Current Khabar

Current Khabar ताजा खबरों के लिए देखते रहें करंट खबर।

खेतको में KPL टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।
08/12/2025

खेतको में KPL टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।

08/12/2025

SDPO कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न।

29/11/2025

अवैध कोयला खनन पर खनन विभाग की बड़ी छापेमारी।

25/11/2025

सरकारी योजनाओं के भंडार में, लाभ लेते दिखे ग्रामीण।

05/09/2025

धूम-धाम से मनाया गया जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी।

03/09/2025

बेरमो विधायक ने ""विकास की गति को, और भी किया तेज़""।

31/08/2025

बोकारो SP ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया।

थाना-ओपी में निजी ड्राइवर मिले तो अब नपेंगे थाना प्रभारी, DGP के आदेश पर सभी SP रेस।रांची- राज्य के थाना अथवा ओपी में नि...
31/08/2025

थाना-ओपी में निजी ड्राइवर मिले तो अब नपेंगे थाना प्रभारी, DGP के आदेश पर सभी SP रेस।

रांची- राज्य के थाना अथवा ओपी में निजी ड्राइवर या निजी मुंशी मिले तो वहां के प्रभारी नपेंगे। डीजीपी के आदेश के बाद सभी जिलों के एसएसपी-एसपी सक्रिय हो गए हैं। वे पुलिस मुख्यालय से जारी इस आदेश से थानों को अवगत करा रहे हैं। जारी पत्र में थानेदारों को बताया जा रहा है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि थानों के निजी चालक व मुंशी थाने के दैनिक कार्य निपटा रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है। ऐसे थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी अपने-अपने थाने-ओपी में कार्यरत निजी चालक व मुंशी को अविलंब हटाएं। उनका यह कार्य थाने के सरकारी चालक व मुंशी से कराएं। भविष्य में किसी भी थाना-ओपी में निजी चालक व मुंशी के कार्य करने की सूचना मिली तो संबंधित थानेदार, ओपी प्रभारी इसके जिम्मेदार होंगे। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी के आदेश के बाद सभी संबंधित एसपी ने अपने सार्जेंट मेजर को भी भी इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए थाना-ओपी में सरकारी चालक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया है कि जब तक चालक के पद पर नई बहाली नहीं हो जाती, तब तक उन रिक्तियों को भरने के लिए सिपाहियों को भी वाहन चालन का प्रशिक्षण देकर उनसे थाना-ओपी के चालक का कार्य लिया जाएगा।

निजी चालत से गोपनीयता भंग होने का रहता है खतरा।

निजी चालक व मुंशी को को हटाने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि थाना-ओपी में कई गोपनीय सूचनाएं, दस्तावेज आदि रहते हैं, जो उस क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को बनाने में महत्वपूर्ण होते है। निजी चालक व मुंशी से थानों की गोपनीयता भंग होने का भी खतरा बना रहता है। थानों के निजी चालकों की आए दिन शिकायतें मिलती रहीं हैं कि वे खुद को थाना प्रभारी से भी बड़ा समझने लगते हैं। लोगों को धमकाते हैं। रुपयों की वसूली करते हैं। थानेदार निजी चालकों की बदौलत थाने की पेट्रोलिंग करवाते हैं। कुछ थानेदार अपने अवैध कार्य आदि निजी चालकों से करवाते हैं। तर्क यही है कि विवाद हुआ तो उसे कुछ दिनों के लिए हटा देंगे, फिर काम पर लगा देंगे।

Address

Bokaro Steel City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current Khabar:

Share