08/06/2023
*■ जैक मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण टॉप 5 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।*
*■ रेस काफी लम्बी है, थोड़ा कम अंक लाने वाले विद्यार्थी भी लगाएंगे बड़ी छलांग - डीसी....*
*■ मेहनत करना एक ऐसी सुनहरी चाबी है जो बंद भाग्य के ताले भी खोल सकती है- एसपी....*
*■ रास्ते मे भटकाव होंगे पर अपने गोल की ओर बढ़ते रहना है - डीडीसी..*
================================
*बोकारो : आज दिनांक 08 जून, 2023 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन कर जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में जिला के 5 टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति जी ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। *मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रताप सिंह शेखावत जिला, शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक मोहम्मद नूर आलम जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे*। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन भी दिए। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राओ को यह सम्मान उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरणा देगा।
*■ जिंदगी में अव्वल से अव्वल मुकाम हासिल करें-*
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने छात्र-छात्राओं को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप इसी प्रकार जिले का नाम राज्य भर में रोशन करते रहें एवं आगे देश का नाम भी रोशन करें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। आप अपनी इस मेहनत को ऐसे ही बरकरार रखें और जिंदगी में अव्वल से अव्वल मुकाम हासिल करें।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने छात्र छात्रों के मेहनत एवं लगन की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी प्रतिभा को प्रदर्शित कर क्षेत्र और राज्य का मान बढ़ाने की शुभकामना दे शुभकामनाएं दी। साथ में कहां के सभी छात्रों ने अच्छी तरह से सही दिशा में मेहनत की है आगे भी करें जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। पढ़ाई मन लगाकर लक्ष्य के अनुरूप करें। अभिभावक से उपायुक्त ने अपील किया कि बच्चों के रुचि के अनुरूप आगे की शिक्षा मे सहयोग करते रहें। जिला प्रशासन सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
उपायुक्त ने थोड़ा कम अंक लाने वाले बच्चों को संदेश दिया है की *रेस काफी लम्बी है, थोड़ा कम अंक लाने वाले विद्यार्थी भी लगाएंगे बड़ी छलांग इसलिए कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ पढ़ाई जरूरी है।*
*■ मेहनत करना एक ऐसी सुनहरी चाबी है जो बंद भाग्य के ताले भी खोल सकती है-*
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि मेहनत करना एक ऐसी सुनहरी चाबी है जो बंद भाग्य के ताले भी खोल सकती है। अगर आपके कामयाब होने का संकल्प काफी मजबूत है तो आप जान लीजिए असफलता आपको कभी भी नहीं डरा सकती है। आप गुजरे हुए बातों को भूलकर आगे बढ़े, क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी बदला नहीं जा सकता लेकिन आने वाला वक्त हमेशा आपके हाथ में रहता है।
*उप विकास आयुक्त ने बताया की* पढ़ाई की पहली और महत्वपूर्ण कड़ी को पार किया है जो अच्छे मार्ग प्रशस्त करेगा। रास्ते मे भटकाव बहुत होंगे पर अपने गोल की ओर विश्वास के साथ बढ़ते जाना है। आप देश के अच्छे सम्पति के रूप आगे बनने वाले है।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के अनुभव को साझा किया एवं आगे के शिक्षण हेतु मार्गदर्शन भी लिया।
*■ जैक बोर्ड वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर -*
जैक बोर्ड *वार्षिक माध्यमिक परीक्षा* में जिला में टॉप किये छात्र-छात्रओं में डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा दीपा मिश्रा ने 97.6 प्रतिशत, वही सरस्वती विद्या मंदिर तेलो का शुभम कुमार ने 97.4 प्रतिशत, राहुल कुमार मंडल ने 95.6 प्रतिशत, राजशेखर यादव ने 95.6 प्रतिशत, शुभम कुमार ने 95.6 प्रतिशत, के.एन.+2 हाई स्कूल हरनाद का गौतम कुमार महतो ने 95.6 प्रतिशत, हाई स्कूल तारानारी प्रियंका कुमारी ने 95.2 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर तेलों का अरुण रजवार ने 95.2 प्रतिशत, इमाम उल हक उर्दू हाई स्कूल सिवनडीह की पूजा कुमारी ने 95 प्रतिशत एवं हाई स्कूल तारानारी की सेजल कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक लाई है।
*जैक बोर्ड वार्षिक इंटरमीडिएट कला परीक्षा* में जिला में टॉप किये छात्र-छात्रओं में मियां जान मेमोरियल इंटर कॉलेज बिजूलिया की खुशी कुमारी ने 89.4 प्रतिशत, राजेंद्र महतो इंटर कॉलेज चास के इजाज अहमद ने 89.2 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा सरस्वती कुमारी ने 88.8 प्रतिशत, चंदनकियारी इंटर कॉलेज चंद्रा की पुष्पा महतो ने 88.6 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा निकिता कुमारी ने 88 प्रतिशत, राजेंद्र महतो इंटर कॉलेज चास के आसिफ रजा ने 88 प्रतिशत अंक लाया है।
*जैक बोर्ड वार्षिक इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा* में जिला में टॉप किये छात्र-छात्रओं में डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा राज नंदनी कुमारी ने 94.4 प्रतिशत, भूषण +2 उच्च विद्यालय नावाडीह के अनीश कुमार महतो ने 92.2 प्रतिशत, एस.एल. आर्या इंटर कॉलेज के बादल कुमार ने 91.8 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो का सुमित दिग्गार ने 91.8 प्रतिशत, डीजीएसएस इंटर कॉलेज बाँधगोरा चास की पूजा कुमारी ने 91.2 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा साक्षी सिन्हा ने 90.8 प्रतिशत, एसएस +2 हाई स्कूल कसमार के मोहम्मद फिरदौस आलम ने 90.8 प्रतिशत अंक लाया है।
*जैक बोर्ड वार्षिक इंटरमीडिएट वाणिज्य परीक्षा* में जिला में टॉप किये छात्र-छात्रओं में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के प्रिंस कुमार ने 94.8 प्रतिशत, भी.के.एम. इंटर कॉलेज चास की सानिया शर्मा ने 93 प्रतिशत एवं प्रियांशु कुमारी ने 93 प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास, बोकारो की छात्रा आकांशा कुमारी ने 92.6 प्रतिशत, राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो की सोमा मुखर्जी ने 91.6 प्रतिशत, एस.एल. भी.के.एम. इंटर कॉलेज चास के मोहम्मद जहीर खान ने 91.4 प्रतिशत अंक लाया है।
*कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मी, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
#न्यूज