News Bokaro

News Bokaro News Bokaro-A stage which keeps you refreshed with regards to our town-Bokaro. News Bokaro is propelled by individuals and their affection for Bokaro.

We give the sprinter to the horrendous put on globe (Koylanchal). thanks to you for joining News Bokaro

04/08/2025

एक युग का अंत हुआ.
दिशोम गुरु को अंतिम जोहार.
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.

ज़मीन का नेता जमीन पर बैठ कर फरियाद सुनते
11/11/2024

ज़मीन का नेता जमीन पर बैठ कर फरियाद सुनते

टीवीएनएल को अस्थिर करना चाह रहे सांसद, बेबुनियाद तथ्यों के आधार पर अफसरों पर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण: योगेंद्र- विषम प...
21/07/2024

टीवीएनएल को अस्थिर करना चाह रहे सांसद, बेबुनियाद तथ्यों के आधार पर अफसरों पर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण: योगेंद्र

- विषम परिस्थितियों के बावजूद विद्युत उत्पादन में अग्रणी है टीवीएनएल
- सांसद के आरोपों से अफसरों, वर्करों का मनोबल गिर रहा
गोमिया:
गोमिया के पूर्व विधायक सह राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंधन एवं पदाधिकारियों पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बिल्कुल ही निराधार और तथ्यों से परे हैं एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। विषम परिस्थितियों के बावजूद टीवीएनएल से लगातार बेहतर विद्युत उत्पादन दर्ज किया जा रहा है। इस कार्य में अपना शत प्रतिशत देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सांसद द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से मनोबल गिर रहा है। जो संस्थान की निर्बाधता और माहौल दोनों को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि टीवीएनएल राज्य सरकार की एकमात्र ताप विद्युत संयंत्र है और विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में लगातार अग्रणी भूमिका में स्थापित है। अपने कीर्तिमानों एवं उपलब्धियों से राज्य का नाम रोशन करते रही है। देश स्तर में भी नाम कमाते रही है। पिछले 28 वर्षों से निरंतर चलने और अनेकों समस्याओं एवं चुनौतियों से निपटते हुए आज भी 70 प्रतिशत से अधिक पीएलएफ पर विद्युत उत्पादन दर्ज किया जाना प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसके साथ साथ प्रदूषण नियंत्रण को जरूरी सिलो सिस्टम संयंत्र का निर्माण पूर्ण कर इसे चालू कर लिया गया है। ईटीपी/एसटीपी का निर्माण अंतिम चरण में है। एडब्लूआरएस निर्माण भी शीघ्र शुरू होने वाला है। इसके साथ ही, कई छोटे छोटे उपकरण जगह जगह स्थापित किए गए हैं एवं निर्माण कराया गया है। आवंटित कोल ब्लॉक को चालू करने की प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है। 24 वर्षों से लंबित कामगारों को प्रोन्नति देना और यूनियन का गठन सराहनीय रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद भी सांसद द्वारा भ्रष्टाचार एवं मनमानी का प्रबंधन पर आरोप परियोजना और राज्यहित को प्रभावित करने वाला है। बिना सत्यता जाने गंभीर आरोप लगाना अवमानना का मामला होता है। इस ओर अधिकारी गंभीर भी हैं। इतना ही नहीं, सांसद ने राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है, यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद को राज्यहित में चाहिए था कि वे टीवीएनएल के विस्तारीकरण की मांग की आवाज को सरकार के समक्ष आवाज बुलंद करते। इससे अधिकारियों, कामगारों का मनोबल बढ़ता। जनता का विश्वास हासिल होता। लेकिन सांसद ने जिस तरह से दुर्भावना से प्रेरित होकर आरोप लगाया है, उससे परियोजना बंदी के कगार पर भी जा सकती है। जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे एवं उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि सांसद को अपनी गतिविधि पर खेद जताना चाहिए और आरोप वापस लेने चाहिए। साथ ही, कहा है कि भविष्य में सुनी सुनाई व भ्रमित लोगों की बात सुनने की जगह अधिकृत व्यक्तियों से सीधी बात कर निर्णय लेना चाहिए। गलत मध्यम से प्राप्त जानकारी कभी पुष्ट नहीं होती।

