20/06/2025
-- Bhaddu गांव के शिव मंदिर में26 जून 2025 को होने जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, जिसमें साध्वी राजनेश्वरी देवी जी श्री कृष्ण की लीलाओं से सभी भक्तों को भाव-विभोर करेंगी।
इस बार का श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हमारे पहलगाम में शहीद हुए उन परिवारों को समर्पित होगा जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया हैं !
महावीर सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कथा में आप सपरिवार आमंत्रित हैं। report by चेतन चिनियाल