आईना शहर का

आईना शहर का Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from आईना शहर का, Digital creator, Bissau.

दिन-ब-दिन बढ़ती इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के शोरगुल कि भीड़ रंगमच से हटकर हम -: शिक्षा | चिकित्सा | खेल | मनोरंजन | व्यापार | आमजन से जुड़ी पॉज़िटिव और उपयोगी जानकारियाँ —सीधे आप तक पहुँचाने का एक डिजिटल माध्यम हैं-आईना शहर का🎙️

28/12/2025

अरावली बचाओ: कांग्रेस की हुंकार ,रीटा चौधरी के नेत्तृव में जोरदार जन- जागरण रैली निकाली।

 #मंडावा_आगमन_पर_मुख्यमंत्री_का_स्वागत, पवन कुमार धौलपुरिया ने उठाई बिसाऊ के युवाओं की आवाज़-•राजस्थान के माननीय मुख्यमं...
27/12/2025

#मंडावा_आगमन_पर_मुख्यमंत्री_का_स्वागत, पवन कुमार धौलपुरिया ने उठाई बिसाऊ के युवाओं की आवाज़

-•राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी के मंडावा आगमन पर बिसाऊ नगर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार धौलपुरिया ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बिसाऊ क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख जनहित मांगों से अवगत कराया गया।

एडवोकेट पवन कुमार धौलपुरिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष बिसाऊ में युवाओं के लिए खेल स्टेडियम निर्माण की आवश्यकता को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उचित सुविधाओं के अभाव में प्रतिभाशाली युवा आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। यदि खेल स्टेडियम का निर्माण होता है तो युवाओं को बेहतर मंच मिलेगा और खेल गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी पवन कुमार धौलपुरिया जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बिसाऊ की इस मुख्य मांग को विस्तारपूर्वक रख चुके हैं।

मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी ने पूरे विषय को गंभीरता से सुना और इस पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। बिसाऊ के युवाओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की है कि निकट भविष्य में बिसाऊ को खेल स्टेडियम की सौगात मिलेगी।

 #सीकर_में_आयोजित_हुआ_किरण_ग्लोरी_अवॉर्ड 2025 – सीजन 2शेखावाटी अंचल में एक बार फिर देशभर के सोशल मीडिया क्रिएटर्स और इंफ...
26/12/2025

#सीकर_में_आयोजित_हुआ_किरण_ग्लोरी_अवॉर्ड 2025 – सीजन 2

शेखावाटी अंचल में एक बार फिर देशभर के सोशल मीडिया क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स का भव्य संगम देखने को मिला। जयपुर रोड स्थित लोहिया रिसॉर्ट में किरण ग्लोरी अवॉर्ड 2025 – सीजन 2 का भव्य आयोजन किया गया। इस सोशल मीडिया अवॉर्ड शो का आयोजन किरण चौधरी द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए नामचीन सोशल मीडिया क्रिएटर्स, कलाकारों और सेलेब्रिटी गेस्ट्स ने शिरकत की।

कार्यक्रम में टीवी एक्ट्रेस सोनिया सिंह, सेलिब्रिटी गेस्ट किरन सिंह (बिहार), इंस्टाग्राम सेंसेशन क्यूट बाईसा टीना राव (अहमदाबाद) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। वहीं, मनोरंजन का तड़का लगाने पहुंचे जूनियर गोविंदा और जूनियर अमिताभ की जोड़ी ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इसके अलावा सिंगर राज कुमार सहित कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार साधना सेठी, डॉ. सम्पत्ति मिश्रा, सनू मोदी, दीपिका चौधरी और आरजे सूरज रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया करियर का एक सशक्त माध्यम बन चुका है और शेखावाटी जैसे सांस्कृतिक क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से युवाओं को नई दिशा मिलती है।

इस अवसर पर सोशल मीडिया क्रिएटर कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
फैशन रैंपवॉक कैटेगरी में – ललिता नेगी, अमिता रंजन, रूबी सिंह, अनु-सरिता।
डांस कैटेगरी में – आशा देवी, हेमलता गुज़र, साधना अवस्थी, प्रयागराज गडवशी और ट्विनपरी।
एक्टिंग एवं सिंगिंग कैटेगरी में – अजीत रोहिल्ला और मनीष खंडेलवाल को सम्मान प्रदान किया गया।

