Shekhar kkd

Shekhar kkd KKD news
satellite channel

09/06/2023

बाइक सवार हलावरों ने जे एम एम नेता अब्बास खान को मारी गोली।
#बोकारो #झारखंड #न्यूज

*■ जैक मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण टॉप 5 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।**■ रेस काफी लम्बी है, थोड़ा कम...
08/06/2023

*■ जैक मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण टॉप 5 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।*

*■ रेस काफी लम्बी है, थोड़ा कम अंक लाने वाले विद्यार्थी भी लगाएंगे बड़ी छलांग - डीसी....*

*■ मेहनत करना एक ऐसी सुनहरी चाबी है जो बंद भाग्य के ताले भी खोल सकती है- एसपी....*

*■ रास्ते मे भटकाव होंगे पर अपने गोल की ओर बढ़ते रहना है - डीडीसी..*
================================
*बोकारो : आज दिनांक 08 जून, 2023 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन कर जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में जिला के 5 टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति जी ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। *मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रताप सिंह शेखावत जिला, शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक मोहम्मद नूर आलम जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे*। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन भी दिए। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राओ को यह सम्मान उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरणा देगा।

*■ जिंदगी में अव्वल से अव्वल मुकाम हासिल करें-*

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने छात्र-छात्राओं को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप इसी प्रकार जिले का नाम राज्य भर में रोशन करते रहें एवं आगे देश का नाम भी रोशन करें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। आप अपनी इस मेहनत को ऐसे ही बरकरार रखें और जिंदगी में अव्वल से अव्वल मुकाम हासिल करें।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने छात्र छात्रों के मेहनत एवं लगन की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी प्रतिभा को प्रदर्शित कर क्षेत्र और राज्य का मान बढ़ाने की शुभकामना दे शुभकामनाएं दी। साथ में कहां के सभी छात्रों ने अच्छी तरह से सही दिशा में मेहनत की है आगे भी करें जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। पढ़ाई मन लगाकर लक्ष्य के अनुरूप करें। अभिभावक से उपायुक्त ने अपील किया कि बच्चों के रुचि के अनुरूप आगे की शिक्षा मे सहयोग करते रहें। जिला प्रशासन सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
उपायुक्त ने थोड़ा कम अंक लाने वाले बच्चों को संदेश दिया है की *रेस काफी लम्बी है, थोड़ा कम अंक लाने वाले विद्यार्थी भी लगाएंगे बड़ी छलांग इसलिए कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ पढ़ाई जरूरी है।*

*■ मेहनत करना एक ऐसी सुनहरी चाबी है जो बंद भाग्य के ताले भी खोल सकती है-*

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि मेहनत करना एक ऐसी सुनहरी चाबी है जो बंद भाग्य के ताले भी खोल सकती है। अगर आपके कामयाब होने का संकल्प काफी मजबूत है तो आप जान लीजिए असफलता आपको कभी भी नहीं डरा सकती है। आप गुजरे हुए बातों को भूलकर आगे बढ़े, क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी बदला नहीं जा सकता लेकिन आने वाला वक्त हमेशा आपके हाथ में रहता है।

*उप विकास आयुक्त ने बताया की* पढ़ाई की पहली और महत्वपूर्ण कड़ी को पार किया है जो अच्छे मार्ग प्रशस्त करेगा। रास्ते मे भटकाव बहुत होंगे पर अपने गोल की ओर विश्वास के साथ बढ़ते जाना है। आप देश के अच्छे सम्पति के रूप आगे बनने वाले है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के अनुभव को साझा किया एवं आगे के शिक्षण हेतु मार्गदर्शन भी लिया।

*■ जैक बोर्ड वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर -*

जैक बोर्ड *वार्षिक माध्यमिक परीक्षा* में जिला में टॉप किये छात्र-छात्रओं में डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा दीपा मिश्रा ने 97.6 प्रतिशत, वही सरस्वती विद्या मंदिर तेलो का शुभम कुमार ने 97.4 प्रतिशत, राहुल कुमार मंडल ने 95.6 प्रतिशत, राजशेखर यादव ने 95.6 प्रतिशत, शुभम कुमार ने 95.6 प्रतिशत, के.एन.+2 हाई स्कूल हरनाद का गौतम कुमार महतो ने 95.6 प्रतिशत, हाई स्कूल तारानारी प्रियंका कुमारी ने 95.2 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर तेलों का अरुण रजवार ने 95.2 प्रतिशत, इमाम उल हक उर्दू हाई स्कूल सिवनडीह की पूजा कुमारी ने 95 प्रतिशत एवं हाई स्कूल तारानारी की सेजल कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक लाई है।

