Tenughat News

Tenughat News iqbal

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी BCCL की केंदुआडीह कोलियरी के आसपास जहरीली गैस रिसाव से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जब...
05/01/2026

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी BCCL की केंदुआडीह कोलियरी के आसपास जहरीली गैस रिसाव से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अस्पताल में इलाज करा चुके हैं। लेकिन धनबाद जिला प्रशासन की जांच प्रक्रिया में गंभीर ढिलाई ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया है।

चार दिसंबर 2025 को उपायुक्त ने गठित की थी जांच समिति, जिसमें जिला खनन अधिकारी, आपदा अधिकारी समेत अन्य अफसर शामिल थे।

समिति को केवल तीन दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश था, लेकिन एक महीने बीत जाने के बावजूद रिपोर्ट नहीं आई।

प्रभावितों से सिर्फ एक दिन बातचीत हुई; मृतक महिला के आसपास के लोगों से कोई दोबारा पूछताछ नहीं।

प्रभावित ग्रामीण अब प्रशासन की लापरवाही और जांच कमेटी के ढीले रवैये पर नाराज हैं।

विशेषज्ञ चेतावनी:
जहरीली गैस जैसे खतरनाक रिसाव के मामलों में त्वरित कार्रवाई और पारदर्शी जांच न होना भविष्य में जाने-मालूम आपदा और जिम्मेदार अफसरों की सुरक्षा को जन्म देता है। प्रभावितों की सुरक्षा और राहत उपाय अब तक अधर में लटके हैं।

05/01/2026
Safety Alert: Scammers are sending APK files on WhatsApp in the name of New Year wishes. Please do not open or download ...
31/12/2025

Safety Alert: Scammers are sending APK files on WhatsApp in the name of New Year wishes. Please do not open or download any APK files.

रामगढ़ में जंगली हाथी ने सीसीएल कर्मी को पटककर मार डाला रामगढ़ के घाटो स्थित आरा चार नंबर ब्रेकर के पास मंगलवार को जंगली...
17/12/2025

रामगढ़ में जंगली हाथी ने सीसीएल कर्मी को पटककर मार डाला

रामगढ़ के घाटो स्थित आरा चार नंबर ब्रेकर के पास मंगलवार को जंगली हाथी ने ईचागडीह निवासी सीसीएल कर्मी अमित कुमार रजवार को पटक कर मार दिया। वह ड्यूटी से वापस अपने घर लौट रहा था। भागने के क्रम में गिर गया था। क्षेत्र में बीस जंगली हाथियों का झुंड देखा गया।

धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर लगी आग
14/12/2025

धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर लगी आग

आतंकी हमले में शहीद झारखंड का बेटा सुजीत सिंह पंचतत्व में हुए विलीन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेवा देते हुए आतंकी हमले...
12/12/2025

आतंकी हमले में शहीद झारखंड का बेटा सुजीत सिंह पंचतत्व में हुए विलीन

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेवा देते हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत थाना नवालशाही के ग्राम देवीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान वीर शहीद 27 वर्षीय सुजीत कुमार सिंह को शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वे पंचतत्व में विलीन हो गए।
इस दुखद घटना से देवीपुर गांव और मरकच्चो प्रखंड में शोक की लहर है। शहीद जवान के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देश की रक्षा में जान कुर्बान करने वाले सुजीत सिंह की शहादत पर पूरा राज्य गर्व महसूस कर रहा है।
राष्ट्र उनकी बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखेगा। जय हिंद, श्रद्धांजलि नमन।

डीवीसी बोकारो थर्मल द्वारा कथारा पावर सब स्टेशन को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण पिछले 12 दिनों से तेनुघा...
10/12/2025

