Bokaro Aajtak बोकारो आजतक

Bokaro Aajtak बोकारो आजतक

  के तहत   की योजनाओं की सटीक जानकारी नहीं दे पायी थी   कार्यालय, पेटरवार निवासी श्रीधर महतो ने की थी छ: माह पूर्व    / ...
14/09/2025

के तहत की योजनाओं की सटीक जानकारी नहीं दे पायी थी कार्यालय,

पेटरवार निवासी श्रीधर महतो ने की थी छ: माह पूर्व

/ : बोकारो जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड में घोटाले को लेकर चर्चित हो गया है। डीएमएफटी कार्यालय का वरीय कर्मी राजेश पांडेय को रांची जाने के क्रम में गोला पुलिस द्वारा वाहन के साथ 51 लाख रूपये नकद जब्त किये जाने के बाद मामला और अधिक गंभीर हो गया है।
चूंकि डीएमएफपी फंड से जिले के सभी सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सरकारी दिवालों पर बड़े-बड़े पेंटिंग्स का कार्य भी हुए हैं और उससे संबंधित एक ठेकेदार भी साथ में पकड़ाया है। मामले को गर्म देख बोकारो के अधिवक्ता डॉ राज कुमार ने एक और हथौड़ा मार दिया। उन्होंने डीएमएफटी मद में 500 करोड़ रुपए का घोटाला का आरोप लगाते हुए 150 पन्नों की लंबी शिकायत की फेहरिस्त राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेज दी है। इधर मामले को देखते हुए बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने जिले भर के सभी कर्मियों को हिदायत आदेश निकाल दिया। कर्मी या अधिकारी बोकारो से बाहर एक लाख रूपये से अधिक नकदी लेकर नहीं जायेंगे। शादी या अन्य जरूरी कार्यों के लिए संबंधित वरीय अधिकारियों के आदेश के बगैर एक लाख से ज्यादा की राशि साथ लेकर बोकारो से बाहर नहीं जाएंगे।

लेकिन इस बीच पेटरवार निवासी आजसू पार्टी के वरीय नेता और आरटीआई कार्यकर्ता श्रीधर महतो ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। श्री महतो ने बताया की डीएमएफटी में गड़बड़ी का अंदेशा जताते हुए उन्होंने इससे पहले जनवरी 2025 में ही ज़िला योजना कार्यालय से आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी थी। जिसमें वर्ष 2020 से लेकर 2024 तक की सभी योजनाओं की सूची के साथ प्राक्कलित का विवरण व प्राक्कलित राशि आदि का विवरण मांगी थी। कई बार स्मार पत्र देने के बावजूद डीएमएफटी कार्यालय सूचना देने से आनाकानी व बहाना करते रहा। अंततः प्रथम अपील भी की गई लेकिन बावजूद इसके कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई। बताया गोला में 51 लाख रूपये की राशि के साथ पकड़ाने वाले कर्मी राजेश पांडेय ने एक दिन पूर्व ही जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वस्त किया था कि एक सप्ताह में जानकारी दी जायेगी। तबतक मामला स्वत: उजागर होने लगा।
श्री महतो बताते हैं कि डीएमएफटी फंड में जमकर लूटपाट हुई है पूर्व डीसी विजय जाधव के द्वारा मनमाने तरीके से योजना बनाकर सामान्य प्राक्कलन के बदले कई गुना अधिक राशि का प्राक्कलन बनाकर चहेते एजेंसियों को भुगतान किया है। जिसमें ट्रस्ट के अन्य सदस्यों की सहमति भी नहीं ली जा रही थी। चहेते एजेंसियों को करोड़ों -अरबों रूपये का कार्य आवंटन व भुगतान किया गया है।

बता दें कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) भारत में खान और खनिज विकास विनियमन संशोधन अधिनियम, 2015 के तहत स्थापित एक गैर-लाभकारी निकाय के रूप में स्थापित एक ट्रस्ट है। इस संबंध में सोसायटी एक्ट के तहत बोकारो जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट का निबंधन किया गया है। जिसका अध्यक्ष उपायुक्त एवं सचिव जिला खनन पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि सदस्य होते हैं। खनन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की विकासात्मक जरूरतों के लिए काम कर रहा है। DMFT बोकारो सरकार द्वारा तैयार की गई PMKKKY योजनाओं (प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना) को लागू करता है। PMKKKY के तहत, DMF फंड का कम से कम 60% उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे कि पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, महिला और बाल कल्याण, वृद्ध और विकलांग लोगों के कल्याण के लिए आवंटित किया गया है। , और कौशल विकास। अन्य 40% का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे कि भौतिक बुनियादी ढांचे, सिंचाई, और ऊर्जा और वाटरशेड विकास के तहत किया जाना है।

