षा प्रभावित 20 परिवारों के 96 सदस्यों को विभिन्न राहत शिविरों में दिया है सुरक्षित आश्रय
बिलासपुर, 05 सितंबरः उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि जिला में भारी बरसात के कारण प्रभावित 28 परिवारों के 130 लोगों को सुरक्षित किराये के आवासों में शिफ्ट किया गया है। जिनमें सदर उपमंडल के 27 परिवारों के 126 सदस्य तथा झंडुता उपमंडल के एक परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में गत दिनों हुई भारी बरसात के कारण प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर और किराए के आवासों की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में जिला के विभिन्न उपमंडलों के अंतर्गत 20 वर्षा प्रभावित परिवारों के 96 सदस्यों को इन राहत शिविरों में ठहराया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत अमरपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बल्लू बन्नी में 2 परिवारों के 10 सदस्य तथा ग्राम पंचायत सेव के सामुदायिक भवन भद्रोग में 2 परिवारों के 8 सदस्यों को ठहराया गया है। जिन्हें सूखा राशन, तिरपाल और बिस्तर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है। इसी तरह झंडुता उपमंडल की ग्राम पंचायत मरोतन के पंचायत भवन में 4 परिवारों के 18 सदस्यों को ठहराया गया है। उन्हें भी सूखा राशन, बिस्तर, कंबल व बाल्टी इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला के स्वारघाट उपमंडल में ग्राम पंचायत री के आईटीआई स्वारघाट में 3 परिवारों के 18 सदस्य, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नलियां डडवाल (डिनोटिफाइड स्कूल) में 1 परिवार के 4 सदस्य को आश्रय दिया गया है। इसी उपमंडल की मंडयाली पंचायत के संतैना धर्मशाला स्थित टोबा में 8 परिवारों के 38 सदस्यों को ठहराया गया है। इस तरह जिला में कुल 20 परिवारों के 96 सदस्य विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम को वर्षा प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए फील्ड में जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रभावित परिवार को किसी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों को वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करने तथा आपदा राहत मैन्युअल के तहत समयबद्ध राहत उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं।

05/09/2025

उपमंडल स्वारघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत स्वाहण के गाँव धरा ( सौड) में गुरप्रीत सिंह पुत्र वीरू राम के घर और आंगन में बड़ी-बड़ी दरारे आ गई है जिससे इनके मकान को खतरा पैदा हो गया है |

Address

Himachal Pardesh
Bilaspur
174001

Telephone

+919459000728

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bilaspur Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bilaspur Today News:

Share