Bokaro Aajtak बोकारो आजतक

Bokaro Aajtak बोकारो आजतक

जी हां दोस्तों! आप में से कितने को मालूम है कि बोकारो 'हवाई अड्डा' को ’उड़ान‘ योजना के तहत विकसित कर आम आदमी को हवाई सेव...
10/12/2025

जी हां दोस्तों! आप में से कितने को मालूम है कि बोकारो 'हवाई अड्डा' को ’उड़ान‘ योजना के तहत विकसित कर आम आदमी को हवाई सेवा देने की योजना है? जिसे आजतक स्थानीय प्रतिनिधि खूद का सबसे बड़ी उपलब्धि गिना रहे थे।‌
अगर, आपको नहीं पता तो हम बता रहे हैं। राष्ट्रीय नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) - ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत देश भर के 100 से ज्यादा हवाई अड्डों को आधुनिक और विकसित करने का निर्णय 10 वर्ष के विजन के साथ 21 अक्टूबर 2016 को लिया था। इन हवाई अड्डों से आरसीएस-उड़ान के तहत उड़ानें शुरू करने की योजना थी। जिनमें बोकारो हवाई अड्डा भी शामिल है।

देश की बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार समर्थित पहल आरसीएस-उड़ान, खासकर दूरदराज और कम सेवा वाले क्षेत्रों में विमानन सेवा देना है। यह पहल भारत की राष्ट्रीय नागर विमानन नीति (एनसीएपी) 2016 का एक महत्वपूर्ण घटक है। विमानन उद्योग पर्यटक और हवाई संपर्क को बढ़ावा देना भी शामिल हैं। लेकिन बोकारो हवाई अड्डे को तत्कालीन स्थानीय भाजपा विधायक विरंची नारायण ऐसा डींगे हांक रहे थे कि यह योजना उनके खास पहल से आई है। और उनके लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी में से एक है।

बोकारो पुलिस मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय सदस्य राकेश महतो की धनबाद में सड़क हादसे में मौत
09/12/2025

बोकारो पुलिस मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय सदस्य राकेश महतो की धनबाद में सड़क हादसे में मौत

09/12/2025

सदन में सवाल का जवाब नहीं मिलने पर भड़के डुमरी विधायक जयराम महतो, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

बोकारो में अतिक्रमण मुक्त अभियान का विरोध करने पर विस्थापितों ने फूंका धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का पुतला / : बोकारो में '...
08/12/2025

बोकारो में अतिक्रमण मुक्त अभियान का विरोध करने पर विस्थापितों ने फूंका धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का पुतला

/ : बोकारो में 'उड़ान' योजना के तहत एयरपोर्ट विमान सेवा चालू होने में बाधक बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के विरोध में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो द्वारा दिये बयान के खिलाफ सोमवार को विस्थापितों द्वारा चास आईटीआई मोड़ एवं नगर सेवा भवन के पास विस्थापितों द्वारा सांसद का पुतला दहन किया गया।

जेबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष निमाय महतो एवं छात्र नेता युगदेव महथा ने कहा कि सांसद द्वारा बोकारो में दोहरी राजनीति की जा रही है। एक तरफ़ वे कहते हैं कि वे स्थानीय हैं विस्थापितों के साथ है और विकास करना चाहते हैं। लेकिन दूसरी ओर वे विस्थापितों द्वारा बीएसएल को दी गई जमीनों में बाहरी लोगों का अतिक्रमण व अवैध निर्माण का समर्थन करते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है उड़ान जैसी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, जिसके माध्यम से आम आदमी भी छोटे बड़े शहरों तक हवाई सेवा की सुविधा दे पाये। बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान भरने में बाधक बने झुग्गी-झोपड़ियों को जिला प्रशासन एवं बीएसएल प्रबंधन द्वारा हटाये जाने का विरोध और अवैध रूप से झुगी झोपड़ी निर्माण कर रहने वाले बाहरी लोगों का समर्थन कर रहे हैं। कहा कि सांसद का यह बयान विस्थापितों के साथ दोहरी राजनीति का उदाहरण है। बोकारो के लोग अब ऐसे राजनीतिक खेल को समझ चुके हैं। विस्थापितों को भ्रमित करने या उन्हें कमतर समझने की भूल कोई न करे।

प्रदर्शन में युगदेव महथा, राकेश महथा, विक्रम महतो, गांधी गोपे, जयराम महतो, राहुल महथा, अक्षय महतो, साकिब जमाल, कान्हैया पांडे, रवि महतो, नितेश गोप, गौतम माहथा, तारक नाथ पांडे सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बोकारो एवं आसपास की खबरों की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को कर लें। और‌ स्टोरी अच्छा लगे शेयर जरुर कर दें।

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में अवैध रूप से अतिक्रमण कर बसे झुग्गी-झोपड़ी वालों को आखिर BSL एवं ज़िला प्रशासन हटाने में वि...
08/12/2025

