21/07/2022
बर्लिन स्पेशल ओलम्पिक के लिए साइकिलिंग का राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल आरंभ
21 राज्यों के 176 एथलीट हुए शामिल,आगामी 24 जुलाई तक रहेगा जारी
बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेंदु प्रकाश, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी शास्त्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल के आने वरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी आदि हुए शामिल
जून 2023 में बर्लिन, जर्मनी में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स के साइकिलिंग स्पर्धा का चार दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन गुरुवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश तथा उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी बोकारो श्री चन्दन कुमार झा आदि के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,बीएसएल के अधिशासी निदेशक, स्पेशल ओलम्पिक भारत के क्षेत्रीय निदेशक श्री सतवीर सिंह सहोता, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक सहित जिला प्रशासन व बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी, स्पेशल ओलंपिक भारत के पदाधिकारी, प्रशिक्षक तथा 21 राज्यों से आये 176 एथलीट एवं उनके प्रशिक्षक* उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम का आयोजन सीएसआर के तहत *बोकारो स्टील प्लांट तथा स्पेशल ओलम्पिक भारत के संयुक्त तत्वावधान* में किया गया। यह आगामी 24 जुलाई तक जारी रहेगा।
श्री सतवीर सिंह सहोता ने उदघाटन समारोह में इस आयोजन की पृष्ठभूमि की जानकारी दी। निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश* ने कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल में आए विभिन्न राज्यों के बच्चों का बोकारो स्टील परिवार की ओर से स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के तौर पर बोकारो के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला है।
अपने संबोधन में *उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी* ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि बीएसएल के माध्यम से बोकारो में इस तरह का आयोजन होना सराहनीय है और जिला प्रशासन भी इसके सफल आयोजन हेतु तत्पर है ।
एसपी बोकारो श्री चन्दन कुमार झा ने भी प्रतिभागी एथलीट एवं आयोजकों को शुभकामनायें दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस-प्रशासन की ओर से सहयोग प्रदान करने की बात कहीं।
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन *पूर्व झारखंड टीम के एथलीट सुश्री हेमा कुमारी एवं श्री केदार नारायण* ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर की।
उदघाटन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश,उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो श्री चन्दन कुमार झा* बीएसएल के वरीय अधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग) में भाग लेने वाले बच्चों से मुलाक़ात कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश, उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो श्री चन्दन कुमार झा, बीएसएल के वरीय अधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे बैलून छोड़कर* की गई। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों के पहले दल कोझंडी दिखाकर रवाना किया।
चार दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग) कार्यक्रम 21 राज्यों के 176 बच्चे भाग ले रहे हैं जिनमें से 12 महिला वर्ग तथा 12 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन* किया जाएगा। इन 24 बच्चों में से पुन: अगले सलेक्शन ट्रायल में 4 महिला वर्ग तथा 4 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन किया जाएगा जो 2023 में बर्लिन में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व* करेंगे।