18/01/2023
जनहित मुद्दों को लेकर धनबाद सांसद ने इस्पात संयंत्र के
निदेशक अमरेंदु प्रकाश से की मुलाकात
बोकारो - सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश से जनहित के मुद्दों को लेकर मिले। सांसद ने लोकहित के कई मामलों को बारी बारी से रखा विगत दिनों कोक ओवन में ड्यूटी के दरम्यान मरे ठेका कर्मी आनंद कुमार के आश्रितों को नियोजन देने के मामलों को उठाया,जिस पर इस मामले को निदेशक ने अपने स्तर से देखने की बात कहीं ,बोकारो इस्पात के अधीन बंद पड़े कम्युनिटी हॉल को पुनः चालू करने की जरूरत पर सांसद ने बात रखी ,जिस पर निदेशक प्रभारी सहमत हुए ।बोकारो के ऑपरेटिस विस्थापित संघ का प्रतिनिधिमंडल ने सांसद एवम् प्रभारी निदेशक के समक्ष अपनी बात रखी ,सांसद ने राउलकेला इस्पात संयंत्र की तरह नियोजन में जिस प्रकार उड़िया भाषी के लिए प्राथमिकता तय की गई है ,उसी प्रकार से यहां भी बोकारो के विस्थापितों के नियोजन में स्थानीय भाषा को प्राथमिकता के रूप में जोड़ा जाए , करोना काल में अन्य विभागों के सभी प्रकार के बहालियों में उम्र सीमा को ,जिस प्रकार से बढ़ाया गया है ,उसी प्रकार से सेल के बहालियों में भी उम्र सीमा को ३५ से ४० वर्ष करने की जरूरत सांसद ने बताई । आउट सोर्स के आधार पर रखे गए श्रमिकों में स्थानीय युवाओं का ज्यादा से ज्यादा भर्तियां सुनिश्चित करने हेतु निविदा में प्रवधान करने की बात सांसद ने कहीं ,जिस पर न्यूनतम २०% स्थानीय श्रमिकों को रखने की प्रवधान किए जाने की बात प्रभारी निदेशक ने की। बोकारो हवाई अड्डे की अध्यत्त्न जानकारी देते हुए प्रभारी निदेशक ने कहा की बोकारो इस्पात प्रबंधन अपने हिस्से की सारी जिम्मेदारियां का गंभीरता पूर्वक निर्वाहन कर रहा है,अब एयर पोर्ट ऑथोरिटी अपने पक्ष का काम पूरा करना है ।सांसद ने सेवानिवृत कर्मचारियों से लाइसेंस पर लिए गए आवास का एक बार में 11 माह का ही किराया लेने की बात कही ,जिससे बोझ कम पड सके ।इसके साथ सांसद ने सेक्टर 01 स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पुस्तकालय के भवन का जीर्णोधार,ठेका मजदूरों का अपने स्तर से साल में दो बार कम से कम जांच ,AWA की राशि में बढ़ोतरी ,व्यवसायिक प्लॉट के शुल्क को व्यवहारिक बनाने ,सड़कों का जीर्णोधार सहित स्ट्रीट लाइट की उतम व्यवस्था जैसे मामलों को भी सांसद महोदय ने उठाया । इस अवसर पर मुख्य रूप से कीम्स, एमएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह,भईया आर एन ओझा,कमलेश राय, ए के वर्मा ,विद्या सागर सिंह,अनिल सिंह ,प्रकाश सिंह मोंटी, बी बी एल श्रीवास्तव, ए के सिन्हा ,सुनील कुमार,विदेशी महतो ,फूलचंद महतो ,गोल्डी सिंह ,गुड्डू सिंह,आर के सिंह , विरु खान ,सहित दर्जनों उपस्थित थे।
इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।