सभी चयनित क्रिएटर्स को टीवी एक्ट्रेस और इंस्टा सेलिब्रिटी गेस्ट्स द्वारा स्पेशल क्राउन, सैश और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मेज़बानी आरजे इमरान ने की।
एसोसिएट पार्टनर के रूप में रियल्ज़ ब्यूटी केयर (सरदाबा राठौर, अहमदाबाद) और तनिष्का मेकओवर (करिश्मा शर्मा) का सहयोग रहा।

कार्यक्रम आयोजक किरन चौधरी ने बताया कि इस शो का उद्देश्य देशभर के सोशल मीडिया क्रिएटर्स को मंच प्रदान कर उनके टैलेंट को सम्मानित करना है, साथ ही शेखावाटी और सीकर की सांस्कृतिक व पर्यटन पहचान को देश-दुनिया तक पहुँचाना है।
#

25/12/2025

#खेल_स्टेडियम_के_लिए_तरसते_बिसाऊ_के_युवा, पूर्व सांसद से उठी सट्टे हटाने की मांग

सुशासन पखवाड़े के तहत गुरुवार को झुंझुनू जिले के पूर्व सांसद नरेंद्र खिचड़ विकास रथ के साथ बिसाऊ शीतला दरवाजे पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के समापन के दौरान स्थानीय लोगों ने बिसाऊ कस्बे में प्रस्तावित खेल स्टेडियम निर्माण को लेकर अपनी समस्या पूर्व सांसद के समक्ष रखी।

स्थानीय युवाओं ने बताया कि विगत सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्रीय विधायक रीटा चौधरी के माध्यम से लगभग 1.50 करोड़ रुपये की राशि खेल स्टेडियम निर्माण हेतु स्वीकृत की गई थी, लेकिन जिस भूमि पर स्टेडियम का निर्माण होना था, वहां सट्टे (अवैध कब्जे) होने के कारण आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।

उन्होंने बताया कि बिसाऊ कस्बे में खेल मैदान नहीं होने से डिफेंस की तैयारी कर रहे युवाओं को सड़कों पर दौड़ लगानी पड़ रही है, जिससे उन्हें पैरों में चोट लगने की समस्या के साथ-साथ हादसों का भी खतरा बना रहता है। युवाओं ने यह भी अवगत कराया कि पिछले दो वर्षों में इस संबंध में बिसाऊ तहसीलदार को दो से तीन बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन हर बार यही जवाब मिलता है कि भूमि पर सट्टे होने के कारण कार्रवाई संभव नहीं है।

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद नरेंद्र खिचड़ ने कहा कि पिछले दो वर्षों में यह विषय उनके संज्ञान में नहीं आया था। उन्होंने आश्वस्त किया कि तहसीलदार से इस संबंध में बातचीत कर समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा, ताकि खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
CMO Rajasthanआईना शहर का Rj Imran Vicky Government of Rajasthan

 #रमेश_के_लिए_फरिश्ता_बना_फतेहपुर_का_डॉक्टर राशिद.. फ्लाइट में बचाई जान जयपुर से गुवाहाटी जा रही एक फ्लाइट में उस समय हड...
25/12/2025

#रमेश_के_लिए_फरिश्ता_बना_फतेहपुर_का_डॉक्टर राशिद.. फ्लाइट में बचाई जान

जयपुर से गुवाहाटी जा रही एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब उड़ान के दौरान एक पुरुष यात्री की अचानक तबीयत बेहद गंभीर हो गई। यात्री रमेश कुमार को कार्डियक समस्या, ऑक्सीजन की कमी और शुगर लेवल गिरने के कारण बेहोशी की हालत में पाया गया। कुछ ही पलों में ज़िंदगी और मौत के बीच फासला रह गया।

फ्लाइट में मौजूद फतेहपुर निवासी डॉ. राशिद खान (भींचरी हाल, जयपुर) इस नाज़ुक घड़ी में फ़रिश्ता बनकर सामने आए। बिना एक पल गंवाए उन्होंने डॉक्टर होने से पहले इंसान होने का फर्ज निभाया। डॉ. राशिद ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए यात्री को ऑक्सीजन दी, प्राथमिक उपचार किया और अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

फ्लाइट में अफरा-तफरी और डर के माहौल के बीच डॉ. राशिद की सूझ-समझ और संवेदनशीलता ने सभी को राहत दी। उनकी तत्परता से यात्री की हालत में सुधार हुआ और एक अनमोल ज़िंदगी बच गई।