*जैक बोर्ड वार्षिक इंटरमीडिएट कला परीक्षा* में जिला में टॉप किये छात्र-छात्रओं में मियां जान मेमोरियल इंटर कॉलेज बिजूलिया की खुशी कुमारी ने 89.4 प्रतिशत, राजेंद्र महतो इंटर कॉलेज चास के इजाज अहमद ने 89.2 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा सरस्वती कुमारी ने 88.8 प्रतिशत, चंदनकियारी इंटर कॉलेज चंद्रा की पुष्पा महतो ने 88.6 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा निकिता कुमारी ने 88 प्रतिशत, राजेंद्र महतो इंटर कॉलेज चास के आसिफ रजा ने 88 प्रतिशत अंक लाया है।

*जैक बोर्ड वार्षिक इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा* में जिला में टॉप किये छात्र-छात्रओं में डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा राज नंदनी कुमारी ने 94.4 प्रतिशत, भूषण +2 उच्च विद्यालय नावाडीह के अनीश कुमार महतो ने 92.2 प्रतिशत, एस.एल. आर्या इंटर कॉलेज के बादल कुमार ने 91.8 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो का सुमित दिग्गार ने 91.8 प्रतिशत, डीजीएसएस इंटर कॉलेज बाँधगोरा चास की पूजा कुमारी ने 91.2 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा साक्षी सिन्हा ने 90.8 प्रतिशत, एसएस +2 हाई स्कूल कसमार के मोहम्मद फिरदौस आलम ने 90.8 प्रतिशत अंक लाया है।

*जैक बोर्ड वार्षिक इंटरमीडिएट वाणिज्य परीक्षा* में जिला में टॉप किये छात्र-छात्रओं में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के प्रिंस कुमार ने 94.8 प्रतिशत, भी.के.एम. इंटर कॉलेज चास की सानिया शर्मा ने 93 प्रतिशत एवं प्रियांशु कुमारी ने 93 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा आकांशा कुमारी ने 92.6 प्रतिशत, राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो की सोमा मुखर्जी ने 91.6 प्रतिशत, एस.एल. भी.के.एम. इंटर कॉलेज चास के मोहम्मद जहीर खान ने 91.4 प्रतिशत अंक लाया है।
*कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मी, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
#न्यूज

07/06/2023

बोकारो में राजधानी एक्सप्रेस से टैक्टर टकराई, बड़ी घटना होने से टली। गनीमत रही कि ट्रैक्टर के पीछे का हिस्सा ट्रेन के बोगी से टकराई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस लापरवाही के लिए गेटमैन को सस्पेंड किया गया है। घटना बोकारो के भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुई।
#न्यूज

06/06/2023

बोकारो में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग और पुलिस ने की छापेमारी।
#न्यूज

बोकारो में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग और पुलिस ने की छापेमारी। अवैध शराब के कारोबार करने वाले हुए फरार। अवैध देसी मह...
06/06/2023

बोकारो में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग और पुलिस ने की छापेमारी। अवैध शराब के कारोबार करने वाले हुए फरार। अवैध देसी महुआ शराब फैक्ट्री को किया गया ध्वस्त। घटना बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र की। घटना के बारे में बताते चले की सहायक आयुक्त उत्पाद, बोकारो के निर्देशानुसर पेटरवार थाना अन्तर्गत चलकारी गाँव के दामोदर नदी के किनारे अवैध चुलाई शराब के अड्डे को ध्वस्त किया गया । जहाँ से अवैध चुलाई 1080 लीटर शराब एवम् जावा महुआ-12600 किलो जप्त किया गया। अवैध चुलाई शराब के अड्डे के संचालक किट्टी माँझी एवम् अन्य के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया। छापामारी दल में रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई जिसमे पेटरवार पुलिस के जवान भी मौजूद थे। जमीन के नीचे बनाया गया था अवैध शराब को संग्रह करने का ठिकाना। जहा मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान और आबकारी विभाग के जमीन के नीचे से निकाला गया और नष्ट किया गया।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने कहा की घने जंगलों के बीच ये फैक्टरी डाला गया था जहा सुनसान जगह होने के चलते कोई आवाजाही नहीं करता था। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहा अवैध शराब के कारोबारी भाग गए।
#बिहार #न्यूज

*■ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो  कुमारी रंजना अस्थाना ने विश्व पर्यावरण द...
05/06/2023

*■ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment day) के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर में वृक्षारोपन किया*