13/09/2025

बोकारो में DMFT फंड घोटाला उजागर को लेकर श्रीधर महतो का ‌बड़ा खुलासा

10/09/2025

रांची से पकड़ाया ISIS का आतंकी बोकारो के पेटरवार का रहने वाला
ATS और दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई।

10/09/2025

कसमार में 11 सितंबर 1981 को पुलिस के गोली से शहीद हुए कैलाश रजवार की शहादत दिवस कल

उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व अपर समाहर्ता ने संयुक्त रूप से किया कसमार प्रखंड का दौरा,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया ...
08/09/2025

उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व अपर समाहर्ता ने संयुक्त रूप से किया कसमार प्रखंड का दौरा,

अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया आवश्यक निर्देश

Kasmar (Bokaro) : बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार एवं अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने संयुक्त रूप से सोमवार को कसमार प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार आजीविका संसाधन केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिया।
उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से संवाद भी स्थापित किया।

प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक व नाजिर का वेतन अगले आदेश तक स्थगित

कसमार प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान पंजी अद्यतन कार्य लंबित पाए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। दोनों कार्यालय के नाजीर और प्रधान सहायक का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने तथा एक सप्ताह में सभी पंजियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया है।

सीएससी कसमार में एक्सपायरी दवा मिलने पर संबंधित कर्मी को लगायी जमकर फटकार

निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में ओपीडी, दंत चिकित्सक कक्ष, दवा भंडार, शौचालय आदि का जायजा लिया। एक्सपायरी दवा मिलने पर संबंधित को फटकार लगाते हुए अस्पताल की साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था में अविलंब सुधार का आदेश दिया है।

महिलाओं से किया संवाद मैइया सम्मान योजना में त्रुटि निराकरण का दिया निर्देश

उपायुक्त श्री झा ने कसमार प्रखंड में महिलाओं से भी संवाद किया। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ को लेकर आवेदन में त्रुटि को लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान का दिया निर्देश। देर शाम तक सभी आवेदन सूचीबद्ध कर जिला को भेजने की बात कही है।

कसमार आजिविका संसाधन केंद्र भी किया निरीक्षण

कसमार प्रखंड फार्मटांड़ स्थित कसमार आजीविका संसाधन केंद्र का भी उपायुक्त अजय नाथ झा एवं उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने किया संयुक्त निरीक्षण किया जेएसएलपीएस दीदीओं को और सक्रिय बनाने एवं मासिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया है।

आदि कर्मयोगी योजना का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं उप समाहर्ता ने कसमार प्रखंड स्तरीय *आदि कर्मयोगी योजना* के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरकारी सेवाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं परिणामकारी बनाने पर दिया जोर।

06/09/2025

कुरको गांव के किसान मनसू महतो के बारी में लगे टमाटर फले लगभग 1200 पौधों को असमाजिक तत्वों ने बीते रात उखाड़कर कर नष्ट कर दिया

धनबाद के कतरास कतरासगढ़ के कांटा पहाड़ी कोलियरी में हूं धंसान से मैंटेनेंस वाहन हुआ जमींदोज, 7 मजदूर की हुई मौत,  शव लाप...
05/09/2025

धनबाद के कतरास कतरासगढ़ के कांटा पहाड़ी कोलियरी में हूं धंसान से मैंटेनेंस वाहन हुआ जमींदोज, 7 मजदूर की हुई मौत, शव लापता

04/09/2025

बोकारो के शिवनडीह में करम डाली भांसान करते हुए

31/08/2025
31/08/2025

डहरे करम बेड़हा, बोकारो (जगरनाथ महतो चौक IT Iमोड़ से नया मोड़ बिरसा चौक तक)
दिनांक - 31अगस्त 2025

28/08/2025

कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने करम आखड़ा कसमार में किया शानदार झुमइर की प्रस्तुति

Address

Bokaro Steel City
827302

Telephone

+919931323739

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro Aajtak बोकारो आजतक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bokaro Aajtak बोकारो आजतक:

Share