डीवीसी बोकारो थर्मल द्वारा कथारा पावर सब स्टेशन को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण पिछले 12 दिनों से तेनुघाट, साडम, गोमिया, तिलाइया, कंजकीरो, फुसरो सब स्टेशन के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का भारी सामना करना पड़ रहा है। इलाके में व्यवसाय गतिविधियां बाधित हो गई है। इन समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद के नेतृत्व में तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार से मिलकर बिजली संकट का अभिलंब समाधान करने के हेतु स्मारपत्र दिया। संवाददाताओं से बात करते हुए श्री महमूद ने बतलाया कि 500 मेगावाट क्षमता वाली डीवीसी का बोकारो थर्मल यूनिट पिछले 10 दिनों से फुल लोड पर चल रहा है किंतु डीवीसी प्रबंधन द्वारा बिजली की भारी कटौती कर दी गई है। बिजली का नियमित आपूर्ति हेतु कथारा सब स्टेशन को 30 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है,वही 8 मेगावाट आपूर्ति किया जा रहा है। श्री महमूद ने कहा कि डीवीसी द्वारा इलाका की हो रही उपेक्षा का आक्लन इसी से कर लिया जा सकता है कि 8 मेगावाट तक ही कथारा पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति की जा रही है। फलस्वरुप नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कुल मिलाकर 10 से 12 घंटा बिजली आपूर्ति बंद रहती है। श्री महमूद ने कहा कि क्षेत्र का राजनीतिक नेतृत्व के प्रभावकारी न होने के कारण डीवीसी प्रबंधन इलाकावासियों का उपेक्षा कर रही है और क्षेत्र के विधायक और सांसद बिजली संकट की हालत में इलाका को छोड़ दिए हैं। श्री महमूद ने दिनांक 10 दिसंबर 25 तक बिजली संकट सामान्य नहीं होने पर जन आंदोलन शुरू करने की घोषणा किया है। प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य खुर्शीद आलम गोमिया के सहायक अंचल सचिव अनवर रफी तथा देवानंद प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बीटीपीएस में हाइवा डंफर के चपेट में आने से साइड इचार्ज की मौतबेरमो आवाज बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल के एस पौंड में मंग...
09/12/2025

बीटीपीएस में हाइवा डंफर के चपेट में आने से साइड इचार्ज की मौत

बेरमो आवाज
बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल के एस पौंड में मंगलवार को हाइवा डंफर के चपेट में आने से साइड इचार्ज सह भाकपा नेता मानीरुद्दिन अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।आक्रोशित लोगों ने शव के साथ किया एस पौंड से ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप। साथ ही कई हाइवा डंफरो को भी किया क्षतिग्रस्त ।

हज़ारीबाग में आज भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक बच्ची, एक पुरुष और महिला हैं.  हादसा सुबह बरही...
03/12/2025

हज़ारीबाग में आज भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक बच्ची, एक पुरुष और महिला हैं. हादसा सुबह बरही थाना क्षेत्र के गांगहाटि पुल के पास हुआ जहाँ एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिभाईडर से टकरा गयी। कार में दस लोग सवार थे और सभी पश्चिम बंगाल के कूलती के बताये जा रहें हैं जिसमें से 6 लोग घायल है। घायलों के ईलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। आशंका जतायी जा रही की वाहन चलाक को झपकी आ गया था।

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत रेबर के ग्राम कुरहागड़ा निवासी स्वर्गीय ईश्वरी यादव जी ...
01/12/2025

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत रेबर के ग्राम कुरहागड़ा निवासी स्वर्गीय ईश्वरी यादव जी के सुपुत्र एवं भारतीय सेना के वीर जवान श्री शिवेंद्र यादव का निधन अत्यंत दुःखद है।
2017 में आर्मी जीडी में भर्ती होकर उन्होंने राष्ट्र सेवा का पवित्र संकल्प लिया था। पिछले छह महीनों से कैंसर से बहादुरीपूर्वक जूझते हुए वे पुणे स्थित आर्मी अस्पताल में उपचाररत थे, जहाँ कल प्रातः 7:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
राष्ट्र ने एक साहसी, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ सपूत को खो दिया है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें.
ॐ शांति, विनम्र श्रद्धांजलि 🙏💐

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां वृद्धाश्रम में एक महिला की मौत हो गई और कलयुग...
27/11/2025

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां वृद्धाश्रम में एक महिला की मौत हो गई और कलयुगी बेटों ने मां का शव लेने से इनकार कर दिया. वृद्धाश्रम वालों ने जब घर पर ये जानकारी पहुंचाई तो बेटा बोला घर पर शादी है, डेड बॉडी आई तो अपशकुन होगा, आप बॉडी को चार दिन डीप फ्रीजर में रख दो. जब शादी हो जाएगी चार दिन बाद अंतिम संस्कार करवा दूंगा. हालांकि, महिला के पति ने अपनी पत्नी के शव को गांव ले जाकर घाट किनारे दफना दिया.

भारतीय वायुसेना दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के विंग कमांडर नमन स्याल शहीद हु...
22/11/2025

भारतीय वायुसेना दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के विंग कमांडर नमन स्याल शहीद हुए है।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि🙏🇮🇳

Address

Bokaro Steel City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tenughat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tenughat News:

Share