Awaj daily he TV

Awaj daily he TV "NEWS BOKARO "Jharkhand (NEWS& Advertising) mobile :- 7488382986 mobile number :7488382986

13/09/2025

बोकारो में सरकारी क्वार्टर में चोरी का हुआ खुलासा, 5 आरोपी हुए गिरफ्तार
बोकारो:- बोकारो पुलिस ने घरो में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ा है। बीते कुछ महीनों से रेलवे कॉलोनी बालीडीह, एक्सप्लोसिव कॉलोनी गोमिया, सिंचाई कॉलोनी बीटीपीएस, सीसीएल कॉलोनी दुग्दा और बीसीसीएल कॉलोनी चंद्रपुरा समेत कई इलाकों में चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इन मामलों में विभिन्न थानों में कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी और बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया तंत्र का उपयोग कर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय था।

11/09/2025

चास प्रखंड कार्यालय में भाजपा नेताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपने के दौरान, नेता ने कहा हम झारखंडी हैं ,तो सीओ ने कहा कि हम विदेशी हैं का

11/09/2025

बोकारो:- बोकारो के बालिडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोविंद मार्केट के पास गुरुवार को एक सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। मृतक संजीव सिंह और उनकी पत्नी बाइक से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक मालवाहक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घोड़ावालीडीह निवासी 40 वर्षीय संजीव सिंह बालिडीह स्थित एक इथेनॉल कंपनी में काम करते थे। उनके दो बेटे है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है।स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उन्होंने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने मृतक परिवार को मुआवजे देने की मांग की। जाम से औद्योगिक क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया।

11/09/2025

भाजपा झारखंड प्रदेश के आव्हान पर बोकारो जिला भाजपा के द्वारा गुरुवार को चास प्रखंड कार्यालय पर सूर्या हांसदा की हत्या की CBI जांच के साथ ही रिम्स-2 बनाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण सहित पार्टी के पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष,प्रमुख पदाधिकारीगण,वरिष्ठ नेतागण,कार्यकर्ता समेत कई लोग मौजूद थे।

09/09/2025

सदर अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी,जल्द मिलेगी एमआरआई और सिटी स्कैन की सुविधा

09/09/2025

चास के न्यू लाइफ फिजियो पॉइंट में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया

09/09/2025

बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह रेलवे साइडिंग में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक पर सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक जादू कुमार को गोली मार दी। हमलावरों ने एक के बाद एक चार गोलियां चलाईं, जो उसके पेट, पैर और जांघ में लगीं।

08/09/2025

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सोमवार को बोकारो के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया ।इस मौके पर उनके साथ सदर अस्पताल के डॉक्टर भी थे। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पत्रकारों से कहा सदर अस्पताल में सभी ठीक-ठाक है। कुछ कमियां है जसे दूर कर लिया जाएगा ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि MRI की भी सुविधा मरीज को जल्द मिलेगी।

07/09/2025

झारखंड सांस्कृतिक मंच ने किया करम-जावा महोत्सव का भव्य आयोजन
बोकारो:- झारखंड सांस्कृतिक मंच, चास-बोकारो द्वारा करम-जावा महोत्सव का समापन सह प्रतिभागियों का सम्मान समारोह रविवार को दीपांजलि पैलेस में आयोजित किया गया। यह आयोजन मंच के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक राजदेव माहथा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आयोजन की शुरूआत झारखंड सांस्कृतिक मंच के संस्थापक स्व. राजेन्द्र महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ढुलु महतो की पत्नी सावित्री देवी और विशिष्ट अतिथि परिन्दा सिंह रहीं। दोनों का पारंपरिक लोटा-पानी से स्वागत किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।इस सांस्कृतिक महोत्सव में बोकारो चास व चंदनकियारी प्रखंडों के बिभिन्न गांवों से 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया

05/09/2025

बोकारो में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिसकर्मी घायल
चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काला पत्थर गांव में शुक्रवार को लंबे समय से चल रहे शर्मा और गोराई परिवार के बीच जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के आमने-सामने आते ही झगड़ा शुरू हो गया और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों ने पुलिस टीम को भी निशाना बनाया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर मकसूद आलम गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह जमीन विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी।

05/09/2025

बोकारो में ईद ए मिलाद - उन - नबी पर्व के अवसर पर निकला भव्य जुलूस
बोकारो:- बोकारो का मुस्लिम समुदाय ईद ए मिलाद - उन - नबी पर्व को पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर चास, बोकारो, उकरीद निकला भव्य जुलूस ।वही
जरीडीह थाना क्षेत्र में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.वहीं गुरुवार को रात से ही कस्बे की मस्जिदें और घर रोशनी से जगमगा उठे.इस दौरान जैनामोड़,बहादुरपुर तुपकाडीह समेत अन्य जगहों व कई गांवों से जुलूस निकाला गया.जुलूस के रास्ते में जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी.इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों में विशेष प्रार्थनाएं कीं और पैगंबर साहब के संदेशों को याद किया.पुलिस ने जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

04/09/2025

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अनुपमा सिंह करमा पूजा में हुई शामिल

Address

Bokaro Edition
Bokaro Steel City

Telephone

+917488382986

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaj daily he TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category