Bokaro Aajtak बोकारो आजतक

Bokaro Aajtak बोकारो आजतक

23/07/2025

सरकारी संरक्षण में हो रहे अवैध खनन

 : BCCL बाघमारा के केसरगढ़ में अवैध खनन की चाल धँसने से बीते रात 15 मज़दूरों की मौत की सूचना है. अंदर 30 लोगों की दबाने ...
23/07/2025

: BCCL बाघमारा के केसरगढ़ में अवैध खनन की चाल धँसने से बीते रात 15 मज़दूरों की मौत की सूचना है. अंदर 30 लोगों की दबाने की भी आशंका जताई जा रही है.
अवैध मुहाने को आनन फानन में बंद कर दिया गया है, JLKM सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने प्रशासन पर लाशों को छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला प्रशासन से बंद किए गए मुहाने को खोलकर लाश को निकालने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला माफिया चुनचुन, पिंटू और डब्ल्यू के संरक्षण में अवैध खनन हो रहा था.
विधायक जयराम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इन माफियाओं का कितनी लाश गिनने के बाद पेट भरेगा ? ये कैसे असंवेदनशील पदाधिकारी हैं ? किधर जा रहा है झारखंड ?

22/07/2025

BSL प्लांट में दर्दनाक हादसा, लोको की चपेट में आने से मजदूर का हाथ कटा, अस्पताल में भर्ती।

22/07/2025

विभिन्न राज्यों से आये MORD टीम ने किया भ्रमण, कसमार प्रखंड में JSLPS द्वारा खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता किये कार्यों का जायजा

विभिन्न राज्यों से आये MORD व SRLM टीम ने किया FNHW के तहत कसमार प्रखंड का भ्रमण
22/07/2025

विभिन्न राज्यों से आये MORD व SRLM टीम ने किया FNHW के तहत कसमार प्रखंड का भ्रमण

Kasmar (Bokaro) : जिले के कसमार प्रखंड में राज्य स्तरीय और क्षेत्रीय स्तर पर हो रहे दो दिवसीय एफएनएचडब्लू (फूड न्यूट्रिशन हे.....

19/07/2025

गौ-पालन से हो रहा तीन लाभ, दुग्ध उत्पादन, गोबर गैस व ऑरगैनिक खाद
पेटरवार के किसान कृष्णा महतो बने आत्मनिर्भर किसान।

19/07/2025

पांच सूत्री मांगों को लेकर गोमिया विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिले सहायक अध्यापक संघ

चंदनकियारी के मजदूर की रांची के अपार्टमेंट से गिरकर दर्दनाक मौतबोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी अंतर्गत क...
19/07/2025

चंदनकियारी के मजदूर की रांची के अपार्टमेंट से गिरकर दर्दनाक मौत

बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी अंतर्गत केलियादाग गांव (लंका पंचायत) निवासी दिहाड़ी मजदूर राजेश महतो, पिता बारोनी महतो की रांची में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस अपार्टमेंट में वह कार्य करता था उसी अपार्टमेंट के उपर मंजिल के छत में रहता भी था। रात को निंद में निचे गिर गया और तीन-चार सरिया रड़ सीधे उसके शरीर में घूस गया और दर्दनाक मृत्यु हो गई। तदोपरान्त वार्ता के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगभग 7 लाख रूपये नकद व अन्य जरूरी खर्चे हेतु मुआवजा दिया गया।

बिना लाइसेंस कर रहे थे अल्ट्रासाउंड, शिव हास्पिटल में डीआइएमसी टीम ने की छापेमारी===========================गुप्त सूचना ...
19/07/2025

बिना लाइसेंस कर रहे थे अल्ट्रासाउंड, शिव हास्पिटल में डीआइएमसी टीम ने की छापेमारी
===========================
गुप्त सूचना पर पीसीपीएनडीटी के डीआइएमसी टीम ने की कार्रवाई
===========================

Bokaro : शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधारपर पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुपालन को लेकर गठित जिला इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (डीआइएमसी) ने चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आइटीआइ मोड़ स्थित शिव हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा ने किया।

बिना वैध लाइसेंस हास्पिटल में कर रहे थे अल्ट्रासोनोग्राफी

निरीक्षण के दौरान टीम ने *डॉ. महेंद्र कुमार* को बिना वैध लाइसेंस के एक महिला का अल्ट्रासाउंड करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह कार्य पीसीपीएनडीटी एक्ट का सीधा उल्लंघन है, जो लिंग परीक्षण जैसे गंभीर अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्ती से लागू है।

*उपकरण और दस्तावेज जब्त, मौके पर बनाई गई जब्ती सूची*

टीम द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन समेत अन्य आवश्यक सामग्री को जब्त किया गया। *अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे* की देख रेख में जब्ती सूची तैयार की गई। जब्ती के समय सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का अनुपालन किया गया।