इस घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने डॉ. राशिद खान की जमकर सराहना की। वहीं यात्री के परिजनों की आंखें कृतज्ञता से नम हो गईं।

यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और इंसानियत की एक जीवंत मिसाल है। ऐसे लोग ही समाज की असली ताकत होते हैं, जो मुश्किल वक्त में बिना किसी स्वार्थ के आगे बढ़कर किसी अजनबी की जान बचाने में जुट जाते हैं।

वाकई, वह यात्री बेहद खुशकिस्मत था कि उस ऊँचाई पर, उस फ्लाइट में डॉ. राशिद खान जैसे नेकदिल इंसान मौजूद थे।
#

24/12/2025

#गोशालाओं_को_आत्मनिर्भर_बनाना_प्राथमिकता ।अनियमितता बर्दाश्त नहीं , व्यवस्था में पारदर्शिता ज़रूरी -ज्वाइंट डायरेक्टर शिव प्रकाश सैनी
आईना शहर का Rj Imran Vicky

23/12/2025

#आपके_अपने_शहर_बिसाऊ_में जयपुर के एलर्जी, त्वचा एवं यौन रोग विशेषज्ञ
डॉ. चरण सिंह अब उपलब्ध हैं बिसाऊ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में।
यदि आप कील-मुहांसे, सोरायसिस, दाद, खाज-खुजली, त्वचा का कालापन,
सफेद दाग, तिल-मस्से, बाल झड़ना, बालों के रोग
या यौन रोग जैसी समस्याओं से परेशान हैं,
तो अब चिंता की कोई बात नहीं।
डॉ. चरण सिंह द्वारा
डर्मा रोलर व डर्मा पेन से
चेहरे की झुर्रियाँ, झाइयाँ, दाग-धब्बे,
आंखों के काले घेरे, गड्ढे,
प्रेगनेंसी स्ट्रेच मार्क्स व त्वचा के निशानों का आधुनिक इलाज।
✔ बिना किसी टांके या दर्द
✔ कान के बढ़े हुए छेद भी सुरक्षित तरीके से बंद कराए जाते हैं
⏰ समय: प्रत्येक रविवार, प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
📍 स्थान: बिसाऊ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,
के.के. टॉवर, चूरू बाइपास सर्किल, बिसाऊ
📞 संपर्क: 9610309071 | 7976218808

23/12/2025
23/12/2025
18/12/2025

गीतांजलि ज्वेलर्स (Gitanjali Jewellers) भारत में, खासकर राजस्थान (झुंझुनू) और अन्य शहरों में, सोने के भरोसेमंद ज्वेलर्स में से एक नाम है जो अपने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन, गुणवत्ता (916 हॉलमार्क) और ग्राहक सेवा के लिए जाना जाता है, और कई स्थानों पर इनकी शाखाएं हैं, जो इसे एक विश्वसनीय विकल्प बनाता है।

झुंझुनू का लाल IPL में SOLD OUT, ₹2.60 करोड़ में मुकुल चौधरी बने लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्साझुंझुनू।झुंझुनू जिले के गुढ़...
16/12/2025

झुंझुनू का लाल IPL में SOLD OUT, ₹2.60 करोड़ में मुकुल चौधरी बने लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा
झुंझुनू।
झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी निवासी मुकुल चौधरी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चयनित होकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने मुकुल चौधरी को ₹2.60 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया।

मुकुल चौधरी, श्री दिलीप खेदड़ के पुत्र हैं। उनकी यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर संघर्ष का परिणाम है। छोटे शहर से निकलकर देश के सबसे बड़े क्रिकेट मंच तक पहुंचना न केवल मुकुल की प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि जिले के युवाओं के लिए भी एक मजबूत प्रेरणा है।

उनके चयन की खबर मिलते ही गुढ़ागौड़जी सहित पूरे झुंझुनू जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। खेलप्रेमियों, शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और मुकुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुकुल चौधरी की यह ऐतिहासिक उपलब्धि यह साबित करती है कि समर्पण और मेहनत से किसी भी मंच तक पहुंचा जा सकता है। जिले की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं आने वाले क्रिकेट सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं। 🏏

Address

Bissau

Telephone

+919462270256

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आईना शहर का posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आईना शहर का:

Share