 #इफ्तिखार  #महमूद  #ने  #ओएनजीसी  #पर  #बोकारो  #जिला  #के  #ग्रामीण  #क्षेत्र  #में  #जल  #संकट  #उत्पन्न  #करने  #एवं...
18/07/2024

#इफ्तिखार #महमूद #ने #ओएनजीसी #पर #बोकारो #जिला #के #ग्रामीण #क्षेत्र #में #जल #संकट #उत्पन्न #करने #एवं #पर्यावरण #बिगाड़ने #का #गंभीर #आरोप #लगाया #है।

गोमिया::- भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक और झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने ओएनजीसी पर बोकारो जिला के ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न करने एवं पर्यावरण बिगाड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। श्री महमूद ने कहा कि ओएनजीसी की गतिविधियां जब से प्रभाव में आई है, इलाका का भूगर्भ जल का स्तर काफी नीचे चला गया है, कुआं सूख गया है और पिछले कई साल से जल संकट बना हुआ है।
श्री महमूद ने कहा कि उत्पन्न जल संकट के विरोध में इलाका वासियों ने ओएनजीसी के प्लांटो के समक्ष प्रदर्शन कई बार किया है और इसके बाद प्रबंधन के साथ जल संकट दूर करने पर अनौपचारिक वार्ता भी हुई है। जिसमें डीप बोरिंग करने का प्रबंधन ने भरोसा दिया। कहा कि डीपबोरिंग हुआ भी, किंतु कुछ अपवादों को छोड़ कोई भी डीपबोरिग सफल नहीं है। ओएनजीसी की गतिविधियों से न सिर्फ जल संकट उत्पन्न हो गया है, बाल्के पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ गया है और वर्ष भी प्रभावित हो गया है।
श्री महमूद ने जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त बोकारो से उपर्युक्त मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर जिला के ओएनजीसी के सघन क्षेत्र वाले ग्रामीण इलाका को जल संकट एवं पर्यावरण को बिगड़ने से रोकने का आग्रह किया है।
फ़ोटो:-ग्रामीण आबादी के बीच आग उगलता ओएनजीसी का खुदगड्ढा प्लांट।

14/07/2024

साई सेवा केन्द्र, स्वांग के डा० सजल राज चिकित्सा रत्न राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए।

बिहार विधान सभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव किया गया सम्मनित,

गोमिया
बिहार विधान सभा के सभागार में 32वे एलयूपेसर / एक्युपंचर राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वांग गोमिया बोकारो के डा० सजन राज को विहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव जी के राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मन "चिकित्सा रत्न " से सम्मानित किया गया। डॉ० सजल राज के द्वारा विगत 4 वर्षो से साई सेवा केन्द्र, स्वांग, गोमियां, बोकारो में तनमयता से जटिल रोग से पिडित मानवा एवं जटिल से जटिल रोगियों के उपचार करके उनको पुर्णतयाः स्वस्थ किया जा चुका है, इसका स्थानियों लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है।रहा। केद्र में लकवा, माईग्रेन, पार्किसून, गठिया, दमा सियाटिका, स्लीप डीस्क, इत्‌यादि जटिल रोगों का उपचार एक्युपंचर, एक्यूप्रेशर मग्नेटोथरेपी, सुजोक फिजियो एक्ससाईने इत्यादि द्वारा बिना औषधि के प्रयोग किए इलाज किया जाता है।
केन्द्र में खासकर सभी जगह से उपचार करा कर थक चूके गम्भीर रोगों से ग्राषित सैकड़ो रोगियों को पूर्णतः स्वस्थ किया जा चुका है तथा दजर्ना डाईबीटीज रोगियों का इन्सुलीन बन्द कराकर बिना औषधि के सुगर लेबल सामान्य कर दिया गया है। इन्ही सब उपलब्धियों के लिए डा० सजल राज को राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मान "चिकित्सा रत्न!" से बिहार विधान विधान सभा अध्यक्ष श्री नन्द्र‌किशोर यादव जी के द्वारा 17 राज्यों के सैकड़ो चिकित्सको के उपस्थिति में विधान सभा सभागार पटना मे सममानित किया गया।

12/07/2024

Address

Bokaro
Bokaro Steel City
827001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Bokaro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Bokaro:

Share