*उपायुक्त को दी गई तत्काल जानकारी, चिकित्सक से मांगा गया स्पष्टीकरण*

मौके पर से ही टीम ने पूरे मामले की जानकारी *उपायुक्त श्री अजय नाथ झा* को दी। जिस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए *संबंधित चिकित्सक से मामले में स्पष्टीकरण पूछने* का निर्देश दिया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

*पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत होगी सख्त कार्रवाई*

लिंग निर्धारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से लागू पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई,जिससे ऐसे गैरकानूनी कृत्यों पर रोक लगाई जा सके। टीम द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले में इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।

इस दौरान *डीआइएमसी के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एन. पी. सिंह, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर श्रीमती कंचन कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी* भी उपस्थित रहे।

16/07/2025

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने नेपाल हाउस रांची स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई कर्मियों की अकारण अनुपस्थिति पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश देते हुए सभी कर्मचारियों को पूर्ण जिम्मेवारी के साथ ससमय कार्य संपादन की हिदायत दी।
Bokaro Aajtak बोकारो आजतक

बोकारो में 05 लाख का इनामी नक्सली सहदेव मांझी को मारा गया, कोबरा बटालियन का एक जवान भी हुआ शहिदबोकारो पुलिस और कोबरा बटा...
16/07/2025

बोकारो में 05 लाख का इनामी नक्सली सहदेव मांझी को मारा गया, कोबरा बटालियन का एक जवान भी हुआ शहिद

बोकारो पुलिस और कोबरा बटालियन को आज एक बड़ी कामयाबी मिली। 05 लाख के इनामी नक्सली कुंवर उर्फ सहदेव मांझी को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डीजीपी, पुलिस एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड के निर्देशानुसार नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान सूचना प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक बोकारो के नेतृत्व में कोबरा 209 एवं बोकारो पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान परवेश उर्फ सहदेव सोरेन एवं बिरसेन उर्फ चंचल के दस्ते के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के द्वारा कई कांडों में वांछित 5 लाख के इनामी SZCM सदस्य कुंवर उर्फ सहदेव मांझी को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है। साथ ही सुरक्षा बलों के द्वारा एक AK-47 एवं मैगजीन भी बरामद किया गया है।
पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने कहा कि दुःख की बात यह है कि इस नक्सल अभियान के दौरान हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल के कोबरा 209 बटालियन के जवान प्राणेश्वर कोच को गोली लगने से शहीद हो गए है।
16.07.2025
बोकारो और आसपास की खबरों के लिए Like करें Bokaro Aajtak बोकारो आजतक पेज को।

  की इन जुड़वां बहनों ने एकसाथ ली   की डिग्री   : बोकारो के रहने वाले नरेन्द्र कुमार की जुड़वा बेटियाँ डाॅ.अपूर्वा चौधरी...
15/07/2025

की इन जुड़वां बहनों ने एकसाथ ली की डिग्री

: बोकारो के रहने वाले नरेन्द्र कुमार की जुड़वा बेटियाँ डाॅ.अपूर्वा चौधरी एवं डाॅ.अदिति चौधरी इस साल एक साथ रिम्स, राँची से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।

आपने फिल्मों में डबल रोल जरूर देखे होंगे जहाँ अक्सर दोनों के विपरित व्यक्तित्व दिखाए जाते हैं, पर ये दोनों जुड़वा बहने केवल शक्ल सुरत से नहीं सीरत से भी समान रही हैं। दोनों पढाई में अव्वल! दोनों ने एक साथ पहले प्रयास में ही नीट में अच्छे नम्बर लाकर मेडिकल की पढा़ई की। दोनों ही विनम्र स्वभाव की है
दोनों बहनों में आपस में मित्रता ऐसी की इनको कोई और मित्र की आवश्यकता ही नहीं।
पिता नरेन्द्र कुमार सेल, बीएसएल के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। सेक्टर आठ में रहते हैं। इनकी दो जुड़वां बेटियाँ और एक पुत्र हैं। तीनों बच्चे बोकारो के चिन्मय विद्यालय के छात्र रहे हैं। दोनों लड़कियाँ 2019 में चिन्मय विद्यालय से पास की और उसी वर्ष नीट में सफल हो 2019 बैच के एमबीबीएस कोर्स केलिए रिम्स, राँची केलिए चयनित हुई। इनसे छोटा पुत्र बीएचयू से इंजीनीयरिंग कर रहा है।
Bokaro Aajtak बोकारो आजतक
बोकारो और आसपास की खबरों से ताजा के लिए हमारे पेज को करें तथा हमारे चैनल को भी करें।

Address

Bokaro Steel City

Telephone

+919931323739

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro Aajtak बोकारो आजतक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bokaro Aajtak बोकारो आजतक:

Share