28/07/2025
ें_सजी_हरियाली_तीज_की_महफिल, सावन महोत्सव में रैंप वॉक और डांस ने बांधा समां
-: महिलाओं ने पारंपरिक लुक में किया जलवा, सांस्कृतिक रंग में रंगा शहर*
झुंझुनूं, -: सावन की ठंडी फुहारों के बीच झुंझुनूं शहर एक रंगीन और उमंग भरे आयोजन का गवाह बना, जब *जमुना रिसोर्ट* के सुरम्य गार्डन में *‘सावन महोत्सव सीजन-3’* का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन को * मोनिका कङवासरा( Hdfclife Senior Manager)* और *सोनल कडवासरा* ने मिलकर न केवल सजाया, बल्कि इसे एक यादगार शाम में बदल दिया
#हरे_रंग_की_छाया_में, मुस्कान और आत्मविश्वास की रैंप वॉक
हरियाली तीज के इस उत्सव में महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधानों में रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया। हर साड़ी, हर चूड़ी, हर बिंदी में सावन की हरियाली झलक रही थी। महिलाओं ने जिस आत्मविश्वास और गर्व से मंच पर कदम रखे, वो केवल रैंप वॉक नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का सुंदर उदाहरण था।
#गीत_नृत्य_और_सांस्कृतिक_रंगों_से_सजा_मंच
कार्यक्रम में *ग्रुप डांस, सोलो डांस, डुएट डांस* और *सिंगिंग* की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सावन के लोकगीतों पर जब महिलाओं ने ठुमके लगाए तो माहौल में उमंग और उल्लास की बयार बहने लगी। बच्चों ने भी नाटक, गायन और गेम्स में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
**सम्मान और सराहना से बढ़ा आत्मबल**
महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को *महारानी ज्वेलर्स, इन्फिनिटी ग्लो सैलून* और *संतोष डिज़ाइन* की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की *जज* के रूप में सुदेश भाम्बू, सरिता तेतरवाल, सरोज पायल, सुभिता सिगड़ (नवलगढ़), अनोखा सैनी मौजूद रहीं
ाम_खुद_के_नाम_की...
मोनिका कड़वासरा ने कहा कि आज की महिला केवल परिवार ही नहीं, समाज की रीढ़ है। इस व्यस्त जीवन में ऐसी शामें उसे खुद से जुड़ने और अपनी ऊर्जा को फिर से पाने का अवसर देती हैं।"*
सोनल कड़वासरा ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए कहा, *"यह आयोजन सभी महिलाओं की मुस्कुराहट को समर्पित है।
इस आयोजन ने सावन के पारंपरिक पर्व को नए रंगों में सजाया और झुंझुनूं शहर को एक सांस्कृतिक उत्सव की सौगात दी, जिसे महिलाएं लम्बे समय तक याद रखेगी ।