*■ आधुनिक युग में विकास की दौड़ में हम अंधाधुंध पेड़ो की कटाई कर रहे है, जिसे नियंत्रित व वृक्षारोपण की आवश्यकता है- पीडीजे...*
================================
*बोकारो :- झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रॉची के निर्देशानुसार एवं माननीया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05 जून, 2023 को डालसा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम के तहत लोगो को पम्पलेट वितरण किया गया। साथ ही बोकारो के प्रत्येक थाना, ब्लॉक और पंचायत में मन का मिलन पखवाड़ा चल रहा है, जिसमें दोनो पक्षो को उनके बीच सुलहनीय वादों को समाप्त करने के लिए आग्रह किया जा रहा है। पति-पत्नी विवाद जमीन विवाद, एन0आई0 केस डायन प्रतिषेध अधिनियम, सडक दुर्घटना, जैसे वादों का निपटारा इस पखवाड़ा में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता, विभिन्न थानो के पदाधिकारीगण एवं पीएलवीगण अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 05.06.2023 को न्यायालय में लंबित 01 वादों में दोनों पक्षकार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव, निंभा रंजना लकड़ा, मध्यस्थ बी० के० पाण्डे, मध्यस्थ आफताब आलम, पैनल अधिवक्ता एम० के० लायक, अधिवक्ता के प्रयास से सुलझाया गया, जिसमें लाल बहादुर शाह बनाम शिव मंगल कुमार के बीच वर्षो से लंबित सी०पी० केस को समाप्त किया गया। साथ ही झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रॉची द्वारा जारी किया गए वार्षिक कैलेंडर में उल्लिखित कार्यक्रम के अनुपालन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment day) के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर में वृक्षारोपन किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होने कहा आधुनिक युग में विकास की दौड़ में हम अंधाधुंध पेड़ो की कटाई कर रहे है, जिसे नियंत्रित व वृक्षारोपण की आवश्यकता है। मानव और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है, पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए पेड़ का होना बहुत जरूरी है। अतः इसको एक उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए।

*सचिव महोदया जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारों नीभा रंजना लकड़* ने पर्यावरण हेतु वृक्ष का महत्व एवं ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए प्रकृति संरक्षण हेतु सभी को प्रेरित किया। साथ ही जिले के अन्य प्रखंडो में पारा लीगल वोलेनटियर्स ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव सुश्री निभा रजना लकड़ा के द्वारा दी गई।
#न्यूज #बिहार

*विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन*• *विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लें संकल्प-  बादल*विश्...
05/06/2023

*विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन*

• *विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लें संकल्प- बादल*

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल ने कहा कि आम लोग अपने दैनिक कार्यों में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान अवश्य दें और लोगों को प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे कदमों और उपायों को लागू कर, हमें स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ाना है। वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण काफी जरूरी है। बादल आज वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद एवं सेन्टर फॉर एनर्जी एवं एनवायरोमेंटल डेवलपमेंट (SEED) के साथ संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता क्यों है, यह सर्वविदित है। परंतु इसे कैसे संरक्षित किया जाय, यह विचारणीय है। झारखंडवासी जीवन शैली में बदलाव लाकर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हुए ऊर्जा संरक्षण, जल एवं भू-संरक्षण, प्लास्टिक का बहिष्कार करते हुए पर्यावरण संरक्षण करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगायें।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख डॉ. संजय श्रीवास्तव ने झारखण्ड के द्वारा पिछले एक माह से अधिक समय से मिशन लाइफ के तहत् चल रहे कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में निःस्वार्थ भाव से अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु सत्य प्रकाश (हजारीबाग), मनोज कुमार (हजारीबाग), सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (हजारीबाग), जगदीश महतो (बोकारो) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण एवं जीवन शैली में परिर्वतन लाते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने तथा मिशन लाइफ के कार्यक्रमों पर बनी शार्ट विडियो फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में शशिकर सामंत, भा॰व॰से॰, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य उपस्थित थे।
#न्यूज

05/06/2023

बोकारो में 32 किलो गांजा के साथ तीन गंजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र का।
#न्यूज #बिहार

*मेगा प्रोजेक्ट से ग्रामीण, राष्ट्रीय पक्षी, बाकी जंगली जानवर, और सैकड़ों पेड़ पौधों का अस्तित्व खतरे में , और आउटसोर्सि...
04/06/2023

*मेगा प्रोजेक्ट से ग्रामीण, राष्ट्रीय पक्षी, बाकी जंगली जानवर, और सैकड़ों पेड़ पौधों का अस्तित्व खतरे में , और आउटसोर्सिंग कंपनी मालामाल, और जिला के वरीय अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौन है*
https://youtu.be/zmo-Q932vpE
#धनबाद

बीसीसीएल मेगा प्रोजेक्ट के तहत कोयला उत्खनन के कार्य देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी को सौप है.... और देव प्रभा आउटसोर्....

03/06/2023

वेदांता ईएसएल ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए पोंड क्लीनिंग और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया*
#न्यूज #बिहार

31/05/2023

31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा आमलोगों को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 31 मई 2023 को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
#न्यूज

31/05/2023

एसपौंड में हुई मारपीट 3 लोग हुए घायल ,सदर अस्पताल में भर्ती।
#न्यूज

Address

Bokaro Steel City
827001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shekhar kkd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shekhar kkd:

Share

Category