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में अवैध रूप से अतिक्रमण कर बसे झुग्गी-झोपड़ी वालों को आखिर BSL एवं ज़िला प्रशासन हटाने में विफल क्यों होते आयी है? इस विषय पर चर्चा करने से अगर

हमारे फेसबुक पेज को नहीं किये हैं तो कर लिजिए और अगर स्टोरी अच्छा लगे शेयर कर दीजिए।

दरअसल, एकीकृत बिहार राज्य के समय 1960-70 में स्थापित की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड ( ) प्लांट में अधिकारी, कर्मचारी व मजदूर से लेकर ठेकेदारों तक में यूपी-बिहार के लोगों का दबदबा रहा, वजाय स्थानीय विस्थापितों के। व्यवसायिक क्षेत्र में भी बाहर के ही लोगों का दबदबा रहा। वे अपने साथ सेवा-सुविधा और रोजगार दिलाने के लिए दुध- खटाल, चाय-पानी, पान-खैनी, फल दुकानदारों तक को अपने लोगों को साथ लेकर आये और खाली जगहों बैठाए गये। सीटी सेन्टर, लक्ष्मी मार्केट, सेक्टर- 9 से लेकर दुंदीबाग, बालीडीह, कुर्मीडीह, रेलवे साईड समेत सभी चौक चौराहों में उन्हीं के लोगों का कब्जा रहा। उस समय से जो लोग रहने लगे और अतिक्रमण बढ़ाते गये। चूंकि उन सभी लोगों के लिए बीएसएल से आवास तो आवंटन नहीं हो सकता। सो, व्यावसायिक तौर उपयुक्त मुख्य-मुख्य जगहों पर झोपड़ीनुपा दुकान बनाकर अपना आसियाना बना लिये। अच्छा खासा कमाईं होने के बाद अगल बगल में जमीन लेकर पक्का मकान भी बना लिये।
जब अतिक्रमणकारियों के द्वारा बीएसएल कर्मियों, अधिकारियों, ठेकेदारों, जिला प्रशासन के कर्मियों और अधिकारियों को सेवा और सुविधाएं मिल रही है। तथा नेताओं को वोट मिल रहे है। यूनियन नेताओं को सदस्य मिल रहे हैं तो क्यों उन्हें हटायेंगे। सांसद-विधायक राजनीतिक तुष्टिकरण कर बाहरी और विस्थापित दोनों का वोट ले रहे हैं।
अतिक्रमणकारियों को मुफ्त में बीएसएल की पानी- बिजली का भी लाभ रहे हैं।
कुछ इसी तरह टाटा जमशेदपुर में , बेरमो रामगढ़ में , धनबाद में , बोकारो चंद्रपुरा में , रामगढ़ पतरातु में , रांची सिल्ली में , जमशेदपुर में , चाईबासा में , तथा गोमिया में का भी है। जहां बाहर आये शरणार्थियों का माइग्रेशन बढ़ा है।

07/12/2025

बोकारो में सांसद ढुल्लू महतो कर रहे हैं अतिक्रमणकारियों का बचाव

बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) प्रबंधन द्वारा एयरपोर्ट सेवा शुरू करने में बाधक बन रहे झुग्गी-झोपड़ियों को हटाकर कंटिली तार से घेराव कार्य किया जा रहा है। जिसे धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने रोकने को कहा है।

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा, विस्थापितों की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता
07/12/2025

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा, विस्थापितों की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता

PHUSRO /BERMO : गिरिडीह चन्द्रप्रकाश चौधरी के अथक प्रयास से कोल इंडिया द्वारा कोयला सैम्पलिंग ''कोयला विक्री नीति '' वापस ले.....

06/12/2025

तेनुघाट: बेटी पर बदतमिजी का विरोध करने पर बदमाशों ने पिता की कर दी हत्या

कसमार इलाके में अवैध बालू परिचालन पर रोक लगाने की मांग  /  : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के केंद्रीय वर...
05/12/2025

कसमार इलाके में अवैध बालू परिचालन पर रोक लगाने की मांग
/ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने कसमार अंचल क्षेत्र में अवैध बालू परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध कसमार अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह को लिखे आवेदन में कहा है कि पेटरवार अंचल इलाके के खेतको दामोदर नदी से बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर व हाईवा ट्रक के जरीये व्यापक पैमाने पर अवैध बालू का उत्खनन कर कसमार अंचल के सोनपुरा दांतू पंचायत होकर परिचालन होता है। जो मधुकरपुर, दुर्गापुर होते हुए बगदा टांगटोना में संचालित कंपनियों को आपूर्ति की जाती है। अवैध बालू उठाव से झारखंड सरकार को लाखों रूपये की राजस्व क्षति हो रही है। धड़ल्ले से अवैध बालू का उत्खनन कर परिचालन करने से पर्यावरण को भी क्षति पंहुच रही है साथ ही जल्दी भागने के फिराक में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। पत्र की प्रतिलिपि बोकारो उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी तथा कसमार थाना प्रभारी को भी दी गई है।

