Bokaro Journal

Bokaro Journal BOKARO JOURNAL is an online platform which is specifically designed to make each and every people connected to Bokaro aware of their surroundings.

This platform provides you accurate and genuine information which you can totally rely upon. Bokaro Journal is a community page created on social media platform to render you reliable news , events, useful information, Business promotion and current update related to this region/demography which can make the people aware of daily happening around.

खबरों से जुड़ी सूचना एवं जानकारी दें :-9304331668

*धर्माबांध ओपी(मधुबन थाना) अंतर्गत बाबूडीह में आउटसोर्सिंग चलाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिससे के बा...
10/01/2025

*धर्माबांध ओपी(मधुबन थाना) अंतर्गत बाबूडीह में आउटसोर्सिंग चलाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिससे के बाद खरखरी स्थित गिरीडीह सांसद सी पी चौधरी के कार्यालय में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इसी बीच घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी करने खरखरी तालाब स्थित कारू यादव के मार्केट में पहुंची थीं पुलिस इसी बीच पुलिस को कारू यादव के समर्थकों के साथ मुठभेड़ का सामना करना पड़ा। जिसमें कारू यादव को हिरासत में लेने के दौरान पुलिस पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए गए। इस घटना में बाघमारा डीएसपी पुरषोत्तम कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गये। सर पर गंभीर चोटें आई है। जिसका सिनीडीह नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। मौके पर कई थानों और ओपी की पुलिस मौजूद थी। माहौल तनावपूर्ण हो गई। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी तेज कर दी गई है।*

मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren से उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव एवं झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ...
10/01/2025

मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren से उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव एवं झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शशिकर सामंता ने शिष्टाचार मुलाकात कर नव वर्ष -2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

दिनांक 04 सितंबर की रात कारोन्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस कोयंबटूर तमिलनाडु में कार्यरत कसमार थाना क्षेत्र ...
07/09/2023

दिनांक 04 सितंबर की रात कारोन्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस कोयंबटूर तमिलनाडु में कार्यरत कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के समीर कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसे आत्महत्या का रूप जबरदस्ती दिया जा रहा है।

हमें यकीन ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास और भरोसा है कि समीर आत्महत्या कभी नही कर सकता है। साथ ही वहां के कुछ तस्वीरों से यह साफ जाहिर है की उसकी हत्या करके उसे टांग दिया गया है,
और इस पूरी साजिश के पीछे यूनिवर्सिटी का पूरा प्रबंधन लगा हुआ है।

आज उनका पार्थिव शरीर तमिलनाडु कोयंबटूर से हवाई जहाज के माध्यम से झारखंड लाया जा रहा है।

तमिलनाडु कोयंबटूर में न तो प्रशासन उनके परिवार की एक भी बात सुन रही है और ना कॉलेज प्रबंधन किसी का सुन रहा है।
वहा पर सबके सब मामले को रफा दफा करने में पुरजोर कोशिश में लगी है।
जब तक आप सभी तथा सरकार का सहयोग नही मिलेगा, तब तक समीर तथा उनके परिजन को इंसाफ नही मिलेगा।

आज उसके इंसाफ के लिए सभी राजभवन रांची में शांति प्रदर्शन किया जा रहा है सरकार और महामहिम राज्यपाल से बिनती है की उच्च स्तरीय जांच कराकर गुनहगारों को सजा दिलाने की कृपा करे🙏




Radhe Radhe
07/09/2023

Radhe Radhe

07/09/2023
सहयोग  फाउंडेशन ने जियलगढ़ा  में जरूरतमंदो के बीच बाँटा  कम्बलधनबाद : धनबाद  की सहयोग  फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को जियल...
13/01/2023

सहयोग फाउंडेशन ने जियलगढ़ा में जरूरतमंदो के बीच बाँटा कम्बल

धनबाद : धनबाद की सहयोग फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को जियलगढ़ा गोविंदपुर में में जरूरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा की फाउंडेशन सही जरूरत मंदो को देखकर उनके बीच कम्बल का वितरण कर रही है। इस अवसर पर प्रमिला तिवारी, क्रांतिपूजा, सिद्धार्थ दास, मिता पॉल, पंकज कुमार, राहुल तिवारी, सुभद्रा झा, संजीव झा, बंशी सिंह, रिंकू दूबे, कृति, अदिति सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने सहयोग फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना की।

ANYONE WHO IS INTERESTED TO PURCHASE - HERO DUET ( SECOND HAND ) JH-09 Contact me - 7061030960 कोई भी जिसे खरीदने में दि...
16/12/2022

ANYONE WHO IS INTERESTED TO PURCHASE - HERO DUET ( SECOND HAND )

JH-09
Contact me - 7061030960

कोई भी जिसे खरीदने में दिलचस्पी है - हीरो डुएट (सेकंड हैंड)

जेएच-09

SEEKHO STOCK MARKET  , SIRF 15 DIN MEINCONTACT -  7061030960 ( ANKIT ) GEEK TRADERSINTRODUCING ✨GTW BATCH✅A Complete 15 ...
07/12/2022

SEEKHO STOCK MARKET , SIRF 15 DIN MEIN
CONTACT - 7061030960 ( ANKIT )

GEEK TRADERS
INTRODUCING ✨

GTW BATCH✅
A Complete 15 Session Course, Where you will Learn , the Utmost Advance Practical concepts of Trading with Mechanical Approach and Disctrionary Approach.

🚀🚀🚀
What you will get from us 💭

RULE BASED TRADING
- 2 Mechanical System Approach
- 2 Discretionary Set-up
Even if you zero Idea About Trading, Still you can Learn, it's a Most Illegal Approach to Trade in Market
- We Mainly Focus on Trade Ex*****on and Trade Management, From the Day 1 ✅🤍
- All Classes are Done on Live Market, No Theory - Complete Practical Approach

Sounds Good 😇 , Yeah
Get this Illegal Trading System 💯
👇👇👇👇👇
https://rigipay.com/g/DFekLfyf5a

☝️☝️☝️☝️☝️☝️

Limited Seats

एक बूढी महिला जिनका उम्र 70 साल है , दिमागी हालत ठीक नहीं है , दिनक 04.10.2022 को लगभग 2 बजे से नियर लक्समी काम्प्लेक्स ...
07/10/2022

एक बूढी महिला जिनका उम्र 70 साल है , दिमागी हालत ठीक नहीं है , दिनक 04.10.2022 को लगभग 2 बजे से नियर लक्समी काम्प्लेक्स यदुवंश नगर चास के पास से निकली है और तेलडीह हाईवे से होते हुए एवं आईटीआई मोरे होते हुए पुरुलिअ रोड होते हुए लास्ट में उन्हें लाइन होटल जो की तिरुपति मोटर्स , टाटा मोटर्स के पास देखा गया है समय 10.05 pm बजे , किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उन्हें घर छोड़ने के लिए ले जाया गया , उसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया है , नाम- सुनैना देवी है , लाइन होटल के द्वारा बताया गया की उनके द्वारा बार बार धनबाद का नाम लिया जा रहा था , पता लगाने पे संपर्क करे , विरोज शर्मा -8292400895 , बनती शर्मा -9546635705

04/10/2022

Address

Bokaro Steel City

Telephone

+917488093446

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro Journal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bokaro Journal:

Share