The Bokaro Steel City

The Bokaro Steel City This is Official Page of The Bokaro Steel City . Page will cover news and information related Bokaro. Managed By D2P Tech. Contact-9431780492 Contact -9431780392

आप सभी का "द बोकारो स्टील सिटी न्यूज़ "के ऑफिसियल पेज में हार्दिक स्वागत है।बोकारो तथा झारखण्ड से जुड़े न्यूज़ के लिए इस पेज को लाइक एवं फॉलो जरूर करें।धन्यवाद।

Page Managed By D2P Tech (A World Of Advertisement)(Social Media Management Services).

Jay Baba Bisvkarma.
17/09/2023

Jay Baba Bisvkarma.

02/01/2023
बर्लिन स्पेशल ओलम्पिक के लिए साइकिलिंग का राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल आरंभ21 राज्यों के 176 एथलीट हुए शामिल,...
21/07/2022

बर्लिन स्पेशल ओलम्पिक के लिए साइकिलिंग का राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल आरंभ

21 राज्यों के 176 एथलीट हुए शामिल,आगामी 24 जुलाई तक रहेगा जारी

बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेंदु प्रकाश, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी शास्त्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल के आने वरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी आदि हुए शामिल

जून 2023 में बर्लिन, जर्मनी में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स के साइकिलिंग स्पर्धा का चार दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन गुरुवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश तथा उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी बोकारो श्री चन्दन कुमार झा आदि के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,बीएसएल के अधिशासी निदेशक, स्पेशल ओलम्पिक भारत के क्षेत्रीय निदेशक श्री सतवीर सिंह सहोता, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक सहित जिला प्रशासन व बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी, स्पेशल ओलंपिक भारत के पदाधिकारी, प्रशिक्षक तथा 21 राज्यों से आये 176 एथलीट एवं उनके प्रशिक्षक* उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम का आयोजन सीएसआर के तहत *बोकारो स्टील प्लांट तथा स्पेशल ओलम्पिक भारत के संयुक्त तत्वावधान* में किया गया। यह आगामी 24 जुलाई तक जारी रहेगा।

श्री सतवीर सिंह सहोता ने उदघाटन समारोह में इस आयोजन की पृष्ठभूमि की जानकारी दी। निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश* ने कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल में आए विभिन्न राज्यों के बच्चों का बोकारो स्टील परिवार की ओर से स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के तौर पर बोकारो के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला है।

अपने संबोधन में *उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी* ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि बीएसएल के माध्यम से बोकारो में इस तरह का आयोजन होना सराहनीय है और जिला प्रशासन भी इसके सफल आयोजन हेतु तत्पर है ।

एसपी बोकारो श्री चन्दन कुमार झा ने भी प्रतिभागी एथलीट एवं आयोजकों को शुभकामनायें दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस-प्रशासन की ओर से सहयोग प्रदान करने की बात कहीं।

कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन *पूर्व झारखंड टीम के एथलीट सुश्री हेमा कुमारी एवं श्री केदार नारायण* ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर की।

उदघाटन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश,उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो श्री चन्दन कुमार झा* बीएसएल के वरीय अधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग) में भाग लेने वाले बच्चों से मुलाक़ात कर उनका उत्साहवर्धन किया ।

राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश, उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो श्री चन्दन कुमार झा, बीएसएल के वरीय अधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे बैलून छोड़कर* की गई। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों के पहले दल कोझंडी दिखाकर रवाना किया।

चार दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग) कार्यक्रम 21 राज्यों के 176 बच्चे भाग ले रहे हैं जिनमें से 12 महिला वर्ग तथा 12 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन* किया जाएगा। इन 24 बच्चों में से पुन: अगले सलेक्शन ट्रायल में 4 महिला वर्ग तथा 4 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन किया जाएगा जो 2023 में बर्लिन में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व* करेंगे।

आज विद्यार्थी क्लासेज के सेक्टर- 4 ब्राँच में बोकारो चास के B.D.O श्री मिथलेश कुमार चौधरी ने बच्चों को सम्मानित किया तथा...
17/07/2022

आज विद्यार्थी क्लासेज के सेक्टर- 4 ब्राँच में बोकारो चास के B.D.O श्री मिथलेश कुमार चौधरी ने बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सर ने बताया कि पैसा के कारण कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नही रहेगा सरकार के द्वारा ऐसी कई योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से होनहार छात्रों को हरसम्भव मदद दिलायी जाएगी।

राजकुमारी जी  राजद महिला विंग बोकारो महानगर की अध्य्क्ष बनायी गयी।
17/07/2022

राजकुमारी जी राजद महिला विंग बोकारो महानगर की अध्य्क्ष बनायी गयी।

लोगों को आवागमन में परेशानी हो या दुर्घटनाएं हों कोई मतलब नहीं क्योंकि सोया है बोकारो जिला प्रशासन एवं पैसा उगाही में व्...
17/07/2022

लोगों को आवागमन में परेशानी हो या दुर्घटनाएं हों कोई मतलब नहीं क्योंकि सोया है बोकारो जिला प्रशासन एवं पैसा उगाही में व्यस्त है बोकारो ट्राफिक पुलिस और पशुओं के मालिकों को चेत ही नहीं ।
सेक्टर से लेकर हर जगह यही हालात बना हुआ है,बोकारो को तो बोकारो खटाल सिटी बना ही दिया गया है।
नोट-बाइक चलाते समय गोबर,गाय भैंस एवं पशुवों से खुद की रक्षा स्वयं करें क्योंकि प्रशासन, ट्राफिक एवम सारे अधिकारी सो रहे हैं।