बोकारो स्टील सिटी, सेक्टर–4 थाना क्षेत्र में आज पुलिस प्रशासन एवं नगर सेवा भवन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ व...
04/12/2025

बोकारो स्टील सिटी, सेक्टर–4 थाना क्षेत्र में आज पुलिस प्रशासन एवं नगर सेवा भवन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे सड़क किनारे तथा सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाई गई, कई अवैध दुकानों एवं अस्थायी ढांचों को ध्वस्त किया गया। टीम ने पहले मौके पर मौजूद लोगों को अतिक्रमण के नुकसान और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया, जिसके बाद जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माणों को हटाया गया। यह कार्रवाई शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है तथा आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।सेक्टर–4 थाना क्षेत्र में आज पुलिस प्रशासन एवं नगर सेवा भवन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे सड़क किनारे तथा सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाई गई, कई अवैध दुकानों एवं अस्थायी ढांचों को ध्वस्त किया गया। टीम ने पहले मौके पर मौजूद लोगों को अतिक्रमण के नुकसान और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया, जिसके बाद जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माणों को हटाया गया। यह कार्रवाई शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है तथा आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। बोकारो एवं आसपास की ताजा खबरों की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज Bokaro Aajtak बोकारो आजतक को follow करें।

29/11/2025

बोकारो एयरपोर्ट विमान सेवा में रोड़ा बन रहे झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने में बचाव करने वाले हैं दोहरे चरित्र के नेता

बोकारो एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू कराने में बाधित अवैध रूप से बसे झुग्गी-झोपड़ियों के पक्ष में तुष्टिकरण क...
28/11/2025

बोकारो एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू कराने में बाधित अवैध रूप से बसे झुग्गी-झोपड़ियों के पक्ष में तुष्टिकरण की राजनीति हावी

हेमंत महतो 'हिंदीयार'

बोकारो में अंतराष्ट्रीय स्तर की एयरपोर्ट बन कर तैयार है। हवाई विमान सेवा जल्द शुरू करने की प्रतीक्षा कर रहा है। लेकिन सबसे बड़ी बाधा हवाई अड्डे के बाॅउंड्री से सटे BSL की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बसे झुग्गी-झोपड़ी एवं बुचड़खाने है। जो नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के मानकों को पुरा नही करता है। अवैध रूप से बसे इन झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के लिए ज़िला प्रशासन एवं BSL के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हटाया जा रहा है।
लेकिन वोट बैंक के लोभी और लालची स्थानीय छुटभैया नेता जो खूद बाहर से आकर BSL या Railway की जमीनों में अवैध रूप से बसे हुए हैं। और उन्हीं झुग्गी-झोपड़ियों में बसे लोगों के बदौलत नेतागिरी कर पेट‌ पाल रहे है। आज जिला प्रशासन और बीएसएल की अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
इस तुष्टिकरण की राजनीति में पक्ष-विपक्ष सभी दल के नेता एक साथ खड़े दिख रहे हैं।
और तो और स्थानीय BSL के विस्थापित नेता भी खड़े हैं। ये दोहरेचरित्र वाले नेता वोट बैंक के लिए सामने वास्तविकता को देखकर भी अंधे बन रहे हैं।
जो लोकल खतियानी विस्थापित आदिवासी मूलवासी विस्थापित नेता कहलाते हैं उनके भी आंख, मूंह और कलेजे में हिम्मत नहीं हो रहा है। ज़िला प्रशासन और BSL के संयुक्त कार्रवाई को समर्थन करने तथा अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई का विरोध करने वाले बाहरी नेताओं का विरोध कर सके। इन्हें सिर्फ वोट बैंक और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से मतलब है।

वहीं भारतमाला परियोजना फेज -1 रांची से बोकारो फोर लेन तथा फेज-2 के तहत वाराणसी से कोलकाता सिक्स लैन निर्माण के तहत रांची, रामगढ़, बोकारो में हजारों एकड़ जमीन स्थानीय मूलवासी रैयतों से अधिग्रहित की गई। जिसमें किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।
लेकिन BSL द्वारा 50 वर्ष पूर्व अधिग्रहित जमीन को बाहरी लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे कब्जा मुक्त करने में आज खूद BSL और जिला प्रशासन का पसीना छूट रहा है।

बोकारो एवं आसपास की ताज़ा खबरों की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hemantmahtohindiyar को फोलो करें।

Address

Bokaro Steel City
827302

Telephone

+919931323739

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro Aajtak बोकारो आजतक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bokaro Aajtak बोकारो आजतक:

Share