Top news BILSI

Top news BILSI 8

लखनऊयोगी कैबिनेट की आज बैठक होगी। संभल मामले की न्यायिक आयोग की रिपोर्ट भी कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी। नई निर्यात नीति, ...
02/09/2025

लखनऊ

योगी कैबिनेट की आज बैठक होगी।

संभल मामले की न्यायिक आयोग की रिपोर्ट भी कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी।

नई निर्यात नीति, आउटसोर्स सेवा निगम के गठन, पैतृक सम्पत्ति का बंटवारे के लिए रजिस्ट्री अब पांच हजार के शुल्क पर किए जाने संबंधी प्रस्ताव समेत कई अहम प्रस्ताव रखे जायेगे

कैबिनेट की मीटिंग में उत्तर प्रदेश की नई निर्यात नीति को मंजूरी दिलाई जाएगी।

इसके अलावा पैतृक सम्पत्ति का बंटवारे के लिए रजिस्ट्री अब पांच हजार रुपये के शुल्क पर किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी।

इसके साथ संभल मामले की न्यायिक आयोग की रिपोर्ट भी कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी।

वहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों के संरक्षण व उन्हें शोषण से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को भी मंजूरी दिलाई जाएगी।

नई निर्यात नीति पांच साल के वर्ष 2030 तक लिए होगी।

इसमें टैरिफ वार को देखते हुए यूपी के निर्यातकों और कारोबारियों के लिए खास रियायतों का प्रावधान होगा।

इसके अलावा योगी कैबिनेट मीटिंग में नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी।

इसके तहत कानपुर और लखनऊ के लिए सौ-सौ ई-बसें खरीदी जाएंगी।

उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत विभिन्न कंपनियों को लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

स्टांप विभाग को सरकारी विभाग घोषित करने का औपचारिक प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराया जाएगा

इसके साथ ही आईटी विभाग के तहत उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स घटक विनिर्माण नीति-2025,उच्च शिक्षा विभाग के तहत मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के अन्तर्गत आने वाली इकाईयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर की स्थापना, राज्य विधि आयोग के कार्यकाल तथा सप्तम राज्य विधि आयोग के वर्तमान अध्यक्ष की सेवा शर्तों को भी मंजूरी दिलाई जाएगी।

24/02/2024

*अति महत्वपूर्ण संदेश- UPP भर्ती परीक्षा*
*---------------------------*
*युवाओं के हित में मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय, निरस्त होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023*
*06 माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित होगी परीक्षा: मुख्यमंत्री* *युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई: मुख्यमंत्री* *एसटीएफ की रडार में हैं परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले, हो चुकी हैं कई बड़ी गिरफ्तारियां* ।

06/12/2023

इसी सोच वाले ही कुछ कर सकते है
पूरा देखे

तहसील बिल्सी के गांव अंवियापूर में हुआ ग्राम निधि का बंदर बाट कोई भी अधिकारी सुनने को तयार नही सोचा क्या होगा इस देश का ...
01/07/2023

तहसील बिल्सी के गांव अंवियापूर में हुआ ग्राम निधि का बंदर बाट कोई भी अधिकारी सुनने को तयार नही सोचा क्या होगा इस देश का जानकर लोग अपनी राय बताए

21/06/2023

बदायूँ के बिसौली SDM विजय मिश्रा ओवर लोड ट्रकों से लेते हें लाखों रूपये महीना SDM की वाट्सएप चैट हुई लीक

8

24/03/2023

ऐक्सीटेन्ट मामले में किसी ने नही सुनी पुलिस कर रही है लिपापोती परिवार बालो का कहना है अब होगा सडक पर आनदोलन

8

Address

Ambiapur
Bilsi
243633

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Top news BILSI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Top news BILSI:

Share