उकरीद मोड़ से नया मोड़ होते हुए वाया चास बाईपास धर्मशाला मोड़ होते हुए आईटीआई मोड़ तक फोर लेन सड़क का टेंडर निकला। अब जल...
10/07/2022

उकरीद मोड़ से नया मोड़ होते हुए वाया चास बाईपास धर्मशाला मोड़ होते हुए आईटीआई मोड़ तक फोर लेन सड़क का टेंडर निकला। अब जल्द ही बन कर तैयार होगी 4 लेन रोड ।
बोकारो के लिए बहुत ही खुशी की खबर।

08/07/2022

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर समेत 9 ठिकानों में सुबह से ईडी की छापेमारी जारी
#कार्रवाई

01/07/2022

महाराष्ट्र की तरह बंगाल,झारखण्ड, राजस्थान में भी खेला होने की संभंवना। आप लोग अपना विचार बताएं।

नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्राय सुभद्रायम्  जगन्नाथाय ते नमः।।श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पवित्र अवसर पर सभी दे...
01/07/2022

नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने।
बलभद्राय सुभद्रायम् जगन्नाथाय ते नमः।।

श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ❤️

जय जगन्नाथ 🙏

01/07/2022

बोकारो के सेक्टर-8 शिवान मोड़ के पास रहने वाले उभरते हुए कलाकार गायक सुभम सिंह का ये सांग तेजी से वायरल हो रहा है ।
आप सभी बोकारो वासियों से आग्रह है कि अपने जिले के कलाकार का हौसला एक-एक शेयर ,लाइक और कमेंट करके जरूर बढ़ाए और singer subham singh के पेज को लाइक एवं फॉलो जरूर करें।
आप सभी को बता दे की सिंगर सुभम सिंह भोजपुरी में कई बड़े एल्बम गा चुके है जिनपर लाखो में व्यूज मिले है।
आगे भी बहुत सारे गीत लेकर आएंगे

अब बोकारो में वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाना पड़ेगा महँगाउपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की...
01/07/2022

अब बोकारो में वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाना पड़ेगा महँगा
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 28 एवं 23 पर हो रही है। कहा कि अब सड़क दुर्घाटनाओं का आंकड़ा आनलाइन पोर्टल पर दर्ज करना होता है। इसके लिए चिकित्सक को नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा फरवरी माह के बाद आकड़ों की इंट्री नहीं की गई है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कहा कि अब प्रतिमाह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होगी।

बैठक क्रम में उपायुक्त ने पिछले तीन माह में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, ई चालान के संबंध में समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने चार पहिया वाहनों के शीशों में काली फिल्म या काला शीशा लगे होने पर भी विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि इसे अभियान मोड में करें।

उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों 28 एवं 23 किनारे बेतरतीब तरीके से लगाए गए वाहनों को लेकर चिंता जताई। कहा कि कई बार इसके कारण भी दुर्घटनाएं होती है। इसलिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/ एनएच के प्रतिनिधि एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों किनारे पार्किंग स्थल चिन्हित करें और वहीं ट्रकों व अन्य वाहनों का पार्किंग सुनिश्चित करवाएं।

समीक्षा क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बालीडीह, रेलवे स्टेशन चौक, बारी कोऑपरेटिव, सिवनडीह आदि स्थानों पर साइनेज लगाने एवं ब्रेकर के स्थान पर रबर स्ट्रीप लगाने, जगह – जगह खराब ब्लिंकर को हटाकर नया ब्लिंकर लगाने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने राष्ट्रीय राज मार्ग से संबंधित अधिकारियों को अविलंब इसे सुनिश्चित करने को कहा। सड़क के बीच अवैध कट को भी बंद करने, सड़क के बीच व किनारे की झाड़ियों की नियमित साफ – सफाई का निर्देश दिया।

परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा।

उपायुक्त ने जिले के सभी 216 स्मार्ट क्लास वाले सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन रोड सेफ्टी डे घोषित कर सड़क सुरक्षा से संबंधित आडियो – विजुअल क्लिप संचालित करने, बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। अगली बैठक में इसका कैलेंडर प्रस्तुत करने को कहा।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 202 लोगों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। साथ ही, लाखों रूपए का जुर्माना वसूला गया है। उपायुक्त ने प्रतिमाह कितने राशि का चालान हुआ और कितना जुर्माना वाहन मालिकों द्वारा अदा किया गया। इसकी भी विवरणी प्रस्तुत करने को कहा।

उपायुक्त ने बोकारो स्टील प्रबंधन को शहरी क्षेत्रों एवं चास में ट्रैफिक सिंग्नल लगाने, बीएसएल क्षेत्र में साइनेज बोर्ड और सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन को लेकर पत्र जारी करने को कहा।

मौके पर सहायक आयुक्त उत्पाद, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक सुश्री पूनम मिंज, सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Address

Bokaro Steel City

Telephone

+919431780392

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Bokaro Steel City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Bokaro Steel City:

Share