आईना शहर का

आईना शहर का Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from आईना शहर का, Digital creator, Bissau.

दिन-ब-दिन बढ़ती इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के शोरगुल कि भीड़ रंगमच से हटकर हम -: शिक्षा | चिकित्सा | खेल | मनोरंजन | व्यापार | आमजन से जुड़ी पॉज़िटिव और उपयोगी जानकारियाँ —सीधे आप तक पहुँचाने का एक डिजिटल माध्यम हैं-आईना शहर का🎙️

23/09/2025
20/09/2025

सेहतनामा:-
#महिलाओं_की_सबसे_आम_समस्या_पर_खुलासा – सुनिए डॉ. गुलशन बानो की खास सलाह!

-•हर महिला को ज़रूर जानना चाहिए ये बात🎙️
ा शहर काhKAYA Hospitalर का KAYA Hospital

15/09/2025

ुंझुनूं_में_हर_बड़ी_बीमारी_और_जटिल_ऑपरेशन का भरोसेमंद इलाज – डॉ. इक़राज अहमद के साथ!



14/09/2025
ये क्या नया ट्रेंड आया है मार्केट में...🤔चूरु की शान - लाल घंटाघर
11/09/2025

ये क्या नया ट्रेंड आया है मार्केट में...🤔

चूरु की शान - लाल घंटाघर

10/09/2025

#इंसानियत_की_मिसाल : मस्जिदों से होगा एलान” पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समाज आगे आया, ईदगाह कमेटी ने चंद घंटों में जुटाए 2.50 लाख

 #सीपी_राधाकृष्णन_देश_के_15वें_उपराष्ट्रपति_चुने_गए। NDA कैंडिडेट को 452 वोट मिले, INDIA के बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट...
09/09/2025

#सीपी_राधाकृष्णन_देश_के_15वें_उपराष्ट्रपति_चुने_गए।

NDA कैंडिडेट को 452 वोट मिले, INDIA के बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया।

सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं। मंगलवार को एकतरफा मुकाबले में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 प्रथम वरीयता के मतों से हरा दिया. निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि सुदर्शन रेड्डी को 300 प्रथम वरीयता के मत मिले, जबकि सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में 452 वोट पड़े. बड़ी चीज यह है कि वोटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया था कि वोटिंग में विपक्ष पूरी तरह एकजुट रहा और उसके सभी 315 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया. ऐसे में सवाल यह है कि विपक्ष के 15 वोट कहां खिसक गए. इसमें यह भी दिलचस्प बात है कि 15 वोट अमान्य पाए गए. ऐसा दूसरे पेन से वोट डालने से होता है. 2017 में 11 वोट तो 2022 में 15 अमान्य पाए गए थे।

09/09/2025

#गरबा_महोत्सव_की_धुन_पर_थिरकता_शहर – तैयारियों में उमड़ने लगी भीड़, लड़कियों में बढ़ता उत्साह से गुलजार हुई डांस एकेडमी
#झुनझुनू_गरबा_महोत्सव_सीज़न

 #झुनझुनू_गरबा_महोत्सव_सीज़न-8 का पोस्टर विमोचनझुंझुनू-: शहर के ताल रोड स्थित The Step by Step Dance Academy में आगामी 2...
09/09/2025

#झुनझुनू_गरबा_महोत्सव_सीज़न-8 का पोस्टर विमोचन

झुंझुनू-: शहर के ताल रोड स्थित The Step by Step Dance Academy में आगामी 27 सितंबर 2025 शाम 5 बजे कर्नल जी.पी. जानू खेल मैदान में आयोजित होने वाले भव्य झुनझुनू गरबा महोत्सव सीज़न-8 का पोस्टर विमोचन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया।

=•कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ख़्वाजा फ़ारूखी ने फ़ीता काटकर पोस्टर का अनावरण किया। पोस्टर विमोचन के दौरान अकादमी परिसर गरबा-डांडिया की धुनों से गूंज उठा और उपस्थित मेहमानों ने उत्सव के प्रति अपनी खुशी जाहिर की।

आयोजक सूरज चंदेलिया ने इस अवसर पर बताया कि “हर साल की तरह इस बार भी झुंझुनू गरबा महोत्सव शहरवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। हमारा प्रयास है कि शहर की संस्कृति और परंपरा को नए अंदाज़ में प्रस्तुत कर लोगों को आनंद और मनोरंजन का एक बेहतरीन अवसर दिया जाए।”

#मुख्य_अतिथि -ख़्वाजा फ़ारूखी ने बताया कि झुनझुनू गरबा महोत्सव सीज़न-8 शहर का एक ऐसा सांस्कृतिक आयोजन है, जिसकी प्रतीक्षा हर वर्ग का नागरिक करता है। यह महोत्सव न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और समाज को एक सूत्र में जोड़ने का भी माध्यम है। इस बार का आयोजन और भी भव्य और खास होने जा रहा है, जिसमें पारंपरिक परिधानों, आकर्षक सजावट, रंगीन रोशनी और आधुनिक साउंड सिस्टम के बीच गरबा-डांडिया की धमक शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर देगी।

महोत्सव को सफल बनाने के लिए शहर के कई प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग रहेगा। विमोचन कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे—
• आलम ज्वेलर्स से ख़्वाजा फ़ारूखी ,
•SR ब्यूटी सलून से राखी जाखड़
• डर्माकोटिक स्कीन एंड केयर सेंटर से डॉ. सुनीता सैनी
• संतोस डिज़ाइन से संतोस मील
• धोबी लाइट से प्रवीण जानू
• जतिन कन्स्ट्रक्शन से नीरू जागीड
• सुभाष स्टूडियो से दीपक सोनी
•प्रजापति डिकोरेशन एंड इवेंट से सुनील प्रजापत
• डीजे Anmol से प्रतीक

सहित टीम के अन्य सदस्य, डांस अकादमी से जुड़े प्रशिक्षु और शहर के कई गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने पोस्टर विमोचन पर बधाई देते हुए आगामी महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आरजे इमरान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

05/09/2025

देखों !जिसका डर था वही हुआ ,बिसाऊ में खुलें नाले में गिरी बच्ची

-: नगरपालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई

Address

Bissau

Telephone

+919462270256

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आईना शहर का posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आईना शहर का:

Share