
10/01/2025
*धर्माबांध ओपी(मधुबन थाना) अंतर्गत बाबूडीह में आउटसोर्सिंग चलाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिससे के बाद खरखरी स्थित गिरीडीह सांसद सी पी चौधरी के कार्यालय में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इसी बीच घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी करने खरखरी तालाब स्थित कारू यादव के मार्केट में पहुंची थीं पुलिस इसी बीच पुलिस को कारू यादव के समर्थकों के साथ मुठभेड़ का सामना करना पड़ा। जिसमें कारू यादव को हिरासत में लेने के दौरान पुलिस पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए गए। इस घटना में बाघमारा डीएसपी पुरषोत्तम कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गये। सर पर गंभीर चोटें आई है। जिसका सिनीडीह नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। मौके पर कई थानों और ओपी की पुलिस मौजूद थी। माहौल तनावपूर्ण हो गई। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी तेज कर दी गई है।*