
30/04/2025
संत मिलन सम सुख जग नाहीं॥
संत महापुरुषों से भेंट करना ही जीवन का सबसे बड़ा सुख है , ऐसे ही श्री श्री १००८ श्री कटरा स्वामी सरकार की कृपा से आज पूज्य महराज श्री से मिलने में जो सुख की अनुभूति हुई उसका वर्णन करना शब्दों में भी सहज नहीं । पूज्य महराज श्री को गुरु के रूप में पाकर मैं धन्य हो गया , पूज्य महराज श्री को देखते ही लगता है जैसे साक्षात भगवान राम का ही दर्शन कर रहे हों, हमारे पूज्य महराज श्री जो सरलता की मूरत है , महराज श्री का स्वभाव बड़ा ही सहज और शांत है ।। 🌸🙏🏻